इस्लामाबाद।अब BSF और पाक रेंजर्स के प्रमुखों के बीच वार्ता पर सस्पेंस
भारत तथा पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक अंतिम क्षण में रद्द होने और उससे उपजी कड़वाहट के बाद अब निकट भविष्य में दोनों देशों के सैनिक अधिकारियों की बैठक की संभावना भी अब क्षीण हो गई है।
यह खबर पाकिस्तान के द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपने देश के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से दी है।
पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशक तथा पाकिस्तान रेंजर्स के प्रमुख की भारत के सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के साथ अलग से बैठक का निर्णय पिछले महीने रूस के उफा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वार्ता के दौरान किया गया था।भारत चाहता था कि दोनों बैठकें दिल्ली में साथ-साथ हों किन्तु पाकिस्तान ने सैनिक अधिकारियों की बैठक 6 सितम्बर को इस्लामाबाद में करने का सुझाव दिया था लेकिन सैनिक अधिकारियों की यह बैठक अब अनिश्चित हो गई हैदोनों देशों के बीच गतिरोध से तनाव बढऩे की आशंका व्यक्त की जाने लगी है किन्तु पाकिस्तान अब भी आशा कर रहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव में वृद्धि नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें