शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015

शमशान घाट पर अष्टमी की पूरी रात वो सभी करती हैं डांस



वाराणसी

बात बनारस (वाराणसी) के मणिकर्णिका शमशान घाट की है। कहा जाता है कि ये दुनिया का ऐसा शमशान घाट है, जहां चिता की आग कभी ठंडी नहीं होती और यहां चिता पर लेटने वाले को सीधे मोक्ष मिलता है। साथ ही यहां लाशों के आने और चिता के जलने का सिलसिला भी कभी नहीं थमता।
Amidst burning pyres, sex workers perform dance in Varanasi to please god



लेकिन यहां कि एक और अजीब लगने वाली बात ये भी है कि यहां साल में एक बार पूरी रात सेक्स वर्कर्स जमकर डांस करती है। शमशान घाट पर चैत्र नवरात्रि अष्टमी को सेक्स वर्कर्स के डांस की ये परंपरा सैकड़ों साल से जारी है।




मौत की खामोशी के बीच दहकती चिताओं के करीब जब जमकर डांस होने लगे तो ये बात किसी भी चौंका सकती है। लेकिन हकीकत राजा मान सिंह के शासनकाल से लगातार जारी है। श्मशान के बगल में मौजूद शिव मंदिर में शहर की तमाम सेक्स वर्कर्स इकट्ठा होती हैं और फिर भगवान के सामने उनसे तेज संगीत के बीच घुंघरु पहने हुए उनके पैर थिरकने लगते हैं।




श्मशान पर जश्न मनाकर सेक्स वर्कर्स खुद को खुदकिस्मत समझती हैं। मान्यता है कि ऐसा करके उन्हें अगले जन्म में सेक्स वर्कर बनने का कलंक नहीं झेलना पड़ेगा और उन्हें मोक्ष मिल जाएगा।



चिता जलने के करीब 364 रातों में से एक रात घुंघरुओं और तेज संगीत के आवाज सुनाई देने की इस परंपरा की शुरूआत का इतिहास भी बड़ा रोचक है। दरअसल, जब राजा मान सिंह ने बाबा मशान नाथ के मंदिर में कार्यकम के लिए उस समय के जाने-माने नर्तकियों और कलाकारों को बुलाया तो सभी ने इसलिए आने से मना कर दिया, क्योंकि ये मंदिर शमशान घाट के नजदीक था।




लेकिन राजा ने डांस के इस कार्यक्रम का ऐलान पूरे शहर में करवा दिया था, लिहाज़ा वो अपनी बात से पीछे नहीं हट सकते थे। इस बीच उस वक्त नगरवधुएं कही जाने वाली उन महिलाओं ने शमशान घाट के नजदीक डांस करने का न्योता स्वीकार कर लिया और फिर ये परंपरा बन गई।




बदलते वक्त के साथ उन नगरवधुओं ने अपने रहन-सहन और अपने काम करने का तरीका बदल लिया। अब तो इस कार्यक्रम के लिए बाकायदा मुंबई से बारगर्ल तक को बुलाया जाता है। यही नहीं, परंपरा किसी भी कीमत पर छूटने ना पाए, इसका भी खास ख्याल रखा जाता है।




इस आयोजन को सफ़ल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की भी मदद ली जाती है। इस परंपरा को बनारस (वाराणसी) आने वाले कई विदेशी सैलानी भी बहुत उत्साह से देखते हैं।

'गीता ज्ञान' में 3000 प्रतिभागियों को पछाड़ मुस्लिम लड़की बनी विजेता



मुंबई

मुस्लिम परिवार की 12 वर्षीय मरियम सिद्दिकी छठी क्लास की छात्रा है। वह पढऩे में काफी होनहार है। हाल ही में उसने भगवद् गीता पर आधारित एक प्रतियोगिता में 3000 प्रतिभागियों को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है। इस्कॉन ने 'गीता चैंपियंस लीग' नाम से यह प्रतियोगिता जनवरी में आयोजित कराई थी।

muslim girl wins gita contest in mumbai

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, 100 अंकों वाले इस प्रतियोगिता का उद्देश्य यह जानना था कि बच्चों को गीता के विषय में कितना ज्ञान है।




मरियम को 15 मार्च को पुरस्कार दिया गया। उसने कहा, 'धर्मों के बारे में जाने के लिए हमेशा से मैं जिज्ञासु रही हूं। खाली समय में उनके बारे में पढ़ती रहती हूं। जब मेरे टीचर ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताया तो मुझे लगा कि इस पुस्तक के बारे में जानने का यह एक अच्छा मौका है। मेरे परिजनों ने भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने के मेरे फैसले का समर्थन किया।'




अंग्रेजी में हुई इस प्रतियोगिता के लिए मरियम ने इस्कॉन के दिए गए अध्ययन सामग्री से तैयारी की थी।




उसने बताया, 'मैं पूरे अध्ययन सामग्री को पढ़ी और यह जानने की कोशिश की कि गीता से आम लोगों को क्या ज्ञान मिलता है। मैंने और भी धर्मों के बारे में पढ़ा है। मुझे लगता है कि मानवता सबसे महत्वपूर्ण धर्म है, इसका सबको अनुसरण करना चाहिए।'

चारित्र पद की आराधना हुई सम्पन्न, नवपद ओली आराधकों का पारणा आज



चारित्र पद की आराधना हुई सम्पन्न, नवपद ओली आराधकों का पारणा आज
बाडमेर 3 अप्रेल।स्थानीय जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन में नवपद ओली जी की आराधना के अन्तर्गत आज षुक्रवार को आठवें पद चारित्र की आराधना प.पू.गुरूवर्या लयस्मिता श्री जी म.सा. की निश्रा में 200 आराधकों ने की ।गुरूवर्या श्री ने बताया कि संयम जीवन लेने वाले श्रावक -श्राविकाओं को चारित्र पद आराधना आवष्यक रूप से करनी चाहिए ,चारित्र के बिना हमारी मुक्ति असंभव नही है ,चारित्र धारी साधु -साध्वीयों व चारित्र के उपकरणों की पूजा करने से चारित्र जीवन का बंध होता है,षीघ््रा चारित्र जीवन प्राप्त होता हैै। आराधना भवन में नवपद आराधना में श्रीपाल-मैयणा सुन्दरी के जीवन चारित्र का वर्णन आनन्द पूर्वक चल रहा है ।उसके अन्तर्गत गुरूवर्या श्री द्वारा स्थानीय बालक-बालिकाओं द्वारा भव्य लघु नाटिका की प्रस्तुति कराई गई। जिसे देख सभी आराधक एवं श्रदालु भाव विभोर हो गए।

खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि आज षुक्रवार को ओलीजी के लाभार्थी परिवार धाईदेवी धर्मपत्नी भूरचन्द भन्साली परिवार का संघ द्वारा तिलक,षाल,माला,साफा,चूनडी से बहुमान कर उनके द्वारा किये गये सदकार्यो की अनुमोदना की गई।

खरतरगच्छ संघ के महामंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि आज षनिवार को नवपद आाराधना के तहत अन्तिम दिन चैत्री पूर्णिमा को तप पद की विषेष आराधना करवाई जायेगी,इस दिन श्रदालुओ को तपस्या करनी चाहिए।नवपद ओली आराधको के 200 तपस्वीयोका पारणा खरतरगच्छ संघ के आयम्बिल भवन में रविवार को प्रातः8 बजे होगा।

जैसलमेर जिला पुलिस की साईबर अपराधियों के खिलाफ बडी कार्यवाही


जैसलमेर जिला पुलिस की साईबर अपराधियों के खिलाफ बडी कार्यवाही
आमजन के खातो से पैसे निकालने का शातिर ठग पुलिस के हथे चढा

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देष में

विषेष टीम द्वारा ठग की तलाष राजस्थान, उत्तरप्रदेष एवं दिल्ली राज्यों में की

ठग के खिलाफ जिला जैसलमेर एवं राज्य अन्य जिलों में कई प्रकरण दर्ज

जैसलमेरहाल के कुछ समय से जिला जैसलमेर एवं राज्य के अन्य जिलो में तथा सम्पूर्ण देष में कुछ तत्वों द्वारा मोबाईल नम्बर पर काॅल कर अपना बैंक अधिकारी के रूप में परिचय देकर आमजन के एटीएम व खाता आॅन लाईन नवीनकरण करने के बहाने उनके एटीएम नम्बर व खाता नम्बर लेकर आॅन लाईन खरीददारी कर भूगतान कर ढगी करने की वारदातें हो रही है। ऐसी वारदाते जैसलमेर जिले की आम जनता के साथ गठित हुई है। उक्त क्रम मेें दिनंाक 16.03.2015 को पुलिस थाना नाचना के हल्का में लाधूराम निवासी नाचना से फोन से ठगीकर 99 हजार रूपये उसके खाता से निकालने की घटना पर पुलिस थाना नाचना में धारा 420 आईपीसी 66 बी, 66 सी आईटी एक्ट, मुकदमा दर्ज किया गया। ऐसी वारदाते इससे पूर्व जिले के कई थानों में घटीत हुई है तथा प्रकरण पंजिबद्ध हुए है। ऐसी बढती वारदातांे को मध्यनजर पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने गम्भीरता से लेकर स्वयं के सुपर विजन में एक विषेष टीम दिलीप खदाव थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में श्री भवानीसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना, हैड कानि. खुषालचंद, कानि. दिनेष चारण एवं मुकेष बीरा को शामिल कर अपने निर्देषन में गठित किया जाकर उक्त तत्वों के बारे में जानकारी हासिल कर दस्तयाब करने आवष्यक निर्देष दिये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत एवं सुझबुझ को दिखाते हुए उत्तर प्रदेष राज्य के कानपुर क्षेत्र एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया।

जिले के पुलिस थाना नाचना एवं जिले के अन्य थानों पर मोबाईल नम्बर द्वारा ठगी करने के मुकदमंे दर्ज

ज्ञात रहे कि हाल के कुछ दिनों में जिला जैसलमेर के विभिन्न थानों मंे आमजन के मोबाईल नम्बरो पर अज्ञात व्यक्ति के मोबाईल नम्बर से काॅल आने तथा उसके द्वारा खुद को बैंक का अधिकारी बताकर व्यक्तियों से उनके खाता नम्बर व एटीएम नम्बर की सुचना प्राप्त करने की वारदाते हुई है जिसमें से पुलिस थाना पोकरण, सम, कोतवाली एवं नाचना में प्रकरण दर्ज है। इसी दौरान पुलिस थाना नाचना में प्रार्थी लाधूराम निवासी आईजीएनपी काॅलोनी नाचना ने एक लिखित रिपोर्ट पेष की गई दिनंाक 16.03.2015 को मेरे मोबाईल नम्बर पर अन्य मोबाईल नम्बर 8009112222 से काॅल आया कि मैं बैक से बोल रहा हु, आपका एटीएम ब्लोक होने वाला है, आप एसी किसी असुविधा से बचना चाहते हो तो मुझे सुचना दे की आपका एटीएम नम्बर, खाता नम्बर बताये तथा आॅन लाईन रिन्यूवल करवावे। जिस पर मेने अपने खाता नम्बर एवं एटीएम नम्बर उक्त व्यक्ति को बताये। उक्त कुछ ही समय बाद मेरे खाते से धिरे-धिरे रूपये निकलने शुरू हो गये। जिस पर पुलिस थाना नाचना मंे मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियांे को सुचित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पेषल टीम का गठन एवं उचित निर्देष

पुलिस थाना नाचना एवं जिले के अन्य थानों के हल्का में आमजन के खातों एवं एटीएम से पैसे निकलने की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा एक विषेष टीम हैड कानि. खुषालचंद कानि. दिनेष चारण एवं कम्प्यूट आॅपरेटर मुकेष बीरा की गठित कर वारदतों को अंजाम देने वालों की पतारसी हेतु उचित निर्देष दिये गये।




पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में स्पेषल टीम की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार के स्वयं के निर्देषन में स्पेषल टीम द्वारा बडी मेहनत एवं संघनता के साथ कार्यवाही करनी शुरू की गई तथा स्पेषल टीम द्वारा उक्त मोबाईल नम्बर 8009112222 की काॅल डिटेल की जाॅच कर अनुसंधान किया गया तो उक्त समस्त वारदातों के तार उत्तर प्रदेष राज्य से जुडे होने का खुलाषा हुआ। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में विषेष टीम को तलाष हेतु उत्तर प्रदेष रवाना किया गया।




पुलिस टीम द्वारा राजस्थान, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेष राज्य में की गई तलाष

पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार के निर्देष में गठित टीम द्वारा सघनता से जाॅच करने के बाद उक्त वारदातांे के तार उत्तरप्रदेष एवं दिल्ली राज्यों से जुडंे होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम जिला जैसलमेर से रवाना होकर तलाष हेतु उत्तरप्रदेष पहूॅच लखनउ, उनाव, बिठूर, कल्याणपुर, कानपुर, घाटमपुर, दिल्ली, गुडगाॅव इत्यादी जगहो पर तलाष की गई। तो जरिये मुखबीर ईतला पर कानपुर नगर के घाटमपुर क्षेत्र के षिवम सचान उर्फ राणू पुत्र इन्द्रप्रकाष सचान द्वारा जिला जैसलमेर एवं राज्य के अन्य जिलों में आमजन के मोबाईलों पर काॅल कर उनके एटीएम नम्बर एवं खातों से पैसे निकालने की वारदतों को अंजाम देना पता चला। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना भवानीसिंह उप निरीक्षक मय कानि. हुकमाराम को कानपुर दस्तयाबी हेतु जिला जैसलमेर से भेजकर उक्त षिवम सचान को गिरफतार कर पुछताछ गई तो उसने वारदातों अंजाम देना स्वीकार किया । जिसको विषेष टीम एवं भवानीसिंह उप निरीक्षक पुलिस द्वारा जैसलमेर लाया गया जिसे न्यायालय पेष कर रिमान्ड प्राप्त किया जायेगा। जिसके बाद कई ओर वारदातों से पर्दा उठने की सम्भावनाऐं है।




षिवम एक आदतन साईबर अपराधी है, जिसकी कई दिनों से पुलिस को थी तलाष

षिवम जो कि उत्तर प्रदेष के कानपुर शहर के घाटम क्षेत्र में रहता है जो बीएससी कम्प्यूटर साईस में पढा हुआ है। जो साईबर षिक्षा में महारत है। जिसने उक्त षिक्षा को उपयोग अपनी जेब भरने एवं ऐसो आराम के लिये करना शुरू किया तथा आमजन एवं गरीब व्यक्यिांे की मेहनत की कमाई एठने का जगन्य अपराध किये है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस हमेषा से आमजन की सुरक्षा हेतु तत्पर है तथा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पूर्व मंे भी जिला जैसलमेर सभी बैंको के अधिकारीयों की मिट्टींग ली जाकर जिला पुलिस द्वारा एक होडिंग बोर्ड एवं ब्रोसर लगातार लोगो साईबर अपराध से बचने के लिए जागरूक रहने हेतु हिदायते दी गई है। आमजन हमेषा सतर्क रहे तथा ऐसी कोई भी घटना हो तो उसकी सुचना अपने नजदीकी थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम तथा पुलिस के फेसबुक एकाउंट व वाट्सएप पर देवे।

बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए मेरी मर्ज़ी ग्रुप ने बांधे परिंडे

बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए मेरी मर्ज़ी ग्रुप ने बांधे परिंडे

बाड़मेर। गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए व्हाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में जीव दया अभियान के तहत शुक्रवार को गेंहू रोड स्थित जैन दादावाड़ी,सरदारपूरा,तनसिंह सर्किल में पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गए।कार्यक्रम संयोजक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच के नेतृत्व में सदस्यों  परिण्डे लगाये तथा पानी की जिम्मेदारी सौंपी। 


 चन्दन सिंह भाटी,भगवान आकोड़ा ,हितेश मूंदड़ा ,बाबू भाई शेख ,छगन सिंह चौहान ,रमेशसिंह ईन्दा,ललित छाजेड़, मगाराम माली, दिगविजय सिंह चुली,सहित टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए एक हजार परिण्डे लगाये जा रहे है। भीषण गर्मी व जल संकट से बेहाल बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए हर घर की छत पर मिट्टी के जलपात्र रखने का दाधीच ने आह्वान किया

बालोतरा। न्यायालय की धीमी कार्यवाही के चलते बालोतरा थाना बनता जा रहा है शराब का गोदाम

बालोतरा। न्यायालय की धीमी कार्यवाही के चलते बालोतरा थाना बनता जा रहा है शराब का गोदाम


रिपोर्ट :- ओम प्रकाश सोनी / बालोतरा 


बाड़मेर। बालोतरा थाना क्षेत्र में शराब के गोदाम बनते जा रहे है, लेकिन पुलिस इन पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही थी, इसी बीच एक मुखबिर की सूचना पर लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे थे। इस अभियान के तहत हाईवे पर बड़ी मात्रा में शराब की खेप जब्त की है। पुलिस की इस कार्रवाई में इतनी शराब जब्त की गई है कि थानों में रखने के लिए जगह ही नहीं बची है।

this pic is indain wine

यहां के थानों के मालगोदामों में पहले से खचाखच भरे पड़े है और अब थानों के रहवासी क्वाटर्स, विश्राम गृह, कमरे यहां तक कि शोचालयों में ये शराब भरी पड़ी है। क्षेत्र के पचपदरा, बालोतरा व मंडली थानों में तो जब्त ट्रकों में ही खुले में ये शराब रखी हुई। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है। पुलिस के अनुसार न्यायालय मे चल रही धीमी कार्यवाही से समय पर मामलों का निस्तारण नहीं हो रहा है।

गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

राजस्थान में 26 जून से शुरु होगा शिक्षा सत्र



बीकानेर राजस्थान के सभी सरकारी विद्यालयों में इस साल 26 जून से शिक्षा सत्र की शुरुआत होगी। शिक्षा निदेशक सुवालाल ने गुरुवार को विभाग का पंचाग शिविरा जारी किया।
school education session in rajasthan will begin from june 26


इसके मुताबिक सभी संस्थान प्रधान और अन्य विद्यालय कर्मियों को 26 जून को शालाओं में उपस्थित होकर विद्यार्थियों के प्रवेश संबंधी कार्य एवं वार्षिक एवं मासिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।




विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 28 जून से प्रवेशोत्सव और नामांकन शुरु होगा। अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रथम परख परीक्षा, सितम्बर के तीसरे और चौथे सप्ताह में द्वितीय परख परीक्षा, नवम्बर के चौथे सप्ताह में अद्धवार्षिक परीक्षा, जनवरी 2016 के द्वितीय सप्ताह में तीसरी परख परीक्षा, मार्च के प्रथम से द्वितीय सप्ताह के मध्य वार्षिक परीक्षा होगी जबकि परीक्षा परिणाम की घोषणा मार्च के अंतिम सप्ताह में की जाएगी।




सूत्रों ने बताया कि ग्रीष्मावकाश इस वर्ष 15 मई से 25 जून तक रहेगा। दीवाली के अवसर पर छह नवम्बर से 17 नवम्बर तक मध्यावधि अवकाश जबकि 24 दिसम्बर से अगले वर्ष 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश होगा। अगले वर्ष 13 मई से 21 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा।

एक बार फिर बदनाम हुआ बदायूं: दो नाबालिग बहनों से गनप्वाइंट पर बलात्कार

बदायूं। बीते साल मई माह में उत्‍तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो बहनों से सामूहिक बलात्कार के बाद उन्हें मार कर शव को पेड़ से लटका देने की घटना को देश अभी भूला नहीं है। सीबीआई जांच चल रही है और आरोपियों को अभी तक सजा नहीं हुई है। आप सुनकर दंग रह जाएंगे कि एक बार फिर यहां दो बहनों से बलात्कार का मामला सामने आया है।  

एक बार फिर बदनाम हुआ बदायूं: दो बहनों से गनप्वाइंट पर रेप

इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब आठ बजे क्षेत्र के गांव की सगी चचेरी बहनें खेत की तरफ गईं थी। इसी दौरान पड़ोस के गांव मदारपुर निवासी नरेश यादव, उसका भाई राकेश यादव, छोटे, महावीर, मनोज दोनों को असलहों के बल पर उठा ले गए।

अब सांसदों की नब्ज होगी जनता के हाथ

लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वायदे करने वाले सांसदों की नब्ज अब जनता के हाथ में होगी। भारत सरकार ने एक वेबसाइट लांच की है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने गली-मुहल्ले के विकास कार्य का प्रस्ताव डाल सकेगा। लोग सांसद को याद दिला सकेंगे कि उन्होंने चुनाव के दौरान क्या-क्या वादे किए थे।  वेबसाइट पर आने वाले प्रस्तावों की सांसद हर माह समीक्षा करेंगे। भारत सरकार भी इसको संज्ञान में लेगी। 
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट 'एमपीएलएडीएस डॉट एनआईसी डॉट इन' पर आप अपनी बात लिख सकते हैं। इस योजना का पूरा नाम है 'मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम'।



ऐसे भेजें प्रस्ताव :
वेबसाइट में सिटीजन सजेशन बिंदु पर क्लिक करेंगे। इसके बाद प्रस्ताव फार्म खुलकर सामने आ जाएगा। उसमें मकान नंबर, जिला, स्कीम का नाम, एमपी टाइप (लोकसभा या राज्यसभा सदस्य), राज्य, ब्लॉक, सेक्टर, लोकेशन जैसी जानकारियां भरनी होंगी। आखिर में काम बताना होगा। जो आप बताना चाहते हैं वह इस पर दर्ज करा दें।
ऐसे होगी समीक्षा : 
भारत सरकार ने निर्देशों में कहा है कि वेबसाइट पर डाले जाने वाले संबंधित प्रस्ताव की एक कॉपी ऑनलाइन सांसद के पास जाएगी तो दूसरी सरकार के पास आएगी। हर माह सांसद के जरिये होने वाले कार्य की मॉनीटरिंग सरकार की ओर से तैनात अधिकारी करेंगे। 
इस वेबसाइट की जानकारी देने के लिए विकास विभाग के दो कर्मचारियों को भारत सरकार की ओर से प्रशिक्षित किया गया है। ये अन्य लोगों को ब्लॉक स्तर पर कैम्प लगाकर प्रशिक्षण देंगे।
सांसद बनने के बाद नेता व्यस्त हो जाते हैं। आम शिकायत है कि सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं मिलते। वे दिल्ली या अन्य जगहों पर निवास करते हैं। जनता उनके दर्शन को तरसती है। ऐसे में क्षेत्र का काम कैसे हो सकेगा। यह वेबसाइट इसमें कारगर होगी।