पंचकूला. सेक्टर 20 की पॉश सोसायटी से मंगलवार देर रात लोगों की मदद से पुलिस ने दो युवतियों व एक युवक को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया।
इसके अलावा एक ड्राइवर भी पुलिस की गिरफ्त में है। प्राथमिक हालात में मामला सैक्स रेकेट का ही लग रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी नंबर 79 की मैनेजमेंट ने सूचना दी थी कि एक फ्लैट में कुछ गढ़बढ़झाला है। पुलिस ने उस फ्लैट पर छापा मारा। वहां से दो युवतियों व एक युवक को पहले हिरासत में लिया गया और उसके बाद एक ड्राइवर को भी पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां दिल्ली की हैं। जबकि जिस फ्लैट से इन्हें पकड़ा गया है, वह उसी युवक का है। पूरी कहानी का खुलासा पूछताछ के बाद ही हो सकेगा।
मुंबई॥ 18 साल की एक लड़की को अपने पिता से झगड़ा इतना भारी पड़ गया कि वह मुंबई से दिल्ली तक देह सौदागरों के बीच बिकती रही। मुंबई पुलिस ने इस संबंध में आसिफ अहमद हैदर खान और मोहम्मद अयाज हनीफ शेख को गिरफ्तार किया है। इन पर लड़की की बिना सहमति के उसके साथ सेक्स करने का आरोप है, पर जिस दंपती की वजह से लड़की देह के सौदागरों तक पहुंची, वो अभी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार, रेप की शिकार लड़की मूल रूप से नवी मुंबई की रहने वाली है। 1 अगस्त को उसका किसी बात पर अपने पिता से झगड़ा हुआ, तो वह अपनी बचपन की सहेली नबीला के पास डोंगरी चली आई। आरोप है कि यहां उसकी कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली दवा मिला दी गई । उसके बाद नबीला के पति महमूद शेख ने उसके साथ रेप किया, जिसकी ब्लू फिल्म नबीला ने बनाई। जब लड़की होश में आई, तो उसे इस ब्लू फिल्म को दिखाकर ब्लैकमेल किया गया और उसे अलग -अलग लोगों को सौंप दिया गया।
इसके बाद आरोप लगा कि नबीला ने इस लड़की को प्रिया नामक किसी लड़की के जरिए दिल्ली में अमृतपुर एरिया में किसी के पास 7 अगस्त को भेज दिया। वहां उसके साथ 12 अगस्त तक रेप होता रहा। नवी मुंबई की यह लड़की किसी तरह दिल्ली से मुंबई भागी और यहां आकर अपने पिता को अपने साथ हुए पूरे प्रकरण की जानकारी दी। इसी के बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की और सोमवार को दो लोगों की गिरफ्तारी की।
लंदन.ब्रिटेन में कुछ रूसी छात्रों की ऐसी करतूत का पता चला है जिसके बारे में सुन किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। जी हां, खबर है कि ब्रिटेन में कुल दो हफ़्तों के लिए आए रूस के कुछ अमीर नौजवानों ने एक मलेशियाई मूल की लडकी के साथ सामूहिक बलात्कार किया है।
यही नहीं इन लड़कों ने इस लडकी की अश्लील फिल्म भी बनाई और साथ-साथ बलात्कार की लाइव कमेंट्री भी की है। पुलिस ने इन चारों किशोरों को पकड़ लिया है जहां से इन्हें आज जेल में डाल दिया गया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार कुल चार रूसी छात्रों ने इस युवती के साथ बलात्कार किया है। बलात्कार करने वाले युवकों की उम्र 19 से 23 साल है।
ब्रिटेन के वूलविच क्राउन कोर्ट में चल रहे इस मामले की सुनवाई कर रहे पीटर क्लेमेंट ने इस पूरी घटना पर कहा," यह एक जघन्य अपराध था जहां अपराधी खुद एक दूसरे को ऐसा( बलात्कार) करने के लिए प्रेरित कर रहे थे"।
कोर्ट ने इस सुनवाई के दौरान यह भी माना कि यह लोग ना सिर्फ सारी इंसानियत भूल चुके थे बल्कि इस अपराध के दौरान कमेंट्री भी कर रहे थे। आपको बता दें कि जिस युवती का बलात्कार हुआ वाह स्वयं भी शराब के नशे में थी जिसका इन लड़कों ने फायदा उठा लिया।
पुलिस को दिए अपने बयान में इस युवती ने कहा है, "मैने इन लोगों को रोकने की हर संभव कोशिश की लेकिन सब बेकार था, मैं बहुत थक गई थी और कुछ करने लायक स्थिति मैं भी नहीं थी"। बतौर पुलिस यह युवती इस घटना के बाद बेहद डरी हुई है और बार-बार अपनी जान देने की बात कर रही है।
पीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली। जन लोकपाल बिल को लेकर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सहमति बनी तो अन्ना के लोकपाल पर फैसला हो सकता है। सरकार की ओर से अन्ना के आंदोलन के लिए बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में मानसून सत्र की अवधि बढ़ाने पर भी बात हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के एक हफ्ते से ज्यादा से चल रहे अनशन के बाद बुधवार को सुबह 10 बजे तक का समय मांगा है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पहल पर सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकार केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और सलमान खुर्शीद ने मंगलवार रात टीम अन्ना के साथ हुई बैठक को सरकार ने बातचीत को सकारात्मक बताया। टीम अन्ना को अब सरकार के जवाब का इंतजार है।
सरकार ने अन्ना की सेहत पर चिंता जताई। इधर, देर रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीसीपीए की बैठक बुलाई। इसके तुरंत बाद कांग्रेस कोर ग्रुप की भी बैठक हुई। प्रधानमंत्री ने अन्ना को पत्र लिख अनशन खत्म करने का अनुरोध किया और साथ ही कहा कि सरकार जन लोकपाल बिल को संसद की स्थायी समिति के पास भेजने को तैयार है।
टीम अन्ना और टीम प्रणब में हुई बात
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार और हमारे बीच तीन मुद्दों पर असहमति है। सरकार ने इन पर विचार के लिए बुधवार सुबह तक का वक्त मांगा है। प्रशांत भूषण ने कहा कि सरकार ने अन्ना से अनशन तोड़ने की भी अपील की है। लेकिन आज जो बातचीत हुई उसमें ऎसा कुछ नहीं निकला कि हम अन्नाजी से अनशन तोड़ने को कहें।
सरकार ने लोकपाल दायरे में पीएम को रखने पर आपत्ति नहीं जताई है। टीम अन्ना ने सरकार से जजों पर अपना बिल दिखाने की बात भी कही। इसमें टीम अन्ना और सरकार के बीच जारी गतिरोध को दूर करने पर चर्चा की गई।
प्रणब बोले, समाधान जरूर निकलेगा
मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि मैं आशान्वित हूं कि हम समाधान निकालने में सक्षम होंगे। मंत्री ने कहा कि आठ दिनों से अन्न बिना रह रहे अन्ना हजारे की जिंदगी "बहुत कीमती" है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श शुरू हो गया है। इस मुद्दे पर आगे की चर्चा बुधवार को पार्टी की बैठक में की जाएगी। दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी रहेगी और हमें उम्मीद है कि हम समाधान निकालने में सक्षम होंगे।
क्या-क्या हुआ था
इससे पहले सरकार ने प्रणव मुखर्जी को वार्ताकार नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री ने मुखर्जी, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी व गृह मंत्री पी. चिदंबरम से चर्चा के बाद अन्ना को पत्र लिख इस सरकारी पहल की जानकारी दी। पहले दौर की वार्ता में सरकार की ओर से मुखर्जी व सलमान खुर्शीद ने भाग लिया। वहीं सिविल सोसायटी की ओर से किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल व प्रशांत भूषण शामिल हुए।
आधी रात तक होती रही माथापच्ची
देर रात प्रधानमंत्री ने अन्ना मसले को लेकर आपात बैठक बुलाई। इसमें वे वरिष्ठ मंत्रियों के साथ चर्चा की। माना जा रहा है कि टीम अन्ना के साथ बातचीत के बाद प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री को सारी स्थिति से अवगत कराया। सुबह टीम अन्ना के साथ फिर बात होनी है। यह बैठक उसी परिप्रेक्ष्य में हुई। इस बैठक के खत्म होने के तुरंत बाद कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक भी हुई गई। इस बैठक में सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल भी मौजूद थे।
इन पर रजामंदी
पीएम लोकपाल के दायरे में।
न्यायपालिका के लिए अलग कानून।
सीबीआई का एंटी करप्शन सेल लोकपाल के अधीन काम करेगा।
...तो यहां मतभेद
जूनियर कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में लाने पर।
राज्यों में एक साथ लोकायुक्त की नियुक्ति।
हर काम की अवधि तय करना, न होने पर अफसर का वेतन काटे।
टीम अन्ना की शर्ते
स्थाई समिति के पास नहीं, सीधा संसद में पेश हो जन लोकपाल बिल।
सरकारी बिल स्थायी समिति से वापस लिया जाए या रद्द हो।
यूपीए व कांग्रेस लिखित में दे, सदन में समर्थन का आश्वासन।
जन लोकपाल बिल इसी सत्र में पारित हो, जरूरत हो तो सत्र आगे बढ़े।
राहुल-पीएम की मंत्रणा से खुला रास्ता
इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ विचार विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने लोकपाल विधेयक पर विचार कर रही संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी से भी लंबी बातचीत की। सिंघवी ने बताया कि लोकपाल विधेयक पर संसदीय समिति में विचार विमर्श की प्रक्रिया तेज करने के लिए इसकी अगली बैठक एक सितंबर को बुलाई गई है।
दिन में बुना गया बातचीत का तानाबाना
ज्ञातव्य है कि इससे पहले केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल की कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित के आवास पर मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद दौरान अन्ना के सहयोगी अखिल गोगोई भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार वार्ता को राजी है। सरकार ने वार्ता के लिए प्रणव मुखर्जी को नियुक्त किया है। उधर, खुर्शीद ने पत्रकारों से कहा कि सरकार खुले मन से बातचीत करेगी।
इस बीच, अन्ना के सहयोगी स्वामी अग्निवेश ने पहली बार स्वीकारा है कि पर्दे के पीछे से बातचीत चल रही है। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक सरकार और सिविल सोसायटी के बीच चल रही वार्ता की जानकारी सोनिया गांधी तक पहुंचाई जा रही है। सोनिया गांधी इस माह के अंत तक भारत आ सकती है।
सिडनी.ऑस्ट्रेलिया से सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता को लेकर एक सनसनीखेज खबर आ रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सत्ताधारी लेबर पार्टी के सांसद क्रेग थॉमसन एक कथित सेक्स स्कैंडल में फंस गए हैं।
बताया जा रहा है कि क्रेग थॉमसन ने एक सेक्सकर्मी को सेक्स के बदले अपने ट्रेड यूनियन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर दिया। बस फिर क्या था यह मामला जैसे ही मीडिया की नज़र में आया पूरे ऑस्ट्रेलिया में हडकंप मच गया। वहीं इस हाई प्रोफाइल मामले के खुलने से ऑस्ट्रेलिया में जूलिया गिलार्ड सरकार की भी खासी किरकिरी हुई।
हालांकि सांसद थॉमसन ने इस प्रकार के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है। लेकिन मीडिया ने जब सांसद से ट्रेड यूनियन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे हुए यह जानने की कोशिश की तो उनका कहना था कि यह काम उन्होंने नहीं उनके एक दोस्त ने किया है।
बहरहाल इस पूरे मामले को पुलिस ने अपने हाथ में ले लिया है और त्वरित जांच शुरू कर दी गई है।
बाड़मेर
केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग की 42 वीं अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय उत्तरलाई में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वायुसेना के स्टेशन कमांडर एच.ए. राठौड़ ने की। उन्होंने खिलाडिय़ों से सच्चे मन से परिश्रम कर सचिन तेंदुलकर की तरह नाम कमाने की प्रेरणा दी।
प्राचार्य ए एस भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में संभाग के 20 विद्यालय के 185 खिलाड़ी व 25 एस्कॉट्र्स भाग ले रहे हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिए हिम्मत, लगन एवं पूर्ण मनोयोग से परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट मैचों का आयोजन विद्यालय मैदान, आदर्श स्टेडियम, राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से आयोजित किए जाएंगे।
पीजी कॉलेज के मैदान पर केंद्रीय विद्यालय 5 जयपुर और केंद्रीय विद्यालय 1 के मध्य मैच खेला गया। जिसमें उदयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह निर्णय उस समय गलत साबित हुआ जब शुरू के तीन बल्लेबाज तीन रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद अर्पित 05 रन व उमंग 14 रन ने संघर्ष करके टीम के स्कोर को बढ़ाया लेकिन वह सिद्धार्थ व यश की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके। टीम ने दस ओवर में पांच विकेट पर 45 रन बनाए। जवाब में जयपुर टीम के ओपनर बल्लेबाज विकास ने 16 रन व शरद 7 रन का सहयोग दिया। दोनों बल्लेबाजों के आगे उदयपुर के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर यश ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
उड़ान स्पोट्र्स वीक प्रतियोगिता का आगाज
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में उड़ान स्पोट्र्स वीक का शुभारंभ मंगलवार को बलदेव नगर स्थित उदयन उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (शा.शि) रुपचंद पंवार ने किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारी शिक्षा का दूसरा अंग है।
जिस तरह से बच्चों के लिए शिक्षा आवश्यक हैं उतना ही खेल भी जरूरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकीय महाविद्यालय के
प्रोफेसर आदर्श किशोर जाणी ने कविता के माध्यम से खिलाडिय़ा को खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। खेल वीक के तहत कबड्डी, बैडमिंटन, लंबी कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
उम्मेदाबाद/मोदरा। जिले के उम्मेदाबाद और मोदरा क्षेत्र में दो अलग-अलग डूबने की घटनाओ मे दो लोगो की मौत हो गई। दोनों व्यक्ति कृष्ण मूर्तियो के विसर्जन के बाद नारियल लेने पानी मे उतरे थे। उम्मेदाबाद चौकी प्रभारी नरसीराम ने बताया कि मांडवला गांव के हनुमान मंदिर के पास कान्हा विर्सजन के बाद नारियल लेने के लिए पांचाराम (40) पुत्र छोगाराम मेघवाल तालाब में उतरा था। जहां पानी अधिक गहरा होने के कारण वो डूब गया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इसी प्रकार मोदरा थाना क्षेत्र के धानसा गांव मे गोटू नाड़ी मे कान्हा विसर्जन का नारियल लेने गए मांगीलाल (40) पुत्र रामाराम मेघवाल की डूबने से मौत हो गई। एएसआई माधोसिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।
गुब्बाखाई करते एक गिरफ्तार
जैसलमेर। शहर के गड़ीसर गेट के पास सार्वजनिक स्थान पर गुब्बाखाई करते एक व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि गड़ीसर गेट के पास ग्राहकों से रूपये लेकर जुआ सट्टा के अंकों पर पर्चियां काट कर गुब्बाखाई की जा रही है। इस पर आरोपी नासिर खां पुत्र बागअली निवासी कोटवाला का बास पुलिस थाना सदर बाड़मेर के कब्जे से 240 रूपए बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मारपीट में चार घायल
पोकरण। क्षेत्र के थाट गांव में मंगलवार को सुबह आपस में हुई मारपीट में चार जने घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया। दूसरी तरफ मारपीट को लेकर पुलिस में परस्पर मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार थाट निवासी सदीक पुत्र रमजेखां ने बताया कि वह सुबह करीब आठ बजे अपने घर के आगे बैठा था। इसी दौरान गांव के ही रहमतुल्ला, कासखां, हैदरअली, अब्दुल रऊफ समेत कुछ लोग एक ट्रैक्टर लेकर आए और घर के पास ही स्थित सरकारी जमीन पर बुवाई शुरू कर दी। उसने जब यहां बुआई करने से मना किया, तो उन्होंने लाठियों से मारपीट की। इससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई। उसके चिल्लाने पर आमदीन, अलादीन आदि ने आकर उसे छुड़ाया।
दूसरी तरफ अनवर अहमद पुत्र रहमतुल्ला ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मंगलवार को सुबह वह, उसका भाई अब्दुल रऊफ व चचेरा भाई इलियास ढाणी पर बैठे थे। इसी दौरान अकबरखां, अलादीन, बादीन, मोहम्मद सदीक, अलीखां समेत 14-15 लोग हाथों में लाठियां व धारिये लेकर आए और उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने अब्दुल रऊफ, इलियास, मोहम्मद अब्दुल रहीम के साथ मारपीट की। हमलावरों ने इलियास को जमीन पर पटक कर उसके पांव पर बड़े बड़े पत्थरों से वार किए। इससे उसका पांव टूट गया। उसे जोधपुर रेफर किया गया।
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई...
जैसलमेर । फ्रांस मे पढ़ने वाले स्कूली छात्र महीन, फनी, ऎथर, रिचल यूं तो ऎशो आराम मे पले हैं, लेकिन उनका मन लगता है केवल जैसलमेर मे कच्ची बस्तियो मे पढ़ने वाले बच्चो के बीच। दोनो देशो के इन विद्यार्थियो मे कोई समानता नहीं है, चाहे पढ़ने का तरीका हो या सोचने का तरीका या फिर परिवेश, किसी भी रूप से ये एक समान नहीं लगते, इसके बावजूद अलग-अलग देशो के इन बच्चों के बीच काफी लगाव हो गया है। गैरमुल्क व कोई रिश्ता नहीं होने के बावजूद उनके बीच मानवीय रिश्ता कायम हो गया है। भावनाओ व जज्बातो के बीच बने इन रिश्ते ने सरहदो की दूरियां मिटा दी है, वहीं दिलो की गहराइयो मे रिश्तो की मिठास को और गहरा कर दिया है।
यूं जगा अपनापन
फ्रांस की 45 वष्ाीüया महिला लीला सिड व ब्राजील की 31 वर्षीया सामाजिक कार्यकर्ता फ्लाविया जैसलमेर के माहौल का अध्ययन करने और यहां की कला व संस्कृति को जानने यहां सैलानी के तौर पर पहुंची थीं, लेकिन यहां गफूर भट्टा क्षेत्र मे गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चो की स्थिति देख उनका ह्वदय द्रवित हो गया। फ्रांस के कुछ विद्यार्थियो को उनसे इस बात की जानकारी मिली तो वे भी यहां पहंुचे। उनके प्रयास से फ्रांस मे पढ़ने वाले विद्यार्थियो की यहां आवक शुरू हो गई और फिर लगातार मेलजोल के कारण यह रिश्ता आज अटूट हो चुका है। हैरत की बात तो यह है कि दोनो ही देशो के विद्यार्थियो मे भाष्ाा की असमानता भी उनके मानवीय रिश्ते मे बाधक नहीं बन पाई।
अंतरात्मा की आवाज
इन फ्र्रांसिसी विद्यार्थियो की संवदेनशीलता का अनुमान केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे हाथो के इशारो व चेहरे के भावो से वे कच्ची बस्ती मे रहने वाले इन बच्चो के माता-पिता को सफाई के महत्व से भी अवगत करवाते हंै। अलग-अलग देश व उम्र होने के बावजूद कच्ची ब्ास्ती के विद्यार्थियो के साथ ये फ्रांसिसी विद्यार्थी इतना घुलमिल गए हैं कि एकबारगी उन्हे अपने व पराए का अंतर ही ध्यान नहीं रहता।
इन फ्रांसिसी विद्यार्थियो का कहना है कि अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही वे हजारो किमी दूर पराए देश की कच्ची बस्ती मे गरीब तबके के विद्यार्थियो के पास आते हंै, खेलते-कूदते हैं और उनके लिए कुछ करना चाहते हैं। इससे उन्हे आत्मिक सुख की अनुभूति होती है।
स्वावलंबन की झलक
यही नहीं करीब 40 डिग्री तापमान पर तपती मरूभूमि मे झुलसाने वाली उमस के बीच जहां स्थानीय लोगों के भी पसीने छूटते हैं, वहां ये फ्रांसिसी विद्यार्थी यहां मजदूरी करने वाले श्रमिको को देख उनका सहयोग करने मे भी जुट जाते हैं। फ्रांस के इन विद्यार्थियो की उम्र तो करीब 14 से 20 साल है, लेकिन प्रचार-प्रसार से दूर इन विद्यार्थियों का मकसद भीषण गर्मी मे मेहनत कर परिश्रम का अनुभव लेना भी है।
गौरतलब है कि करीब साल भर पहले विनसेंट व उसके साथी पश्चिम की चमक-दमक से दूर जैसलमेर की एक छितराई हुई बस्ती मे "मजदूरी" करने यहां पहुंचे थे, अब फावड़े, गेती व तगारी को अपना साथी बनाने वाले इन विद्यार्थियो ने अपना मकसद आम आदमी मे स्वावलंबन व मेहनत की आदत विकसित करना ही बनाया है। इसी तरह ये फ्रांसिसी विद्यार्थी भी जहां परिश्रम की जरूरत होती है, वहां पहुंच जाते हंै "मजदूरी" करने।
नए साथियों से ज्यादा खुशी
बच्चों को कॉपी-किताब बांट कर कुछ देर के लिए खुश किया जा सकता है, लेकिन गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों को जितनी खुशी नए साथियों को पाकर मिल रही है, वह अनूठी है। फ्रांसिसी विद्यार्थी भी अपने नए साथी पाकर खुश हैं।
-लीला, सामाजिक कार्यकर्ता
सपना जैसा
अपने देश से इतनी दूर आने के बाद नए दोस्त पाकर हम काफी उत्साहित हैं। सचमुच यह सपने जैसा लग रहा है। अगर हमारी भाषा और परिवेश को छोड़ दिया जाए, तो यहां के बच्चों और हममें कोई अंतर नहीं है।
-फनी, फ्रांसिसी विद्यार्थी
आत्मीय जुड़ाव