जयपुर. दारा एनकाउंटर मामले में भगोड़े घोषित एडीजी एके जैन, एएसपी अरशद अली सहित पांच पुलिसकर्मियों और एक शराब ठेकेदार को तलाशने के लिए सीबीआई ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपका दिए।
पोस्टर में इनके बारे में सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की बात लिखी है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पोस्टर में मोबाइल नंबर तथा सीबीआई के लैंडलाइन नंबर भी दिए हुए हैं। इस मामले में सीबीआई एसपी आरएस पूनिया के सुपरविजन से इनकार के बाद जिम्मेदारी आरआर सहाय को सौंपी गई है।
शरण देने वाला भी अपराधी
पोस्टर में इन अपराधियों को शरण देने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी लिखा है। पोस्टर में लिखा है कि यदि कोई इन अपराधियों को शरण या पनाह देता पाया गया तो उसके खिलाफ अपराध प्रक्रिया धारा 216 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर बंद का व्यापक असर
जयपुर। अन्ना हजारे के समर्थन में आधे दिन के जयपुर बंद का व्यापक असर देखा गया। शहर के प्रमुख बाजार पूरी तरह बंद रहे। स्कूलों में असमंजस की स्थिति रही। कुछ स्कूलें खुली है तथा कुछ बंद रहे। अस्पताल एवं आवश्यक सेवाएं सुचारू रही।
बंद के समर्थन में जयपुर व्यापार महासंघ से जुड़े सभी व्यापारिक संगठनों ने बड़ी चौपड़ से विशाल रैली निकाली। कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख रैली में हिस्सा लिया। व्यापारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए पूरे दिन भी बाजार बंद करना पड़े तो वे इसके लिये तैयार है। जयपुर बंद का आह्वान व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों और भाजपा ने किया था।
परकोटे के बाहर भी पूरा समर्थन
अन्ना की इस मुहिम में परकोटे के कारोबारियों के अलावा जयपुर के अन्य व्यापारिक संगठन भी पूरी तरह से जुड़े नजर आए। मानसरोव के थड़ी बाजार में सभी स्थानीय कारोबारियों ने अन्ना के समर्थन में शांति पूर्वक धरना आयोजित किया जिसमें स्थानीय निवासियों के अलावा छात्र भी शामिल हुए।
मानसरोवर में प्रतिष्ठानों के अलावा सामाजिक संगठन भी बंद समर्थन में सड़कों पर उतरे। इसमें मानसरोवर विकास समिति, लोकमंच मानसरोवर, थड़ी मार्केट, जय झूलेलाल फल-सब्जी विक्रेता समिति, अग्रवाल फार्म व्यापार महासंघ शामिल रहे। जयपुर के अलावा भीलवाड़ा में भी बाजार बंद रखे गए है तथा कई स्थानों पर रैली-प्रदर्शन-धरनों का दौर चल रहा है।
जननी के साथ अब शिशु की सुरक्षा करेगी सरकार
-जल्द शुरू होगा राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, गर्भवती, जननी व नवजात शिशु होंगे लाभान्वित
बाडमेर। राज्य में गांधी जयंती से सभी वर्गों के लिए निःशुल्क दवा वितरण की एतिहासिक योजना शुरू कर रही राज्य सरकार इससे पूर्व एक और सराहनीय व जनहितेषी कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिला व जननी के साथ नवजात शिशु भी लाभान्वित होंगे। सभी को सरकारी चिकित्सा संस्थानों में हर प्रकार की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिसमें संस्थागत प्र्रसव, सिजेरियन ऑपरेशन, दवाईयां व अन्य सामग्री, लैब जांच, भोजन, ब्लड एवं रैफरल ट्रांसपोर्ट पूर्णतः निःशुल्क रहेंगे। कार्यक्रम शुरू करने का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर में भी कमी लाना है। उक्त कार्यक्रम को जिलास्तर पर लागू करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बहरहाल, कार्यक्रम लागू होने के बाद गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को उपचार के दौरान सभी प्रकार के यूजर चार्जेस से छूट प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के 30 अगस्त को शुरू होने की संभावना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने बताया कि सरकार ने सराहनीय पहल करते हुए मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सभी गर्भवती महिलाओं को राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रसव कराने पर प्रसव संबंधी पूर्ण व्यय का वहन राज्य सरकार करेगी। महिला को प्रसवपूर्व, प्रसव के दौरान व प्रसव पश्चात सभी दवाईयां व अन्य कंज्युमेबल्स निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। वहीं चिकित्सालय में उपलब्ध सभी प्रकार की जांच भी निःशुल्क होगी। संस्थागत प्रसव होने पर अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान गर्भवती महिलाओं को तीन दिन तक तथा सिजेरियन ऑपरेशन होने पर सात दिन निःशुल्क भोजन दिया जाएगा। प्रसव के दौरान एवं प्रसवोंपरांत छह सप्ताह तक आवश्यकता पड़ने पर रक्त भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
परिवहन (रैफरल ट्रांस्पोर्ट) सुविधा भी निःशुल्क
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए घर से चिकित्सा संस्थान तक तथा प्रसवोपरांत डिस्चार्ज के बाद संस्थान से वापिस घर तक निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। आपातकालीन स्थिति अथवा जटिलता उत्पन्न होने पर उच्च चिकित्सा संस्थान में रैफर करने पर निःशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। यही नहीं प्रसवपूर्व, प्रसव के दौरान एवं प्रसवोपरांत प्रसव से संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों में महिलाओं एवं नजवात शिशुओं (30 दिवस की उम्र तक) को घर से चिकित्सा संस्थान एवं वापिस घर तक के लिए सरकारी स्तर पर वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए एम्बुलेंस 108, चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध एम्बुलेंस तथा क्षेत्र में उपलब्ध निजी एम्बुलेंस, टेक्सी या अन्य वाहन उपयोग में लिए जाएंगे। निजी वाहन उपयोग होने की स्थिति में 12 किमी से कम दूरी के लिए 125 रूपए, 12 किमी से 25 किमी तक 250 रूपए तथा इससे अधिक सात रूपए प्रति किमी की दर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। निजी वाहन चालकों के नाम, मोबाइल नंबर आदि की विस्तृत सूची प्राथमिक स्तर पर तैयार की गई है तथा भविष्य में भी अन्य वाहन चालकों की सूची तैयार कर संबंधित गांव, ब्लॉक, जिला एवं राज्यस्तर पर उपलब्ध रहेगी।
30 दिन तक शिशु सुरक्षा करेगी सरकार
गर्भवती व जननी को ही नहीं अपितु अब जन्म के बाद 30 दिन तक शिशु को भी हर तरह की सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा सरकार पूरी तरह से शिशु की सुरक्षा करेगी। उन्हें सभी दवाईयां व कंज्युमेबल्स निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। सभी तरह की जांच निःशुल्क होगी। इस अवधि में जरूरत होने पर शिशु के लिए निःशुल्क रक्त भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
जिलास्तर पर होगा सुचारू संचालन
आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई के अनुसार सीएमएचओ, पीएमओ, बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी व सेक्टर स्तर पर प्रभारी अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे। कार्यक्रम से संबंधित शिकायत निवारण एवं आवश्यक्तानुसार सुधारात्मक प्रयास के लिए प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। दवाओं व अन्य सामग्री के लिए जिलास्तर से प्रभावी वितरण व्यवस्था की जाएगी और सितंबर 2011 तक जिलास्तर पर दवाईयों की खरीद की जाएगी। चिकित्सा संस्थान पर जांच सुविधाओं का सफल संचालन, जांच संबंधी उपकरण उपकरण खरीद तथा स्टाफ की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। जिला अस्पताल व उपखण्ड अस्पताल पर 50 प्रकार की जांच, सीएचसी पर 35, पीएचसी पर 25 और सब सेंटर पर पांच प्रकार की जांच की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
वाहन चालक निभाएं पावन कार्य में भागीदारी
सीएमएचओ डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम सरकारी की सकारात्मक सोच का परिणाम है, लेकिन इसे सफल बनाने में आमजन का योगदान भी अहम रहेगा। उन्होंने विशेषतौर पर वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस पावन कार्य में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं, इसके लिए बकायदा उन्हें सरकार की ओर से परिवहन खर्च भी दिया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक गांव से तीन या चार वाहन चालकों को इस कार्यक्रम के तहत जुड़ने का आह्वान किया है। जो वाहन चालक इस कार्य में भागीदारी निभाना चाहते हैं वे वाहन नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, खुद का नाम व मोबाइल नंबर आदि की जानकारी जिला स्वास्थ्य भवन के कमरा नबंर 20 में अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दे सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जा सकें। सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने कहा कि इससे न केवल जरूरतमंद को सहयोग मिलेगा, बल्कि वाहन चालक को भी रोजगार उपलब्ध होगा।
बिग बी और लता भी अन्ना के समर्थन में
मुंबई। ज्यादातर विवादित मुद्दों पर चुप्पी साध कर रखने वाले अमिताभ बच्चन ने समाजसेवी अन्ना हजारे का खुलकर समर्थन किया है। बिग बी ने अन्ना के समर्थ में टि्वट किया है कि सरकार क्रांतिकारी को जेल में डाल सकती है क्रांति को नहीं। बच्चन ने लिखा है कि स्वतंत्रता कभी भी दमनकर्ता की ओर से नहीं दी जा सकती। दमित व्यक्ति को उसके लिए मांग करनी पड़ती है।
गौरतलब है कि जनलोकपाल बिल को लेकर पहली बार अन्ना जब दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे थे तब बिग बी ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की थी। उस वक्त पूरा बॉलीवुड अन्ना के समर्थन में खड़ा हो गया था। इस बार भी कुछ एक लोगों को छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री अन्ना हजारे का समर्थन कर रही है। इस बीच स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी अन्ना के आंदोलन का समर्थन किया है। लता ने टि्वट किया है कि वह राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानती लेकिन भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए, इसलिए वह अन्ना के साथ है।
दक्षिण कोरिया में कास्टिंग काउच के नाम पर अभिनेत्रियों का शोषण कर सेक्स वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस घटना का पर्दाफाश एक सेक्स वीडियो के लीक होने से हुआ।
चीनी मीडिया के अनुसार जून में एक उच्चाधिकारी के घर पर मारे गए छापे में यह वीडियो बरामद की हुई। इस वीडियो में कोरियाई मनोरंजन जगत की ए-क्लास अभिनेत्रियों के साथ जबरन किए जा रहे सेक्स को शूट किया गया है।
खबरों के अनुसार वीडियों में दिखाई दे रही अभिनेत्रियां कई मशहूर ड्रामा कार्यक्रमों में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन अभी तक किसी की पहचान नहीं की गई है।
वीडियों में एक ही शख्स अलग-अलग महिला कलाकारों के साथ सेक्स करता दिख रहा है। वीडियो की शूट करने की लोकेशन भी एक जैसी दिखाई दे रही है।
देश के उच्च अधिकारियों ने बताया कि जिस वक्त अभिनेत्रियों के साथ सेक्स किया जा रहा होगा, उस समय चुपके से इनकी वीडियो बना ली गई है।
कोरियाई मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच एक आम समस्या है, जिसमें महिला कलाकारों से असवर के बदले अक्सर ही सेक्स की मांग की जाती है और आगे बढ़ने की चाहत में मजबूर महिला कलाकार ऐसे मौकों पर समर्पण भी कर देती हैं।
गौरतलब है कि मार्च 2009 में 26 वर्षीय जैंग जा यिओन ने कास्टिंग काउच से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। जैंग ने मरने से पहले कई सुसाइड लैटर भी लिखे थे, जिसमें उसने यह बताया था कि काम के बदले में उसे दर्जनों लोगों के साथ सेक्स करने के लिए जबरन मजबूर किया गया था।
एक ट्रक ने रामदेव यात्रियों को कुचला तीन की मौत सात घायल
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गुदामालानी थाना क्षेत्र के जाली खेडा गावं की सरहद पर एक ट्रक ने गुजरात से रामदेवरा जा रहे पैदल यात्रीयों को कुचल दिया ,जिससे तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वन्ही सात जाने घायल हो गए घायलों को गुदामालानी अस्पताल ले जाया गया हें घट्न अलसुबह की हें ,थाना अधिकारी तारा राम बैरवा ने बताया की जालिखेडा गाँव के पास सड़क पर गुजरात से रामदेवरा पैदल यात्रा संग जा रहा था इस दौरान अनियंत्रित ट्रक जातरुओ पर चढ़ा दिया जिससे तीन यात्रीयों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई सात जाने घायल हो गए ,प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल पर पंहुंच गए हें
अमृतसर . मालगाड़ी में पेप्सी की बोतलों में शराब छुपाकर पाकिस्तान भेजने वाले दलाल को कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। शराब को बड़ी ही होशियारी से पेप्सी की दो लीटर वाली बोतलों में पैक किया गया था। आरोपी की पहचान पप्पू भाटिया के रूप में हुई है।
कस्टम टीम को मालगाड़ी की तलाशी के दौरान पेप्सी की ये पांच बोतलें मिलीं, जिनको बड़ी ही होशियारी से पाक रवाना होने वाली मालगाड़ी की बोगी में छिपा कर रखा गया था। गौर हो कि पाक में शराब प्रतिबंधित होने के कारण मांग ज्यादा है और भारत की तुलना में ये वहां ऊंचे दामों में बिकती है।
जींद. सामाजिक प्रतिष्ठा के नाम पर बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने वाले एक व्यक्ति को अदालत ने बुधवार को फांसी की सजा सुनाई। युवती की मां को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा दी है। इस केस में दो अभियुक्तों को बरी भी किया गया है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार संगतपुरा गांव के 20 वर्षीय विकास और कृष्णा कालोनी की 18 वर्षीय रीतू के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। विकास आईआईटी की तैयारी कर रहा था तो रीतू पीएमटी की कोचिंग ले रही थी। 13 सितंबर 2010 की सुबह सेक्टर आठ में डेरा सच्चा सौदा सत्संग भवन के पीछे विकास का शव गठरी में बंधा मिला। इसी दिन रीतू की भी हत्या कर दी गई।लड़के के परिजनों ने जब आनर किलिंग का शक जताया तो पुलिस कृष्णा कालोनी में लड़की के घर पहुंची। घर पर ताला लगा होने पर पुलिस टीम लड़की के गांव ब्राह्मणवास पहुंची। वहां पर पता लगा कि रीतू के शव का अलसुबह ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
पुलिस ने रीतू के पिता राम राजी, उसकी पत्नी कैलाशो एवं परिवार के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। लगभग एक साल बाद अब एडीजे आरएन भारती की अदालत ने राम राजी को हत्या के आरोप में फांसी और सबूत मिटाने के आरोप में दो साल कैद तथा पांच हजार जुर्माना और उसकी पत्नी कैलाशो को उम्रकैद और दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने दो अन्य अभियुक्तों को बरी कर दिया है।
नागौर/जोधपुर। नागौर नगरपालिका की बुधवार को हुई आमसभा में आपसी विवाद के चलते एक महिला पार्षद ने साथी पार्षद को थप्पड़ जड़ दिया। पालिका बैठक में पार्षद अब्दुल वहीद मुल्तानी व महिला पार्षद नजमुनिशा में नालियों के निर्माण के मामले में विवाद हो गया। गुस्साई महिला पार्षद ने पार्षद मुल्तानी को थप्पड़ जड़ दिया। नजमा दूसरी बार मारने के लिए हाथ उठाने वाली ही थी कि पालिकाध्यक्ष सांखला व अन्य पार्षदों ने दोनों को पकड़ अलग किया।
और हो गई सभा समाप्त
हालांकि बैठक में लगभग सभी प्रस्ताव लिए जा चुके थे। किसी को यह इल्म नहीं था कि ऐसी घटना होगी। थप्पड़ मारने के तुरंत बाद विपक्षी नेता रूप सिंह पंवार ने सभा समाप्ति की घोषणा कर दी, ताकि विवाद ज्यादा न बढ़े। पालिकाध्यक्ष बिरदीचंद सांखला, ईओ माहेश्वरी, विपक्षी नेता पंवार व अन्य पार्षदों ने बाद में इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया। ईओ ने तो यहां तक कह दिया कि पालिकाध्यक्ष को ऐसे पार्षदों को अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए निलम्बित करने की सजा देनी चाहिए।
यह रही वजह
नजमा और मुल्तानी दोनों एक ही मोहल्ले लोहार पुरा के हैं। दोनों के वार्ड के कुछ क्षेत्र एक दूसरे के वार्ड में आते हैं। दोनों ही पार्षदों का आरोप था कि वे एक दूसरे के वार्ड में बेवजह पंचायती करते हैं।