रविवार, 23 अगस्त 2015

बालोतरा सिणधरी पुलिस के विरोध में बंद रहा भूका गांव



बालोतरा सिणधरी पुलिस के विरोध में बंद रहा भूका गांव

ओम प्रकाश  सोनी 
निकटवर्ती स्थित भूका भगत सिंह गांवआज हत्या के एक मामले के विरोध में बंद रहा। पुरे दिन गांव के बाजार नहीं खुले। गोरतलब है कि 16 अगस्त को गांव के निवासी मदन सिंह का शव लूणी नदी में संदिग्ध हालात में मिला था। मृतक के साथ लूणी नदी में नहाने गए गांव के ही दो लोगो ने उसके नदी में नहाने के दौरान डूबने की बात 25 घंटो के बाद परिजनो को बताई थी। मृतक के परिजनो ने 16 अगस्त को ही मदन सिंह की हत्या के अंदेशे की रिपोर्ट सिणधरी पुलिस थाणे में दी थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने की बजाय मर्ग की कार्यवाही कर मामले को बंद कर दिया। बाद में परिजनो द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पर सिणधरी पुलिस ने मृतक के साथ नहाने गए युवको की निशानदेही पर झाड़ियो में छुपाए मृतक के कपडे व् मोबाईल भी बरामद किया था। इसके बाद भी सिणधरी पुलिस द्वारा हत्या का मामला नहीं दर्ज करने की विरोध में भूका गांव के लोगो ने आज बाजार बंद रखकर पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में प्रदर्शन किया। जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी सीओ मय जाब्ते के भूका पहुचे और ग्रामीणों से समझाइस की। ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने मदन सिंह की हत्या का मामला दर्ज किया है। सी ओ द्वारा मामले के निष्पक्ष जांच के आस्वाशन पर मामला शांत हुआ। पुरे मामले में सिणधरी पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें