जैसलमेर, देषभक्ति के जज्बे व लोकरंग की खुषबू से सराबोर प्रस्तुतियों ने मन मोहा
जैसलमेर, 16 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शनिवार शाम जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देषभक्ति के जज्बे और लोकरंग की खुषबू से सराबोर प्रस्तुतियों ने शहरवासियों का मन मोह लिया। नगर परिषद की ओर से हुए समारोह में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दीं।
कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, एडीएम भागीरथ शर्मा उवं उनकी धर्मपत्नी कल्पना शर्मा, डीओआईटी उप निदेषक हरिषंकर अग्रवाल, उद्योग महाप्रबंधक चंद्रमोहन गुप्ता, आयुक्त इंद्रसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों और जनसमूह की मौजूदगी में हुए आयोजन में संभागी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। कायक्रम का आगाज हुआ सुर संगम कला केंद्र की ओर से चेतना केवलिया, गोरू मकानी और भगवानाराम द्वारा सरस्वती वंदना की आकर्षक प्रस्तुति के साथ। इसके बाद इम्मानुएल मिषन की ओर से प्रस्तुत देषभक्ति से परिपूर्ण पैरोडी ‘वंदेमातरम, दुहाई है, यहां वहां सारा जहां देख लिया, मां तुझे सलाम’ को दर्षकों की भरपूर दाद मिली।
गांधी बाल मंदिर के विद्यार्थियों ने महाकवि कन्हैयालाल सेठिया के गीत ‘धरती धोरां री’ की नृत्यमयी प्रस्तुति दी तो जैसे सारे राजस्थान का गौरव दर्षकों के सामने साकार हो उठा। मालण विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने ‘ऐसा देष है मेरा’ प्रस्तुत कर दर्षकों का दिल जीत लिया। राजकीय उप्रावि नंबर 4 के विद्यार्थियों ने जब ‘यहां हर कदम कदम पर धरती बदले रंग’ पेष किया तो स्टेडियम में बैठे दर्षक झूम ही उठे। डाॅ राधाकृष्णन उच्च प्राथमिक विद्यालय की ओर नन्हे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कष्मीरी लोकगीत ‘बूमरो बूमरो श्याम रंग बूमरो’ देखते ही बना। चाणक्य विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने ‘हम करें राष्ट्र आराधन’ की नृत्यमय प्रस्तुति देकर राष्ट्रभक्ति का आह्वान किया। पुलिस लाइन स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने ‘है इष्क हमें सरजमी से’ ने जब देष से अपने प्रेम को जताया तो हर किसी के मन में राष्ट्रभक्ति के भाव हिलारें लेने लगे। लिटिल हार्टस स्कूल की ओर से ‘वो है अलबेला छैल छबीला वो कृष्णा है’ की शानदार प्रस्तुति दी गई। कमला नेहरू स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘दुल्हन चली हां पहन चली तीन रंग की चोली’ पेष कर सराहना पाई।
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहकर विद्यार्थियों का हौसला बढाया। कार्यक्रम का संचालन विजय बल्लाणी, आरती मिश्रा और वरिष्ठ साहित्यकार मनोहर महेचा ने किया। नटवर व्यास, जेठूसिंह माली, मालती, हरप्यारी, अंकिता, पुष्पा शर्मा, सुधा, सुनीता सज्जन सिंह, नारायण सिंह, पीर सिंह ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई। इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जनसंपर्क विभाग के कुमार अजय व ईष्वरदान कविया, प्रवर्तन निरीक्षक उम्मेदाराम चैधरी, एडीईओ बंषीलाल सोनी, उप जिला षिक्षा अधिकारी शारीरिक षिक्षा माध्यमिक राणीदान सिंह भाटी, एबीईईओ नरेष केवलिया, हरिवल्लभ वोहरा, आनंद जगाणी, बराईदीन सांवरा, प्रो. बी.के.जे. पुरोहित आदि भी मौजूद रहे।
----
प्रशासन एकादष ने पत्रकार इलेवन को छह विकेट से हराया
जैसलमेर, 16 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में शनिवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में खेले गए सद्भावना मैच में जिला प्रषासन की टीम ने पत्रकार इलेवन को छह विकेट से हराया।
जिला प्रषासन एकादष के कप्तान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने टाॅस जीता और पत्रकार एकादष को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। राजेंद्र व्यास के नाबाद 52 और मनीष व्यास के नाबाद 28 रनों की बदौलत पत्रकार एकादष ने निर्धारित 12 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बनाए। प्रषासन एकादष के गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली और पत्रकारों के दोनों विकेट रन आउट के कारण गिरे। जिला प्रषासन की टीम ने पत्रकार एकादष को करारा जवाब देते हुए चंद्रेष के नाबाद 50 रनों की बदौलत 9.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। पत्रकार एकादष की ओर से राजेंद्र व्यास ने 3 विकेट चटकाए। आलराउंड प्रदर्षन के चलते राजेंद्र व्यास को मैन आॅफ द मैच चुना गया। पूरे मैच के दौरान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मैदान में डटे रहकर और पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, सीईओ बलदेव सिंह उज्जवल, एडीएम भागीरथ शर्मा ने दर्षक दीर्घा में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढाया।
मैच के बाद हुए समारोह में विधायक छोटूसिंह भाटी ने पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सद्भाव बढता है और आपसी समन्वय में भी बेहतरी आती है। उन्होंने कहा कि हमारे भीतर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए और खेल सदैव खेल-भावना से खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन एकरस हो चुकी हमारी जिंदगी में नई ऊर्जा भरते हैं और सोचने के लिए एक नया दृष्टिकोण भी प्रदान करते हैं।
कमेंट्री व पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन विजय बल्लाणी व ओम भाटिया ने किया। जिला प्रषासन की टीम में एडिषनल एसपी प्रभुदयाल धानिया, डीएफओ अनूप केआर, आयुक्त इंद्रसिंह राठौड़, डाॅ अनिल माथुर, जसवंत सिंह, दलीप सिंह, विजय विष्ठ, कुलविंद्र, बराईदीन सांवरा, ईष्वर दान कविया, महेंद्र खत्री आदि शामिल रहे। इसी प्रकार पत्रकार एकादष में विमल शर्मा, विमल भाटिया, मनीष रामदेव, सूर्यवीर सिंह तंवर, योगेष गज्जा, चंद्रषेखर, शरद व्यास, दीपक व्यास, चंद्रप्रकाष व्यास, चर्चिल व्यास, हसन कंधारी, चंद्रषेखर भाटिया, राजेंद्र चैहान आदि शामिल रहे। भंवर सिंह व विजय वैष्णव ने अंपायर की भूमिका निभाई। जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने आभार जताया।
---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें