मंगलवार, 7 अप्रैल 2015

अजमेर सरकारी जमीन कर दी आवंटित

अजमेर सरकारी जमीन कर दी आवंटित



अजमेर नगर सुधार न्यास में हुए भ्रष्टाचार की परतें खुलने का सिलसिला जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सात साल पहले न्यास में दो तैनात आरएएस अधिकारियों सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अधिकारियों ने सिवायचक भूमि का आवंटन कर राज्य सरकार को करोड़ों रुपए की हानि पहुंचाई।
goverment property alloted



नगर सुधार न्यास में वर्ष 2009 में तैनात तत्कालीन सचिव अश्फाक हुसैन, तत्कालीन विशेषाधिकारी (भूमि) श्वेता फगेडि़या तथा तत्कालीन सहायक लेखाधिकारी गोविंदराम ने मिलीभगत कर चौरसियावास स्थित सिवायचक भूमि खसरा संख्या 1602 तथा 1604 का आवंटन अजमत खान और विनयकांत ठाकुर को कर दिया। यह जमीन कुल 425.25 वर्ग गज है।


एसीबी की विशेष शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत मिली। इसकी एएसपी ने प्रकरण से सम्बन्धित दस्तावेजों की जांच कर अधिकारियों व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर एएसपी ने मुख्यालय को भेजा दिया। मुख्यालय ने प्रकरण दर्ज कर जांच निरीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी को सौंप दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें