जैसलमेर समाचार डायरी। आज की जैसलमेर जिले की खबरें
बरसाती संग्रहित जल में एंटी लार्वा की कार्यवाहीं करावें
रामदेवरा में प्रभावी ढंग से खाद्य पदार्थों के नमूने जांच करने के दिए निर्देष,
मिलावटखोरों के खिलाफ करें कार्यवाहीं
जैसलमेर, 24 अगस्त/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जहां भी बरसात का पानी संग्रहित है वहां पर एंटीलार्वा की कार्यवाहीं करवाना सुनिष्चित करें ताकि मच्छरों के प्रकोप को कम किया जा सकें। उन्होंने पानी के सैम्पल जांच की भी कार्यवाहीं करने के साथ ही रामदेवरा में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थों के नमूनो की अधिकाधिक संख्या में जांच करावें एवं मिलावट पाए जाने पर संबंधित मिलावटखोर के खिलाफ कार्यवाहीं अमल में लावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को पेयजल, विधुत एवं समसामयिक गतिविधियों की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करें। उन्होंने अवैध पेयजल कनेक्षन लेने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाहीं की जानकारी ली तो अधीक्षण अभियंता जलदाय ने बताया कि गत सप्ताह में 90 अवैध कनेक्षन चिन्हित किए जाकर 8 कनेक्षन कटवाए गए है एवं सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपति तोड-फोड के मुकदमे दर्ज करावें। उन्होंने रामदेवरा में वार्ड संख्या 3 में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जैसलमेर शहर में लिंकेज पाईपलाईनों को दुरस्त कराने के निर्देष दिए।
उन्होंने विधुत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे बिजली चोरी के संबंध में सख्ताई से कार्यवाहीं करें। उन्होंने जलदाय विभाग के जिन नलकूपों के विधुत कनेक्षन के लिए डिमांड राषि जमा करा दी है उनको प्राथमिकता से बिजली कनेक्षन से जोडने के निर्देष दिए एवं साथ ही जिन नलकूपों के डिमांड नोट जारी करने है उन्हें भी शीघ्र जारी करावें। उन्होंने भणियाणा गौरव पथ से उपर गुजर रहीं विधुत लाईन जिसकी उंचाई कम है एवं तार भी ढीले है उनको सहीं कराने के निर्देष दिए।
उन्होंने नगरपरिषद के अभियंता को निर्देष दिए कि वे दुर्ग में जर्जर मकानो को हटाने की कार्यवाहीं भारतीय पुरातत्व विभाग से समन्वय बनाकर तत्काल ही करवा दें। उन्होंने दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को भी षिफ्ट कराने के निर्देष दिए। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू कराने के साथ ही नालियों व नालों की भी सफाई कराने के निर्देष दिए। उन्होंने बाडमेर जोधपुर रोड पर ट्री गार्ड लगाने के निर्देष दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को कहा कि वे जेठा से सगरा सडक निर्माण के लिए तकमीना तैयार कर पेष करें। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता सी.एस. कल्ला ने बताया कि इसका तकमीना तैयार कर दिया गया है। उन्होंने इसको जिला परिषद में प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सोढान क्षेत्र में जिन सडक मार्गों पर रेत आ गई है उनको हटाने की कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय को कहा कि वे आबकारी विभाग से डोडा पोस्त लाइसेंसधारियों की सूची प्राप्त करें। उन्होंने आरयूआईडीपी के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मुख्य सडक पर मैन हाॅलों का कार्य तीव्र गति से करावें। उन्होंने पषुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मोबाईल पषु चिकित्सा कैंप के संबंध में पूर्व में प्रचार-प्रसार करावें एवं साथ ही क्षेत्र के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी उपलब्ध करावें।
बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. वर्मा, अधिषाषी अभियंता जलदाय दिनेषचंद्र पुरोहित, ए.के. पांडे, कुमुद माथुर भी उपस्थित थे।
---
ग्राम पंचायत धायसर में रात्रि चैपाल मंगलवार को
जिला कलक्टर शर्मा सुनेंगे रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की जनसमस्याएं
जैसलमेर, 24 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत धायसर में रात्रि चैपाल का आयोजन 25 अगस्त, मंगलवार को सायं 6 बजे रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनेंगे एवं उनका समाधान करेंगे। उन्होंने विभागीय जिलाधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवे।
स्वास्थ्य सेवाओं की सही रिपोर्टिंग एवं प्रभावी माॅनिटरिंग नहीं करने पर
चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी करें - जिला कलक्टर
स्वास्थ्य सेवाओं के 16 एण्डीकेटर में धीमी प्रगति को लिया गंभीरता से, दिए सुधार के कडे निर्देष
जैसलमेर, 24 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में 16 एण्डीकेटर के प्रगति की समीक्षा की एवं उसमे धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सही रिपोर्टिंग नहीं करने वाले एवं फील्ड में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी माॅनिटरिंग नहीं करने वाले चिकित्साधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करें। उन्होंने कडे निर्देष दिए कि रिपोर्टिंग समय पर नहीं होने के कारण जिले की स्थिति कम दिखाई देती है जो गंभीर बात है। उन्होंने इसके लिए चिकित्साधिकारियों को कडे निर्देष दिए कि वे सूचना सहायको के माध्यम से किसी भी सूरत में रिपोर्टिंग प्रतिमाह समय पर करना सुनिष्चित करावें।
उन्होंने जिले में मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य की दिषा में दी जा रही सेवाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए इन सेवाओं में बेहतरी लाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम करने के निर्देष दिए हैं।
निर्देषों की फील्ड में कडाई से पालना सुनिष्चित हो
जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह कडे निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देष दिए कि स्वास्थ्य समिति में जो भी निर्देष दिए जाते है उसकी फील्ड में कडाई के साथ पालना कराई जाएं। उन्होंने पोकरण स्वास्थ्य केन्द्र के कम उपलब्धि एवं चिकित्साधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होने को गंभीरता से लिया एवं उन्हें चार्जषीट जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रतिमाह समय पर आॅनलाईन रिपोर्टिंग करने में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरते अन्यथा उन्हें परिणाम भुगतने पडेंगे।
संस्थागत प्रसव में बढोतरी लावें
जिला कलक्टर ने गर्भवती महिलाओं के समय पर टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाने के निर्देष दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत समय पर भुगतान की व्यवस्था करने के भी कडे निर्देष दिए। उन्होंने गर्भवती महिला की डिलीवरी होने के बाद नसबंदी कैसेज शून्य होने को भी गंभीरता से लिया एवं कडी हिदायत दी कि वे इसमे आवष्यक कार्यवाहीं करें एवं गर्भवती महिला के डिलीवरी के बाद नसबंदी के लिए प्रेरित करावें।
रैंकिंग वाले बिंदुओं में उपलब्धि अर्जित करें
जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र भागू का गांव, भारेवाला, जालोडा, लाठी, भणियाणा, हाबूर, खुहडी, म्याजलार व रामगढ में एएनसी चैकअप, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं परिवार कल्याण नसबंदी कैसेज में धीमी प्रगति को भी गंभीरता से लिया एवं इन चिकित्साधिकारियों को भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने ब्लाॅक चिकित्साधिकारियों की भी प्रभावी माॅनिटरिंग को कमजोर बताते हुए निर्देष दिए कि वे प्रतिमाह ब्लाॅक स्तरीय बैठक में सभी 16 रैंकिंग वाले बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करें एवं जिस स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्धि अर्जित नहीं हो उन्हें उपलब्धि अर्जित करने के लिए निर्देषित करावें।
104 जननी एक्सप्रेस की प्रभावी माॅनिटरिंग करें
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि 104 जननी एक्सप्रेस की प्रभावी माॅनिटरिंग करें एवं उसके काॅल सेंटर कार्मिक को पाबंद करें कि वे एक रजिस्टर का संधारण करेंगे जिसमे उनके पास कहां से काॅल आएं एवं कहां-कहां पर 104 जननी एक्सप्रेस भेजी। उन्होंने कम माॅबिलिटी वाली 104 एक्सप्रेस को श्रीजवाहिर चिकित्सालय में उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना एवं शुभलक्ष्मी योजना में आॅनलाईन भुगतान की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।
कुषल मंगल कार्यक्रम का प्रभावी संचालन हो
जिला कलक्टर ने कुषल मंगल कार्यक्रम के अंतर्गत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को एएनएम के माध्यम से चिन्हित कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही उसके टेªकिंग का प्रभावी माॅनिटरिंग करने एवं संस्थागत डिलीवरी कराने की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने इसके लिए एएनएम के साथ आषा सहयोगिनी को भी शामिल करने के निर्देष दिए।
गर्भवती महिलाओं का करे शत-प्रतिषत पंजीयन
जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को क्षेत्र में कार्यरत एएनएम व आषा सहयोगिनियों से गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण प्रथम तिमाही में ही आवष्यक रूप से करवाने के पाबंद करने के निर्देष दिये। उन्होने जिले में कार्यरत एएनएम व आषा सहयोगिनियों के द्वारा सम्पादित किये गये कार्यों की प्रतिमाह समीक्षा करने तथा कार्य नही करने वाली एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये।
शत प्रतिषत लाईन लिस्टिंग आवष्यक रूप से करें
जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को पीसीटीएस साॅफटवेयर में एएनसी, संस्थागत प्रसव व सम्पूर्ण टीकाकरण की लाईन-लिस्टिंग करवाने के निर्देष दिये हैं। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कम लाईन-लिस्टिंग करवाने वाले चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिये। डाॅ. बी.एल. बुनकर ने मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा योजना की प्रगति से अवगत कराया।
आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक ने जिले में माह जुलाई 2015 तक की संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में अर्जित की गई उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. वर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. मुरलीधर सोनी, जिला औषधि भंडार के प्रभारी अधिकारी डाॅ. बी.एल. बुनकर, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ.बी.के. बारूपाल, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान तथा जिले के ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी व सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। जिला समन्वयक आषीष खण्डेलवाल ने पावर पाॅइंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से उपलब्धियों को दर्षाया।
---
जिले की जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण करने के लिए
जिला स्तरीय समिति की बैठक 10 सितम्बर को
जैसलमेर, 24 अगस्त। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों के पुनः निर्धारण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 10 सितम्बर को अपरान्ह 5 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस बैठक में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी, विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड, सभापति नगरपरिषद जैसलमेर श्रीमती कविता खत्री, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, प्रधान सम श्रीमती उषा सुरेंद्र राठौड, सांकडा अमतुल्ला मेहर के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण व उपपंजीयक जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा व फलसूंड को आमंत्रित किया गया है।
---
अभाव अभियोग एवं सतकर्ता समिति की बैठक 27 अगस्त को
जैसलमेर, 24 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक 27 अगस्त को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में पूरी सूचना के साथ उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। आमजन द्वारा अपने अभाव अभियोग निराकरण के लिए समिति अध्यक्ष जिला कलक्टर के नाम संबोधित अभ्यावेदन के जरिये दर्ज कराए जा सकते हैं। बैठक में समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणों, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, नरेगा जांच सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्ष किया जाएगा।
---
पेयजल के लिए चक आबादियों में डिग्गी निर्माण की कार्ययोजना के संबंध में बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 24 अगस्त। जिले की चक आबादियों में नहरबंदी के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए जिले के चक आबादी क्षेत्र में पेयजल के लिए डिग्गी निर्माण की कार्ययोजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार, 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे उनके सभागार में रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने बताया कि इस बैठक में चक आबादी क्षेत्र में डिग्गी निर्माण के वांछित प्रस्ताव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जैसलमेर द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे ताकि डिग्गी निर्माण की कार्ययोजना बनाई जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें