अजमेर बेशर्मी....डॉक्टर कर रहा था ऐसी शर्मनाक हरकत...
गर्भवती महिला के भ्रूण एवं लिंग परीक्षण पर कानूनी रोक के बावजूद निजी चिकित्सा संस्थान में भ्रूण परीक्षण करते एक चिकित्सक को रंगे हाथों पकड़ा गया।
चिकित्सा विभाग के एमडी नवीन जैन के निर्देश जयपुर से आए राज्य निरीक्षण दल ने रविवार देर रात वैशालीनगर स्थित एक निजी चिकित्सा संस्थान में दबिश दी। दल ने भ्रूण परीक्षण के बदले दी गई राशि जब्त कर ली सोनोग्राफी मशीन सीज कर दी। पकड़े गए चिकित्सक को दल अपने साथ लेकर जयपुर रवाना हो गया। दल ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बगैर सूचना पूरी कार्रवाई अंजाम दी।
अजमेर शहर में लम्बे समय से एक निजी चिकित्सक की ओर से भ्रूण परीक्षण की शिकायत मिल रही थी। सूत्रों के अनुसार निकटवर्ती चौरसियावास क्षेत्र में संचालित एक निजी क्लीनिक पर भ्रूण परीक्षण की योजना तैयार होती थी। संबंधित चिकित्सक क्लीनिक पर परीक्षण के लिए गर्भवती महिला व परिजन को निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचता और वहां सोनोग्राफी कर भ्रूण संबंधी जानकारी दे देता।
रविवार को भी एक गर्भवती महिला का भ्रूण परीक्षण करने के लए क्लीनिक में सौदा तय हुआ। उसके बाद चिकित्सक महिला को वैशालीनगर में पेट्रोल पम्प के निकट स्थित निजी चिकित्सा संस्थान में ले आया। चिकित्सक ने महिला की सोनोग्राफी कर राशि ऐंठ ली। मुखबिर की सूचना पर पहुंचे राज्य निरीक्षण दल ने कार्रवाई करते हुए चिकित्सक को पकड़ कर राशि जब्त कर ली।
खंगाला जाएगा रिकॉर्ड
राज्य निरीक्षण दल अनुसंधान में जुटा है कि निजी चिकित्सक सोनोग्राफी कर भ्रूण परीक्षण की सूचना देता था या सोनोग्राफी कर भ्रूण परीक्षण की गलत सूचना देकर रुपए ऐंठता था। संबंधित सोनोग्राफी सेंटर के दस्तावेज व रिकॉर्ड खंगालने के बाद इसकी पुष्टि की संभावना है।
कार्रवाई हुई है। पूरी कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
किशनाराम, प्रभारी राज्य निरीक्षण दल पीसीपीएनडीटी