लंदन। अगर आपके पति में किस करने का जुनून कम हो गया है तो इसके लिए आप नहीं बल्कि आपकी शादी जिम्मेदार है। ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के एक हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक शादीशुदा जोड़े एक हफ्ते में बमुश्किल एक ही बार किस करते हैं और वह भी पांच सेंकेंड से लंबी नहीं खिंच पाती।
हालांकि प्रेमी जोड़ों खास कर 18 से 24 वर्ष के युवाओं में किस का जुनून बरकरार है। वे हफ्ते में 11 बार से ज्यादा बार एक दूसरे के प्रेम को होंठों से महसूस करते हैं।
किस के किस्सों का लगभग दि एंड होने के कारण हालांकि शादीशुदा जोड़े घर की जिम्मेदारियों को बता रहे हैं। इस अभियान का मकसद स्कूली बच्चों को यकीनन किस करना सिखाना नहीं था बल्कि जीवन में छोटी-छोटी चीजों को तरजीह देना सिखाना था, ताकि जीवन कुछ और जीवंत बना रहे।
उधर, नई दिल्ली में पिछले दिनों करवाए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया कि विवाहित लोगों के जीवन से रोमांस गुम ही गया है। भागम-भाग ने जीवन में नीरसता ज्यादा भर दी है। ज्यादातर लोगों का कहना था कि रोमांस से अच्छा है सोना।