रविवार, 16 अगस्त 2015

एसीबी राजस्थान वेबसाइट होम पेज हैक, पाक समर्थित नारे- पीएम मोदी का कार्टून किया पोस्ट



राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर ली गई है। हैकर्स ने वेबसाइट को हैक कर उसमे पाकिस्तान समर्थित तस्वीरें और सन्देश पोस्ट किये हैं। यही नहीं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक कार्टून पोस्ट करने की भी हिमाकत की गई है।


हैकर्स ने जगह-जगह भारत के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है।



प्रथम दृष्टया यह करतूत पाक समर्थित किसी हैकर की लग रही है।



हैक हुई साइट में एक तस्वीर पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ की भी है। इसमें मुशर्रफ भारतीय सैनिकों और तिरंगे के ऊपर चढ़े दिखाए गए हैं। साथ में लिखा गया है कि यदि सीमाएं लांघी गईं तो अच्छा नहीं होगा।









करीब 80 फोटो का कोलाज भी किया पोस्ट

हैकर्स ने वेबसाइट में अभद्र भाषा और पाक समर्थित नारों के अलावा करीब 80 फोटोज का एक कोलाज भी पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में पाक रेंजर्स और सैनिकों की भारत के साथ सीमापार हुई फायरिंग और आमने-सामने होने की घटनाओं को दिखाया गया है। हैकर ने हैक की होम पेज के आखिर में अपना नाम मोहम्मद बिलाल लिखा है।



होम पेज को किया हैक

हैकर्स ने एसीबी राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज को ही हैक किया है। ब्यूरो वेबसाइट के अन्य पेज सामान्य की तरह ही खुल रहे हैं।







एसीबी के आला अफसर बेखबर

राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो के आला अधिकारियों को कई देर बाद इस बात का पता लगा कि उनकी आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पेज हैक कर लिया गया है।



एसीबी महानिदेशक नवदीप सिंह ने www.bmrnewstrack.blogspot.com को बताया कि वेबसाइट होने की खबर उन्हें पत्रकारों के ज़रिये ही प्राप्त हुई है।



उन्होंने कहा कि खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच को मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए गए हैं। वे साइबर एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर इस नापाक हरकत करने वाले तक पहुँचने की कोशिश करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें