बाड़मेर भाग्यम् से भरा क्रूड आयल का टेंकर आयल चोरी करते पकड़ाबाड़मेर ग्रामीण पुलिस और केयर्न टीम ने कल रात भाडखा से थोडा आगे खाली स्थान पर केयर्न की साईट ni2 से क्रूड आयल भर कर आये एक टेंकर को दूसरे टेंकर में खाली करते रेंज हाथो पकड़ा।थानाधिकारी मिट्ठू लाल मीणा ने बताया की मौके पर तीन टेंकर बर्नाड किये जिसमे एक में क्रूड आयल दूसरे में पानी और तीसरा खाली था।क्रूड आयल खाली वाले टेंकर में खाली किया जा रहा था उस दौरान दबुस देकर तीनो टेंकर बरामद कुए गए।उन्होंने बताया की केयर्न द्वारा टेंकर मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया।दबिस के दौरान तीनो टेंकरों के आरोपी चालक भाग गए।तफसिस जारी हैं।
बाड़मेर तस्करी का न्य तरीका इज़ाद किया
बाड़मेर बोतलों में भर कर आई पाकिस्तान से हेरोइनबाड़मेर सहरदी जिलो बाड़मेर और जैसलमेर में ऐ टी एस और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बरामद की गयी करीब 9 kg हेरोइन पाकिस्तान से 550 ml की बोतलों में भर कर भेजी गयी।ऐसा पहली बार हुआ जब हेरोइन पेकेट में भेजने की बजाय बोतलों में भर कर खेप भेजी।खेप केलनोर बोर्डर से आने की सुचना हे ।इस मामले में बाड़मेर से तीन और जैसलमेर से पांच तस्करो को हिरासत में लिए जाने की खबर हे।पाकिस्तान से नशीले पदार्थ के आने का सिलसिला अनवरत जारी हैं। इस मामले में ऐ टी इस राजस्थान पुलिस और सीमा सुरक्षा बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही दो स्थानों से नौ किलो छ सौ ग्राम हेरोइन बरामद की।सीमा सुरक्षा बल, एटीएस व पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह सफलता मिली है। तीनों सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह जल्दी जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के लखा गांव में छापा मारा। यहां पर उन्होंने दो जनों करीम खान व अरब खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी ढाणी के निकट जमीन में दबा कर रखे गए हेरोइन के पैकेट बरामद हुए। इसकी कुल मात्रा छह किलो चार सौ ग्राम थी। इसके अलावा आज सुबह ही पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर जिले के गडरा रोड थाना क्षेत्र में एक ढाणी में छापा मार सुरक्षा एजेंसियों ने दो जनों को हिरासत में लेकर उनके पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की।सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ में जुटी है। इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है कि इस हेरोइन को किस मार्ग से और किस तरह भारत की सीमा में लाया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका दाम करीब 9 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
बाड़मेर जैसलमेर सरहद पर नो किलो हेरोइन बरामद ,पांच संदिघ्ध तस्करो से पूछताछ
बाड़मेर पाकिस्तानी सीमा से सटे बाड़मेर जैसलमेर जिलो के सरहदी इलाको में पुलिस और ऐ टी एस की संयुक्त कार्यवाही में नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद करने की खबर हे ,इस खेप के मामले में पांच संदिग्ध तस्करो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जानकारी आई हैं। पुलिस बाड़मेर ने गडरा क्षेत्र से तीन किलो और जैसलमेर जिले के लखा गांव समीप किलो हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल। की दोनों जिलो के पुलिस अधीक्षक मौके पर। हैं विस्तृत रिपोर्ट आना शेष हैं ,
दरभंगा। लाइट, कैमरा, एक्शन जैसे तीन शब्दों के दिखावे के पीछे का सच कुछ और ही था, जिसका खुलासा एसएसपी मनु महाराज ने किया। जिसमें जो बात सामने आई वह थी फिल्म की शूटिंग की आड़ में जिले में बड़े ही नाटकीय तरीके से जिस्मफरोशी का धंधा।�
वह धंधा जिसे कुछ जिस्मफरोश फिल्मों की शूटिंग के नाम पर बड़े ही आराम से चला रहे थे। जिसकी जिसकी जानकारी एसएसपी मनु महाराज को लगने पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ माखनपुर में छापा मारा जहां पुलिस नकली डॉयरेक्टरों की हकीकत खुलकर सामने आ गई।�
जानकारी के अनुसार इस गैंग में कुछ महिलाएं थीं जो भोली-भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर हिरोइन बनाने का सपना दिखाकर ले आती है। इसके बाद उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में ढकेल देती है। पुलिस ने इस छापेमारी में पांच लड़कियों को चंगुल से मुक्त कराया गया है। साथ ही दिखावे का शूटिंग सामान भी जब्त कर लिया।�
पुलिस ने नेपाल के रहने वाले फिल्म के डायरेक्टर व बिरौल के हीरो के साथ मुंगेर की एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।�
-
मुंबई: रिजर्व बैंक सभी नकद जमा करने वाली मशीनों को राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (एनएफएस) से जोड़ने पर विचार कर रहा है। इससे सभी मशीनों का परस्पर संबंध हो सकेगा और ग्राहक किसी भी बैंक की मशीन से अपने बैंक खाते में पैसा जमा कर सकेंगे।
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एच आर खान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘एटीएम पहले से एनएफएस का हिस्सा हैं और अब नेशनल पेमेंट कारपोरेशन (एनपीसीआई) से सभी नकद जमा करने वाली मशीनों को एनएफएस से जोड़ने का प्रस्ताव है। इससे बैंक ग्राहकों को किसी भी बैंक की मशीन से अपने खातों में पैसा डालने की सुविधा मिलेगी।’ खान ने आज यहां देना बैंक की सेल्फ सर्विस ई-स्मार्ट सुविधा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिन प्रतिदिन के लेनदेन के लिए वैकल्पिक बैंकिंग चैनलों को प्रोत्साहन देने का विचार है। एटीएम इंटरचेंज शुल्क के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि बैंकों के स्तर पर इस मामले में विचार हुआ और रिजर्व बैंक ने उन्हें खुद फैसला करने की अनुमति दे दी।
करीब एक दशक पहले तक युवा वर्ग प्रेम पत्र के जरिए ही किसी से प्यार का इजहार किया करता था. नए दौर के मैसेजिंग ऐप ने अब लव लेटर्स को जैसे हमेशा के लिए अतीत की दीवारों में चुनवा दिया हो.
वह 'प्यार भरी पाती' का ही जादू था कि फिल्मकारों ने कई फिल्मों में इसी थीम पर गाने डाले. कई फिल्मों के टाइटल इसी पर रखे गए. बार-बार लव लेटर लिखने, फाड़ने और इसे दिलरुबा और जानेमन तक पहुंचाने की उलझनों के सीन कई फिल्मों में बड़े सलीके से फिल्माए गए. पर अब यह करीब-करीब हर तरफ से नदारद है. जो हकीकत है, वही फिल्मों में भी दिखता है.
अब तो मोबाइल पर बीप-बीप की आवाज के जरिए ही बड़ी आसानी से 'आई लव यू' के मैसेज भेजे जाते हैं, WhatsApp, वाइबर, हाइक जैसे मैसेजिंग ऐप इसे और खुशनुमा एहसास कराने को तैयार मिलते हैं.
इजहार-ए-इश्क के नए तरीके बेहद सुविधाजनक जरूर हैं, पर पुराने लव लेटर की बात जुदा हुआ करती थी. कभी लेटर्स के भीतर गुलाब की पंखुड़ियां, कभी रजनीगंधा का स्प्रे, कभी पिंक कलर से दिल की आकृति...
हर दौर के साथ प्यार के इजहार करने के साधन और तौर-तरीके भले ही बदलते रहे हों, पर यह प्यार तो अजर-अमर है. 'लिखे जो खत तुझे', 'मैंने खत महबूब के नाम लिखा', 'प्यार के कागज पे, दिल की कलम से' जैसे गीत आज भी युवा दिलों की धड़कनें बढ़ाते हैं.
गुजरात के वलसाड जिले में आमों की सुरक्षा के लिए 45 पठानों को तैनात किया गया है. ये सभी राजस्थान के बाड़मेर से बुलाए गए हैं.
दरअसल, बारिश के चलते आमों की पैदावार पर बुरा असर पड़ा है. बगान मालिकों को डर है कि इस बार चोरी का खतरा ज्यादा है. इसलिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने के अलावा उनके पास कोई और चारा नहीं था. बगान मालिक राजेश देसाई ने बताया कि वो अपने पेड़ों की रखवाली के लिए रखे गए गार्डों को 8 से 10 हजार रुपये की मासिक सैलरी देते हैं.'
हालांकि पिछले 20 साल से वलसाड में इन पठानों की तैनाती की जा रही है. पहले इनका काम गांव में चोरों पर नजर रखना था. लेकिन अब केवल बगानों की सुरक्षा के लिए इन्हें रखा जाता है. सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक मूसा खान पठान का कहना है कि, 'हमारी मौजूदगी ही चोरों को बगान से दूर रखने के लिए काफी है.' ये सभी पठान घोड़ों पर सवार होकर जंगल के चक्कर लगाते हैं.
जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा द्वारा तार चोर गिरोह के मुख्य सदस्यों को किया गिरफतारतार चोरों ने भैसड़ा गाॅव में शराब ठेके में चोरी करना स्वीकार कियाजैसलमेर इसी प्रकार पुलिस थाना सांकडा के हल्का में गाॅव ओला, बाहला बस्ती, राजगढ वगैरा में स्थित पवन उर्जा में तार की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सांकडा की विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तार चोर गिरोह के मुख्य सदस्य गोपालसिंह पुत्र फतेहसिंह राजपूत निवासी लवारन व कंवराजसिंह पुत्र किषनसिंह राजपूत निवासी सोंलकिया तला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। जिससे गहन पूछताछ जारी है । इसके अलावा उक्त मुल्जिमान ने करीब डेढ माह पूर्व भैसड़ा में हुए शराब ठेका चोरी को भी करना स्वीकार किया है। इसके अलावा पुलिस थाना सांकड़ा के सामने रोड जाम करने के अभियुक्त गोपालसिंह पुत्र श्री हेमसिंह राजपूत निवासी चैक को गिरफ्तार किया जाकर पेष न्यायालय किया जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा ।
जैसलमेर ट्रांसफार्मर एवं तार चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
पुलिस थाना सांकडा में विद्युत ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाष जिले में हो रही पवन उर्जा संयत्रों व विद्युत ट्रासफार्मर चोरियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के निर्देषन में चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना सांकड के हल्का में आये दिन ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को देखते हुए चोरो को गिरफतार करने हेतु वृताधिकारी वृत पोकरण धीमाराम व थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा धनाराम उप निरीक्षक के सुपरविजन में हैड कानि. नीम्बदान चारण के नेतृत्व में एक विषेष टीम का गठन किया जाकर विद्युत ट्रांसफार्मर चोर गिरोह में शामिल सलीमखांन उर्फ सुलेमानखांन पुत्र यारूखांन मुसलमान निवासी नईगुडडी , मदनसिंह पुत्र श्री नाथूसिंह राजपूत व आवड़राम पुत्र श्री मेवाराम भील निवासी रामपूरा चैक को दस्तयाब कर गहन पुछताछ की गई तो उन्होने विद्युत ट्रांसफार्मर चोरियाॅ करना स्वीकार किया जिस पर उन्हे गिरफ्तार कर जिला एंव सैषन न्यायालय जैसलमेर में पेष कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। जिनसे पुछताछ जारी है। पुछताछ में ओर कई वारदातों से पर्दा उठने की उम्मीद है।