अन्ना समर्थक की मौत


Support for Hazare
नवलगढ़। नवलगढ़ के गणेशपुरा मोहल्ले के वासियों क ो गुरूवार की सुबह कभी न भूलने के समान रही। सुबह एक साथ समाचार मिले कि मोहल्ले के दो होनहार पहचानों ने अपनी यादों को हमेशा के लिए छोड़कर इस संसार से हमेशा के लिए विदा ले ली है। जानकारी के अनुसार दीपक चेजारा के नेतृत्व में रात को अन्ना हजारे के समर्थन में एक विशाल जुलूस निकाला गया।



इसमें तीन सौ की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। रैली रामदेवरा मंदिर से निकलती हुई घूमचक्कर तक गुजरी । रैली नौ बजे से रात से लेकर दस बजे तक चली। अल सुबह दीपक को यकायक सीने में दर्द आया। अस्पताल ले जाने से पहले ही भगवान ने अपने पास बुला लिया।



दीपक के माता पिता लोहार्गल में परिक्रमा में गए हुए हैं। दीपक अन्ना का जबदरस्त समर्थक था। इसी प्रकार क्रिकेट के सामान की दुकान चलाने वाले शहर के व्यापारी नारायण सिंह जिनकी नानसा गेट पर दुकान थी उनको भी रात को दर्द आया और अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोçष्ात

टिप्पणियाँ