गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

राजस्थानी की मान्यता के लिए 4 मई को दिल्ली चलो ,



राजस्थानी की मान्यता  के लिए 4 मई को दिल्ली चलो ,

राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए राजस्थानी भाषा मान्यता समिति एव ं संगठनों के द्वारा

4 र्मइ 2015 का े दिल्ली क े जन्तर मन्तर पर धरन े के आयोजन ह ेतु प ्रस्तावित ब ैठक का

आया ेजन आज महारानी प्लाजा के दरबार हाल में के.सी. मालू की अध्यक्षता में किया गया।

संयोजक के.सी. माल ू न े बताया कि संसदीय सत्र क े अन्तर्ग त संासदा ें द्वारा मान्यता का

सवाल उठाये जान े हेतु अपना सवाल धरने के जरिये प ्र ेषित किया जाएगा। धरन े में सम्प ूर्ण

राजस्थान के विभिन्न जिला े ं एवं अन्य राज्यो ं का प ्रतिनिधित्व करन े वाले हजारा ें ला ेग

उपस्थित होंग े।

ब ैठक में द ेव किषन राजप ुरोहित एवं राजस्थानी छात्र मोर्चा क े प ्रतिनिधियों द्वारा दिल्ली म े ं

संासदा ें के साथ र्हुइ वार्ता का विस्तृत ब्यौरा प ्रस्तुत किया गया। राजप ुरा ेहित न े राजस्थानी

की मान्यता हेतु जिला स्तर पर धरन े की तैयारी ह ेतु आवष्यक कम ेटी निर्माण का भी विस्तृत

ब्या ैरा दिया।

पदम म ेहता न े बताया कि दिल्ली म ें विभिन्न संगठनों के संय ुक्त स ंगठन राजस्थान संस्था

संघ द्वारा धरन े की सम्प ूर्ण व्यवस्थाए ं करन े की जिम्मेदारी ली है एव ं सम्पूर्ण दिल्ली स े

प ्रवासी राजस्थानियों को इस धरन े स े जोड़ा जायेगा।

जोधप ुर विष्वविद्यालय के प ूर्व प्रोफेसर कल्याणसिंह शेखावत न े कहा कि 1944 म ें दिनाजप ुर

में प ्रथम राजस्थानी साहित्य सम्म ेलन में राजस्थानी के मान्यता की बात प ुरजा ेर तरीके से

उठी जो संघर्ष निरन्तर चल रहा है किन्तु राजनैतिक उदासीनता के चलत े यह आज भी

संघर्ष का विषय है अतः अब इस हेतु आर-पार की लर्डाइ आवष्यक है ं।

ब ैठक में सह संयोजक के रूप मंे उदबोधन द ेत े हुए मोहन कटारिया ने कहा कि राजस्थानी

की मान्यता हेत ु राजस्थान के सभी जिला ें से बसों द्वारा अधिक से अधिक संख्या म ें

राजस्थानिया ें को दिल्ली ले जान े की व्यवस्था की जायेगी। ब ैठक में डा. राजेन्द ्र बारहठ न े

कहा कि प ूरे आन्दोलन को सा ेषल मीडिया के माध्यम से संगठित एव ं प ्रचारित किया जायेगा

ताकि दुनिया भर में फैले राजस्थानियों को स ंगठित कर इस अभियान से जोडा जा सके ं।

इस हेत ु ब ैठकों का दा ैर प ्रारम्भ हा े चुका है।




प ूर्व सूचना एव ं जनसम्पर्क निद ेषक डा ॅ.अमरसिंह राठौड न े संस्था के संगठन व आर्थिक पक्ष

को सुद ृढ़ करन े एव ं मजब ूती प ्रदान करन े की आवष्यकता पर जोर द ेत े ह ुए हर सहयोग का

आष्वासन दिया। अन्त में संयोजक के.सी. मालू न े हजारो ं की तादाद में दिल्ली जंतर-म ंतर

प ंह ुचकर इस अभियान का े सफल बनान े का आह्वान किया।

..



बीएसएफ ने महत्वाकांक्षी टेली-मेडिसिन कार्यक्रम की शुरुआत की

बीएसएफ ने महत्वाकांक्षी टेली-मेडिसिन कार्यक्रम की शुरुआत की


देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सबसे बड़े सैन्य बल बीएसएफ ने महत्वाकांक्षी टेली-मेडिसिन कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसका मकसद दूरदराज और मुश्किल इलाकों में तैनात जवानों को जल्द चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराना है। टेली मेडिसिन या ई-मेडिसिन सुविधा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के कदमताला स्थित कम्पोजिट हॉस्पिटल से संचालित होगी। देश के पूर्वी क्षेत्र में 100 बिस्तर वाला यह अस्पताल सेटेलाइट फोन और वीसैट प्लेटफॉर्म की सहायता से बीएसएफ की चौकियों से जुड़ा रहेगा। इसमें भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश की सीमा से जुड़ी चौकियां शामिल हैं। बीएसएफ महानिदेशक डीके पाठक ने बताया कि यह सुविधा बीएसएफ की मेडिकल सेटअप में बड़ा बदलाव लाएगी। इस कार्यक्रम का लक्ष्य दूरदराज की सीमा चौकियों और अन्य मुश्किल जगहों को चिकित्सीय सुविधाओं से जोड़ना है। यह कार्यक्रम इस साल के अंत तक पूरी तरीके से काम करने लगेगा।

बगैर कोई मैच खेले सायना बनीं वर्ल्ड की नंबर वन प्लेयर



भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल बगैर कोई मैच खेले गुरुवार को जारी ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं। बता दें कि सायना नेहवाल को मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में चीन की ली झुरूई से हारकर वर्ल्ड नंबर वन रैंकिंग गंवा बैठी थीं। लेकिन एक सप्ताह बाद सायना फिर से वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बन गई है। सायना नेहवाल के बाद चीन की ली झुरुई के सिंगापुर ओपन में हिस्सा नहीं लिया। जिसके चलते झुरूई की रैंकिंग में नुकसान हुआ। इसके साथ ही सायना एक सप्ताह बाद ही फिर से वर्ल्ड नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर बन गई है।
Saina Nehwal regains top spot in latest BWF rankings

वहीं पीवी सिंधू की रैंकिंग में फिसलकर 12वें पायदान पर पहुंची गई है। पुरुष की बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग की बात करें तो के श्रीकांत अपने स्थान पर बरकरार है जबकि पी कश्यप सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा मिला है और वे 14वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।

आगरा में चर्च पर हमला, मदर मेरी की प्रतिमा तोडऩे से तनाव



आगरा में सेंट मेरी चर्च पर हमले से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। बुधवार देर रात उपद्रवियों ने चर्च परिसर में लगी मदर मेरी की प्रतिमा तोड़ दी। गुरुवार सुबह जब लोगों ने प्रतिमा जमीन पर गिरी देखी तो आक्रोशित हो उठे। इलाके में तनाव व्याप्त है।
church vandalized in agra statue of mother mary broken


ईसाई समुदाय ने चर्च पर हमले की निंदा की है और पुलिस को इस प्रकरण का सच सामने लाने के लिए 12 घंटे की मोहलत दी है। पुलिस ने बताया कि आगरा के प्रतापपुरा क्षेत्र में सेंट मेरी चर्च परिसर में गुरुवार तड़के ईसाई धर्म के लोगों ने मदर मेरी की प्रतिमा जमीन पर पड़ी देखी। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।




पुलिस के मुताबिक, कांच के बक्सों में रखी दो प्रतिमाओं को तोड़ा गया है और मुख्य प्रवेशद्वार का ताला टूटा हुआ है। चर्च परिसर में खड़ी एक कार और नोटिस बोर्ड में भी तोडफ़ोड़ की गई है। चर्च प्रांगण का वह बॉक्स भी टूटा पड़ा है, जिसमें प्रतिमा लगाई गई थी।




पुलिस को सिर्फ 24 घंटे का समय

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में ईसाई धर्म के अनुयायियों ने चर्च के मुख्यद्वार के सामने प्रदर्शन किया। चर्च के भीतर धर्मगुरु इस प्रकरण को लेकर बैठक किए। उन्होंने हमलावरों की पहचान कर सच सामने लाने के लिए पुलिस को सिर्फ 24 घंटे का समय दिया है।




चर्च के पादरी फादर मून ने कहा, 'यह किसी हिंदूवादी संगठन की कारस्तानी लगती है। वे लोग माहौल बिगाडऩा चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने असामाजिक तत्वों को इस तरह की करतूत करने की खुली छूट दे रखी है। ऐसे कृत्यों का एकमात्र मकसद वोटों के ध्रुवीकरण का रास्ता तैयार करना है।

एक गांव ऐसा भी...



एक भी मकान का पट्टा नहीं

धुरासनी पंचायत के राजस्व गांव का मामला

पाली / सोजत (निप्र). पंचायत समिति सोजत के धुरासनी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव को बरसे कई बरस गुजर गए है। इसके बावजूद गांव में ग्राम पंचायत की ओर से आज तक एक भी ग्रामीण को भूखण्ड का पट्टा जारी नहीं किया गया है।




जिला परिषद सदस्य चुन्न्ीलाल चाड़वास ने बताया कि इस गांव में प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक सभा भवन, बिजली, पानी, टेलीफोन लाइन, सार्वजनिक पानी टांका सहित सभी सुविधाएं है, लेकिन ग्राम पंचायत से ग्रामीणों के रहवासी मकानों के पट्टे नहीं बनाए है।




कराएंगे अवगत




पोटलिया गांव में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को शाम छह बजे रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रामीण पिछले 40 वर्ष से पट्टे नहीं मिलने का मुद्दा उठाएंगे।




बाढ़ आने पर बसे थे ग्रामीण




धुरासनी के ग्रामीण प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरदारसमन्द से चन्दलाई बोर्ड के पास निवास करने वाले वर्ष 1979 में बाढ़ आने पर सोबड़ावास आकर बस गए थे। इसके बाद से ग्रामीण यहां निवास कर रहे है।




करेंगे प्रयास




सोबड़ावास के ग्रामीणों के रहवासी मकानों की भूमि को आबादी में बदलने के लिए जिला कलक्टर सहित अधिकारियों से मांग की जाएगी। इससे यहां के बाशिन्दे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण उठा सकेंगे।

अरुणा राजपुरोहित, सरपंच, धुरासनी




रिकॉर्ड में दर्ज




ग्राम सोबड़ावास राजस्व गांव है। यह राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।

अमरचन्द, पटवारी

चचेरा भाई ही निकला कृषक का हत्यारा



जोधपुर पुलिस ने जिले के बालेसर थानान्तर्गत बेलवा गांव के किसान भंवरसिंह (50) पुत्र किशोर सिंह इंदा की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के चचेरे भाई आमसिंह (29) पुत्र भूरसिंह को गुरुवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। भंवरसिंह का शव मंगलवार सुबह खेत में मिला था। उसके सिर पर घातक हथियार से तीन वार होने के निशान मिले थे।
cousin arrested in farmer murder case

बालेसर सीओ कमलसिंह से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित आमसिंह बेरोजगार है और आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। वह कुछ दिन पहले ही परिवार से अलग रहने लगा था। उसे पता था कि भंवरसिंह के पास हमेशा बड़ी रकम रहती है। रुपयों के खातिर आमसिंह ने सोमवार देर रात खेत में सो रहे भंवरसिंह के सिर पर लोहे की सरिया से वार कर हत्या कर दी। वह भंवर सिंह के पास से 12 हजार 200 रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस को मौके से लोहे का सरिया मिला था।

इसी के आधार पर जांच करते हुए पुलिस आमसिंह के घर तक जा पहुंची। वहां पर भी पुलिस को उससे मिलते-जुलते सरिये के टुकड़े मिले। पुलिस की पूछताछ के चलते आमसिंह ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और अपना गुनाह कबूल कर लिया।

नागौर स्कूल का खाना खाकर एक दर्जन बच्चे पहुंचे अस्पताल



नागौर स्कूल का खाना खाकर एक दर्जन बच्चे पहुंचे अस्पताल

12 students get Sick to dinner of school
नागौर में एक आवासीय विद्यालय में फूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया है। स्कूल प्रशासन से करीब एक दर्जन बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

फूड पॉयजनिंग से बच्ची को गंभीर होलत में अजमेर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार नागौर के डेगाना लंगोड़ इलाके में स्थित कस्तूरबा आवासीय स्कूल में बुधवार रात के खाने में दाल और रोटी खाने के बाद बच्चो की तबीयत अचानक खराब हो गई ,और कुछ बच्चो ने उल्टी दस्त की शिकायक विद्यालय प्रशासन से की। लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया ।

गुरुवार सुबह बच्चों को नाश्ते में खिंचड़ी और दूध दिया गया था। खाना और नाश्ता लेने के बाद करीब एक दर्जन बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। देखते ही देखते दो बच्चे अचेत होकर गिर गए ।

बाद में स्कूल प्रशासन ने एक-एक कर तेरह बच्चों को डेगाना के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में एक बच्ची को अजमेर रेफर किया गया। सभी बच्चों की उम्र पांच से दस साल के बीच बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन से कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और बच्चों की सेहत के बारे में जानकारी ली।

बीकानेर क्रिकेट सट्टे में पांच गिरफ्तार



बीकानेर

शहर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर दो जगह क्रिकेट सट्टे के आरोप में पांच जनों को गिरफ्तार किया।
Five arrested in cricket betting


जेएनवी थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात जयपुर रोड स्थित मयूर विहार कॉलोनी के एक मकान में दबिश दे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया जबकि उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। इनसे करीब डेढ़ करोड़ रुपए का हिसाब-किताब मिला है।



एसएचओ इन्द्रकुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद एएसआई अनवर मोहम्मद के नेतृत्व में नवल किशोर के मकान पर दबिश दी गई तो बरसिंहसर निवासी हेतराम जाट और सहीराम को मुंबई इंडियन और राजस्थान रॉयल्स के मैच पर सट्टा करते पाया गया।

इस दौरान तीसरा युवक नवल दीवार फांद भाग गया। आरोपितों के पास से 14 मोबाइल, एक एलसीडी, रिमोट, चार्जर और एक अटैची बरामद हुई। अटैची में लगे उपकरण से 10 से अधिक मोबाइल कनेक्ट थे। मौके पर मिले रजिस्टर में करीब डेढ़ करोड़ रुपए का हिसाब-किताब मिला है।

गंगाशहर में तीन गिरफ्तार

बीकानेर। चौधरी कालोनी में मंगलवार देर रात आईपीएल क्रिकेट मेच पर सट्टा लगाते तीन जनों को गंगाशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि सोमराज बिश्नोई, ज्ञानप्रकाश व सुभाष को गिरफ्तार किया गया।




ये ज्ञानप्रकाश के मकान में थे। इनसे तीन मोबाइल व एक कम्प्यूटर जब्त किया गया। लाखों का हिसाब-किताब इनके पास मिला। भारद्वाज ने बताया कि सट्टा लगाते पकड़ा गया सुभाष श्रीगंगानगर जिले में कोतवाली थाने में दर्ज चोरी के प्रकरण में वांछित था।




कोतवाली सीआई विष्णु खत्री से बातचीत के बाद एक टीम बीकानेर आई। उसे बुधवार को वहां की पुलिस टीम को सौंप दिया गया।

थाना प्रभारी के सिर में मारी गोली, घायल



राजसमंद

रेलमगरा में मंगलवार देर रात अफीम और डोडा चूरा की तस्करी कर भागते बदमाशों ने सतपलिया घाटी में नाकाबंदी कर रही दिवेर पुलिस पर फायरिंग की।
Police station officer shot in the head shot, wounded



इस दौरान दिवेर थाना प्रभारी रमेश कविया के सिर में गोली लग गई। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए, लेकिन तस्कर फरार हो गए।




रमेश को अस्पताल ले जाया गया। जहां बुधवार सुबह उदयपुर में दो घंटे के ऑपरेशन के बाद कविया की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद तस्करों को पकडऩे के लिए पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है।




फिर सतपलिया घाटी में फायरिंग की

घटना के बाद जिलेभर के थानों की पुलिस अलर्ट हो गई। इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद करीब दो बजे दिवेर थाना क्षेत्र के सतपालिया घाटी में नाकाबंदी कर खड़ी पुलिस पर स्कॉर्पियो लेकर आए तस्करों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।




इस दौरान थाना प्रभारी रमेश कविया के भौंहों को भेदती हुई गोली माथे के अगले भाग की हड्डी में जा धंसी। हालांकि पुलिस ने जवाबी फायर भी किए, तब तक तस्कर वापस मुड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग आठ की तरफ भाग गए।




हड्डी में फंसी गोली

चिकित्सकों ने बताया कि गोली रमेश कविया के सिर की अगली हड्डी में जाकर फंस गई थी। बिना ऑपरेशन इसे निकालना संभव नहीं था।




छर्रे के आकार का यह बुलेट हड्डी में ही अटका पड़ा था। यह बुलेट बिखर जाता या हड्डी के आगे के हिस्से में चला जाता तो जान पर बन आती।




पहले रेलमगरा में नाकाबंदी तोड़ी

पुलिस को राशमी (चित्तौडग़ढ़) से अफीम और डोडा चूरा से भरी स्कॉर्पियो से तस्करी होने की सूचना मिली थी।




सूचना पर रात करीब पौने बारह बजे से ही रेलमगरा थाना प्रभारी मदनसिंह चौहान नाकाबंदी कर खड़े हो गए।




करीब साढ़े बारह बजे तेज रफ्तार आई कार ने नाकाबंदी तोड़ी तो पुलिस ने पीछा किया। इसके बाद तस्करों ने पुलिस की जीप को कट मार दी। इससे जीप असंतुलित हो गई। इसके बाद तस्कर फरार हो गए।