सोमवार, 24 अगस्त 2015

बाड़मेर समाचार डायरी। आज की कलेक्टर परिसर से खबरें


बाड़मेर समाचार डायरी।  आज की कलेक्टर परिसर से खबरें 


विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

बाडमेर, 24 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ताल्लुका विधिक सेवा समिति बाडमेर के तत्वावधान में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट बाडमेर सुश्री शैल कुमारी सोलंकी एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट शेरसिंह मीणा द्वारा रविवार को अटल सेवा केन्द्र शिवकर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित मोतृशक्ति, आम जन एवं ग्रामवासियों को कामकाजी महिलाओं को कार्यस्थल एवं अन्य स्थानों पर महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई तथा कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकार हेतु बनाए गए कानूनों यथा महिला सशक्तिकरण इत्यादि के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। कार्यस्थल पर महिलाओं को प्राप्त होने वाले अधिकारों के बारे में जागरूकता प्रदान करते हुए उन्हें प्राप्त होने वाली विभिन्न सुविधाओं की सही तरीके से क्रियान्विति नहीं किए जाने पर उसकी शिकायत एवं निवारण के बारे में जानकारी प्रदान की गई तािा कार्य के दौरान होने वाली असुविधाओं यथा लैगिंक हिसा, पंताडना एवं अन्य प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक हिंसा इत्यादि से बचने के उपाय एवं ऐसी समस्या आने पर इसकी शिकायत कर तुरन्त समाधान कैसे प्राप्त किया जाए, इसके बारे मे जानकारी दी गई। कार्य स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार एवं विभाग के अधिकारियों का उतरदायित्व है एवं उचित सुरक्षा के साधन उपलब्ध न होने पर इसकी शिकायत एवं निवारण के संबंध्या में किए जाने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। एक ही कार्यस्थल पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को परस्पर सहयोग एवं चर्चा करने से भी होने वाली असुविधाओं से बचा जा सकता है। इसके अलावा घरेलू हिंसा से महिलाओं का ंसंरक्षण, भरण-पोषण कानून इत्यादि के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। उक्त शिविर में ग्राम शिवकर के सरपंच भी मौजूद रहें।

-0-

ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति हेतु

साक्षात्कार 3 सितम्बर को


बाडमेर, 24 अगस्त। जिले के अनुसूचित जाति जन जाति, सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों द्वारा संबंधित निगम में वितीय वर्ष 2015-16 में भरे गये ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति हेतु पात्र व्यक्तियों का चयन करने के लिए साक्षात्कार एवं संवीक्षा समिति की बैठक 3 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे निगम कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

निगम के परियोजना प्रबन्धक ताराचन्द चैहान ने बताया कि जिन प्रार्थियों द्वारा निगम कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कराये गये है वे सभी आवेदनकर्ता अपने मूल दस्तावेजों के साथ 3 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे समिति की बैठक के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होंवे।

-0-

भामाशाह योजनान्तर्गत लाभ हस्तानान्तरण बाबत

सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा बैठक 26 को

बाडमेर, 24 अगस्त। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के भामाशाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से लाभ हस्तान्तरण हेतु सीडिंग कार्य की प्रगति (सर्वे व आॅन लाईन फीडिंग) समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 26 अगस्त को दोपहर तीन बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में भामाशाह नामांकन व भामाशाह कार्ड वितरण पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-2-

साप्ताहिक समीक्षा बैठक

मौसमी बीमारियों की रोकथाम

हेतु पुख्ता पं्रबन्ध के निर्देश


बाडमेर, 24 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिले में बारिश के बाद मौसमी बीमारियों तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए है। वे सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को मच्छरों की रोकथाम के लिए डीडीटी छिडकाव कराने, गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि मलेरिया की आशंका समाप्त हो सकें। उन्होने जिला चिकित्साल्य सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने तथा जिले में विद्युत लाईन के ढीले तारों को सही करने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने, शहर में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आवारा पशुओं की रोकथाम के निर्देश दिए।

बैठक में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियन्ता बंशीधर पुरोहित, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. मंसुरिया, आयुक्त नगर परिषद जोधाराम विश्नोई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

दुर्घटना की जांच हेतु कमेटी का गठन

बाडमेर, 24 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर शनिवार को राजवेस्ट पाॅवर प्लान्ट भादरेस मेें क्रेन से एक श्रमिक की मौके पर दबकर मौत होने व एक अन्य के गम्भीर घायल होने व पैर कटने की दुर्घटना के प्रकरण की जाॅच करने हेतु उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर हिम्मताराम मेहरा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में थनाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर कैलाशदान, अधिशाषी अभियन्ता सानिवि सूराराम एवं राज0 पोलीेक्टिक महाविद्यालय के प्रवक्ता पेमाराम सदस्य होंगे।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा उक्त कमेटी को उक्त गम्भीर घटना कैसे व किन कारणों से घटित हुई, इस घटना में किस प्रकार की व किन की लापरवाही रही व इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृति ना हो इसके लिए भविष्य हेतु क्या कदम उठाये जाने चाहिए सहित विभिन्न बिन्दुओं पर जाॅच कर तीन दिवस में जाॅच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

-0-

नई दिल्ली।IAF का मिग-21 एयरक्राप्ट क्रैश, हादसे के बाद की PHOTOS आईं

नई दिल्ली।IAF का मिग-21 एयरक्राप्ट क्रैश, हादसे के बाद की PHOTOS आईं
जम्मू कश्मीर में भारतीय वायुसेना का विमान क्रेश होने की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में हुई है। हादसे के वक्त विमान में सवार पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को सुबह जम्मू-कश्मीर में सेना का मिग-21 विमान क्रेश हो गया। हादसे के वक्त विमान में मौजूद पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में किसी भी तरह की जानमाल की हानि होने की खबर अब तक नहीं मिली है।रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन क्रैश के कारणों का पता नहीं चल सका है। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक हादसे के जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।सेना का जगुआर विमान क्रैश
इससे पहले भी सेना के कई विमान और हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटनाएं सामने आती रहती है। कुछ महीने पहले सेना का जगुआर विमान विमान इलाहाबाद के पास नैनी में क्रैश हो गया था।

इस्लामाबाद।अब BSF और पाक रेंजर्स के प्रमुखों के बीच वार्ता पर सस्पेंस



इस्लामाबाद।अब BSF और पाक रेंजर्स के प्रमुखों के बीच वार्ता पर सस्पेंस
bsf2

भारत तथा पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक अंतिम क्षण में रद्द होने और उससे उपजी कड़वाहट के बाद अब निकट भविष्य में दोनों देशों के सैनिक अधिकारियों की बैठक की संभावना भी अब क्षीण हो गई है।

यह खबर पाकिस्तान के द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपने देश के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से दी है।

पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशक तथा पाकिस्तान रेंजर्स के प्रमुख की भारत के सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के साथ अलग से बैठक का निर्णय पिछले महीने रूस के उफा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वार्ता के दौरान किया गया था।भारत चाहता था कि दोनों बैठकें दिल्ली में साथ-साथ हों किन्तु पाकिस्तान ने सैनिक अधिकारियों की बैठक 6 सितम्बर को इस्लामाबाद में करने का सुझाव दिया था लेकिन सैनिक अधिकारियों की यह बैठक अब अनिश्चित हो गई हैदोनों देशों के बीच गतिरोध से तनाव बढऩे की आशंका व्यक्त की जाने लगी है किन्तु पाकिस्तान अब भी आशा कर रहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव में वृद्धि नहीं होगी।

चित्तौडग़ढ़। पत्नी के कारनामे देख उड़े होश, फिर जो हुआ...

PATNI KI PITAI

चित्तौडग़ढ़। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास नगर पालिका कॉलोनी में सोमवार दोपहर एक व्यक्ति ने पत्नी को दूसरे युवक के साथ होटल में जाते देख जमकर पिटाई की। इस दौरान मौका पाकर पत्नी के साथ आया युवक भाग निकला। करीब 15 मिनट तक पत्नी की पिटाई होते देख भीड़ देखती रही, लेकिन किसी ने उसे बचाने की हिमाकत नहीं की। बाद में युवक के परिजन दोनों को घर ले गए।दोपहर में पत्नी को दूसरे युवक के साथ होटल में जाते देख गुस्साए पति ने पत्नी की बीच सड़क पर जमकर पिटाई की। इस दौरान वहां मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया। जबकि उसकी पत्नी लोगों से मदद की गुहार लगाती रही। वह अपने आप को निर्दोष बताते हुए केवल उस युवक के साथ होटल में कमरा बुक कराने आने बात कहती रही। उसके बाद युवक के परिजन आए तथा दोनों को घर ले गए।

रविवार, 23 अगस्त 2015

मानवीय संवेदना का फिर परिचय दिया जिला कलेक्टर शर्मा ने।।

मानवीय संवेदना का फिर परिचय दिया जिला कलेक्टर शर्मा ने।।

बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने एक बार फिर मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए कल राज वेस्ट पॉवर प्लांट में श्रमिक की मौत को गंभीरता से लेते हुए मौत के कारणों और कंपनी की सुरक्षा व्यवस्थाओ में लापरवाही की जांच के लिए उप खंड अधिकारी हिम्मता राम की अध्यक्षता में जान कमीटी का गठन किया जो प्लांट में हुए हादसे के कारणों की गहनता से जांच करवंगे।।कलेक्टर के इस कदम से कंपनी मजदूरो के जीवन की सुरक्षा से सम्बंधित उपायो के प्रति जागरूक होगी साथ ही आये दिन होने वाले हादसों पर रोक लग सकेगी।

बालोतरा सिणधरी पुलिस के विरोध में बंद रहा भूका गांव



बालोतरा सिणधरी पुलिस के विरोध में बंद रहा भूका गांव

ओम प्रकाश  सोनी 
निकटवर्ती स्थित भूका भगत सिंह गांवआज हत्या के एक मामले के विरोध में बंद रहा। पुरे दिन गांव के बाजार नहीं खुले। गोरतलब है कि 16 अगस्त को गांव के निवासी मदन सिंह का शव लूणी नदी में संदिग्ध हालात में मिला था। मृतक के साथ लूणी नदी में नहाने गए गांव के ही दो लोगो ने उसके नदी में नहाने के दौरान डूबने की बात 25 घंटो के बाद परिजनो को बताई थी। मृतक के परिजनो ने 16 अगस्त को ही मदन सिंह की हत्या के अंदेशे की रिपोर्ट सिणधरी पुलिस थाणे में दी थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने की बजाय मर्ग की कार्यवाही कर मामले को बंद कर दिया। बाद में परिजनो द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पर सिणधरी पुलिस ने मृतक के साथ नहाने गए युवको की निशानदेही पर झाड़ियो में छुपाए मृतक के कपडे व् मोबाईल भी बरामद किया था। इसके बाद भी सिणधरी पुलिस द्वारा हत्या का मामला नहीं दर्ज करने की विरोध में भूका गांव के लोगो ने आज बाजार बंद रखकर पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में प्रदर्शन किया। जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी सीओ मय जाब्ते के भूका पहुचे और ग्रामीणों से समझाइस की। ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने मदन सिंह की हत्या का मामला दर्ज किया है। सी ओ द्वारा मामले के निष्पक्ष जांच के आस्वाशन पर मामला शांत हुआ। पुरे मामले में सिणधरी पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध है।

डीएनपी में जल्द बहाल होगी मूलभूत सुविधाएं: मानवेन्द्र




डीएनपी में जल्द बहाल होगी मूलभूत सुविधाएं: मानवेन्द्र



बाड़मेर। रविवार को सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे के दौरान शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मरू उद्यान क्षेत्र (डीएनपी) से प्रभावित सरहदी गांवों को लोगों को आशवस्त करते हुए कहा कि जल्द ही डीएनपी प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाए बहाल होगी। उन्होनें कहा कि इस दिशा में उच्च स्तर पर गंभीर प्रयास किए जा रहे है और एक सुनियोजित मापदण्डों के आधार पर प्रभावित लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।




मानवेन्द्र ने रविवार को अगासड़ी, असाड़ी, बंधड़ा, खबड़ाला, चेतरोड़ी में क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों का लोकापर्ण किया। वहीं नोडियाली गांव में विधायक कोष से 10.00 लाख की लागत से निर्मित नलकूप का भी लोकापर्ण किया। सीमावर्ती गांवों के दौरे के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात कर जन समस्याओं को सुना और मौके पर मौजुद अधिकारियों को इस दिशा में गंभीरता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव समस्याओं का समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया।




इस दौरान गडरारोड तहसीलदार दलाराम पंवार, विकास अधिकारी रामुराम मीणा, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता महेश शर्मा सहित कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजुद रहे।

जैसलमेर, ,सर्वसम्मती से श्री उज्जवल चुने गए चारण समाज के अध्यक्ष

  
जैसलमेर, ,सर्वसम्मती से श्री उज्जवल चुने गए चारण समाज के अध्यक्ष


जैसलमेर, 23 अगस्त। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आज 23 अगस्त , रविवार को श्री करणी मंदिर एवं सेवार्थ संस्थान छात्रावास में एक चारण समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई एवं एक नवीन कार्यकारिणी का गठन किया।

आयोजित हुई इस चारण समाज की बैठक के दौरान सर्वसम्मती से लिए कर्तव्यनिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ता श्री इन्द्रसिंह उज्जवल को अध्यक्ष पद के लिए वहां उपस्थित चारण समाज बंधुओं द्वारा चुना गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष श्री प्रभूदान देथा व शक्तिदान रतनू , सचिव श्री जयदेव उज्जवल ,सह.सचिव हाकमदान सुलतानीया , कोषाध्यक्ष मूलकरण को बनाया गया हैं।

बैठक के अवसर पर उगमदान सांगड़ ,हिम्मतसिंह कविया ,षंभूदान देथा ,तरनदान भू , आवड़दान ,ईष्वरदान कविया , अरुण बारठ ,लक्ष्मणदान और सांगीदान के साथ ही अन्य कई चारणर समाज के मौजीज लोग उपस्थित थे। इस मौके पर समाज के मौजीज बंधुओं ने उनका हार्दिक स्वागत किया एवं अध्यक्ष पद सुषौभित होने पर उन्हें बधाईयां दी।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में अध्यक्ष इन्द्रसिंह उज्जवल ने सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए सभी को साथ लेकर चलने की बात कही तथा समाज के उत्तरोतर विकास एवं उनके हितों की रक्षा के लिए सजग होकर पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और जिम्मेदारी के साथ सदैव कार्य करने के लिए तत्पर रहेगें।

अध्यक्ष श्री उज्जवल ने वर्तमान में समाज में पनप रही कुरीतियों और विसंगतियों को जड़ मूल से समाप्त कर षिक्षा के प्रति अलख जगा कर समाज बंधुओं में जन जागृति पैदा कर उसे मिटाने का संकल्प लिया। श्री उज्जवल ने इसके साथ ही छात्रावास ,करणी मंदिर के आस-पास बेहतर ढंग से सौंदर्यकरण कार्य करवाने तथा नवीन सड़क निर्माण कार्य तत्परता से कराने का बीड़ा उठाया। उनके द्वारा लिए गए इस निर्णय के प्रति वहां मौजूद लोगों ने स्वागत किया।

इस बैठक केे दौरान कार्यकारिणी के समस्त सदस्यगणों ने मंदिर छात्रावास प्रांगण में आगामी कार्ययोजना क्रियान्वित करने के संबंध तखमीना तैयार किया तथा वित्तीय सहायता के लिए सामाजिक अनुदान के साथ ही राजनैतिक संगठनों से वित्तीय अनुदान प्राप्त करने के लिए भरसक प्रयास करने की सहमती जताई। सभी ने प्रत्येक चतुर्दषी को मंदिर में रात्रि जागरण , प्रसादी के आयोजन करने व छात्रावास में छात्र-अभिभावक सम्मेलन आयोजित किए जाने , छात्रावास में छात्रों की ससमस्यों का त्वरित गति से निराकरण करने तथा भविष्य में छात्र -अभिभावक सम्मेलन आयोजित करने ,कौचिंग क्लासेज आरंभ करने ,निःषुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की पाठ्य पुस्तकें वितरित करने का सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया तथा अंत में अध्यक्ष श्री उज्जवल ने सभी समस्याओं का समय रहते त्वरित निराकरण कराने का पूरा-पूरा भरौसा दिलाया व सभी आगन्तुकों का आभार प्रदर्षित किया।

बाडमेर, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गम्भीरता के साथ त्वरित निराकरण के निर्देश



बाडमेर, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गम्भीरता के साथ त्वरित निराकरण के निर्देश
बाडमेर, 23 अगस्त। जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता के साथ त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए जहै। वे रविवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता में है तथा इनकी उच्च स्तर पर माॅनिटरिंग कीे जा रही है। उन्होने संबंधित विभागों को सकारात्मक सोच के साथ पूर्ण सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निराकरण करने तथा प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जन सुनवाई में सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाकर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों की समस्याओं का निराकरण करवाया जाए। साथ ही जन सुनवाई के दौरान निस्तारित प्रकरणों का प्रति सत्यापन करवाया जाए।

बैठक मेें उन्होने जिले में पानी, बिजली, सडक, शिक्षा एवं चिकित्सा समेत बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होने शून्य नामांकन वाले विद्यालयों से शिक्षकों को रिक्त स्थानों वाले विद्यालयों में नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया स्कूलों में मिड डे मील के तहत विद्याार्थियों को सप्ताह में एक दिन सब्जी रोटी के स्थान पर दूध दलिया मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होने जिले में नियमित रूप से आंगनवाडी केन्द्र खुले रखने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय सहित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सफाई व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने सर्प दंश के इंजेक्शनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होने नगर परिषद आयुक्त को शहर में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चिित करने तथा शौचालय विहित परिवारों का सर्वे करवाकर उनके घरों में शौचालय बनाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने आरयूआईडीपी के अधिकारियों को शहर में सिवरेज का कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने जिले में संचालित ग्रामीण विकास की योजनाओं तथा फलैगशिप कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की तथा उनकी मासिक प्रगति को परखा। उन्होने मनरेगा से संबंधित भुगतान समयबद्ध और पारदर्शी रखने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिले में विभागवार योजनाओं व मासिक प्रगति की जानकारी कराई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

-0-