बाड़मेर,डा.पंवार एवं मंसूरिया का अभिनंदन
बाड़मेर, 24 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा.ललित के.पंवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति की ओर से अभिनंदन किया गया। इस दौरान पंवार ने भरोसा दिलाया कि वे राज्य सरकार के आमजन की उम्मीदांे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान परिसर मंे आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह के दौरान रूपाराम धनदे, मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष डा.बी.एल.मंसूरिया, हजारीराम बालवा, उदाराम मेघवाल, जयरामदास, डा.राहुल बम्मानिया, छगन मेघवाल समेत सैकड़ांे लोगांे की मौजूदगी मंे डा.पंवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान डा. पंवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा.ललित के.पंवार ने कहा कि राजस्थान सरकार ने उन पर भरोसा करते हुए बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वे इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग की एक अलग छवि स्थापित करेंगे। ताकि बेरोजगारांे एवं आमजन का आरपीएससी के प्रति विश्वास बढे। इस दौरान राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया का भी बहुमान किया गया। स्वागत एवं अभिनंदन समारोह मंे जिले भर के प्रबुद्व लोगांे ने शिरकत की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें