जयपुर बंद का व्यापक असर
जयपुर। अन्ना हजारे के समर्थन में आधे दिन के जयपुर बंद का व्यापक असर देखा गया। शहर के प्रमुख बाजार पूरी तरह बंद रहे। स्कूलों में असमंजस की स्थिति रही। कुछ स्कूलें खुली है तथा कुछ बंद रहे। अस्पताल एवं आवश्यक सेवाएं सुचारू रही।
बंद के समर्थन में जयपुर व्यापार महासंघ से जुड़े सभी व्यापारिक संगठनों ने बड़ी चौपड़ से विशाल रैली निकाली। कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख रैली में हिस्सा लिया। व्यापारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए पूरे दिन भी बाजार बंद करना पड़े तो वे इसके लिये तैयार है। जयपुर बंद का आह्वान व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों और भाजपा ने किया था।
परकोटे के बाहर भी पूरा समर्थन
अन्ना की इस मुहिम में परकोटे के कारोबारियों के अलावा जयपुर के अन्य व्यापारिक संगठन भी पूरी तरह से जुड़े नजर आए। मानसरोव के थड़ी बाजार में सभी स्थानीय कारोबारियों ने अन्ना के समर्थन में शांति पूर्वक धरना आयोजित किया जिसमें स्थानीय निवासियों के अलावा छात्र भी शामिल हुए।
मानसरोवर में प्रतिष्ठानों के अलावा सामाजिक संगठन भी बंद समर्थन में सड़कों पर उतरे। इसमें मानसरोवर विकास समिति, लोकमंच मानसरोवर, थड़ी मार्केट, जय झूलेलाल फल-सब्जी विक्रेता समिति, अग्रवाल फार्म व्यापार महासंघ शामिल रहे। जयपुर के अलावा भीलवाड़ा में भी बाजार बंद रखे गए है तथा कई स्थानों पर रैली-प्रदर्शन-धरनों का दौर चल रहा है।
जयपुर। अन्ना हजारे के समर्थन में आधे दिन के जयपुर बंद का व्यापक असर देखा गया। शहर के प्रमुख बाजार पूरी तरह बंद रहे। स्कूलों में असमंजस की स्थिति रही। कुछ स्कूलें खुली है तथा कुछ बंद रहे। अस्पताल एवं आवश्यक सेवाएं सुचारू रही।
बंद के समर्थन में जयपुर व्यापार महासंघ से जुड़े सभी व्यापारिक संगठनों ने बड़ी चौपड़ से विशाल रैली निकाली। कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख रैली में हिस्सा लिया। व्यापारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए पूरे दिन भी बाजार बंद करना पड़े तो वे इसके लिये तैयार है। जयपुर बंद का आह्वान व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों और भाजपा ने किया था।
परकोटे के बाहर भी पूरा समर्थन
अन्ना की इस मुहिम में परकोटे के कारोबारियों के अलावा जयपुर के अन्य व्यापारिक संगठन भी पूरी तरह से जुड़े नजर आए। मानसरोव के थड़ी बाजार में सभी स्थानीय कारोबारियों ने अन्ना के समर्थन में शांति पूर्वक धरना आयोजित किया जिसमें स्थानीय निवासियों के अलावा छात्र भी शामिल हुए।
मानसरोवर में प्रतिष्ठानों के अलावा सामाजिक संगठन भी बंद समर्थन में सड़कों पर उतरे। इसमें मानसरोवर विकास समिति, लोकमंच मानसरोवर, थड़ी मार्केट, जय झूलेलाल फल-सब्जी विक्रेता समिति, अग्रवाल फार्म व्यापार महासंघ शामिल रहे। जयपुर के अलावा भीलवाड़ा में भी बाजार बंद रखे गए है तथा कई स्थानों पर रैली-प्रदर्शन-धरनों का दौर चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें