अजमेर दो पटवारियों ने मांगी डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत
अजमेर किशनगढ़ के दो पटवारियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शिकंजा कसा है। दोनों पटवारियों ने भवन का नक्शा स्वीकृत कराने के बाद एक व्यक्ति से डेढ़ लाख की रिश्वत मांगी। एसीबी ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
एसीबी की अजमेर चौकी की स्पेशल विंग के समक्ष सितम्बर 2014 में किशनगढ़ निवासी शंकरलाल यादव ने शिकायत दी। शिकायत में उसने बताया कि उसे नगर परिषद से उसके भवन का नक्शा स्वीकृत कराना था। नक्शे पर सम्बन्धित पार्षद से अप्रूव कराना पड़ता है। इसके बाद नक्शे पर पार्षद की मोहर भी लगती है। शंकरलाल से पटवारी रामप्रकाश यादव और घनश्याम सिहं राठौड़ ने सम्पर्क किया। दोनों ने कहा कि वह नक्शे को अप्रूव करा देते हैं। इसके बदले शंकरलाल को डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। शंकरलाल ने दोनों की बातचीत मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली। रिकॉर्डिंग से शिकायत का सत्यापन हो गया। एसीबी ने ट्रेप की तैयारी कर ली। लेकिन दोनों पटवारियों को इसकी भनक लग गई। ट्रेप विफल हो गया। एसीबी ने रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी। मुख्यालय ने मंगलवार को दोनों पटवारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के लिए स्पेशल विंग को भेज दिया। अनुसंधान का जिम्मा निरीक्षक शमशेर खान को सौंपा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें