मंगलवार, 7 अप्रैल 2015

अजमेर सरकारी जमीन कर दी आवंटित

अजमेर सरकारी जमीन कर दी आवंटित



अजमेर नगर सुधार न्यास में हुए भ्रष्टाचार की परतें खुलने का सिलसिला जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सात साल पहले न्यास में दो तैनात आरएएस अधिकारियों सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अधिकारियों ने सिवायचक भूमि का आवंटन कर राज्य सरकार को करोड़ों रुपए की हानि पहुंचाई।
goverment property alloted



नगर सुधार न्यास में वर्ष 2009 में तैनात तत्कालीन सचिव अश्फाक हुसैन, तत्कालीन विशेषाधिकारी (भूमि) श्वेता फगेडि़या तथा तत्कालीन सहायक लेखाधिकारी गोविंदराम ने मिलीभगत कर चौरसियावास स्थित सिवायचक भूमि खसरा संख्या 1602 तथा 1604 का आवंटन अजमत खान और विनयकांत ठाकुर को कर दिया। यह जमीन कुल 425.25 वर्ग गज है।


एसीबी की विशेष शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत मिली। इसकी एएसपी ने प्रकरण से सम्बन्धित दस्तावेजों की जांच कर अधिकारियों व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर एएसपी ने मुख्यालय को भेजा दिया। मुख्यालय ने प्रकरण दर्ज कर जांच निरीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी को सौंप दी है।

अजमेर दो पटवारियों ने मांगी डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत

अजमेर दो पटवारियों ने मांगी डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत


kisangarh patwari demand bribe
अजमेर किशनगढ़ के दो पटवारियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शिकंजा कसा है। दोनों पटवारियों ने भवन का नक्शा स्वीकृत कराने के बाद एक व्यक्ति से डेढ़ लाख की रिश्वत मांगी। एसीबी ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

एसीबी की अजमेर चौकी की स्पेशल विंग के समक्ष सितम्बर 2014 में किशनगढ़ निवासी शंकरलाल यादव ने शिकायत दी। शिकायत में उसने बताया कि उसे नगर परिषद से उसके भवन का नक्शा स्वीकृत कराना था। नक्शे पर सम्बन्धित पार्षद से अप्रूव कराना पड़ता है। इसके बाद नक्शे पर पार्षद की मोहर भी लगती है। शंकरलाल से पटवारी रामप्रकाश यादव और घनश्याम सिहं राठौड़ ने सम्पर्क किया। दोनों ने कहा कि वह नक्शे को अप्रूव करा देते हैं। इसके बदले शंकरलाल को डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। शंकरलाल ने दोनों की बातचीत मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली। रिकॉर्डिंग से शिकायत का सत्यापन हो गया। एसीबी ने ट्रेप की तैयारी कर ली। लेकिन दोनों पटवारियों को इसकी भनक लग गई। ट्रेप विफल हो गया। एसीबी ने रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी। मुख्यालय ने मंगलवार को दोनों पटवारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के लिए स्पेशल विंग को भेज दिया। अनुसंधान का जिम्मा निरीक्षक शमशेर खान को सौंपा गया है।

बीकानेर रास्ता भूल सीमारेखा पर पहुंचे पावणें

बीकानेर  रास्ता भूल सीमारेखा पर पहुंचे पावणें
forget the way in reached border

बीकानेरभारत भ्रमण करने के लिए आए ऑस्ट्रेलिया के चार युवक सोमवार रात को भटकते-भटकते बीकानेर जिले के बज्जू पहुंचे जहां पर राजस्थान पुलिस ने भटके सैलानियों को राह दिखाते हुए बीकानेर की संस्कृति को साकार किया।




आस्टै्रलिया के दो में से एक टैक्सी बज्जू से करीब 40 किलोमीटर दूर बीकमपुर में खराब हो गई जहां पर ग्रामीणों ने सैलानियों को पीकअप गाड़ी द्वारा बज्जू छोड़ा इस दौरान राजस्थान पत्रिका को सूचना मिलने पर युवकों को पुलिस स्टेशन पहुंचाया




और हैड कांस्टेबल आदेश कुमार के साथ मिलकर सैलानियों की पुरी मदद करते हुए रात को करीब 12.30 बजे एक ट्रक से सैलानियों व खराब टैक्सी को बीकानेर रवाना किया।




भारत भ्रमण करने पर पहुंचे आस्ट्रैलिया के यंग माइक्ल, कलीनट एनथोनी, बसकेयर विल्ले व सिमोसी विल्ले दो अलग-अलग टैक्सी लेकर जैसलमेर पहुंचे




जहां उन्हे जैसलमेर से बीकानेर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से सफर करना था मगर गलतफहमी की वजह से रास्ता बदलकर मोहनगढ होते हुए बज्जू पहुंच गये थे। चारों युवकों ने पत्रिका व राजस्थान पुलिस का धन्यवाद किया।




बज्जू क्षेत्र में आने पर लेनी होती है परमिशन-

अन्तराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र बज्जू, पूगल, खाजूवाला, दंतौर थाना क्षेत्र में सैलानियों सहित अन्य राज्यों के लोगों को यहां पर आने पर उच्च अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ती है।




अन्तराष्ट्रीय सीमा नजदीक होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी होता है मगर भटके सैलानियों की इसकी जानकारी नही होने से बज्जू पहुंच गये जिनहे बाद में जैसलमेर व बीकानेर प्रर्यटन विभाग में सपर्क कर बीकानेर रवाना किया गया।

जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के तहत केरोसीन का मामला विधानसभा में उठाया।

जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के तहत केरोसीन का मामला विधानसभा में उठाया। 
corruption in kerosene issue raise in assembly1

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को केरोसीन की कालाबाजारी का मामला गूंजा। भाजपा विधायक कैलाश भंसाली ने प्रश्नकाल के दौरान जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के तहत केरोसीन का मामला उठाया।




उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था से हटकर केरोसीन के लिए निविदाएं जारी की गई है। भंसाली ने महाप्रबंधक द्वारा निविदाओं में बिठाई गई जांच पूरी होने की समय सीमा बताने की मांग की।




उन्होंने कहा कि केरोसीन उपभोक्ताओं को ना मिलकर कालाबाजारियों को मिल रहा है। भंसाली ने थंब इंप्रेशन के जरिए केरोसीन दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए थंब इंप्रेशन से केरोसीन दिया जाना चाहिए।




सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि निविदा में जो दर थी वो पैंतीस पैसे थी लेकिन कुछ प्रमाण पत्र प्रस्तुत पहीं किए जाने से जो सैकंड न्यूनतम दर आई वो 42 पैसे थी और इसमें 20 प्रतिशत का अंतर था। जिसके चलते ये निविदा निरस्त कर अलग से निकाली गई।




मंत्री ने बताया कि राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत शिकायतों की जांच करा ली गई है जिसकें परिणाम आना बाकी है। उन्होंने कहा कि डेढ़ माह में परिणाम आने के बाद जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




आहोर विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित ने मंत्री के जवाब में दो विसंगतियां निकालीं। उन्होंने कहा कि राशन की सामग्री के लिए जो निविदा आई थी उसे तो आपने निरस्त कर दिया लेकिन केरोसीन सप्लाई के लिए जो निविदा आई उसे आपने पास कर दिया।




राजपुरोहित ने केरोसीन निविदा में प्रशासक के सगे संबंधियों के होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मामले में भ्रष्टाचार है क्योंकि असिस्टेंट रजिस्ट्रार की ओर से की गई जांच मेें प्रशासक को दोषी पाया गया था। वहीं अब इसी मामले की जांच दोषी प्रशासक को सौंपी जा रही है जिसमें वो खुद दोषी है। विधायक ने प्रशासक और इस मामले की जांच एसीडी से कराए जाने की मांग की।







जवाब में मंत्री किलक ने कहा कि जांच के परिणाम अभी तक जारी नहीं हुए है। उन्होंने कहा कि डेढ़ माह में परिणाम आने के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेर देरी से उठाया सही कदम आयुक्त धर्मपाल जाट निलंबित

बाड़मेर देरी से उठाया सही कदम  आयुक्त धर्मपाल जाट निलंबित 


बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त धर्मपाल जाट को राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग ने एम मामले की जाँच में १६ सी सी नोटिस के बाद निलंबित कर दिया ,

धर्मपाल अक्खड़ और तुनकमिजाजी अधिकारी थे जो जनता नेता और प्रशासन किसी की नही सुनते म,बाड़मेर शहर उनके कार्यकाल में नरक बन गया ,उनके रहते एक भी विकास कार्य नही हुआ ,जनता के काम नही हुए ,नेता काम न होने का रोना रो रहे थे तो आयुक्त पार्षदो से से सीगढ़ा मिलना पसंद नहीं करते ,ईमानदारी का तमगा लगा घूमते रहे पुब्लिक रोटी रही अंतिम दिनों में  के हस्तक्षेप से शहरी क्षेर से कुछ अतिक्रमण हटा कर नायक बनाने की कोशिश जरूर की मगर लोगो ने पुनः अतिक्रमण कर अपने इरादे जता दिए ,धर्मपाल जाट के खिलाफ विभागीय  सी सी का  हुआ हे जाँच के दौरान उन्हें निलंबित किया 

बाड़मेर 108 कार्मिको ने की जाँच-


बाड़मेर 108 कार्मिको ने की जाँच-



बाड़मेर विश्व स्वास्थय दिवस के अवसर पर बाड़मेर में 108 एम्बुलेंस कर्मियो द्वारा लोगों की निःशुल्क जाँच की गई। एल आर सेजु ने बताया की सुबह 9 बजे भगवान महावीर टाऊन हॉल के पास 108 के स्टाफ द्वारा शहर और गांव से आने वाले लोगो की जाँच की गई।




जाँच के अंतर्गत लोगो की रक्तचाप और शुगर की जाँच की गई। जिसमे लोगो ने उत्साह के साथ भाग लिया वृद्ध महिलाओ,पुरुषो के अलावा युवाओ की भी जाँच की गई एवम् उन्हें उनके स्वस्थ जीवन जीने की कामना की शुभेच्छा भी दी गई।

परियोजना: अवसर का लाभ उठावें टीकाकरण अवश्य करावें।

परियोजना: अवसर का लाभ उठावें टीकाकरण अवश्य करावें।



बाड़मेर 
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम से वंचित रहे हुए लाभार्थियों को सम्पूर्ण टीकाकरण का लाभ सुनिश्चित कऱने के लिये मिशन इन्द्रधनुष  प्रारम्भ किया गया है। यह एक सुखद संयोग है कि जिस तरह इन्द्रधनुष में सात रंग होते है उसी तरह यह मिशन भी अपे्रल से जुलाई माह तक प्रत्येक माह 7 तारीख से प्रारम्भ होकर 7 दिनों तक चलेगा। इन सात दिनों में यह मिशन शिशु मृृत्यु दर एवं मातृृ मृत्यु दर को प्रभावित करने वाली सात बीमारियों से शिशु एवं गर्भवती महिला की रक्षा करेगा।
बाड़मेर शहर के वार्ड नम्बर 35 स्थित आंगनवाडी केन्द्र से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मिशन इन्द्रधनुष का आगाज करते हुए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने उपस्थित जनों को बताया कि इस मिशन की सफलता हेतु प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी निभानी होगी तथा इसकी शुरुआत अपने स्वयं के घर से करनी होगी जिससे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे एवं सम्पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हेतु ग्राम स्तर पंचायती राज संस्थानों के नवनिर्वाचित तथा भूतपूर्व के प्रतिनिधियों को व्यक्तिशः जिम्मेदारी लेनी होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक (टीकाकरण) निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा, राजरूथान सरकार के डाॅ. आर.आर. मीणा ने कहा की यह एक प्रकार की भागीरथी है जो आपके घर तक बह के आई है अतः एक समझदार नागरिक होने का परिचय देते हुए इस योजना का लाभ उठाना चाहिये। जिससे जिले में  मातृृ मृत्यु दर एवं शिशु मृृत्यु दर की चिन्ताजनक स्थिति को सुधारा जा सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को टीकाकरण की उपयोगिता बताते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने कहा की टीकाकरण अतिआवश्यक है इसकी शत प्रतिशत उपयोगिता से महिलाओं एवं शिशुओं का कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है।
केयर इण्डिया एवं केयर्न इण्डिया लि. द्वारा संचालित रचना परियोजना के परियोजना प्रबन्धक दिलीप सरवटे ने बताया की रचना परियोजना का मुख्य उद््देश्य मातृृ मृत्यु दर एवं शिशु मृृत्यु दर में कमी लाना है। इस हेतु रचना परियोजना मिशन इन्द्रधनुष में सहयोग हेतु पूर्णतः कटिबध्द है। 
इस कार्यक्रम को विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डाॅ मन्जुलता, डाॅ. संघमित्रा तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खुशवन्त खत्री द्वारा भी सम्बोन्धित किया गया। 
इस कार्यक्रम में केयर्न इण्डिया लि. से सुन्दर राजन , क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, जिला कार्यक्र प्रबन्धक विक्रम सिंह, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, जिला आयुष अधिकारी अनिल झा, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर सुभाष शर्मा, केयर इण्डिया से संजय कुमार, केदारनाथ शर्मा, शिशिर शर्मा, सन्तोष पाढी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
...................................................................................................................................................................................
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना 
विश्व स्वास्थ्य दिवस से प्रारम्भ होने वाले मिशन इन्द्रधनुष के प्रचार प्रसार के लिये केयर इण्डिया द्वारा तैयार किये गये चार वाहनों से बायतु एवं सिणधरी क्षेत्र में टीकाकरण की उपयोगिता एवं मिशन इन्द्रधनुष की सफलता हेतु प्रचार प्रसार वाहनों द्वारा आमजन को जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा। खण्ड बायतु में प्रचार प्रसार वाहन को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भैरुसिहं डूडी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस प्रकार के प्रचार प्रसार हेतु जिला क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिला क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने बताया की यह एक कल्याणकारी योजना है इसकी आमजन में जागरुकता अतिआवश्यक है।

बाड़मेर । निजी बस पलटी एक यात्री की मौत,घायलो का उपचार जारी

बाड़मेर । निजी बस पलटी एक यात्री की मौत,घायलो का उपचार जारी  

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। 
बाड़मेर से दुधोड़ा गांव जा रही एक निजी बस पलट गई जिससे एक यात्री की मोके पर ही मौत हो गई और दर्जन भर से भी ज्यादा यात्री घायल हो गए। जानकारी अनुसार बुधवार सुबह बाड़मेर से दुधोड़ा गांव जा रही निजी बस गोपाल गोशाला के पास बस पलट गई । 


बस के पलट जाने से एक यात्री की मोके पर ही मौत हो गई और दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हो गए।घायलो को108 एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया गया जहा उनका उपचार जारी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुची मौके पर।मृतक व्यक्ति का नाम हुकमीचंद निवासी जीनगर मोहल्ला बाड़मेर बताया जा रहा है।बस पलटने जाने की खबर के बाद राजकीय चिकित्सालय में उमड़ी लोगो की भारी भीड़ । 

अंधड़ ने झकझोरा, पेड़ गिरने से अधेड़ की मौत



जोधपुर

शहर में सोमवार को जोधपुर सहित मारवाड़ के कुछ इलाकों में शाम को तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे मथुरादास माथुर अस्पताल की कैंटीन के पास एक बुजुर्ग अनूपसिंह (56) के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Shaken by the storm, the death of elderly from falling trees

उसके बाद जबकि रात को 11.45 बजे फिर से अंधड़ के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता बढऩे की वजह से ऐसा मौसम हुआ है।




विक्षोभ हालांकि मंगलवार को जम्मू कश्मीर क्षेत्र से टकराएगा, लेकिन उससे पहले ही उत्तरी पश्चिमी प्रदेश का मौसम बदल गया। मंगलवार को मारवाड़ के कई हिस्सों में बरसाती बादलों की आवाजाही के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।




कई जगह पेड़ गिरे

जोधपुर में सोमवार शाम पौने पांच बजे तेज अंधड़ आने से शहर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए। बिजली गुल हो गई। राहगीरों और घर से बाहर निकले लोगों को इधर उधर भागकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। अजीत कॉलोनी- पुलिस लाइन मार्ग पर एक पेड़ गिरने से एक तरफ का पूरा रास्ता बंद हो गया।




पावटा बी रोड के पास घर के ऊपर पेड़ गिरा। शहर में न्यूनतम तापमान 23.8 व अधिकतम 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि रात को 0.़6 मिमी बारिश दर्ज की गई। रात का पारा 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा।




गड़बड़ाई विद्युत आपूर्ति

जोधपुर. शहर में सोमवार शाम को अचानक आए अंधड़ से शहर की बिजली आपूर्ति गड़बड़ा गई। डिस्कॉमकर्मी रात को भी इसे सुचारू करने में लगे रहे। बिजली गुल होने से उपभोक्ता खासे परेशान रहे। सांगरिया के विनायक नगर में पांच घंटे बिजली गुल रही।




जानकारी के अनुसार शाम को पांच बजे तेज अंधड़ आया। तेज हवा के कारण एकबारगी शहर के अधिकांश क्षेत्रों की बिजली बंद कर दी गई। सांगरिया, बासनी, बोरानाडा, बनाड़ क्षेत्रों में फॉल्ट आ गए। जिन इलाकों में एहतियातन बिजली बंद की गई थी, वहां अंधड़ बंद होने के बाद चालू कर दी गई।




लेकिन फॉल्ट वाले इलाकों में उपभोक्ताओं को खासी परेशानी हुई। बोरानाडा के शोभावतों की ढाणी में तीन घंटे अंधेरा रहा। इसके अलावा तार टूटने की शिकायतें भी मिली। डिस्कॉम के सांगरिया सहायक अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में जहां भी शिकायतें मिली है, उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। बड़े नुकसान के समाचार नहीं है।