बाड़मेर रोड़वेज युनियन एटक प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेंगे
बाड़मेर रोड़वेज युनियन एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मौहम्मद मंजूर कुरेशी ने बताया कि प्रदेश संयुक्त मोचे के आहवान पर बाड़मेर रोड़वेज इकाई पर दिनांक 17.8.2015 को दलपतसिंह कोटड़िया प्रदेश सदस्य बीएमएस, राउराम चैधरी परिचालक प्रदेश सदस्य इन्टक, उम्मेदसिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष एटक युनियन शाखा बाड़मेर, रमजान खां जुणेजा सचिव एटक युनियन बाड़मेर, रामचन्द्र पालीवाल वरिष्ठ लीड़र बाड़मेर इकाई के नेतृत्व में रोड़वेज कर्मचारियों को 30 इकाईयों में जून 2015 एवं 55 इकाईयों में जुलाई 2015 का वेतन भुगतान अभी तक नहीं करने, आवश्यक कल पूर्जों की खरीद के अभाव में 500 से ज्यादा बसों के आॅॅफ रोड़ होकर कार्यशालाओं में खड़ी हो जाने के विरोध में संयुक्त मोचे द्वारा पुनर्विचार करने के उपरान्त एक राय से लिए गए निर्णय के अन्तर्गत 17 अगस्त 2015 को मुख्यमंत्री एवं 21 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री के पुतले दहन करने के कार्यक्रम को पूरजोर तरीके से संयुक्त रुप से सफल बनावें। प्रदेश के संयुक्त मोचे द्वारा आयोजित की गई बैठक में सर्व सहमति से निम्न निर्णय लिए गए-
1. प्रदेश भर में स्थित रोड़वेज की प्रत्येक ईकाई का ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को एकत्रित करके दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे के मध्य 17 अग्रस्त 2015 को मुख्यमंत्री एवं 21 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जायेगा।
2. बाड़मेर इकाई के समस्त कर्मचारियों एवं सेवा निवृत कर्मचारी संयुक्त रुप से दोपहर 12.30 बजे तक रोड़वेज आगार कार्यालय के बाहर वृद्वीचन्द जैन बस स्टेण्ड पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे के मध्य 17 अगस्त 2015 को मुख्यमंत्री एवं 21 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री का पुतला जलायेगे।
3. कर्मचारियों के वेतन भुगतान नहीं करने सहित सभी नकारात्मक स्थितियों के कारण रोड़वेज के मोजूदा हालात को सुधारने की दिशा में यदि राज्य सरकार द्वारा कोई सकारात्मक एवं परिणाममूलक कार्यवाही नहीं की गई तो संयुक्त मोचे द्वारा 2 सितम्बर 2015 की हड़ताल के बाद ही निणायक आन्दोलन करने पर गंभीरता से विचार किया जायेगा।
4. उक्त कार्यक्रमों को संयुक्त रुप से प्रभावी ढग से लागू करने के साथ ही 2 सितम्बर 2015 को राष्टीय आम हड़ताल के साथ रोड़वेज में भी एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए संयुक्त रुप से पूरी क्षमता के साथ प्रयास किया जायेगा। संयुक्त मोचे द्वारा 13 अगस्त 2015 को केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं निगम प्रबन्धन को हड़ताल का नोटिस दे दिया गया है।
बाड़मेर रोड़वेज युनियन एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मौहम्मद मंजूर कुरेशी ने बताया कि प्रदेश संयुक्त मोचे के आहवान पर बाड़मेर रोड़वेज इकाई पर दिनांक 17.8.2015 को दलपतसिंह कोटड़िया प्रदेश सदस्य बीएमएस, राउराम चैधरी परिचालक प्रदेश सदस्य इन्टक, उम्मेदसिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष एटक युनियन शाखा बाड़मेर, रमजान खां जुणेजा सचिव एटक युनियन बाड़मेर, रामचन्द्र पालीवाल वरिष्ठ लीड़र बाड़मेर इकाई के नेतृत्व में रोड़वेज कर्मचारियों को 30 इकाईयों में जून 2015 एवं 55 इकाईयों में जुलाई 2015 का वेतन भुगतान अभी तक नहीं करने, आवश्यक कल पूर्जों की खरीद के अभाव में 500 से ज्यादा बसों के आॅॅफ रोड़ होकर कार्यशालाओं में खड़ी हो जाने के विरोध में संयुक्त मोचे द्वारा पुनर्विचार करने के उपरान्त एक राय से लिए गए निर्णय के अन्तर्गत 17 अगस्त 2015 को मुख्यमंत्री एवं 21 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री के पुतले दहन करने के कार्यक्रम को पूरजोर तरीके से संयुक्त रुप से सफल बनावें। प्रदेश के संयुक्त मोचे द्वारा आयोजित की गई बैठक में सर्व सहमति से निम्न निर्णय लिए गए-
1. प्रदेश भर में स्थित रोड़वेज की प्रत्येक ईकाई का ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को एकत्रित करके दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे के मध्य 17 अग्रस्त 2015 को मुख्यमंत्री एवं 21 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जायेगा।
2. बाड़मेर इकाई के समस्त कर्मचारियों एवं सेवा निवृत कर्मचारी संयुक्त रुप से दोपहर 12.30 बजे तक रोड़वेज आगार कार्यालय के बाहर वृद्वीचन्द जैन बस स्टेण्ड पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे के मध्य 17 अगस्त 2015 को मुख्यमंत्री एवं 21 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री का पुतला जलायेगे।
3. कर्मचारियों के वेतन भुगतान नहीं करने सहित सभी नकारात्मक स्थितियों के कारण रोड़वेज के मोजूदा हालात को सुधारने की दिशा में यदि राज्य सरकार द्वारा कोई सकारात्मक एवं परिणाममूलक कार्यवाही नहीं की गई तो संयुक्त मोचे द्वारा 2 सितम्बर 2015 की हड़ताल के बाद ही निणायक आन्दोलन करने पर गंभीरता से विचार किया जायेगा।
4. उक्त कार्यक्रमों को संयुक्त रुप से प्रभावी ढग से लागू करने के साथ ही 2 सितम्बर 2015 को राष्टीय आम हड़ताल के साथ रोड़वेज में भी एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए संयुक्त रुप से पूरी क्षमता के साथ प्रयास किया जायेगा। संयुक्त मोचे द्वारा 13 अगस्त 2015 को केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं निगम प्रबन्धन को हड़ताल का नोटिस दे दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें