बीएसएफ ने महत्वाकांक्षी टेली-मेडिसिन कार्यक्रम की शुरुआत की
देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सबसे बड़े सैन्य बल बीएसएफ ने महत्वाकांक्षी टेली-मेडिसिन कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसका मकसद दूरदराज और मुश्किल इलाकों में तैनात जवानों को जल्द चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराना है। टेली मेडिसिन या ई-मेडिसिन सुविधा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के कदमताला स्थित कम्पोजिट हॉस्पिटल से संचालित होगी। देश के पूर्वी क्षेत्र में 100 बिस्तर वाला यह अस्पताल सेटेलाइट फोन और वीसैट प्लेटफॉर्म की सहायता से बीएसएफ की चौकियों से जुड़ा रहेगा। इसमें भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश की सीमा से जुड़ी चौकियां शामिल हैं। बीएसएफ महानिदेशक डीके पाठक ने बताया कि यह सुविधा बीएसएफ की मेडिकल सेटअप में बड़ा बदलाव लाएगी। इस कार्यक्रम का लक्ष्य दूरदराज की सीमा चौकियों और अन्य मुश्किल जगहों को चिकित्सीय सुविधाओं से जोड़ना है। यह कार्यक्रम इस साल के अंत तक पूरी तरीके से काम करने लगेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें