नई दिल्ली। अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दुनिया की 7वीं शक्तिशाली महिला चुनी गई है। सोनिया ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा को पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स की दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में मिशेल ओबामा 8वें स्थान पर है।
सूची में अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पहले और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर रखा गया है। भारतीय मूल की नागरिक और पेप्सीको की सीईओ इंद्रा नूयी को चौथे स्थान पर रखा गया है।
आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर 43 वें स्थान पर और बिकोन कंपनी की मुखिया किरण मजूमदार शॉ को 99 वें स्थान पर रखा गया है।
ब्राजील की राष्ट्रपति दिल्मा राउसेफको तीसरे,लेडी गागा को 12वें, आस्ट्रेलिया की
प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड को 23वें और म्यांमार की सू की को 26वें और हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली को 29वें स्थान पर रखा गया है।
ये हैं टॉप टेन शाक्तिशाली महिलाएं
1. एंजेला मर्केल
2. हिलेरी क्लिंटन
3. दिल्मा राउसेफ
4. इंद्रा नूयी
5. शेर्ल सैंडबर्ग
6. मेलिंडा गेट्स
7. सोनिया गंाधी
8. मिशेल ओबामा
9. क्रिस्टीन लेगार्ड
10. इरैना रोसेनफेल्ड
नवलगढ़। नवलगढ़ के गणेशपुरा मोहल्ले के वासियों क ो गुरूवार की सुबह कभी न भूलने के समान रही। सुबह एक साथ समाचार मिले कि मोहल्ले के दो होनहार पहचानों ने अपनी यादों को हमेशा के लिए छोड़कर इस संसार से हमेशा के लिए विदा ले ली है। जानकारी के अनुसार दीपक चेजारा के नेतृत्व में रात को अन्ना हजारे के समर्थन में एक विशाल जुलूस निकाला गया।
इसमें तीन सौ की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। रैली रामदेवरा मंदिर से निकलती हुई घूमचक्कर तक गुजरी । रैली नौ बजे से रात से लेकर दस बजे तक चली। अल सुबह दीपक को यकायक सीने में दर्द आया। अस्पताल ले जाने से पहले ही भगवान ने अपने पास बुला लिया।
दीपक के माता पिता लोहार्गल में परिक्रमा में गए हुए हैं। दीपक अन्ना का जबदरस्त समर्थक था। इसी प्रकार क्रिकेट के सामान की दुकान चलाने वाले शहर के व्यापारी नारायण सिंह जिनकी नानसा गेट पर दुकान थी उनको भी रात को दर्द आया और अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोçष्ात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जनलोकपाल बिल सहित तीन बिलों पर संसद में चर्चा करने के प्रस्ताव के जवाब में अन्ना ने हजारे ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है। इस पत्र का जवाब आने के बाद ही अन्ना हजारे अनशन खत्म करने या नहीं करने के बारे में फैसला करेंगे। अन्ना ने प्रधानमंत्री से तीन विवादित बिंदुओं पर लिखित में आश्वासन मांगा है।
अन्ना ने सिटीजन चार्टर, सभी कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में लाने, और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्तों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से लिखित जवाब मांगा है। अन्ना हजारे ने कहा कि ये तीनों सुझाव संसद में पारित होने पर ही अनशन खत्म होगा। अन्ना ने कहा कि शुक्रवार से ही जनलोकपाल बिल पर चर्चा शुरू हो। आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि अन्ना हजारे ने उनकी अपील मान ली है।
अन्ना समर्थक प्रधानमंत्री के आवास पर प्रदर्शन नहीं करेंगे। केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख ने अन्ना हजारे से मुलाकात की। उन्होंने अन्ना से अनशन खत्म करने की अपील की। देशमुख की मुलाकात के बाद सिविल सोसायटी की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद अन्ना ने देशमुख को अपने जवाब के रूप में एक पत्र सौंपा। देशमुख यह पत्र प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है। इसमें चिदंबरम और प्रणव मुखर्जी शामिल होंगे।
अनशन खत्म करने की अपील
इससे पहले लोकसभा एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए एक मत से अन्ना हजारे से अनशन खत्म करने की अपील की है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के बाद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि अन्ना से अनशन खत्म करने की अपील की जाती है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार और टीम अन्ना के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए उनके जन लोकपाल विधेयक पर भी संसद में चर्चा कराने की पेशकश की है। प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा कि अन्ना के जन लोकपाल विधेयक के साथ-साथ समाजिक कार्यकर्ता अरूणा राय तथा समाजसेवी जयप्रकाश नारायण के मसौदों पर संसद में एक साथ चर्चा हो और इसके पूरे रिकार्ड को स्थायी संसदीय समिति के पास भेज दिया जाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि समिति तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर एक मजबूत एवं प्रभावी लोकपाल विधेयक तैयार करे। इससे सिविल सोसायटी की बात भी रह जाएगी और संसद की सर्वोच्चता का भी सम्मान होगा। प्रधानमंत्री ने कारगर लोकपाल विधेयक लाने की प्रतिबद्धता जताते हुए अन्ना से अनशन समाप्त करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए हजारे का जीवन बहुमूल्य है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई में हजारे के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी बात मजबूत ढंग से दर्ज करा दी है और हम सब इस बात के लिए कटिबद्ध हैं कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए मजबूत और कारगर लोकपाल विधेयक पारित किया जाए।
नई दिल्ली. जन लोकपाल के लिए चल रही लड़ाई और लंबी खिंचने के आसार हैं। सरकार ने अपना रुख कड़ा कर लिया है तो टीम अन्ना ने भी कड़े तेवर अपनाने के संकेत दिए हैं। गुरुवार को अन्ना हजारे के अनशन का दसवां दिन है, पर सरकार झुकने के मूड में नहीं है। आज दोपहर बातचीत का चौथा दौर होना है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि टीम अन्ना बातचीत का बहिष्कार कर सकती है। टीम अन्ना कह रही है कि वह कांग्रेस की राजनीति का शिकार हो रही है।
कोर कमेटी की बैठक में टीम अन्ना इस बात पर निर्णय लेने वाली है कि उसे 12 बजे सरकार से बातचीत के लिए जाना चाहिए या नहीं। टीम अन्ना का कहना है कि सरकार बात से पीछे हट रही है। उनका मानना है कि सरकार के पास बिल का ड्राफ्ट है। ऐसे में बातचीत का कोई मतलब नहीं है। अगर सरकार का कोई सुझाव हो तो वह हमें बता सकती है।
वैसे भी अब तक जो बातचीत हुई है, उसमें सरकार का मुख्य जोर अन्ना का अनशन तुड़वाने पर रहता है, न कि जनलोकपाल बिल पारित कराने को लेकर। किरण बेदी ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि सरकार के यू-टर्न की वजह कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति है। किरण के मुताबिक पार्टी और सरकार की आंतरिक कलह गतिरोध के लिए जिम्मेदार है। सूत्रों के मुताबिक जिन नेताओं ने लोकपाल बिल तैयार किया था, उन्होंने इसे वापस लिए जाने का विरोध किया है। इन लोगों का मानना है कि अगर सरकार ने ऐसा किया तो उनकी बहुत भद पिटेगी और छवि को धक्का लगेगा। अपना बिल वापस न लेने के सरकार के फैसले के पीछे यह बड़ी वजह यही है।
जालंधर .दयोल नगर से पुलिस ने एक कोठी से रंगरलियां मनाते एक प्रेमी युगल को पकड़ा है। एसएचओ सोमनाथ का कहना है कि टांडा के गिलजियां के रहने वाले 40 वर्षीय सरबजीत सिंह और उसके साथ पकड़ी गई अनु को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दयोल नगर में बंद पड़ी बिट्टू खुराना की कोठी में सरबजीत उक्त महिला को लेकर आया था। मोहल्ले के लोगों ने एक अजनबी जोड़े के कोठी में आने की सूचना पुलिस को दे दी। थाना भार्गव कैंप के एएसआई भूपिंदर सिंह ने छापेमारी कर आपत्तिजनक हालत में प्रेमी युगल को दबोच लिया।
प्राथिमक पूछताछ में सरबजीत ने माना कि वह इटली में सेटल है और करीब 9 माह पहले अपने गांव आया था। कुछ समय पहले उसके दोस्त ने जालंधर छावनी में रहती तलाकशुदा अनु से उसकी दोस्ती करवाई थी। एनआरआई का दावा था कि वह दोनों कोठी देखने आए थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
नाव से खेत का सफर
सांचौर। नर्मदा नहर का ओवरफ्लो पानी आने से केरिया गांव की करीब दस हजार खातेदारी भूमि दो साल से जलमग्न है। वहीं दो हजार बीघा भूमि बांध के पानी के बीच टापू बनी हुई है। चारों ओर पानी होने से ग्रामीणों को अपने खेत तक जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
वर्तमान में इन्द्रदेव क्षेत्र में पूरी तरह से मेहरबान है, लेकिन केरिया गांव में कई किसानों के खेत पानी से घिरने के कारण वे नाखुश नजर आ रहे हैं। किसान खेत में खड़ाई के लिए ट्रैक्टर नहीं ले जा पा रहे हैं।
बांध से लगाकर गांधव पुल तक हजारो बीघा खातेदारी भूमि में पानी का भराव होने से काश्तकारों को लाखोें का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने दो नावे खरीद रखी हैं। पानी के भराव से खेतों की जमीन दलदल का रूप ले रही है। काश्तकार मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री को केरिया क्रॉस बांध के दरवाजे लगाने के लिए निवेदन कर चुके हैं।
इनका कहना है...
खेतों में पानी भरा हुआ है। जिससे भूमि बंजर होती जा रही है। कई खेतों के चारो ओर पानी होने से खेत टापू बने हुए हैं। वहां जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा हैं। खेतों में पानी भरा होने से फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे प्रतिवर्ष लाखों रूपए का नुकसान हो रहा है।
जयरामदास वैष्णव, किसान, केरिया
अफीम बरामद, एक जना गिरफ्तार
आहोर। थाना क्षेत्र के चांदराई-कवराड़ा सड़क मार्ग पर बुधवार शाम को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की।
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बुद्धाराम विश्Aोई, चांदराई चौकी प्रभारी सोनाराम मय पुलिस जाप्ता ने शाम को करीब साढ़े तीन बजे चांदराई-कवराड़ा सड़क मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पाली के गोदावास निवासी छगनलाल पुत्र हीराचंद सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 800 ग्राम अफीम का दूध तथा 500 ग्राम तैयार अफीम जब्त की। आरोपी बाइक पर कंवला की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।