नागौर/जोधपुर। नागौर नगरपालिका की बुधवार को हुई आमसभा में आपसी विवाद के चलते एक महिला पार्षद ने साथी पार्षद को थप्पड़ जड़ दिया। पालिका बैठक में पार्षद अब्दुल वहीद मुल्तानी व महिला पार्षद नजमुनिशा में नालियों के निर्माण के मामले में विवाद हो गया। गुस्साई महिला पार्षद ने पार्षद मुल्तानी को थप्पड़ जड़ दिया। नजमा दूसरी बार मारने के लिए हाथ उठाने वाली ही थी कि पालिकाध्यक्ष सांखला व अन्य पार्षदों ने दोनों को पकड़ अलग किया।
और हो गई सभा समाप्त
हालांकि बैठक में लगभग सभी प्रस्ताव लिए जा चुके थे। किसी को यह इल्म नहीं था कि ऐसी घटना होगी। थप्पड़ मारने के तुरंत बाद विपक्षी नेता रूप सिंह पंवार ने सभा समाप्ति की घोषणा कर दी, ताकि विवाद ज्यादा न बढ़े। पालिकाध्यक्ष बिरदीचंद सांखला, ईओ माहेश्वरी, विपक्षी नेता पंवार व अन्य पार्षदों ने बाद में इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया। ईओ ने तो यहां तक कह दिया कि पालिकाध्यक्ष को ऐसे पार्षदों को अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए निलम्बित करने की सजा देनी चाहिए।
यह रही वजह
नजमा और मुल्तानी दोनों एक ही मोहल्ले लोहार पुरा के हैं। दोनों के वार्ड के कुछ क्षेत्र एक दूसरे के वार्ड में आते हैं। दोनों ही पार्षदों का आरोप था कि वे एक दूसरे के वार्ड में बेवजह पंचायती करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें