सम क्षेत्र में पकड़े गए पांच पाकिस्तानी नागरिक
जैसलमेर। सीबीआई ने पाकिस्तान से पासपोर्ट के जरिए भारत यात्रा पर आए पांच पाकिस्तानी नागरिकों के विरूद्घ वीजा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में डिपोर्ट की कार्रवाई ने की है। सूत्रों के अनुसार गत दिनों भारत भ्रमण पर आए पांच पाकिस्तानी नागरिकों के पास जैसलमेर शहर की गांधी कॉलोनी का वीजा था, लेकिन ये पाकिस्तानी प्रतिबंधित सम क्षेत्र में पहुंच गए। इसकी भनक लगने पर सीआईडी बीआई की टीम ने इन पाक नागरिकों को सम क्षेत्र में पकड़कर डिपोर्ट की कार्रवाई शुरू की।
पांचों को अटारी के रास्ते से वापस पाकिस्तान भेजने के लिए शुक्रवार को सीआईडी का दल इन्हें लेकर रवाना हुआ है। इन पाक नागरिकों के नाम मेहर राहू (47) पुत्र सुलेमान, मोहम्मद अली (6 5) पुत्र हमीर, मी बाई (50) पत्नी बादल, मुहम्मद उमेदा खातून (50) पत्नी जीवनखां और सुबेदार अली (30) पुत्र अली मोहम्मद बताए जाते हैं। ये पांचों पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के घोटकी जिले के निवासी बताए जाते हैं।
यह था मामला
सम क्षेत्र में पकड़े गए पांचों पाक नागरिक गत 4 अगस्त को अटारी सीमा के रास्ते से भारत में पासपोर्ट के जरिए आए थे। इनका पासपोर्ट वीजा 8 सितम्बर तक का था। जो कि जैसलमेर के गांधी कॉलोनी क्षेत्र का था। इन लोगों ने 19 अगस्त को जैसलमेर में आमद कराई थी। बाद में इनके प्रतिबंधित सम क्षेत्र पहुंचने की जानकारी सीआईडी को मिली तो गुरूवार को इन लोगों को सम क्षेत्र में सीआईडी के दल ने धर दबोचा।
जैसलमेर। सीबीआई ने पाकिस्तान से पासपोर्ट के जरिए भारत यात्रा पर आए पांच पाकिस्तानी नागरिकों के विरूद्घ वीजा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में डिपोर्ट की कार्रवाई ने की है। सूत्रों के अनुसार गत दिनों भारत भ्रमण पर आए पांच पाकिस्तानी नागरिकों के पास जैसलमेर शहर की गांधी कॉलोनी का वीजा था, लेकिन ये पाकिस्तानी प्रतिबंधित सम क्षेत्र में पहुंच गए। इसकी भनक लगने पर सीआईडी बीआई की टीम ने इन पाक नागरिकों को सम क्षेत्र में पकड़कर डिपोर्ट की कार्रवाई शुरू की।
पांचों को अटारी के रास्ते से वापस पाकिस्तान भेजने के लिए शुक्रवार को सीआईडी का दल इन्हें लेकर रवाना हुआ है। इन पाक नागरिकों के नाम मेहर राहू (47) पुत्र सुलेमान, मोहम्मद अली (6 5) पुत्र हमीर, मी बाई (50) पत्नी बादल, मुहम्मद उमेदा खातून (50) पत्नी जीवनखां और सुबेदार अली (30) पुत्र अली मोहम्मद बताए जाते हैं। ये पांचों पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के घोटकी जिले के निवासी बताए जाते हैं।
यह था मामला
सम क्षेत्र में पकड़े गए पांचों पाक नागरिक गत 4 अगस्त को अटारी सीमा के रास्ते से भारत में पासपोर्ट के जरिए आए थे। इनका पासपोर्ट वीजा 8 सितम्बर तक का था। जो कि जैसलमेर के गांधी कॉलोनी क्षेत्र का था। इन लोगों ने 19 अगस्त को जैसलमेर में आमद कराई थी। बाद में इनके प्रतिबंधित सम क्षेत्र पहुंचने की जानकारी सीआईडी को मिली तो गुरूवार को इन लोगों को सम क्षेत्र में सीआईडी के दल ने धर दबोचा।