रविवार, 23 अगस्त 2015

जैसलमेर, ,सर्वसम्मती से श्री उज्जवल चुने गए चारण समाज के अध्यक्ष

  
जैसलमेर, ,सर्वसम्मती से श्री उज्जवल चुने गए चारण समाज के अध्यक्ष


जैसलमेर, 23 अगस्त। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आज 23 अगस्त , रविवार को श्री करणी मंदिर एवं सेवार्थ संस्थान छात्रावास में एक चारण समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई एवं एक नवीन कार्यकारिणी का गठन किया।

आयोजित हुई इस चारण समाज की बैठक के दौरान सर्वसम्मती से लिए कर्तव्यनिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ता श्री इन्द्रसिंह उज्जवल को अध्यक्ष पद के लिए वहां उपस्थित चारण समाज बंधुओं द्वारा चुना गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष श्री प्रभूदान देथा व शक्तिदान रतनू , सचिव श्री जयदेव उज्जवल ,सह.सचिव हाकमदान सुलतानीया , कोषाध्यक्ष मूलकरण को बनाया गया हैं।

बैठक के अवसर पर उगमदान सांगड़ ,हिम्मतसिंह कविया ,षंभूदान देथा ,तरनदान भू , आवड़दान ,ईष्वरदान कविया , अरुण बारठ ,लक्ष्मणदान और सांगीदान के साथ ही अन्य कई चारणर समाज के मौजीज लोग उपस्थित थे। इस मौके पर समाज के मौजीज बंधुओं ने उनका हार्दिक स्वागत किया एवं अध्यक्ष पद सुषौभित होने पर उन्हें बधाईयां दी।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में अध्यक्ष इन्द्रसिंह उज्जवल ने सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए सभी को साथ लेकर चलने की बात कही तथा समाज के उत्तरोतर विकास एवं उनके हितों की रक्षा के लिए सजग होकर पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और जिम्मेदारी के साथ सदैव कार्य करने के लिए तत्पर रहेगें।

अध्यक्ष श्री उज्जवल ने वर्तमान में समाज में पनप रही कुरीतियों और विसंगतियों को जड़ मूल से समाप्त कर षिक्षा के प्रति अलख जगा कर समाज बंधुओं में जन जागृति पैदा कर उसे मिटाने का संकल्प लिया। श्री उज्जवल ने इसके साथ ही छात्रावास ,करणी मंदिर के आस-पास बेहतर ढंग से सौंदर्यकरण कार्य करवाने तथा नवीन सड़क निर्माण कार्य तत्परता से कराने का बीड़ा उठाया। उनके द्वारा लिए गए इस निर्णय के प्रति वहां मौजूद लोगों ने स्वागत किया।

इस बैठक केे दौरान कार्यकारिणी के समस्त सदस्यगणों ने मंदिर छात्रावास प्रांगण में आगामी कार्ययोजना क्रियान्वित करने के संबंध तखमीना तैयार किया तथा वित्तीय सहायता के लिए सामाजिक अनुदान के साथ ही राजनैतिक संगठनों से वित्तीय अनुदान प्राप्त करने के लिए भरसक प्रयास करने की सहमती जताई। सभी ने प्रत्येक चतुर्दषी को मंदिर में रात्रि जागरण , प्रसादी के आयोजन करने व छात्रावास में छात्र-अभिभावक सम्मेलन आयोजित किए जाने , छात्रावास में छात्रों की ससमस्यों का त्वरित गति से निराकरण करने तथा भविष्य में छात्र -अभिभावक सम्मेलन आयोजित करने ,कौचिंग क्लासेज आरंभ करने ,निःषुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की पाठ्य पुस्तकें वितरित करने का सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया तथा अंत में अध्यक्ष श्री उज्जवल ने सभी समस्याओं का समय रहते त्वरित निराकरण कराने का पूरा-पूरा भरौसा दिलाया व सभी आगन्तुकों का आभार प्रदर्षित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें