गुजरात के वलसाड जिले में आमों की सुरक्षा के लिए 45 पठानों को तैनात किया गया है. ये सभी राजस्थान के बाड़मेर से बुलाए गए हैं.
दरअसल, बारिश के चलते आमों की पैदावार पर बुरा असर पड़ा है. बगान मालिकों को डर है कि इस बार चोरी का खतरा ज्यादा है. इसलिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने के अलावा उनके पास कोई और चारा नहीं था. बगान मालिक राजेश देसाई ने बताया कि वो अपने पेड़ों की रखवाली के लिए रखे गए गार्डों को 8 से 10 हजार रुपये की मासिक सैलरी देते हैं.'
हालांकि पिछले 20 साल से वलसाड में इन पठानों की तैनाती की जा रही है. पहले इनका काम गांव में चोरों पर नजर रखना था. लेकिन अब केवल बगानों की सुरक्षा के लिए इन्हें रखा जाता है. सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक मूसा खान पठान का कहना है कि, 'हमारी मौजूदगी ही चोरों को बगान से दूर रखने के लिए काफी है.' ये सभी पठान घोड़ों पर सवार होकर जंगल के चक्कर लगाते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें