भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल बगैर कोई मैच खेले गुरुवार को जारी ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं। बता दें कि सायना नेहवाल को मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में चीन की ली झुरूई से हारकर वर्ल्ड नंबर वन रैंकिंग गंवा बैठी थीं। लेकिन एक सप्ताह बाद सायना फिर से वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बन गई है। सायना नेहवाल के बाद चीन की ली झुरुई के सिंगापुर ओपन में हिस्सा नहीं लिया। जिसके चलते झुरूई की रैंकिंग में नुकसान हुआ। इसके साथ ही सायना एक सप्ताह बाद ही फिर से वर्ल्ड नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर बन गई है।
वहीं पीवी सिंधू की रैंकिंग में फिसलकर 12वें पायदान पर पहुंची गई है। पुरुष की बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग की बात करें तो के श्रीकांत अपने स्थान पर बरकरार है जबकि पी कश्यप सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा मिला है और वे 14वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें