सोमवार, 20 अप्रैल 2015

राजे सरकार ने किसानों को दिया ये खास तोहफा

raje government to give 5% Interest funding on cooperative loans interest

राजे सरकार ने किसानों को दिया ये खास तोहफा



राजस्थान के सहकारी भूमि विकास बैंकों के माध्यम से कृषि कार्यो के लिए वितरित दीर्घकालीन सहकारी ऋणों के ब्याज पर राज्य सरकार द्वारा पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा।

सहकारिता मंत्री अजय ङ्क्षसह किलक ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रदेश के किसानों को खेती में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए यह बड़ा तोहफा है। इस सुविधा से भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले हजारों काश्तकार लाभान्वित होंगे।

किलक ने बताया कि राज्य के 36 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंको द्वारा काश्तकारों को 14 प्रतिशत तक ब्याज दर पर दीर्घकालीन सहकारी ऋण उपलब्ध कराए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में बड़ा फैंसला करते हुए समय पर दीर्घकालीन सहकारी ऋण चुकाने वाले काश्तकारों को ब्याज राशि में पांच प्रतिशत का अनुदान देने की घोषणा की है। बैंकों द्वारा ऋणी काश्तकारों से ऋण चुकाने के समय पांच प्रतिशत कम ब्याज वसूला जाएगा, जिसकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा बजटीय सहायता के माध्यम से की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य के सहकारी भूमि विकास बैंकों को नाबार्ड द्वारा पुनर्वित्त सहायता उपलब्ध कराई जाती हैं। नाबार्ड द्वारा उपलब्ध कराई जा रही पुनर्वित्त राशि पर ब्याज दर कम ज्यादा होने पर भी राज्य सरकार द्वारा ऐसे ऋणी काश्तकारों को समय पर ऋण चुकाने पर पांच प्रतिशत ब्याज अनुदार दिया जाएगा।

किलक बताया कि इस सुविधा के लिए काश्तकारों को समय पर बकाया किश्त जमा करानी होगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव दीपक उप्रेती ने बताया कि राज्य के 36 सहकारी भूमि विकास बैकों के माध्यम से काश्तकारों को लघु ङ्क्षसचाई साधनों में नया कुआं बनाने, गहरा कराने, नलकूप, पंपसैट, कुएं पर विद्युतीकरण, नाली निर्माण, हौज व डिग्गी निर्माण आदि के लिए ऋण दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कृषि यंत्रीकरण में ट्रेक्टर, थ्रेसर,कम्बाईन हार्बेस्टर के साथ ही डेयरी, भूमि सुधार, भूमि समतलीकरण , खेती के लिए जमीन खरीदने, ग्रामीण गोदाम निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट, भेड़ बकरी, सुअर मुर्गी पालन, बागवानी और ऊंट व बैलगाड़ी आदि के लिए सहकारी भूमि विकास बैंकों से ऋण प्राप्त करने वाले किसान लाभान्वित हो सकेंगे।

राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रशासक विजय जोशी एवं प्रबंध संचालक के के गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान के आदेश जारी कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि सभी प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को निर्देशित किया गया है कि समय पर किश्त चुकाने वाले काश्तकारों को प्रांच प्रतिशत ब्याज अनुदार सुविधा का लाभ प्रदान करें।

जालोर एवं सिरोही जिला मुख्यालय पर 1000 बिस्तर का अस्पताल सह. मेडिकल काॅलेज खोला जायें - सांसद देवजी पटेल


जालोर एवं सिरोही जिला मुख्यालय पर 1000 बिस्तर का अस्पताल सह. मेडिकल काॅलेज खोला जायें - सांसद देवजी पटेल


नई दिल्ली 20 अप्रेल 2015 सोमवार।


जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के बजट सत्र में नियम 377 के तहत संसदीय क्षैत्र के जालोर एवं सिरोही जिला मुख्यालय पर 1000 बिस्तर का अस्पताल सह मेडिकल काॅलेज खोलने का मुद्दा उठाया।

सांसद देवजी पटेल ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र की आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 24,85,286 है तथा क्षेत्र में 2001-2011 के दशक में जनसंख्या में कुल वृद्वि 26.31 रही है। जिले में शहरी आबादी कम है, जबकि ग्रामीण आबादी 92.41 हैं। ग्रामीण आबादी अधिक होने से स्पष्ट है कि अधिकतर लोग अभी भी कृषि या उसकी सहायक गतिविधियो से ही अपना जीवनयापन करते है तथा ग्रामीण अचंल के लोग बिमार होने पर निजी अस्पतालों में महंगा ईलाज करवाने को मजबूर होते हैं। क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों मरीज गाड़ियों से जाॅच एवं ईलाज हेतु गुजरात जाते हैं। जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान एवं समय बर्बाद होता हैं। गरीब एवं पिछड़े क्षेत्र के लोग गुजरात के निजी अस्पतालों में मंहगा ईलाज लेकर आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। दुसरी तरफ मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रसव पूर्व जांच की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता कम होने तथा स्वास्थ्य सुविधा उलपब्ध न होने की स्थिति में प्रथम 3 माह में पंजीकरण कराने वाली महिलाओ का प्रतिशत बहुत ही कम है। आज भी घरेलु प्रसव का प्रतिशत 18.8 से 31.4 है जिससे जन्म के समय कम वजन वाले बच्चे शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर बढ जाती है।

सांसद पटेल ने केन्द्र सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि अस्पताल सह. मेडिकल काॅलेज निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध हैं तथा सहयोग करने हेतु भामाशाह तैयार हैं। अतः अंतिम व्यक्ति तक गुणात्मक स्वास्थ्य सेवा पहुॅचाने के लिए जालोर एवं सिरोही जिला केन्द्र पर 1000 बिस्तर का अस्पताल सह मेडिकल काॅलेज अतिशीघ्र खोला जायें।

बाल विवाह की रोकथाम हेतु नियन्त्रण कक्ष स्थापित

बाल विवाह की रोकथाम हेतु नियन्त्रण कक्ष स्थापित

बाडमेर, 20 अप्रेल। जिले में अक्षय तृतीया अथवा आखातीज के मौके पर बाल विवाह की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम हेतु अटल सेवा केन्द्र कलक्ट्रेंट परिसर में तत्काल प्रभाव से 4 मई, 2015 तक राउण्ड दी क्लाॅक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियन्त्रण कक्ष के आॅल ओवर इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई होंगे, जिनके टेलीफोन नम्बर कार्यालय 02982- 220007 निवास 220008 एवं मोबाईल नम्बर 9828533551 हैं। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर नियन्त्रण कक्ष में कार्यरत कार्मिकों को अक्षय तृतीया के अवसर पर अबूझ सावों की आड में होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए समुचित कार्यवाही हेतु सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के निर्देश दिए गए है। नियन्त्रण कक्ष में कार्यरत कार्मिक इस हेतु पृथक से एक रजिस्टर का संधारण करेंगे जिसमें बाल विवाह के संबंध में प्राप्त होने वाली प्रत्येक सूचना, शिकायत का इन्द्राज कर प्राप्त सूचना, शिकायत को प्रभारी अधिकारी न्यायिक शाखा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष उसी समय प्रस्तुत करेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर, उप पुलिस अधीक्षक बाडमेर, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति बाडमेर अथवा उनके प्रतिनिधि 4 मई तक उक्त नियन्त्रण कक्ष में आवश्यकतानुसार अपनी सहभागिता देंगे।

बाडमेर क्लोजर के मद्देनजर सुचारू जलापूर्ति की हिदायत

बाडमेर क्लोजर के मद्देनजर सुचारू जलापूर्ति की हिदायत
बाडमेर, 20 अप्रेल। इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के लिए बीस दिन के क्लोजर के दौरान बाड़मेर में नहरी जल की आपूर्ति प्रभावित होने के मद्दे नजर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सुचारू पेयजल आपूर्ति रखने के निर्देश दिए है।

सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होने पानी व बिजली के विभागों को नियमित जलापूर्ति के लिए वैकल्पिक प्रबन्ध करने को कहा। उन्होने मलेरिया की आंशका को समाप्त करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को भी कहा।

इस अवसर पर शर्मा ने जिले में परिवार कल्याण के मामलें में इस माह विशेष कार्ययोजना बनाकर उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होने इसके लिए परिवार नियोजन के प्रति प्रोत्साहन की हिदायत दी। इसके अलावा परिवार कल्याण के प्रोत्साहन के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं की सहायता लेने के भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि परिवार कल्याण में जिले की स्थिति अन्य जिलों की तुलना में बेहतर हो।

जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होने गर्मीयों के मद्दे नजर पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने फेमीन की टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के जलदाय विभाग को निर्देश दिए। उन्होने पाईप लाईनों के लिकेेज शीध्र ठीक करवाने तथा खराब हैण्ड पम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् जिला कलक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विद्युत, पेयजल, सफाई संबंधी दर्ज शिकायतों की समीक्षा की तथा कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है तथा इनकी उच्च स्तर पर माॅनिटरिंग की जा रही है, उन्होने संबंधित विभागों को समस्याओं का सकारात्मक सोच के साथ गम्भीरता पूर्वक निस्तारण करने तथा प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

-0-

मातेश्वरी क्रेडिट सोसायटी के बकायादारों का भुगतान करने के निर्देश


मातेश्वरी क्रेडिट सोसायटी के बकायादारों का भुगतान करने के निर्देश
बाड़मेर एसपी को 1 जुलाई को पालना रिपोर्ट पेश करने के आदेश

याचिकाकर्ता सज्जनसिंह भाटी की भूमिका पर उठाए सवाल


जोधपुर । विधि संवाददाता। क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटियों के सदस्यों के बीच वित्तीय लेन-देन को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की भूमिका पर ही सवाल खड़े कर दिए। याचिकाकर्ता स्वयं एक क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी का संचालक रहा हैए जिसकी न तो नियमित ऑडिट करवाई गई और न ही सदस्यों के बकाया राशि का भुगतान किया गया। माननीय न्यायाधीश गोविंद माथुर तथा न्यायाधीश जयश्री ठाकुर की खंडपीठ के समक्ष जब अप्रार्थीगण की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्रसिंह सिंघवी ने यह तथ्य रखे कि याचिकाकर्ता सज्जनसिंह भाटी खुद एक क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी का संचालक होने के नाते हाईकोर्ट के आदेश की पालना नहीं कर पाया है। जिसका कुल बकाया 62.90 लाख रुपये 31.03.2012 तक सदस्यों को भुगतान करना अभी भी शेष है। श्री सज्जनसिंह भाटी द्वारा किसी भी जमाकर्ता सदस्य को भुगतान तभी किया गयाए जब किसी ने उसके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाये। ऐसे कई मामले पुलिस थाना बाडमेर कोतवाली व शिव थाने में दर्ज हुए हैं। मातेश्वरी क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी की ऑडिट 31.03.2012 के बाद से नही हुई और ना ही समापक की कार्यवाही हुई । खंडपीठ ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया तथा कहा कि खुद कठघरे में रहते हुए दूसरी सोसायटीयो पर सवाल उठाने के पीछे कुछ अलग ही मंशा नजर आती है। उन्होंने याचिकाकर्ता की सोसायटी मातेश्वरी क्रेडिट को.ऑपरेटिव सोसायटी के बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के मामले में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को 1 जुलाई को पालना रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इस अवधि में बाड़मेर एसपी यह सुनिश्चित करेंगे कि याचिकाकर्ता क्रेडिट सोसायटी के सभी बकायादारों का भुगतान कर ले। सोसायटी को अपनी ऑडिट रिपोर्ट पेश करने को भी कहा गया है। अप्रार्थीगण के अधिवक्ताओं ने कहा कि जनहित याचिका की आड़ में याचिकाकर्ता, जो कि स्वयं एक अधिवक्ता भी हैए वह इस तरह की गतिविधियों में लिप्त है। खंडपीठ ने याचिकाकर्ता के प्रोफेशनल मिसकंडक्ट पर भी प्रश्न खड़े किए हैं। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सत्यप्रकाश शर्मा ने कई दलीले दी जिसे खंड.पीठ ने सिरे से ख़ारिज कर दिया। याचिकाकर्ता ने अपनी समिति श्मातेश्वरी क्रेडिट सोसायटीश् के जिसका कि वह अध्यक्ष है स्वयं ने अपनी सोसायटी के संचालक मंडल व कर्मचारियों पर अनेक गंभीर आरोप लगाये जिस पर खंडपीठ ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता की इसमे भूमिका संदिग्ध हैं।

जैसलमेर जिला पुलिस में 04 थानाधिकारियों के स्थानांतरण

जैसलमेर जिला पुलिस में 04 थानाधिकारियों के स्थानांतरण

जैसलमेर जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु आज   पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा 04 थानाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। जिसमें थानाधिकारी पोकरण प्रेमदान चारण निरीक्षक पुलिस का स्थानांतरण पुलिस लाईन जैसलमेर तथा उनकी जगह पर सुमेरसिंह उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड से थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण लगाया गया। इसी प्रकार थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड भाखरराम का स्थानांतरण थानाधिकारी पुलिस सांगड किया गया तथा उनकी जगह पर आगामी आदेश तक भंवरसिंह सउनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड का कार्यभार देखेगें।

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने लगाये परिण्डे

बाड़मेर शिव विधायक  मानवेन्द्र सिंह ने लगाये परिण्डे


युवाओ का नेक कार्य सराहनीय मूक प्राणियो की सेवा सबसे बड़ा धर्म।।


बाड़मेर शिब विधायक और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को जीव दया अभियान के तहत मेरी मर्जी ग्रुप और मनरेगा द्वारा चलाये जा रहे परिण्डे अभियान को आगे बढ़ाते हुए इंदिरा कॉलोनी में परिण्डे लगाये।उन्होंने कहा की भीषण गर्मी में पक्षीयो की चहचाहट बचाना वहुत जरुरी और पुनीत काम हे।बाड़मेर के युवा इस नेक काम को अंजाम देकर एक उदहारण और प्रेरणा प्रस्तुत कर रहे हैं।उन्होंने अपने निवास के आगे परिण्डे बाँध उनमे पानी और दाना की व्यवस्था कराई।इस अवसर पर अभियान प्रभारी चन्दन सिंह भाटी

अखे दान बारहट ललित छाजेड़ भगवान आकोड़ा अब्दुल रहमान जायडू किशोर सिंह कानोड़ श्याम सिंह रामसर सहित कई लोगो ने परिण्डे लगा कर मूक पक्षीयो को राहत प्रदान की।मेरी मर्जी और मनरेगा द्वारा अब तक सात सौ से अधिक परिण्डे लगाए जा चुके हे।




अब घर घर लगेंगे परिण्डे

अभियान के तहत अब बाड़मेर शहर के घर घर पर पक्षीयो के परिण्डे लगाये जायेंगे।कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया की अब मोहले वार घर घर पर परिण्डे लगाये जाएंगे ताकि पक्षीयो के लिए पानी की व्यवस्था हो सके।।

रविवार, 19 अप्रैल 2015

जन्नती दरवाजे से गुजरने की रही होड़

jannati darwaja opens




अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा रविवार तड़के खोल दिया गया। उर्स में कुल की रस्म तक यानी 6 दिन इस दरवाजे से गुजर कर जियारत की जा सकेगी।

इस्लामी महीने रजब का चांद नजर आया तो रविवार रात से ही ख्वाजा साहब के 803 वें उर्स की धार्मिक रस्में शुरू हो जाएंगी। चांद देखने के लिए शाम को दरगाह कमेटी कार्यालय में हिलाल कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इस दौरान चांद नजर आया तो बड़े पीर की पहाड़ी से तोप दागी जाएगी और दरगाह परिसर में शादियाने बजा कर चांद की घोषणा की जाएगी। चांद नहीं दिखने की सूरत में सोमवार रात से उर्स की धार्मिक रस्में शुरू होंगी।

जन्नती दरवाजा साल में चार बार खास मौकों पर ही खोला जाता है। उर्स के दौरान यह दरवाजा छह दिन तक खुला रहेगा। उर्स में आने वाला हर जायरीन इस दरवाजे से गुजर कर जियारत करता है। ईदुलफितर, ईदुलजुहा और ख्वाजा उस्मान हारूनी के उर्स के मौके पर एक-एक दिन के लिए यह दरवाजा खोला जाता है।

यूं हुआ जन्नती दरवाजे का निर्माण

दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन ने बताया कि मुस्लिम धर्मावलंबी पश्चिम में रुख कर नमाज अदा करते हैं। जन्नती दरवाजे का रुख इसी दिशा में होने से इसे विशेष धार्मिक महत्व मिला। धार्मिक स्थल मक्का के इसी दिशा में होने से जन्नती दरवाजा को मक्की दरवाजा भी कहा जाता है। इन्हीं मान्यताओं के चलते दरवाजे से निकलना जन्नत नसीब होने के बराबर माना जाता है। जन्नती दरवाजे का निर्माण ख्वाजा हुसैन नागौरी ने करवाया था। मुगल बादशाह शहंशाह ने सन् 1643 में इसे मुकम्मल कराया। यह भी कहा जाता है कि ख्वाजा साहब स्वयं इस रास्ते से ही अपने हुजरे में आते-जाते थे।

चचरे भाई-बहिन ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी

चचरे भाई-बहिन ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी


Cousin-sister was suicide by jumping in front of the train
खीमेल व फालना स्टेशन के बीच हुआ हादसा

जयपुर से अहमदाबाद जा रही थी टे्रन

पाली / फालना. खीमेल व फालना स्टेशन के बीच किमी संख्या 494/5-6 पर रविवार शाम को जयपुर से अहमदाबाद जा रही सवारी गाड़ी के आगे कूद कर एक युवक व नाबालिगलडकी ने आत्महत्या कर ली। इससे ट्रेन करीब करीब 50 मिनट तक घटना स्थल पर खड़ी रही। काफी प्रयास के बाद इंजन में फंसे शव को निकाला। घटना की सूचना मिलते ही फालना थाना पुलिस व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची।

थाना प्रभारी अनिल विश्नोई ने बताया कि रविवार शाम करीब सवा चार बजे खीमेल व फालना स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 494/5-6 के मध्य गाड़ी संख्या 54806 जयपुर-अहमदाबाद के आगे कूद कर दोनों एक युवक व नाबालिग लड़की ने आत्महत्या करली। मृतका व मृतक रिश्ते में चचेरे भाई-बहिन हैं। मृतकों की पहंचान पादरली जालोर निवासी यशपाल पुत्र मोराराम भील उम्र 23 वर्ष व लडकी खुड़ाला निवासी नीरमा पुत्री भोजाराम भील उम्र 17 वर्ष के रूप में की गई है।

फालना स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे लेकर फालना स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। इस सम्बन्ध में पता चलने पर राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल सहित रेलवे कर्मी भी मौके पर पहुंचे।