आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग का हाथ जला--
बाड़मेर रामसर थाना क्षेत्र के भींये की ढाणी,आंटा गांव के एक रहवासी मकान में शनिवार की रात को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से एक बुजुर्ग का हाथ जल गया।
108 के ईएमटी लीलाराम सेजु ने बताया की घर पर जब बिजली गिरी तभी मकान मालिक ने कच्चे झोंपे पर रखी सौर ऊर्जा की प्लेट को लेने के लिए हाथ बढ़ाया तभी उसके हाथ आकाशीय बिजली से जल गया। इतना ही नही कच्चे झोंपे में आग भी लग गई थी परंतु तेज बारिश के कारण ज्यादा फेल नही पाई इस हादसे में आंटा निवासी देराराम पुत्र कानाराम उम्र 45 जाती- जाट का हाथ जल गया जिसे 108 एम्बुलेंस से बाड़मेर के राजकीय अस्पताल लाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा हँ।
बाड़मेर रामसर थाना क्षेत्र के भींये की ढाणी,आंटा गांव के एक रहवासी मकान में शनिवार की रात को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से एक बुजुर्ग का हाथ जल गया।
108 के ईएमटी लीलाराम सेजु ने बताया की घर पर जब बिजली गिरी तभी मकान मालिक ने कच्चे झोंपे पर रखी सौर ऊर्जा की प्लेट को लेने के लिए हाथ बढ़ाया तभी उसके हाथ आकाशीय बिजली से जल गया। इतना ही नही कच्चे झोंपे में आग भी लग गई थी परंतु तेज बारिश के कारण ज्यादा फेल नही पाई इस हादसे में आंटा निवासी देराराम पुत्र कानाराम उम्र 45 जाती- जाट का हाथ जल गया जिसे 108 एम्बुलेंस से बाड़मेर के राजकीय अस्पताल लाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा हँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें