सोमवार, 24 अगस्त 2015

बाड़मेर समाचार डायरी। आज की कलेक्टर परिसर से खबरें


बाड़मेर समाचार डायरी।  आज की कलेक्टर परिसर से खबरें 


विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

बाडमेर, 24 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ताल्लुका विधिक सेवा समिति बाडमेर के तत्वावधान में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट बाडमेर सुश्री शैल कुमारी सोलंकी एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट शेरसिंह मीणा द्वारा रविवार को अटल सेवा केन्द्र शिवकर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित मोतृशक्ति, आम जन एवं ग्रामवासियों को कामकाजी महिलाओं को कार्यस्थल एवं अन्य स्थानों पर महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई तथा कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकार हेतु बनाए गए कानूनों यथा महिला सशक्तिकरण इत्यादि के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। कार्यस्थल पर महिलाओं को प्राप्त होने वाले अधिकारों के बारे में जागरूकता प्रदान करते हुए उन्हें प्राप्त होने वाली विभिन्न सुविधाओं की सही तरीके से क्रियान्विति नहीं किए जाने पर उसकी शिकायत एवं निवारण के बारे में जानकारी प्रदान की गई तािा कार्य के दौरान होने वाली असुविधाओं यथा लैगिंक हिसा, पंताडना एवं अन्य प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक हिंसा इत्यादि से बचने के उपाय एवं ऐसी समस्या आने पर इसकी शिकायत कर तुरन्त समाधान कैसे प्राप्त किया जाए, इसके बारे मे जानकारी दी गई। कार्य स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार एवं विभाग के अधिकारियों का उतरदायित्व है एवं उचित सुरक्षा के साधन उपलब्ध न होने पर इसकी शिकायत एवं निवारण के संबंध्या में किए जाने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। एक ही कार्यस्थल पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को परस्पर सहयोग एवं चर्चा करने से भी होने वाली असुविधाओं से बचा जा सकता है। इसके अलावा घरेलू हिंसा से महिलाओं का ंसंरक्षण, भरण-पोषण कानून इत्यादि के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। उक्त शिविर में ग्राम शिवकर के सरपंच भी मौजूद रहें।

-0-

ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति हेतु

साक्षात्कार 3 सितम्बर को


बाडमेर, 24 अगस्त। जिले के अनुसूचित जाति जन जाति, सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों द्वारा संबंधित निगम में वितीय वर्ष 2015-16 में भरे गये ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति हेतु पात्र व्यक्तियों का चयन करने के लिए साक्षात्कार एवं संवीक्षा समिति की बैठक 3 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे निगम कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

निगम के परियोजना प्रबन्धक ताराचन्द चैहान ने बताया कि जिन प्रार्थियों द्वारा निगम कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कराये गये है वे सभी आवेदनकर्ता अपने मूल दस्तावेजों के साथ 3 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे समिति की बैठक के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होंवे।

-0-

भामाशाह योजनान्तर्गत लाभ हस्तानान्तरण बाबत

सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा बैठक 26 को

बाडमेर, 24 अगस्त। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के भामाशाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से लाभ हस्तान्तरण हेतु सीडिंग कार्य की प्रगति (सर्वे व आॅन लाईन फीडिंग) समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 26 अगस्त को दोपहर तीन बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में भामाशाह नामांकन व भामाशाह कार्ड वितरण पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-2-

साप्ताहिक समीक्षा बैठक

मौसमी बीमारियों की रोकथाम

हेतु पुख्ता पं्रबन्ध के निर्देश


बाडमेर, 24 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिले में बारिश के बाद मौसमी बीमारियों तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए है। वे सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को मच्छरों की रोकथाम के लिए डीडीटी छिडकाव कराने, गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि मलेरिया की आशंका समाप्त हो सकें। उन्होने जिला चिकित्साल्य सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने तथा जिले में विद्युत लाईन के ढीले तारों को सही करने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने, शहर में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आवारा पशुओं की रोकथाम के निर्देश दिए।

बैठक में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियन्ता बंशीधर पुरोहित, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. मंसुरिया, आयुक्त नगर परिषद जोधाराम विश्नोई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

दुर्घटना की जांच हेतु कमेटी का गठन

बाडमेर, 24 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर शनिवार को राजवेस्ट पाॅवर प्लान्ट भादरेस मेें क्रेन से एक श्रमिक की मौके पर दबकर मौत होने व एक अन्य के गम्भीर घायल होने व पैर कटने की दुर्घटना के प्रकरण की जाॅच करने हेतु उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर हिम्मताराम मेहरा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में थनाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर कैलाशदान, अधिशाषी अभियन्ता सानिवि सूराराम एवं राज0 पोलीेक्टिक महाविद्यालय के प्रवक्ता पेमाराम सदस्य होंगे।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा उक्त कमेटी को उक्त गम्भीर घटना कैसे व किन कारणों से घटित हुई, इस घटना में किस प्रकार की व किन की लापरवाही रही व इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृति ना हो इसके लिए भविष्य हेतु क्या कदम उठाये जाने चाहिए सहित विभिन्न बिन्दुओं पर जाॅच कर तीन दिवस में जाॅच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें