शनिवार, 27 अगस्त 2011

आमिर बोले मैं नहीं अन्ना हैं असली हीरो

आमिर बोले मैं नहीं अन्ना हैं असली हीरो

मुंबई/नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले 12 दिनों से अनशन कर रहे समाजसेवी अन्ना हजारे को बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भरपूर समर्थन मिल रहा है। शनिवार को आमिर ने रामलीला मैदान पहुंचकर उनके जज्बे को सलाम करते हुए उनसे अनशन खत्म करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं नहीं असली हीरो तो अन्ना हैं।

सूत्रों के अनुसार आमिर ने रामलीला मैदान में अन्ना और उनके साथियों के साथ आंदोलन में हिस्सा लिया और अन्ना के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। आमिर के साथ फिल्म निर्देशक राजकुमार हीरानी भी रामलीला मैदान में जनता को संबोधित किया। गौरतलब है कि आमिर ने ही अन्ना और उनके साथियों को सांसदों के घरों के बाहर धरना देने व उनसे सवाल पूछने के लिए समर्थकों का आह्वान करने का आइडिया दिया था। अन्ना ने आमिर के सुझाव पर अमल करते हुए समर्थको से अपील की थी वो अपने-अपने इलाके में सांसदों के घरों के बाहर धरना दें और उनके पूछे कि जन लोकपाल बिक पर उनकी क्या राय है। अन्ना की इस अपील का व्यापक असर हुआ था। अन्ना के समर्थकों ने देश भर में सांसदों के घरों के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था, जिससे सरकार काफी मुश्किल में फंस गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें