-
बालोतरा।कच्चे बांध को लेकर डोली-अराबा के ग्रामीण आमने सामने
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। बालोतरा उपखंड की जोधपुर जिले से लगती सीमा पर स्थित डोली ओर
अराबा गांव के लोग पानी के एक छोटे से बांध के टूटने के बाद बांध के पानी
के बहाव को लेकर आमने सामने हो गये। अराबा गांव के लोगो ने आरोप लगाया कि
अराबा गांव के पास बने कच्चे बांध को तोड़ने पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है
पर डोली गावं के असामाजिक तत्वो ने जबरदस्ती बांध को तोड़ दिया है जिससे
अराबा गांव के डूबने का खतरा पैदा हो गया है। वही डोली के लोगो ने आरोप
लगाया कि अराबा मे कुछ लोगो ने अवेध तरीके से जोजरी नदी के प्रवाह मार्ग
को अवरूद्ध कर रखा है जिससे डोली के लोगो को भारी परेशानियो का सामना
करना पड़ रहा है। दोनेा गांवो के लोगो के आमने सामने होने की जानकारी पर
बालोतरा से उपखंड अधिकारी मय पूलिस के मोके पर पहुचे ओर दोनेा गावंो के
लोगो से समझाइस कर मामले को शांत करवाया। प्रशासन ने पानी की निकासी को
हाईवे के किनारे किनारे करने का प्रबंध किया है। गोरतलब है कि जोधपुर
जिले में स्थ्ति कल कारखानो का प्रदुषित पानी जोजरी नदी के रास्ते डोली
में आता है। डोली गांव के आगे जोजरी के प्रवाह मार्ग के अवरूद्ध होने से
गांव में प्रदुषित पानी का तालाब बन जाता है। डोली में प्रदुषित पानी आने
ओर जमा होने की यह समस्यां करीब दस बर्षो से जारी है पर प्रशासप इस
समस्यां का कोई पुख्ता हल नही कर रहा है जिससे डोली ओर आस पास के गांवो
के लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत अराबाा के नरपतसिंह ने बताया कि ऐनीकेट के तेज बहाव से
अराबा दूदावता के लोगो के पानी में घिरने का खतरा बन सकता है । वही डोली
के मुलतानसिंह ने बताया कि जोजरी के प्रवाह मार्ग पर अराबा मेे लोगो ने
अवेध तरीके से बांध बना दिया है।
बालोतरा।कच्चे बांध को लेकर डोली-अराबा के ग्रामीण आमने सामने
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। बालोतरा उपखंड की जोधपुर जिले से लगती सीमा पर स्थित डोली ओर
अराबा गांव के लोग पानी के एक छोटे से बांध के टूटने के बाद बांध के पानी
के बहाव को लेकर आमने सामने हो गये। अराबा गांव के लोगो ने आरोप लगाया कि
अराबा गांव के पास बने कच्चे बांध को तोड़ने पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है
पर डोली गावं के असामाजिक तत्वो ने जबरदस्ती बांध को तोड़ दिया है जिससे
अराबा गांव के डूबने का खतरा पैदा हो गया है। वही डोली के लोगो ने आरोप
लगाया कि अराबा मे कुछ लोगो ने अवेध तरीके से जोजरी नदी के प्रवाह मार्ग
को अवरूद्ध कर रखा है जिससे डोली के लोगो को भारी परेशानियो का सामना
करना पड़ रहा है। दोनेा गांवो के लोगो के आमने सामने होने की जानकारी पर
बालोतरा से उपखंड अधिकारी मय पूलिस के मोके पर पहुचे ओर दोनेा गावंो के
लोगो से समझाइस कर मामले को शांत करवाया। प्रशासन ने पानी की निकासी को
हाईवे के किनारे किनारे करने का प्रबंध किया है। गोरतलब है कि जोधपुर
जिले में स्थ्ति कल कारखानो का प्रदुषित पानी जोजरी नदी के रास्ते डोली
में आता है। डोली गांव के आगे जोजरी के प्रवाह मार्ग के अवरूद्ध होने से
गांव में प्रदुषित पानी का तालाब बन जाता है। डोली में प्रदुषित पानी आने
ओर जमा होने की यह समस्यां करीब दस बर्षो से जारी है पर प्रशासप इस
समस्यां का कोई पुख्ता हल नही कर रहा है जिससे डोली ओर आस पास के गांवो
के लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत अराबाा के नरपतसिंह ने बताया कि ऐनीकेट के तेज बहाव से
अराबा दूदावता के लोगो के पानी में घिरने का खतरा बन सकता है । वही डोली
के मुलतानसिंह ने बताया कि जोजरी के प्रवाह मार्ग पर अराबा मेे लोगो ने
अवेध तरीके से बांध बना दिया है।