बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने लगाये परिण्डे
युवाओ का नेक कार्य सराहनीय मूक प्राणियो की सेवा सबसे बड़ा धर्म।।
बाड़मेर शिब विधायक और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को जीव दया अभियान के तहत मेरी मर्जी ग्रुप और मनरेगा द्वारा चलाये जा रहे परिण्डे अभियान को आगे बढ़ाते हुए इंदिरा कॉलोनी में परिण्डे लगाये।उन्होंने कहा की भीषण गर्मी में पक्षीयो की चहचाहट बचाना वहुत जरुरी और पुनीत काम हे।बाड़मेर के युवा इस नेक काम को अंजाम देकर एक उदहारण और प्रेरणा प्रस्तुत कर रहे हैं।उन्होंने अपने निवास के आगे परिण्डे बाँध उनमे पानी और दाना की व्यवस्था कराई।इस अवसर पर अभियान प्रभारी चन्दन सिंह भाटी
अखे दान बारहट ललित छाजेड़ भगवान आकोड़ा अब्दुल रहमान जायडू किशोर सिंह कानोड़ श्याम सिंह रामसर सहित कई लोगो ने परिण्डे लगा कर मूक पक्षीयो को राहत प्रदान की।मेरी मर्जी और मनरेगा द्वारा अब तक सात सौ से अधिक परिण्डे लगाए जा चुके हे।
अब घर घर लगेंगे परिण्डे
अभियान के तहत अब बाड़मेर शहर के घर घर पर पक्षीयो के परिण्डे लगाये जायेंगे।कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया की अब मोहले वार घर घर पर परिण्डे लगाये जाएंगे ताकि पक्षीयो के लिए पानी की व्यवस्था हो सके।।
युवाओ का नेक कार्य सराहनीय मूक प्राणियो की सेवा सबसे बड़ा धर्म।।
बाड़मेर शिब विधायक और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को जीव दया अभियान के तहत मेरी मर्जी ग्रुप और मनरेगा द्वारा चलाये जा रहे परिण्डे अभियान को आगे बढ़ाते हुए इंदिरा कॉलोनी में परिण्डे लगाये।उन्होंने कहा की भीषण गर्मी में पक्षीयो की चहचाहट बचाना वहुत जरुरी और पुनीत काम हे।बाड़मेर के युवा इस नेक काम को अंजाम देकर एक उदहारण और प्रेरणा प्रस्तुत कर रहे हैं।उन्होंने अपने निवास के आगे परिण्डे बाँध उनमे पानी और दाना की व्यवस्था कराई।इस अवसर पर अभियान प्रभारी चन्दन सिंह भाटी
अखे दान बारहट ललित छाजेड़ भगवान आकोड़ा अब्दुल रहमान जायडू किशोर सिंह कानोड़ श्याम सिंह रामसर सहित कई लोगो ने परिण्डे लगा कर मूक पक्षीयो को राहत प्रदान की।मेरी मर्जी और मनरेगा द्वारा अब तक सात सौ से अधिक परिण्डे लगाए जा चुके हे।
अब घर घर लगेंगे परिण्डे
अभियान के तहत अब बाड़मेर शहर के घर घर पर पक्षीयो के परिण्डे लगाये जायेंगे।कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया की अब मोहले वार घर घर पर परिण्डे लगाये जाएंगे ताकि पक्षीयो के लिए पानी की व्यवस्था हो सके।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें