सोमवार, 24 अगस्त 2015

ट्रेन के आगे छंलाग लगा कर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

ट्रेन के आगे छंलाग लगा कर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या


अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में खैरथल-हरसौली के पास शनिवार रात एक प्रेमी युगल ने रेलगाडी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि मृत युवक की पहचान महेन्द्र मीणा निवासी हमीरपुर गांव के रुप में हुई है। वहीं लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा थी। दोनों में कई दिनों से प्रेंम संबंध था।

महेन्द्र शादीशुदा था और हमीरपुर में डी जी म्यूजिक की दुकार पर काम करता था। आत्महत्या के कारणो का खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जैसलमेर लौंगेवाला युद्ध स्मारक का उद्घाटन







जैसलमेर लौंगेवाला युद्ध स्मारक का उद्घाटन



जैसलमेर युद्ध संग्रहालय को जैसलमेर सैन्य क्षेत्र में स्थापित किया गया है। भारतीय सेना के पारम्परिक वीरत्व की प्रकाष्ठा को प्रदर्षित करता यह संग्रहालय वीर सैनिकों की षहादत का एक स्मरणीय प्रतीक है। बेहद करीने से सजाएं गए इस संग्रहालय का उद्घाटन एक सादे तथा सौम्य समारोह में दक्षिण कमान के जी.ओ.सी. ले. जनरल अषोक सिंह, के कर कमलोें द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवमयी बना दिया। यह युद्व संग्रहालय जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर जैसलमेर से 10 कि.मी. पूर्व अवस्थित है। 1965 युद्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में इस युद्व संग्रहालय का उद्घाटन 1965 की जंग के बहादुर तथा वीर योद्धाओं को सच्ची श्रद्धांजलि है।



देष के पष्चिमी मोर्चे पर अपने प्रकार का यह अनूठाॅं संग्रहालय भारतीय सेना के उत्थान तथा अन्यान्य राष्ट्रहित के कार्यों में सेना के अनुकरणीय योगदान को समेटे हुए है। बड़ी संख्या में जैसलमेर आने वाले पर्यटकों के लिए यह युद्ध संग्रहालय एक लोकप्रिय दर्षनीय स्थल प्रतीत होगा।



अपने मध्यस्थल में 15 फिट ऊॅंचे स्तम्भ पर गर्व से लहराते तिरंगे से आगाज करते हुए यह संग्रहालय दो विषाल प्रदर्षन कक्षों तथा एक दृष्य-श्रव्य कक्ष से सुसज्जित होने के साथ-साथ एक षाॅप तथा जलपान गृह की सुविधा भी प्रदान करता है। युद्ध में जप्तषुदा हथियारों, टैंकों एवं सैन्य वाहनों की एक विस्तृत श्रंखला यहाॅं प्रदर्षित हैं। जैसलमेर से संचालित किए गए लोंगेवाला आपरेषन में प्रयुक्त हंटर विमान को संग्राहलय में प्रदर्षित कर वायुसेना ने भी यहाॅं अपनी दस्तक दी है। सभी आगंतुकों के लिए संग्रहालय में प्रवेष निःषुल्क हैं।




जेसलमेर से केवल 2 घंटे की दूरी पर स्थित लौंगेवाला युद्ध के वीरों को समर्पित संग्रहालय का 24 अगस्त 2015 को दक्षिण कमान के जी.ओ.सी. ले.जनरल अषोक सिेह, ने




अनावरण किया। इस अवसर पर उनके साथ बैटल एक्स डिवीजन के जी.ओ.सी. भी मौजुद थें। उच्च नैतिक मुल्यों से ओत-प्रोत भारतीय सैनिकों की चित्रावली जिनका देष के प्रति समर्पण तथा बलिदान भाव ही इस लौंगेवाला विजय की आधारषीला बना एवं युद्ध में अनेकों पाकिस्तानी टैंकों को ध्वस्त करनें वाली 106 एम.एम. रिकाइलेस गन जो कि मुख्य टैंकरोधी हभियार था, को भी इस संग्रहालय में गौरवपूर्ण तरीके से स्थापित किया गया हैं। लौंगेवाला युद्ध की सजीव प्रस्तुती को चलचित्र के माध्यम से प्रदर्षित करनें हेतु संग्रहालय में एक सिनेमाहाल भी हैं जो इस प्रस्तुती में मेजर कुलदीन सिंह चाँदपुरी के लोमहर्षक युद्ध विष्लेषणों को सम्मिलित कर प्रस्तुतीकरण को एक विहंगम दृष्यावली प्रदान करता हैं।




ये दोनों स्मारक कोनार्क कोर की उच्च स्तर पर की गई परिकल्पना हैं तथा बैटल एक्स डिवीजन और डेजर्ट चार्जर ब्रिगेड द्वारा इसे साकार किया गया है।

बाड़मेर अवैध बीयर की 25 बोतल बरामद



बाड़मेर अवैध बीयर की 25 बोतल बरामद

कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

ट्क यूनियन बाङमेर से अवैध बीयर बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार

अवैध बीयर की 25 बोतल बरामद

मुलजिम का नाम जसाराम पुत्र जूगताराम जाट निवासी शिवकर बाड़मेर ! सहायक सब इंस्पेक्टर मगन खान के नेतृत्व में हुई कार्रवाई कल किया जाऐगा न्यायालय मे पेश

बाड़मेर बिजराड़ के बींढाणी गांव में विवाहिता ने की आत्महत्या



बाड़मेर बिजराड़ के बींढाणी गांव में विवाहिता ने की आत्महत्या

बिजराड़ के बींढाणी गांव में विवाहिता ने की आत्महत्या

खेजड़ी के पेड़ में फंदा बनाकर झूली

चार साल पूर्व हुई थी शादी

पुलिस पहुंची मोके पर,पीहर पक्ष का है इतंजार

आत्महत्या के कारणों का अब तक नही हुआ है खुलासा

पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

मृतका का कल होगा पोस्टमार्टम

बिजराड़ थाना के बींढाणी गांव की घटना

गडरारोड़ में मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक मानवेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में



गडरारोड़ में मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक मानवेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में
बाड़मेर, 24 अगस्त।

शिव विधानसभा के गडरारोड़ में शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक के अलावा चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

सोमवार को गडरारोड़ मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक लंबे समय के बाद आयोजित हुई। इस पर असंतोष जताते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने अधिकारियों को इस दिशा में गंभीरता बरतते हुए निर्धारित तीन माह की अवधि में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्धारित समय पर बैठक का आयोजन होते रहना चाहिए। बैठक के दौरान क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के साथ ही उनकी और अधिक बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान मोर्चरी का प्रस्ताव पारित किया गया। विधायक ने सीएमएचओ को इस संबध में आवश्यक प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए निदेशालय को भिजवाए जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान विधायक ने क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार 108 एम्बुलेंस की सेवाओं की उपलब्ध तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाई और जांच सुविधा की उपलब्धता, भवनों की मरम्मत, बिजली-पानी की सुविधा और साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान विधायक ने खराब पघ्े उपकरणों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करवाकर अथवा उनके स्थान पर नए उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित्त करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की चार दीवार बनाने का निणर्य भी पारित किया गया।

बाड़मेर,डा.पंवार एवं मंसूरिया का अभिनंदन



बाड़मेर,डा.पंवार एवं मंसूरिया का अभिनंदन

बाड़मेर, 24 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा.ललित के.पंवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति की ओर से अभिनंदन किया गया। इस दौरान पंवार ने भरोसा दिलाया कि वे राज्य सरकार के आमजन की उम्मीदांे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।




मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान परिसर मंे आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह के दौरान रूपाराम धनदे, मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष डा.बी.एल.मंसूरिया, हजारीराम बालवा, उदाराम मेघवाल, जयरामदास, डा.राहुल बम्मानिया, छगन मेघवाल समेत सैकड़ांे लोगांे की मौजूदगी मंे डा.पंवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान डा. पंवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा.ललित के.पंवार ने कहा कि राजस्थान सरकार ने उन पर भरोसा करते हुए बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वे इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग की एक अलग छवि स्थापित करेंगे। ताकि बेरोजगारांे एवं आमजन का आरपीएससी के प्रति विश्वास बढे। इस दौरान राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया का भी बहुमान किया गया। स्वागत एवं अभिनंदन समारोह मंे जिले भर के प्रबुद्व लोगांे ने शिरकत की।

बाड़मेर आधुनिक नारी कैसे निभायें परिवार की जिम्मेदारी;साध्वी संघप्रभाजी



बाड़मेर आधुनिक नारी कैसे निभायें परिवार की जिम्मेदारी;साध्वी संघप्रभाजी

आचार्य महाश्रमण की सुषिष्या साध्वी संघप्रभाजी के सानिध्य में भिक्षुकंुज में ‘6आधुनिक नारी कैसे निभायें परिवार की जिम्मेवारी’’ विषय क साथ महिला मण्डल की बहिनों का एक दिवसीय षिवीर रखा गया। षिविर का प्रारम्भ मण्डल की बहिनों ने ‘‘जागों बहिनों नव प्रभात यह जागृति का सन्देष’’ इस मंगलाचरण से प्रारम्भ किया। लीला जैन ने अपने विचार रखे। साध्वी संघप्रभा ने अपने मार्मिक विचारांे में कहाः आज की आधुनिक नारी ने अपने पैर पसारने के साथ परिवार की जिम्मेवारी को भूलती जा रही है। नारी शब्द का अर्थ है जिसका कोई शत्रु नही है वह नारी होती है। जहा नारीयों की पूजा होती है वह परिवार स्वर्ग बन जाता है। साध्वी अखिल यषा ने अपने प्रभावी विचारो को प्रस्तुत करते हुए कहाः महिला पृथ्वी की तरह सबकों संस्कारों का आश्रय देती है जिससे वह परिवार संस्कारों से सुसज्जित व सुषील बनता है। साध्वी प्रांषु प्रभा ने कहाः विष्व में नारी का स्थान प्रमुख होता है। डाॅ. ललिता जैन ने अपने उच्चे विचार रखते हुए कहा महिलाए आपने आदर्ष को न भूलें, धन की देवी, शक्ति की देवी, अन्न की देवी, विद्या की देवी महिला ही है, नवरात्रियों में भी देवीयों की ही पूजा होती है देवों की नहीं। इसलिए महिलाओं को अपना आदर्ष कायम रखना चाहिए। इस षिविर में लगभग 80 बहिने उपस्थित थी। मध्याह्न में एडवोकेट मुकेषजी का भी विषिष्ट प्रषिक्षण हुआ। साध्वी मृदुप्रभा ने ध्यान, योगा के छोटे-छोटे प्रयोग कराये और सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में समाज के संरक्षक वकील मीठालाल चैपड़ा अध्यक्ष रतनलाल गोलेच्छा, उपाध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष गौतम बोथरा, राणामल छाजेड़, मेवाराम वडेरा, तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्ष उषा सालेचा, मन्त्री ज्योती सिघंवी, कोषाध्यक्ष कलावती देवी गोलेच्छा, आषादेवी गोलेच्छा, मन्जूदेवी चोपड़ा सैकडांे़ की तादाद में जैन धर्मावलम्बी उपस्थित थे।

जैसलमेर समाचार डायरी। आज की जैसलमेर जिले की खबरें

जैसलमेर समाचार डायरी। आज की जैसलमेर जिले की खबरें 


बरसाती संग्रहित जल में एंटी लार्वा की कार्यवाहीं करावें

रामदेवरा में प्रभावी ढंग से खाद्य पदार्थों के नमूने जांच करने के दिए निर्देष,

मिलावटखोरों के खिलाफ करें कार्यवाहीं

जैसलमेर, 24 अगस्त/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जहां भी बरसात का पानी संग्रहित है वहां पर एंटीलार्वा की कार्यवाहीं करवाना सुनिष्चित करें ताकि मच्छरों के प्रकोप को कम किया जा सकें। उन्होंने पानी के सैम्पल जांच की भी कार्यवाहीं करने के साथ ही रामदेवरा में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थों के नमूनो की अधिकाधिक संख्या में जांच करावें एवं मिलावट पाए जाने पर संबंधित मिलावटखोर के खिलाफ कार्यवाहीं अमल में लावें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को पेयजल, विधुत एवं समसामयिक गतिविधियों की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करें। उन्होंने अवैध पेयजल कनेक्षन लेने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाहीं की जानकारी ली तो अधीक्षण अभियंता जलदाय ने बताया कि गत सप्ताह में 90 अवैध कनेक्षन चिन्हित किए जाकर 8 कनेक्षन कटवाए गए है एवं सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपति तोड-फोड के मुकदमे दर्ज करावें। उन्होंने रामदेवरा में वार्ड संख्या 3 में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जैसलमेर शहर में लिंकेज पाईपलाईनों को दुरस्त कराने के निर्देष दिए।

उन्होंने विधुत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे बिजली चोरी के संबंध में सख्ताई से कार्यवाहीं करें। उन्होंने जलदाय विभाग के जिन नलकूपों के विधुत कनेक्षन के लिए डिमांड राषि जमा करा दी है उनको प्राथमिकता से बिजली कनेक्षन से जोडने के निर्देष दिए एवं साथ ही जिन नलकूपों के डिमांड नोट जारी करने है उन्हें भी शीघ्र जारी करावें। उन्होंने भणियाणा गौरव पथ से उपर गुजर रहीं विधुत लाईन जिसकी उंचाई कम है एवं तार भी ढीले है उनको सहीं कराने के निर्देष दिए।

उन्होंने नगरपरिषद के अभियंता को निर्देष दिए कि वे दुर्ग में जर्जर मकानो को हटाने की कार्यवाहीं भारतीय पुरातत्व विभाग से समन्वय बनाकर तत्काल ही करवा दें। उन्होंने दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को भी षिफ्ट कराने के निर्देष दिए। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू कराने के साथ ही नालियों व नालों की भी सफाई कराने के निर्देष दिए। उन्होंने बाडमेर जोधपुर रोड पर ट्री गार्ड लगाने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को कहा कि वे जेठा से सगरा सडक निर्माण के लिए तकमीना तैयार कर पेष करें। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता सी.एस. कल्ला ने बताया कि इसका तकमीना तैयार कर दिया गया है। उन्होंने इसको जिला परिषद में प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सोढान क्षेत्र में जिन सडक मार्गों पर रेत आ गई है उनको हटाने की कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए।

उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय को कहा कि वे आबकारी विभाग से डोडा पोस्त लाइसेंसधारियों की सूची प्राप्त करें। उन्होंने आरयूआईडीपी के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मुख्य सडक पर मैन हाॅलों का कार्य तीव्र गति से करावें। उन्होंने पषुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मोबाईल पषु चिकित्सा कैंप के संबंध में पूर्व में प्रचार-प्रसार करावें एवं साथ ही क्षेत्र के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी उपलब्ध करावें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. वर्मा, अधिषाषी अभियंता जलदाय दिनेषचंद्र पुरोहित, ए.के. पांडे, कुमुद माथुर भी उपस्थित थे।

---

ग्राम पंचायत धायसर में रात्रि चैपाल मंगलवार को

जिला कलक्टर शर्मा सुनेंगे रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की जनसमस्याएं


जैसलमेर, 24 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत धायसर में रात्रि चैपाल का आयोजन 25 अगस्त, मंगलवार को सायं 6 बजे रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनेंगे एवं उनका समाधान करेंगे। उन्होंने विभागीय जिलाधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवे।

 

स्वास्थ्य सेवाओं की सही रिपोर्टिंग एवं प्रभावी माॅनिटरिंग नहीं करने पर

चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी करें - जिला कलक्टर

स्वास्थ्य सेवाओं के 16 एण्डीकेटर में धीमी प्रगति को लिया गंभीरता से, दिए सुधार के कडे निर्देष

जैसलमेर, 24 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में 16 एण्डीकेटर के प्रगति की समीक्षा की एवं उसमे धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सही रिपोर्टिंग नहीं करने वाले एवं फील्ड में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी माॅनिटरिंग नहीं करने वाले चिकित्साधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करें। उन्होंने कडे निर्देष दिए कि रिपोर्टिंग समय पर नहीं होने के कारण जिले की स्थिति कम दिखाई देती है जो गंभीर बात है। उन्होंने इसके लिए चिकित्साधिकारियों को कडे निर्देष दिए कि वे सूचना सहायको के माध्यम से किसी भी सूरत में रिपोर्टिंग प्रतिमाह समय पर करना सुनिष्चित करावें।

उन्होंने जिले में मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य की दिषा में दी जा रही सेवाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए इन सेवाओं में बेहतरी लाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम करने के निर्देष दिए हैं।

निर्देषों की फील्ड में कडाई से पालना सुनिष्चित हो

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह कडे निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देष दिए कि स्वास्थ्य समिति में जो भी निर्देष दिए जाते है उसकी फील्ड में कडाई के साथ पालना कराई जाएं। उन्होंने पोकरण स्वास्थ्य केन्द्र के कम उपलब्धि एवं चिकित्साधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होने को गंभीरता से लिया एवं उन्हें चार्जषीट जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रतिमाह समय पर आॅनलाईन रिपोर्टिंग करने में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरते अन्यथा उन्हें परिणाम भुगतने पडेंगे।

संस्थागत प्रसव में बढोतरी लावें

जिला कलक्टर ने गर्भवती महिलाओं के समय पर टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाने के निर्देष दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत समय पर भुगतान की व्यवस्था करने के भी कडे निर्देष दिए। उन्होंने गर्भवती महिला की डिलीवरी होने के बाद नसबंदी कैसेज शून्य होने को भी गंभीरता से लिया एवं कडी हिदायत दी कि वे इसमे आवष्यक कार्यवाहीं करें एवं गर्भवती महिला के डिलीवरी के बाद नसबंदी के लिए प्रेरित करावें।

रैंकिंग वाले बिंदुओं में उपलब्धि अर्जित करें

जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र भागू का गांव, भारेवाला, जालोडा, लाठी, भणियाणा, हाबूर, खुहडी, म्याजलार व रामगढ में एएनसी चैकअप, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं परिवार कल्याण नसबंदी कैसेज में धीमी प्रगति को भी गंभीरता से लिया एवं इन चिकित्साधिकारियों को भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने ब्लाॅक चिकित्साधिकारियों की भी प्रभावी माॅनिटरिंग को कमजोर बताते हुए निर्देष दिए कि वे प्रतिमाह ब्लाॅक स्तरीय बैठक में सभी 16 रैंकिंग वाले बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करें एवं जिस स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्धि अर्जित नहीं हो उन्हें उपलब्धि अर्जित करने के लिए निर्देषित करावें।

104 जननी एक्सप्रेस की प्रभावी माॅनिटरिंग करें

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि 104 जननी एक्सप्रेस की प्रभावी माॅनिटरिंग करें एवं उसके काॅल सेंटर कार्मिक को पाबंद करें कि वे एक रजिस्टर का संधारण करेंगे जिसमे उनके पास कहां से काॅल आएं एवं कहां-कहां पर 104 जननी एक्सप्रेस भेजी। उन्होंने कम माॅबिलिटी वाली 104 एक्सप्रेस को श्रीजवाहिर चिकित्सालय में उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना एवं शुभलक्ष्मी योजना में आॅनलाईन भुगतान की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।

कुषल मंगल कार्यक्रम का प्रभावी संचालन हो

जिला कलक्टर ने कुषल मंगल कार्यक्रम के अंतर्गत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को एएनएम के माध्यम से चिन्हित कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही उसके टेªकिंग का प्रभावी माॅनिटरिंग करने एवं संस्थागत डिलीवरी कराने की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने इसके लिए एएनएम के साथ आषा सहयोगिनी को भी शामिल करने के निर्देष दिए।

गर्भवती महिलाओं का करे शत-प्रतिषत पंजीयन

जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को क्षेत्र में कार्यरत एएनएम व आषा सहयोगिनियों से गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण प्रथम तिमाही में ही आवष्यक रूप से करवाने के पाबंद करने के निर्देष दिये। उन्होने जिले में कार्यरत एएनएम व आषा सहयोगिनियों के द्वारा सम्पादित किये गये कार्यों की प्रतिमाह समीक्षा करने तथा कार्य नही करने वाली एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये।



शत प्रतिषत लाईन लिस्टिंग आवष्यक रूप से करें

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को पीसीटीएस साॅफटवेयर में एएनसी, संस्थागत प्रसव व सम्पूर्ण टीकाकरण की लाईन-लिस्टिंग करवाने के निर्देष दिये हैं। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कम लाईन-लिस्टिंग करवाने वाले चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिये। डाॅ. बी.एल. बुनकर ने मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा योजना की प्रगति से अवगत कराया।

आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक ने जिले में माह जुलाई 2015 तक की संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में अर्जित की गई उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. वर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. मुरलीधर सोनी, जिला औषधि भंडार के प्रभारी अधिकारी डाॅ. बी.एल. बुनकर, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ.बी.के. बारूपाल, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान तथा जिले के ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी व सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। जिला समन्वयक आषीष खण्डेलवाल ने पावर पाॅइंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से उपलब्धियों को दर्षाया।

---

जिले की जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण करने के लिए

जिला स्तरीय समिति की बैठक 10 सितम्बर को

जैसलमेर, 24 अगस्त। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों के पुनः निर्धारण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 10 सितम्बर को अपरान्ह 5 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस बैठक में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी, विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड, सभापति नगरपरिषद जैसलमेर श्रीमती कविता खत्री, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, प्रधान सम श्रीमती उषा सुरेंद्र राठौड, सांकडा अमतुल्ला मेहर के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण व उपपंजीयक जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा व फलसूंड को आमंत्रित किया गया है।

---

अभाव अभियोग एवं सतकर्ता समिति की बैठक 27 अगस्त को

जैसलमेर, 24 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक 27 अगस्त को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में पूरी सूचना के साथ उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। आमजन द्वारा अपने अभाव अभियोग निराकरण के लिए समिति अध्यक्ष जिला कलक्टर के नाम संबोधित अभ्यावेदन के जरिये दर्ज कराए जा सकते हैं। बैठक में समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणों, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, नरेगा जांच सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्ष किया जाएगा।

---

पेयजल के लिए चक आबादियों में डिग्गी निर्माण की कार्ययोजना के संबंध में बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 24 अगस्त। जिले की चक आबादियों में नहरबंदी के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए जिले के चक आबादी क्षेत्र में पेयजल के लिए डिग्गी निर्माण की कार्ययोजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार, 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे उनके सभागार में रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने बताया कि इस बैठक में चक आबादी क्षेत्र में डिग्गी निर्माण के वांछित प्रस्ताव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जैसलमेर द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे ताकि डिग्गी निर्माण की कार्ययोजना बनाई जा सकें।

जालोर समाचार डायरी। कलक्टर परिसर से आज की खबरे

जालोर समाचार डायरी। कलक्टर परिसर से आज की खबरे 


विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास करें- कलेक्टर

जालोर 24 अगस्त - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले के सभी विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में डाॅ. सोनी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर तथा उसके आस-पास धूम्रपान या तम्बाकू का सेवन और व्यसन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कर्यवाही की जाये। इसके लिए जुर्माना वसूल करने की व्यवस्था की माॅनिटरिंग करने के लिए कहा। रमसा के माध्यम से किये जाने वाले निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की निर्माण के दौरान समय-समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच करते रहे। जिले के सभी विद्यालयों में प्रशासनिक और शैक्षणिक गतिविधियों में समन्वय स्थापित किया जाये।

बैठक में डिस्काॅम द्वारा संचालित डिस्काॅम आपके द्वार अभियान की समीक्षा की गई और आमजन तथा उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए निर्देश प्रदान किये गये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को चरली के खेल मैदान और मोरसीम के राजकीय विद्यालय से विद्युत के तार हटाने के लिए कहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को नीम हकीमों के विरूद्ध जिले में अभियान स्तर पर कार्य करने एवं मोदरान क्षेत्रा के तालाबों में गम्बुशिया मछली के लार्वा डालने के लिए निर्देशित किया। सिलिकोसिस ग्रसित मरीजों को बीपीएल का लाभ दिलवाने की कार्यवाही करने के लिए कहा गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर को सागी नदी की रपटों पर प्राथमिकता से कार्य करने का कहा।

पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौशालाओं में नियमित विजिट करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार महाविद्यालयों में छात्रासंघ चुनावों के मध्यनजर क्षेत्रा में कानून एवं शान्ति व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा स्टेडियम और काॅलेज क्षेत्रा में सामान्य पौशाक और वर्दी में पुलिस जाब्ता कायम करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिये। रामदेवरा मेले में जातरूओं की कलाई पर रेडियम के रिबिन बांधने के लिए परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, डिस्काॅम के अधीक्षण एम.एल.मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

बीसूका की द्वितीय स्तरीय बैठक सम्पन्न

जालोर 24 अगस्त - अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में बीसू सूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुईं।

बैठक में डूडी ने जिले के विभिन्न बिन्दुओं पर भौतिक प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियोें को आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। श्रम विभाग को श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सर्वे एवं जांच कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

लाइटस वेबसाईट पर नियमित अपडेशन करने के निर्देश

जालोर 24 अगस्त - न्याय विभाग की वेबसाईट के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में न्याय विभाग के वरिष्ठ विधि अधिकारी अरूण कुमार आर्य ने वेबसाईट लाइटस पर नियमित अपडेशन करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में उन्होंने कहा कि न्याय विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा किये जाने के उद्देश्य से लाइटस वेबसाईट पर सभी विभागों द्वारा विभिन्न प्रकृति के प्रकरणों को दर्ज किया जाकर समय-समय पर नियमित रूप से अपडेशन किया जाये इसके साथ ही समय-समय पर सुनवाई तिथि में परिवर्तन होने पर तद्नुसार अपडेशन किया जाये। प्रत्येक विभाग को उनके विभागाध्यक्ष तथा प्रशासनिक विभाग द्वारा आवंटित यूजन नेम और पासवर्ड जारी किया गया हैं जिसके अनुसार ही वेबसाईट पर प्रकरणों को दर्ज एवं अपडेशन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले में सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे जो वेबसाईट पर अपने अधीन न्यायिक प्रकरणों को अतिशीघ्र दर्ज करेंगे तथा समय-समय पर अपडेशन करेंगे। न्याय विभाग द्वारा जिला स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट को विभिन्न विभागों द्वारा न्याय विभाग की वेबसाईट लाइट्स पर उनके विभाग द्वारा दर्ज प्रकरणों की समीक्षा एवं मार्गदर्शन दिये जाने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया हैं।

---000---

जिला सन्दर्भ व्यक्तियों की बैठक सम्पन्न
जालोर 24 अगस्त - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला सन्दर्भ व्यक्तियों की बैठक जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें सबसे अच्छा भाई सीडी एवं प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की जिला स्तर पर तैयार किया गया वीडियो विज्ञापन ‘‘सबसे अच्छा भाई’’ का विमोचन किया । उन्होंने जिलेवासियों को रक्षाबन्धन पर भाई अपनी बहन को उपहार में शौचालय देकर सबसे अच्छा भाई बनने का गौरव प्राप्त कर सम्मान प्राप्त करने का संदेश दिया। उन्होंने जबरौ-जालोर कार्यक्रम के सरकारी कार्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार करने की बात कही।

बैठक में अधिशाषी अभियन्ता रामाधार मीणा, वल्र्ड बैंक के सलाहकार हाकम खां, जालोर विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, आहोर विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, प्रगति प्रचार अधिकारी अनिल व्यास सहित ग्रामसेवक व सन्दर्भ व्यक्ति उपस्थित थे।

---000--

जिला कलक्टर ने किया माॅडल तालाब का निरीक्षण

जालोर 24 अगस्त - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सायला पंचायत समिति के देताकल्ला ग्राम में माॅडल तालाब का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया।

देताकल्ला ग्राम पंचायत में माॅडल तालाब का निरीक्षण करते समय डाॅ. सोनी ने निर्माण में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और देताकल्ला को जिले में अन्य माॅडल तालाबों का रोल माॅडल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

इस अवसर पर सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु एवं सरपंच अजीत सिंह सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

---000---

खरीफ फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 25 अगस्त से

जालोर 24 अगस्त - जालोर, भीनमाल व सांचैर में 25 अगस्त से खरीफ फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण आयोजित किये जायंेगे जिसमें सम्बन्धित क्षेत्रों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आॅफिस कानूनगों एवं भू-अभिलेख निरीक्षकों, पंचायत प्रसार अधिकारियों सहित कृषि विभाग के अधिकारी व पर्यवेक्षक आदि उपस्थित होगें ।

जिला कलक्टर (भू.अ.) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्व मण्डल के निर्देशानुसार जिले में खरीफ वर्ष 2015-16 में फसल कटाई प्रयोग के प्रशिक्षण निर्धारित उपखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित किये जायेंगे जिसके तहत जालोर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 25 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे प्रशिक्षण प्रारभ्भ होगा जिसमें जालोर, सायला व आहोर तहसील क्षेत्रा के सम्बन्धित राजस्व व कृषि अधिकारी व कार्मिक उपस्थित हांेगे वही भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर 26 अगस्त को भीनमाल, बागोडा व जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के तथा सांचैर उपखण्ड मुख्यालय पर 27 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे आयोजित प्रशिक्षण में रानीवाडा, सांचैर व चितलवाना तहसील क्षेत्रा के अधिकारी व कार्मिक अनिवार्य रूप से उपस्थित होगें ।

उन्होने बताया कि खरीफ फसल कटाई प्रशिक्षण की समस्त आवश्यक व्यवस्थाएॅं जालोर, भीनमाल व सांचैर उपखण्ड अधिकारी सुनिश्चित करवायेगें वही तीनों स्थानों पर प्रशिक्षण सहायक निदेशक सांख्यिकी द्वारा दिया जायेगा ।

----000---

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को

जालोर 24 अगस्त - जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 25 अगस्त मंगलवार को प्रातः 12.45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

आरसेटी के निदेशक आर.आर.चन्दाणी ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की प्रथम तिमाही जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति (डीएलआरएसी) की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 25 अगस्त मंगलवार को आयोजित की जायेगी जिसमें प्रशिक्षण कार्यक्रमों सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।