बुधवार, 19 अगस्त 2015

हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार षिविर में अधिक से अधिक वंचितों के घरेलू विधुत कनेक्षन करें - जैसलमेर विधायक भाटी



हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार षिविर में अधिक से अधिक वंचितों के घरेलू विधुत कनेक्षन करें - जैसलमेर विधायक भाटी

पंचायत समिति सम में जनप्रतिनिधियों को डिस्काॅम आपके द्वार षिविरों के संबंध में दी जानकारी, मांगा सहयोग


जैसलमेर, 19 अगस्त/ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक अनूठी पहल प्रारंभ करके ‘‘हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वार’’ योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों में विधुत से वंचित घरेलू आवासों को विधुत कनेक्षन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत विधुत वितरण निगम द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक षिविरों का आयोजन किया जाकर आवासीय क्षेत्र में विधुत कनेक्षन से वंचित लोगों को घरेलू विधुत कनेक्षन जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अनूठी योजना जैसलेमरवासियों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व होगी क्योकिं कई लोग आबादी में अभी भी घरेलू कनेक्षन से वंचित है।

जैसलमेर विधायक भाटी ने बुधवार को विधुत वितरण निगम द्वारा पंचायत समिति सम के सभागार में ‘‘हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वार’’ षिविरों के संबंध में सम समिति क्षेत्र के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यषाला को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। कार्यषाला में विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, अधिषाषी अभियंता विधुत एन.के. जोषी, उप प्रधान निहाल खां के साथ ही समिति क्षेत्र के सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी दिनेष पाल सिंह भाटी उपस्थित थे।

विधायक भाटी ने सरपंचों से आग्रह किया है कि वे इन षिविरों के बारे में पूर्व में ही पंचायत के सभी गांवों में इसका सघन प्रचार-प्रसार करावें ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो एवं जो अभी तक घरेलू विधुत कनेक्षन से वंचित है वे इसका पूरा लाभ उठा सकें। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे ऐसे लोगों को अभी से ही चिन्हित कर दें ताकि षिविरों के दौरान उन लोगों के हाथो हाथ विधुत कनेक्षन के लिए फार्म भरवाए जाकर उनको विधुत कनेक्षन दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि जो सरपंच वंचितों को ज्यादा से ज्यादा विधुत कनेक्षन करवाएगा उनको सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आबादी के पास ढाणी व घर है उनको भी इन कैंपों के दौरान विधुत कनेक्षन जारी करने की कार्यवाहीं करावें।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भी विधुतीकरण के संबंध में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विधुतीकरण योजना प्रारंभ की गई है एवं उसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को विधुत कनेक्षन से जोडे जाने के लिए डीपीआर बना दी गई है लेकिन सरपंचों के ध्यान में यदि कोई ढाणी या मजरा जहां विधुत कनेक्षन नहीं है एवं डीपीआर में शामिल होने से वंचित रह गया है तो वे शीघ्र ही ऐसी ढाणियों की सूची संबंधित सहायक अभियंता विधुत को उपलब्ध करवा दें ताकि उन ढाणियों को भी इस डीपीआर में शामिल किया जा सकें।

विधायक ने अधिषाषी अभियंता विधुत जोषी को कहा कि डिस्काॅम आपके द्वार के तहत ग्राम पंचायतों के लिए षिविर का जो कार्यक्रम बनाया है उसके अनुरूप षिविरों का आयोजन तो करें ही लेकिन यह भी सुनिष्चित कर लें कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर इस प्रकार के षिविर का आयोजन करें ताकि उस पंचायत के अन्य गांवों के लोग भी पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर अपने घरेलू विधुत कनेक्षन लेने के लिए आवेदन पत्र कर सकें। सरपंचों ने भी कहा कि वे तीन-चार पंचायतों के लिए एक जगह षिविर नहीं लगाके पंचायतवार षिविर लगाएं तभी लोगों को सही लाभ मिलेगा।

अधिषाषी अभियंता विधुत एन.के. जोषी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत षिविरों का आयोजन किया जाकर ऐसे उपभोक्ता जिनके आवास विधुतीकृत गांवों व ढाणियों में स्थित है एवं उन्होंने घरेलू कनेक्षन के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए है अथवा पूर्व में मांग राषि जमा न कराने या अन्य किसी कारण से उनका कनेक्षन नहीं हुआ है उन सभी को इस दौरान घरेलू विधुत कनेक्षन जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें सर्वोच्च प्राथमिकता उनको दी जाएगी जो आवासीय बस्ती में बसे हुए है लेकिन विधुत कनेक्षन लेने से वंचित रह गए है उनको सबसे पहले सर्विस लाइन लगाकर उनको कनेक्षन दिए जाएंगे साथ ही दो-तीन पोल तक आवासीय क्षेत्र में विधुत पोल की भी व्यवस्था की जाकर वंचितों को घरेलू विधुत कनेक्षन जारी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि षिविरों के दौरान हाथो हाथ ही विधुत कनेक्षन से संबंधित आवेदन पत्र तैयार किए जाकर मौके पर ही विधुत कनेक्षन करने की कार्यवाहीं की जाएगी। उन्होंने सरपंचों एवं पंचायत समिति सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम के लिए पूरा सहयोग प्रदान करें एवं उनके पंचायत में जो भी विध्ुात कनेक्षन से वंचित है उनको चिन्हित करवाकर उन्हें विधुत कनेक्षन से संबंधित आवेदन पत्र पूर्व में ही भरवाने की व्यवस्था सुनिष्चित करा लें ताकि उनको षिविर के दौरान विधुत कनेक्षन जारी किए जा सकें। उन्होंने अगस्त माह में 30 अगस्त को आयोजित होने वाले षिविरों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विधुत कनेक्षन के लिए आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।

कार्यषाला में सरपंच सम चतुर्भुज प्रजापत, कुण्डा गोरधनसिंह के साथ ही अन्य सरपंचों ने भी विष्वास दिलाया कि वे इन कैंपों में विधुत कनेक्षन से वंचित लोगों को घरेलू विधुत कनेक्षन दिलाने में विधुत वितरण निगम को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015। खबरें



नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015। खबरें 

मतगणना गुरूवार को, मतगणना के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर, 19 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के लिए 17 अगस्त, सोमवार को हुए 20 वार्डों के लिए हुए मतदान की मतगणना गुरूवार, 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से राजकीय महाविधालय पोकरण में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेंद्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि 20 वार्डों की 4 राउण्ड में मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 8 बजे प्रारंभ होेने वाली मतगणना के लिए 6 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम राउण्ड में वार्ड संख्या 1 से 6 की मतगणना की जाएगी। वहीं दूसरे राउण्ड में वार्ड संख्या 7 से 12, तीसरे राउण्ड में वार्ड संख्या 13 से 18, चैथें राउण्ड में वार्ड संख्या 19 व 20 की मतगणना की जाएगी।

मतगणना स्थल के अंदर व बाहर मजिस्टेªट नियुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव-2015 की गुरूवार, 20 अगस्त को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो मजिस्टेªट नियुक्त किए है। आदेष के अनुसार पुखराज भार्गव तहसीलदार भणियाणा को मतगणना क्षेत्र के अंदर एवं उससे लगते हुए क्षेत्र में तथा अरूण कुमार शर्मा उपायुक्त उपनिवेषन नाचना को मतगणना क्षेत्र के बाहर एवं संपूर्ण नगरपालिका क्षेत्र पोकरण के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया है। इनके साथ जिला पुलिस अधिक्षक द्वारा पुलिस अधिकारी एवं आवष्यक पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे।

वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था

मतगणना दिवस को महाविधालय में वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। महाविधालय बाउण्ड्री के अंदर बनाई गई बेरिकेटिंग में केवल चुनाव पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), जिला पुलिस अधीक्षक, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के वाहन ही प्रवेष के लिए मान्य होंगे।

रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त कार्मिको को गुरूवार, 20 अगस्त को प्रातः 7 बजे तक मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा इसके साथ ही मतगणना अभिकर्ताओ को भी गुरूवार को प्रातः 7 बजे तक मतगणना स्थल में प्रवेष कर लेना चाहिए।

---000---

मतगणना स्थल पर सेल्यूलर फोन/मोबाईल फोन ले जाना वर्जित

जैसलमेर, 19 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015 के लिए 20 वार्डों की मतगणना ईवीएम के द्धारा स्थानीय राजकीय महाविधालय पोकरण में 20 अगस्त, गुरूवार को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतगणना स्थल पर सेल्यूलर फोन/मोबाईल फोन ले जाना अनुमत नही है। उन्होंने मतगणना कार्य से जुडे कार्मिक एवं वार्ड सदस्यों के अभ्यर्थियों एवं उनके मतगणना एजेन्ट को मतगणना स्थल पर सेल्यूलर फोन/मोबाईल फोन ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

---000---

नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त

जैसलमेर, 19 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के लिए अध्यक्ष का निर्वाचन 21 अगस्त, शुक्रवार तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन 22 अगस्त, शनिवार को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन दिनांक 21 व 22 अगस्त को संपन्न कराए जाने के दौरान चुनाव स्थल के बाहर आम जनता एकत्रित होने तथा प्रत्याषियों के समर्थकों में तनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए 21 अगस्त के लिए अरूणकुमार शर्मा उपायुक्त उपनिवेषन नाचना व 22 अगस्त के लिए पुखराज भार्गव तहसीलदार भणियाणा को संपूर्ण नगरपालिका क्षेत्र पोकरण के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट लगाया गया है।

---000---





विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जैसलमेर फोटोग्राफर सोसाईटी ने श्रम दान व फल वितरित किये



विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जैसलमेर फोटोग्राफर सोसाईटी ने श्रम दान व फल वितरित किये
जैसलमेर,19 अगस्त,2015। विष्व फोटोग्राफी दिवस पर जैसलमेर फोटोग्राफर सोसाईटी द्वारा स्थानिय ग्रामिण हाॅट में अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार व्यास के नेतृत्व में सचिव षिव कुमार व्यास,उपाध्यक्ष गोकुल व्यास,कोषाध्यक्ष महीप भाटिया, भंवर लाल जोषी, मनीष जोषी,भोमंिसंह,राजेन्द्रसिंह,ष्याम ंिसंह,हरिसिंह,आनन्द व्यास,विनोद भार्गव,नरेन्द्र,चन्द्रप्रकाष व्यास व आनन्द माली व सुशील गोपा ने श्रमदान किया।

सवेरा संस्थान एम.आर.होम में फल वितरित किये गये। सवेरा संस्थान एम.आर.होम के डायरेक्टर चेतन पालीवाल संस्थान की गतिविधियो की जानकारी दी व मंत्री श्रीमती मीरा पालीवाल ने जैसलमेर फोटोग्राफर सोसाईटी का इस पुनित कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

बाडमेर, बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज,मजिस्टेªट नियुक्त

बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज

बाडमेर, 19 अगस्त। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्घियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 20 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोंजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने संबंधित अधिकारियों को माह जुलाई, 15 तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
मजिस्टेªट नियुक्त
बाडमेर, 19 अगस्त। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर गुरूवार 20 अगस्त को उपखण्ड कार्यालय बाडमेर में नगर परिषद बाडमेर के उप चुनाव 2015 की मतगणना शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपर कलक्टर एवं अपर जिला मजिस्टेªट ओ.पी. विश्नोई को कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।
आदेशानुसार अपर कलक्टर एवं अपर जिला मजिस्टेªेट बाडमेर ओ.पी. बिश्नोई 20 अगस्त को मतगणना के दौरान कलक्ट्रेट परिसर के भीतर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।

बाड़मेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सिणधरी सिवाना बालोतरा में स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा की


मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सिणधरी सिवाना बालोतरा में स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा की


सिवाना विधायक के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की


बाड़मेर जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरदा ने बुधवार को सिणधरी बालोतरा और सिवाना पंचायत समितियों का सघन निरिक्षण कर योजनाओ के क्रियान्विति के साथ स्वच्छ भारत मिशन को लेकर समीक्षा की वाही क्षेत्रीय विधायक हमीर सिंह भायल के साथ विकास कार्यो को लेकर व्यापक चर्चा की। बैठको में विकास अधिकारी और ग्राम सेवक उपस्थित थे ,

मुख्य कार्युाकारी अधिकारी गोपाल राम बिरदा ने बालोतरा सिणधरी और सिवाना के पंचायत समितियों में समीक्षा करते हुए कहा की स्वच्छ भारत मिशन योजना महत्वकांक्षी योजना हे इसके क्रियान्विति में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी ,उन्होंने कहा की समस्त ग्राम पंचायतो में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया जाए ,उन्होंने स्पष्ट कहा की स्वच्छ भारत मिशन के योजना ही नही एक मिशन हे जिसे गंभीरता से लेकर सभी अधिकारी और ग्राम सेवक जुट जाए ,उन्होंने जिला परिषद की समस्त योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की ,उन्होंने कहा की फिल्ड स्टाफ के प्रयासों के कारन अभी बाड़मेर जिला प्रथम पांच में आया हैं ,हमारा लक्ष्य राजस्थान में प्रथम नंबर पर आने का होना चाहिए ,




बिरदा ने विभिन स्थानो पर चल रहे विकास कार्यो का भी अवलोकन किया तथा सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल के साथ विकास कार्यो को लेकर ख़ास चर्चा की।



जोधपुर40 लाख की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार



जोधपुर40 लाख की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार


आबकारी की टीम ने बुधवार सुबह नाकाबंदी कर 1033 कार्टन अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया। ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों से पूछताछ कर शराब तस्कर में बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आबकारी थाना पश्चिम के थानाधिकारी महेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार को हरियाणा से अवैध शराब की खेप आएगी। इस पर थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी की टीम ने सुबह डीपीएस सर्किल पर नाकाबंदी की।

इस दौरान जयपुर की ओर से आ रही एक हरियाणा नंबर की ट्रक संदिग्ध दिखने पर रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसमें 1033 कार्टन पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है।

आबकारी की टीम ने शराब सहित ट्रक सीज कर उसमें सवार शराब की खेप ले जा रहे मध्यप्रदेश निवासी विक्रम और रवि को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब की खेप हरियाणा से लाई जा रही थी, जिसकी सप्लाई गुजरात में होनी थी। आरोपियों से शराब तस्कर के बारे में पूछताछ की जा रही है।

बाड़मेर मलेरिया रोधी कार्यक्रम को गंभीरता से ले अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। बिष्ट


स्वास्थ्य अधिकारी ने मलेरिया रोधी कार्यो की समीक्षा की


बाड़मेर मलेरिया रोधी कार्यक्रम को गंभीरता से ले अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। बिष्ट



बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिष्ट ने बाड़मेर जिले के विभिन स्वास्थ्य केन्द्रो का सघन निरिक्षण कर मलेरिया रोधी कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए ,उन्होंने समस्त स्टाफ को चेताया की मलेरिया रोधी कार्यक्रम को गंभीरता से ले अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे.डॉ बिष्ट ने बताया की : परेउ में रात्रि चौपाल के बाद गिड़ा में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह निरीक्षण किया जिसमे मलेरिया रोधी कार्यवाही संतोषजनक पाई गयी बाद में कुमपलिया सब सेन्टर पहुंचे जो सवा दस बजे तक बंद था ,स्टाफ को सख्त हिदायत दी गयी की केंद्र सही समय पर खोले जाए पटौदी स्वास्थ्यकेंद्र में दौरान दवाइयाँ पर्याप्त मिली वाही -स्टाफ़ उपसिथत था। चिकित्सा प्रभारी डा नितिन को फिलड मे भ्रमण करने के निरदेश दिये। क्षेत्र में निरिक्षण मे मच्छरों के लारवा पाये गये तुरन्त गतिविधि करने को कहा गया -फिलड गतिविधि असंतोषजनक पायी गयी -प्लान करके करने के लिये कहा - प्लान चार्ट स्वास्थ्य केंद्र में
मे रखने के लिये कहा। इसके बाद बड़नावा जागीर स्वास्थ्य केंद्र निरिक्षण किया गया दो जनों का स्टाफ़ उपसिथत था -मलेरिया रोधी संतोषजनक कार्य था वाही नवातला का निरिक्षण किया ५सेनटर मे ४ ख़ाली है -BCMO की टीम के साथ समन्वय कर छूटे हुये सेक्टर को कवर करने के लिये कहा। रिछोली सेन्टर बन्द पाया गया -ऐ इन एम कमला अाज अनुपस्थित पायी गयी ऐ इन एम गोपी का कार्य संतोषजनक पाया गया chc पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा दीपेन्द्र को केंद्र के अन्तर्गत आने वाले सेन्टरों का निरिक्षण करने के निरदेश दिये कल्याण पर में ब्लाक की BCMO डा रासाराम सुथार से मलेरिया से संबंधित जानकारी ली

जालोर सभापति और विधायक का निजी सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

जालोर सभापति और विधायक का निजी सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार 

जालोर जालोर नगर परिषद के सभापति भंवर लाल माली और उनके दलाल क्षेत्रीय विधायक के निजी सहायक देवेन्द्र आचार्य को भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेसल टीम ने 36000 की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। टीम की कार्यवाही से जालोर की राजनीती में भूचाल आ गया। 

लखनऊ।एक महिला से 4 पुरुष नहीं कर सकते दुष्कर्म: मुलायम

लखनऊ।एक महिला से 4 पुरुष नहीं कर सकते दुष्कर्म: मुलायम

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दुष्कर्म को लेकर फिर विवादास्पद बयान दिया है। मुलायम सिंह ने कहा कि एक महिला के साथ चार पुरुष दुष्कर्म नहीं कर सकते।
दुष्कर्म एक व्यक्ति करता है तीन के खिलाफ मामला दर्ज होता है। मुलायम सिंह ने यह बात लखनऊ में रिक्शा चालकों को मुफ्त ई-रिक्शा वितरण समारोह के दौरान कही। मुलायम ने कहा कि दुष्कर्म एक ने किया और चार का नाम लिखा दिया। उन्होंने कहा कि क्या ऐसा सभंव है, चार लोग एक महिला के साथ दुष्कर्म करें। मुलायम सिंह ने कहा कि बदायूं दुष्कर्म हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच में कुछ नहीं निकला। जांच में सामने आया कि रेप नहीं हुआ बल्कि चचेरे भाई ने जमीन विवाद को लेकर हत्या की थी, लेकिन बिना जांच पड़ताल के राहुल गांधी बदायूं पहुंच गए थे।मुलायम ने दूसरे राज्यों का हवाला देकर यूपी को दुष्कर्म मामले में कम खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश में नौ फीसदी जबकि राजस्थान में रेप का प्रतिशत सात के ऊपर है।
गौरतलब है कि इससे पहले मुलायम सिंह ने मुंबई में हुए रेपकांड के आरोपियों का बचाव करते हुए कहा था कि बच्चों से गलतियां हो जाती हैं।