बाड़मेर देरी से उठाया सही कदम आयुक्त धर्मपाल जाट निलंबित
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त धर्मपाल जाट को राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग ने एम मामले की जाँच में १६ सी सी नोटिस के बाद निलंबित कर दिया ,
धर्मपाल अक्खड़ और तुनकमिजाजी अधिकारी थे जो जनता नेता और प्रशासन किसी की नही सुनते म,बाड़मेर शहर उनके कार्यकाल में नरक बन गया ,उनके रहते एक भी विकास कार्य नही हुआ ,जनता के काम नही हुए ,नेता काम न होने का रोना रो रहे थे तो आयुक्त पार्षदो से से सीगढ़ा मिलना पसंद नहीं करते ,ईमानदारी का तमगा लगा घूमते रहे पुब्लिक रोटी रही अंतिम दिनों में के हस्तक्षेप से शहरी क्षेर से कुछ अतिक्रमण हटा कर नायक बनाने की कोशिश जरूर की मगर लोगो ने पुनः अतिक्रमण कर अपने इरादे जता दिए ,धर्मपाल जाट के खिलाफ विभागीय सी सी का हुआ हे जाँच के दौरान उन्हें निलंबित किया
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त धर्मपाल जाट को राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग ने एम मामले की जाँच में १६ सी सी नोटिस के बाद निलंबित कर दिया ,
धर्मपाल अक्खड़ और तुनकमिजाजी अधिकारी थे जो जनता नेता और प्रशासन किसी की नही सुनते म,बाड़मेर शहर उनके कार्यकाल में नरक बन गया ,उनके रहते एक भी विकास कार्य नही हुआ ,जनता के काम नही हुए ,नेता काम न होने का रोना रो रहे थे तो आयुक्त पार्षदो से से सीगढ़ा मिलना पसंद नहीं करते ,ईमानदारी का तमगा लगा घूमते रहे पुब्लिक रोटी रही अंतिम दिनों में के हस्तक्षेप से शहरी क्षेर से कुछ अतिक्रमण हटा कर नायक बनाने की कोशिश जरूर की मगर लोगो ने पुनः अतिक्रमण कर अपने इरादे जता दिए ,धर्मपाल जाट के खिलाफ विभागीय सी सी का हुआ हे जाँच के दौरान उन्हें निलंबित किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें