रविवार, 16 अगस्त 2015

बालोतरा।कच्चे बांध को लेकर डोली-अराबा के ग्रामीण आमने सामने

-

बालोतरा।कच्चे बांध को लेकर डोली-अराबा के ग्रामीण आमने सामने


 ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। बालोतरा उपखंड की जोधपुर जिले से लगती सीमा पर स्थित डोली ओर

अराबा गांव के लोग पानी के एक छोटे से बांध के टूटने के बाद बांध के पानी

के बहाव को लेकर आमने सामने हो गये। अराबा गांव के लोगो ने आरोप लगाया कि

अराबा गांव के पास बने कच्चे बांध को तोड़ने पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है

पर डोली गावं के असामाजिक तत्वो ने जबरदस्ती बांध को तोड़ दिया है जिससे

अराबा गांव के डूबने का खतरा पैदा हो गया है। वही डोली के लोगो ने आरोप

लगाया कि अराबा मे कुछ लोगो ने अवेध तरीके से जोजरी नदी के प्रवाह मार्ग

को अवरूद्ध कर रखा है जिससे डोली के लोगो को भारी परेशानियो का सामना

करना पड़ रहा है। दोनेा गांवो के लोगो के आमने सामने होने की जानकारी पर

बालोतरा से उपखंड अधिकारी मय पूलिस के मोके पर पहुचे ओर दोनेा गावंो के

लोगो से समझाइस कर मामले को शांत करवाया। प्रशासन ने पानी की निकासी को

हाईवे के किनारे किनारे करने का प्रबंध किया है। गोरतलब है कि जोधपुर

जिले में स्थ्ति कल कारखानो का प्रदुषित पानी जोजरी नदी के रास्ते डोली

में आता है। डोली गांव के आगे जोजरी के प्रवाह मार्ग के अवरूद्ध होने से

गांव में प्रदुषित पानी का तालाब बन जाता है। डोली में प्रदुषित पानी आने

ओर जमा होने की यह समस्यां करीब दस बर्षो से जारी है पर प्रशासप इस

समस्यां का कोई पुख्ता हल नही कर रहा है जिससे डोली ओर आस पास के गांवो

के लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत अराबाा के नरपतसिंह ने बताया कि ऐनीकेट के तेज बहाव से

अराबा दूदावता के लोगो के पानी में घिरने का खतरा बन सकता है । वही डोली

के मुलतानसिंह ने बताया कि जोजरी के प्रवाह मार्ग पर अराबा मेे लोगो ने

अवेध तरीके से बांध बना दिया है।

बाड़मेर,प्रोजेक्ट लाइफ से बदलेगी ग्रामीणांे की तस्वीर



प्रोजेक्ट लाइफ से बदलेगी ग्रामीणांे की तस्वीर

तीसरे स्थान पर रही महात्मा गांधी नरेगा की झांकी

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले 38 हजार परिवारांे के सदस्यांे को स्थाई रोजगार के लिए प्रोजेक्ट लाइफ के जरिए करीब 19 विभिन्न ट्रेडांे यथा सिलाई, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर वगैरह का प्रशिक्षण देकर स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी।

बाड़मेर,16 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजना ने स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाकर रोजगार के लिए होने वाले पलायन पर अंकुश लगाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। अब महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अगस्त माह से प्रारंभ होने वाला पायलट प्रोजेक्ट ग्रामीणांे को स्थानीय स्तर पर बेरोजगारी को दूर करने के लिए प्रशिक्षण के उपरांत स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस प्रोजेक्ट को दर्शाने वाली झांकी जिला स्तरीय समारोह मंे तृतीय स्थान पर रही।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच ने बताया कि जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा के निर्देशन मंे तैयार की गई इस झांकी के जरिए दर्शाया गया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले 38 हजार परिवारांे के सदस्यांे को स्थाई रोजगार के लिए प्रोजेक्ट लाइफ के जरिए करीब 19 विभिन्न ट्रेडांे यथा सिलाई, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर वगैरह का प्रशिक्षण देकर स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी। इसके लिए सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला स्तरीय समारोह के दौरान झांकी प्रदर्शन के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए विकास कार्याें के बारे मंे भी विस्तार से बताया गया। स्थानीय रासीउमावि स्टेशन मंे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन झांकी प्रदर्शन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दाधीच ने बताया कि प्रोजेक्ट लाइफ को क्रियान्वित करने के लिए कार्य योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

बाड़मेर आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग का हाथ जला--

आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग का हाथ जला--

बाड़मेर रामसर थाना क्षेत्र के भींये की ढाणी,आंटा गांव के एक रहवासी मकान में शनिवार की रात को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से एक बुजुर्ग का हाथ जल गया।

108 के ईएमटी लीलाराम सेजु ने बताया की घर पर जब बिजली गिरी तभी मकान मालिक ने कच्चे झोंपे पर रखी सौर ऊर्जा की प्लेट को लेने के लिए हाथ बढ़ाया तभी उसके हाथ आकाशीय बिजली से जल गया। इतना ही नही कच्चे झोंपे में आग भी लग गई थी परंतु तेज बारिश के कारण ज्यादा फेल नही पाई इस हादसे में आंटा निवासी देराराम पुत्र कानाराम उम्र 45 जाती- जाट का हाथ जल गया जिसे 108 एम्बुलेंस से बाड़मेर के राजकीय अस्पताल लाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा हँ।

बाढ़ प्रभावितों की सहायतार्थ आगे आई जालोर सिरोही विकास परिषद



बाढ़ प्रभावितों की सहायतार्थ आगे आई जालोर सिरोही विकास परिषद

संस्थापक अध्यक्ष तुरा ने कार्यकारिणी के साथ की जिला कलेक्टर से भंेट


जालोर। जालोर सिरोही क्षैत्र की जनता की सेवा में समर्पित संगठन जालोर-सिरोही विकास परिषद के संस्थापक अध्यक्ष रतनसिंह तुरा ने रविवार को जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी से भेंट कर कुछ दिनों पूर्व जिलें में आई बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर जरुरतमंदो के लिए 2.51 लाख रुपयों की राशि का चैक प्रदान किया। जिस पर जिला कलेक्टर सोनी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वे संगठन स्तर पर जरुरतमंदों को आवश्यक राहत सामग्री मुहैया करवाए। इस दौरान जालोर-सिरोही विकास परिषद की ओर से शहर के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थापक अध्यक्ष तुरा ने कहा कि जालोर-सिरोही जिले के समस्त प्रवासियों द्वारा संचालित यह संस्था समय-समय पर दोनो जिलों में होने वाली समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु तत्पर हैं। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष गोविन्दराम सी. पुरोहित ने कहा कि परिषद द्वारा भेंट की जा रही 2.51 लाख रुपये की राशि से बाढ प्रभावित समस्त जरुरतमंदों को मच्छरदानी प्रदान कि जायेगी। साथ ही भविष्य मे आवश्यकता पडने पर परिषद अन्य किसी प्रकार की राहत सामग्री प्रदान करेगा। जिला कलेक्टर सोनी को राहत सामग्री का चैक भेंट करते वक्त परिषद के उपाध्यक्ष मेघराज चैधरी, उपाध्यक्ष कृृष्णा आर. देवासी, उत्तर पश्चिम जिलाध्यक्ष मनीष पुरोहित रणोदर तथा समाज सेवी खीमाराम सुथार सहित कई पदाधिकारी मौजुद थे।

एसीबी राजस्थान वेबसाइट होम पेज हैक, पाक समर्थित नारे- पीएम मोदी का कार्टून किया पोस्ट



राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर ली गई है। हैकर्स ने वेबसाइट को हैक कर उसमे पाकिस्तान समर्थित तस्वीरें और सन्देश पोस्ट किये हैं। यही नहीं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक कार्टून पोस्ट करने की भी हिमाकत की गई है।


हैकर्स ने जगह-जगह भारत के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है।



प्रथम दृष्टया यह करतूत पाक समर्थित किसी हैकर की लग रही है।



हैक हुई साइट में एक तस्वीर पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ की भी है। इसमें मुशर्रफ भारतीय सैनिकों और तिरंगे के ऊपर चढ़े दिखाए गए हैं। साथ में लिखा गया है कि यदि सीमाएं लांघी गईं तो अच्छा नहीं होगा।









करीब 80 फोटो का कोलाज भी किया पोस्ट

हैकर्स ने वेबसाइट में अभद्र भाषा और पाक समर्थित नारों के अलावा करीब 80 फोटोज का एक कोलाज भी पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में पाक रेंजर्स और सैनिकों की भारत के साथ सीमापार हुई फायरिंग और आमने-सामने होने की घटनाओं को दिखाया गया है। हैकर ने हैक की होम पेज के आखिर में अपना नाम मोहम्मद बिलाल लिखा है।



होम पेज को किया हैक

हैकर्स ने एसीबी राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज को ही हैक किया है। ब्यूरो वेबसाइट के अन्य पेज सामान्य की तरह ही खुल रहे हैं।







एसीबी के आला अफसर बेखबर

राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो के आला अधिकारियों को कई देर बाद इस बात का पता लगा कि उनकी आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पेज हैक कर लिया गया है।



एसीबी महानिदेशक नवदीप सिंह ने www.bmrnewstrack.blogspot.com को बताया कि वेबसाइट होने की खबर उन्हें पत्रकारों के ज़रिये ही प्राप्त हुई है।



उन्होंने कहा कि खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच को मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए गए हैं। वे साइबर एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर इस नापाक हरकत करने वाले तक पहुँचने की कोशिश करेंगे।

पुष्कर सरोवर में डूबने से सीकर के भाई-बहन की मौत

पुष्कर सरोवर में डूबने से सीकर के भाई-बहन की मौत


अजमेर जिले के पुष्कर सरोवर में डूबने से रविवार दोपहर एक युवक व बालिका की मौत हो गई। दोनों दूर के रिश्ते में भाई-बहन थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

पुष्कर थानाधिकारी नंदराम भादू के अनुसार सीकर जिले का एक परिवार रविवार को पुष्कर आया हुआ था। परिवार के सदस्य दोपहर करीब डेढ़ बजेपुष्कर के छोटा घाट पर स्नान कर रहे थे।

उस समय गांव रामपुरा निवासी सुनील (17) पुत्र सुवालाल व उसके मामा की बेटी लोसल निवासी पूनम पुत्री लक्ष्मनराम पैर फिसलने से सरोवर के पानी में गिर गए। परिजनों व आस-पास के लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन पानी अधिक होने से उन्हें निकाला नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें

तीन दिन पहले अजमेर में ही सीकर इन लोगों की भी हुई थी मौत

बाद में गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, मगर तब उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पुष्कर के मुर्दाघर में रखवाए।

जैसलमेर, देषभक्ति के जज्बे व लोकरंग की खुषबू से सराबोर प्रस्तुतियों ने मन मोहा



जैसलमेर, देषभक्ति के जज्बे व लोकरंग की खुषबू से सराबोर प्रस्तुतियों ने मन मोहा

जैसलमेर, 16 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शनिवार शाम जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देषभक्ति के जज्बे और लोकरंग की खुषबू से सराबोर प्रस्तुतियों ने शहरवासियों का मन मोह लिया। नगर परिषद की ओर से हुए समारोह में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दीं।

कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, एडीएम भागीरथ शर्मा उवं उनकी धर्मपत्नी कल्पना शर्मा, डीओआईटी उप निदेषक हरिषंकर अग्रवाल, उद्योग महाप्रबंधक चंद्रमोहन गुप्ता, आयुक्त इंद्रसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों और जनसमूह की मौजूदगी में हुए आयोजन में संभागी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। कायक्रम का आगाज हुआ सुर संगम कला केंद्र की ओर से चेतना केवलिया, गोरू मकानी और भगवानाराम द्वारा सरस्वती वंदना की आकर्षक प्रस्तुति के साथ। इसके बाद इम्मानुएल मिषन की ओर से प्रस्तुत देषभक्ति से परिपूर्ण पैरोडी ‘वंदेमातरम, दुहाई है, यहां वहां सारा जहां देख लिया, मां तुझे सलाम’ को दर्षकों की भरपूर दाद मिली।

गांधी बाल मंदिर के विद्यार्थियों ने महाकवि कन्हैयालाल सेठिया के गीत ‘धरती धोरां री’ की नृत्यमयी प्रस्तुति दी तो जैसे सारे राजस्थान का गौरव दर्षकों के सामने साकार हो उठा। मालण विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने ‘ऐसा देष है मेरा’ प्रस्तुत कर दर्षकों का दिल जीत लिया। राजकीय उप्रावि नंबर 4 के विद्यार्थियों ने जब ‘यहां हर कदम कदम पर धरती बदले रंग’ पेष किया तो स्टेडियम में बैठे दर्षक झूम ही उठे। डाॅ राधाकृष्णन उच्च प्राथमिक विद्यालय की ओर नन्हे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कष्मीरी लोकगीत ‘बूमरो बूमरो श्याम रंग बूमरो’ देखते ही बना। चाणक्य विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने ‘हम करें राष्ट्र आराधन’ की नृत्यमय प्रस्तुति देकर राष्ट्रभक्ति का आह्वान किया। पुलिस लाइन स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने ‘है इष्क हमें सरजमी से’ ने जब देष से अपने प्रेम को जताया तो हर किसी के मन में राष्ट्रभक्ति के भाव हिलारें लेने लगे। लिटिल हार्टस स्कूल की ओर से ‘वो है अलबेला छैल छबीला वो कृष्णा है’ की शानदार प्रस्तुति दी गई। कमला नेहरू स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘दुल्हन चली हां पहन चली तीन रंग की चोली’ पेष कर सराहना पाई।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहकर विद्यार्थियों का हौसला बढाया। कार्यक्रम का संचालन विजय बल्लाणी, आरती मिश्रा और वरिष्ठ साहित्यकार मनोहर महेचा ने किया। नटवर व्यास, जेठूसिंह माली, मालती, हरप्यारी, अंकिता, पुष्पा शर्मा, सुधा, सुनीता सज्जन सिंह, नारायण सिंह, पीर सिंह ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई। इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जनसंपर्क विभाग के कुमार अजय व ईष्वरदान कविया, प्रवर्तन निरीक्षक उम्मेदाराम चैधरी, एडीईओ बंषीलाल सोनी, उप जिला षिक्षा अधिकारी शारीरिक षिक्षा माध्यमिक राणीदान सिंह भाटी, एबीईईओ नरेष केवलिया, हरिवल्लभ वोहरा, आनंद जगाणी, बराईदीन सांवरा, प्रो. बी.के.जे. पुरोहित आदि भी मौजूद रहे।

----

प्रशासन एकादष ने पत्रकार इलेवन को छह विकेट से हराया

जैसलमेर, 16 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में शनिवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में खेले गए सद्भावना मैच में जिला प्रषासन की टीम ने पत्रकार इलेवन को छह विकेट से हराया।

जिला प्रषासन एकादष के कप्तान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने टाॅस जीता और पत्रकार एकादष को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। राजेंद्र व्यास के नाबाद 52 और मनीष व्यास के नाबाद 28 रनों की बदौलत पत्रकार एकादष ने निर्धारित 12 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बनाए। प्रषासन एकादष के गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली और पत्रकारों के दोनों विकेट रन आउट के कारण गिरे। जिला प्रषासन की टीम ने पत्रकार एकादष को करारा जवाब देते हुए चंद्रेष के नाबाद 50 रनों की बदौलत 9.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। पत्रकार एकादष की ओर से राजेंद्र व्यास ने 3 विकेट चटकाए। आलराउंड प्रदर्षन के चलते राजेंद्र व्यास को मैन आॅफ द मैच चुना गया। पूरे मैच के दौरान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मैदान में डटे रहकर और पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, सीईओ बलदेव सिंह उज्जवल, एडीएम भागीरथ शर्मा ने दर्षक दीर्घा में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढाया।

मैच के बाद हुए समारोह में विधायक छोटूसिंह भाटी ने पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सद्भाव बढता है और आपसी समन्वय में भी बेहतरी आती है। उन्होंने कहा कि हमारे भीतर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए और खेल सदैव खेल-भावना से खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन एकरस हो चुकी हमारी जिंदगी में नई ऊर्जा भरते हैं और सोचने के लिए एक नया दृष्टिकोण भी प्रदान करते हैं।

कमेंट्री व पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन विजय बल्लाणी व ओम भाटिया ने किया। जिला प्रषासन की टीम में एडिषनल एसपी प्रभुदयाल धानिया, डीएफओ अनूप केआर, आयुक्त इंद्रसिंह राठौड़, डाॅ अनिल माथुर, जसवंत सिंह, दलीप सिंह, विजय विष्ठ, कुलविंद्र, बराईदीन सांवरा, ईष्वर दान कविया, महेंद्र खत्री आदि शामिल रहे। इसी प्रकार पत्रकार एकादष में विमल शर्मा, विमल भाटिया, मनीष रामदेव, सूर्यवीर सिंह तंवर, योगेष गज्जा, चंद्रषेखर, शरद व्यास, दीपक व्यास, चंद्रप्रकाष व्यास, चर्चिल व्यास, हसन कंधारी, चंद्रषेखर भाटिया, राजेंद्र चैहान आदि शामिल रहे। भंवर सिंह व विजय वैष्णव ने अंपायर की भूमिका निभाई। जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने आभार जताया।

---

बाड़मेर रोड़वेज युनियन एटक प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेंगे

बाड़मेर रोड़वेज युनियन एटक प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेंगे 

बाड़मेर रोड़वेज युनियन एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मौहम्मद मंजूर कुरेशी ने बताया कि प्रदेश संयुक्त मोचे के आहवान पर बाड़मेर रोड़वेज इकाई पर दिनांक 17.8.2015 को दलपतसिंह कोटड़िया प्रदेश सदस्य बीएमएस, राउराम चैधरी परिचालक प्रदेश सदस्य इन्टक, उम्मेदसिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष एटक युनियन शाखा बाड़मेर, रमजान खां जुणेजा सचिव एटक युनियन बाड़मेर, रामचन्द्र पालीवाल वरिष्ठ लीड़र बाड़मेर इकाई के नेतृत्व में रोड़वेज कर्मचारियों को 30 इकाईयों में जून 2015 एवं 55 इकाईयों में जुलाई 2015 का वेतन भुगतान अभी तक नहीं करने, आवश्यक कल पूर्जों की खरीद के अभाव में 500 से ज्यादा बसों के आॅॅफ रोड़ होकर कार्यशालाओं में खड़ी हो जाने के विरोध में संयुक्त मोचे द्वारा पुनर्विचार करने के उपरान्त एक राय से लिए गए निर्णय के अन्तर्गत 17 अगस्त 2015 को मुख्यमंत्री एवं 21 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री के पुतले दहन करने के कार्यक्रम को पूरजोर तरीके से संयुक्त रुप से सफल बनावें। प्रदेश के संयुक्त मोचे द्वारा आयोजित की गई बैठक में सर्व सहमति से निम्न निर्णय लिए गए-

1. प्रदेश भर में स्थित रोड़वेज की प्रत्येक ईकाई का ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को एकत्रित करके दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे के मध्य 17 अग्रस्त 2015 को मुख्यमंत्री एवं 21 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जायेगा।

2. बाड़मेर इकाई के समस्त कर्मचारियों एवं सेवा निवृत कर्मचारी संयुक्त रुप से दोपहर 12.30 बजे तक रोड़वेज आगार कार्यालय के बाहर वृद्वीचन्द जैन बस स्टेण्ड पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे के मध्य 17 अगस्त 2015 को मुख्यमंत्री एवं 21 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री का पुतला जलायेगे।

3. कर्मचारियों के वेतन भुगतान नहीं करने सहित सभी नकारात्मक स्थितियों के कारण रोड़वेज के मोजूदा हालात को सुधारने की दिशा में यदि राज्य सरकार द्वारा कोई सकारात्मक एवं परिणाममूलक कार्यवाही नहीं की गई तो संयुक्त मोचे द्वारा 2 सितम्बर 2015 की हड़ताल के बाद ही निणायक आन्दोलन करने पर गंभीरता से विचार किया जायेगा।

4. उक्त कार्यक्रमों को संयुक्त रुप से प्रभावी ढग से लागू करने के साथ ही 2 सितम्बर 2015 को राष्टीय आम हड़ताल के साथ रोड़वेज में भी एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए संयुक्त रुप से पूरी क्षमता के साथ प्रयास किया जायेगा। संयुक्त मोचे द्वारा 13 अगस्त 2015 को केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं निगम प्रबन्धन को हड़ताल का नोटिस दे दिया गया है।

बाड़मेर जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी हुए सम्मानित



बाड़मेर जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी हुए सम्मानित

बाड़मेर 16 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी को उनकी उल्लेखनीय सेवाओ के लिये जिला कलक्टर मधुसुदन शर्मा द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में प्रंषषा पत्र प्रदान कर सम्मानित करने पर नेहरू युवा केन्द्र के सभा कक्ष में जोषी का अभिनंदन किया गया।

अभिनंदन कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने कहा कि यह सेवा का सम्मान है। जोषी ने इस केन्द्र से जुड़कर ग्रामीण युवा मंडलो के माध्यम से ग्रामीण युवाओ में जन जागरूकता का कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि जिला युवा समन्वयक के सम्मान से इस केन्द्र के और जोषी के दायित्व ओर बढ गये है । तनसुखाणी ने विष्वास जताया कि जोषी भविष्य में भी इसी प्रकार लगन के साथ कार्य कर युवाओ के हितो की पैरवी करेगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक जुझाार ंिसह,नरेन्द्र सिंह,षेर सिह व राजेन्द्र पुरोहित ने जोषी को शुभकामनाऐ दी। ओमप्रकाष जोषी ने कहा कि यह सम्मान सभी युवाओ व ग्रामीण युवा मंडलो द्वारा दिये गये सहयोग का प्रतिफल है ।

प्रातः कालीन कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाष जोषी द्वारा केन्द्र परिसर में झण्डारोहण कर देष के शहीदो को अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये।