बालोतरा। न्यायालय की धीमी कार्यवाही के चलते बालोतरा थाना बनता जा रहा है शराब का गोदाम
रिपोर्ट :- ओम प्रकाश सोनी / बालोतरा
बाड़मेर। बालोतरा थाना क्षेत्र में शराब के गोदाम बनते जा रहे है, लेकिन पुलिस इन पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही थी, इसी बीच एक मुखबिर की सूचना पर लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे थे। इस अभियान के तहत हाईवे पर बड़ी मात्रा में शराब की खेप जब्त की है। पुलिस की इस कार्रवाई में इतनी शराब जब्त की गई है कि थानों में रखने के लिए जगह ही नहीं बची है।
यहां के थानों के मालगोदामों में पहले से खचाखच भरे पड़े है और अब थानों के रहवासी क्वाटर्स, विश्राम गृह, कमरे यहां तक कि शोचालयों में ये शराब भरी पड़ी है। क्षेत्र के पचपदरा, बालोतरा व मंडली थानों में तो जब्त ट्रकों में ही खुले में ये शराब रखी हुई। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है। पुलिस के अनुसार न्यायालय मे चल रही धीमी कार्यवाही से समय पर मामलों का निस्तारण नहीं हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें