रविवार, 31 मार्च 2019

जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा ट्रेक्टर ठग गिरोह का 01 अभियुक्त गिरफ्तार*



जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा  ट्रेक्टर ठग गिरोह का 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

    *घटना का संक्षिप्त विवरण*
             दिनांक 01.03.2019 को मुस्तगीस श्री गोरधनसिह पुत्र हजारसिह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी जोगो पुथा रामगढ ने धोखा से ट्रैक्टर ले जाने की एक रिपोर्ट दी थी, मुस्तगीस की रिपोर्ट पर थाना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया, व टीम गठित कर मुल्जिमों की तलाश शुरू की गयी।

*पुलिस टीम का गठन*
            जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुल्जिमानो को तुरंत दस्तयाब हेतु थानाधिकारी को दिये गये। जिस पर  थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ कान्तासिह ढिल्लो  के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाकर टीम के द्वारा अथक प्रयास कर नामजद आरोपी बलजीतसिह पुत्र बलवन्तसिह जाति मजबीसिख निवासी 3 एसएम पुथा छतरगढ जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया व प्रकरण में शरीक शेष मुल्जिमान की तलाश जारी है।

*मुल्जिम बलजीतसिंह ने पूछताछ के दौरान खोले राज*
           मुल्जिम बलजीतसिह ने पूछताछ के दौरान बताया कि मुझे पहले सौदा करने भेजते है फिर में सौदा तय करने की जिम्मेदारी लेता था, और ट्रेक्टर मालिक के घर जाकर उनको विष्वास में लेता था, तथा कच्चे कागजो पर लिखा पढी कर ट्रेक्टर जसवन्तसिह, लखवीरसिह, हरीशसिह को दिलवा देता था, वो आगे कितने में बेचते थे, मेरे को पता नहीं है, मेरे को एक ट्रेक्टर के पीछे 2000-3000 रूपये देते थे, हमने वारदाते और भी की है मुझे थाना व जगह का पता नहीं है जसवन्तसिह,लखवीरसिह व हरीशसिह लगभग 40 ट्रेक्टर जोधपुर व बीकानेर संभाग में से लेकर आगे बेचे है। कहां कहां बेचे है वो उनको पता है, मैं लगभग 10 वारदातो में साथ में था।
   
*मुख्य गिरोह का सरगना हरीशसिंह* -
           मुल्जिम बलजीतसिह से पूछताछ की गयी तो दौराने पूछताछ बताया कि मेरे साथ जसवन्तसिह निवासी 7 आरजेएम पुथा घडसाना जिला श्रीगंगानगर, लखवीरसिह निवासी 13 एपीडी पुथा रामसिंहपुर जिला श्रीगंगानगर , हरीशसिहं निवासी 4 केएसए बाण्डा पुथा अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर साथ में थे। मैं इन सबको ट्रेक्टर दिलवाता था, तथा ये आगे बेचते थे इनके खिलाफ पुथा महाजन, पुथा भानीपुरा, पुथा हनुमागढ जंक्षन, पुथा छतरगढ, पुथा अनूपगढ, पुथा सांडवा,पुथा छतरगढ पुथा रामगढ में मुकदमें दर्ज है।

सिरोही:फाइटर प्लेन के क्रैश होने का मामला

सिरोही:फाइटर प्लेन के क्रैश होने का मामला


 राजस्थान के जोधपुर में आज सुबह भारतीय वायुसेना का मिग-27 UPG विमान क्रैश हुआ। बता दें इससे पहले 8 मार्च को राजस्थान के बीकानेर में भी मिग-21 विमान क्रैश हुआ था।

पायलट सुरक्षित होने सूचना,अभी तक नहीं हुई है पुष्टि,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर,शिवगंज के गोडाना के समीप का है मामला

शनिवार, 30 मार्च 2019

जैसलमेर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन

जैसलमेर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन

जैसलमेर  राजस्थान स्थापना दिवस पर जिला फुटबॉल संघ द्वारा वार्षिक कार्ययोजनानुसार शनिवार को  स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मैत्री मैच का आयोजन किया गया।संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह के निर्देशन में राजस्थान दिवस पर यंग स्टार क्लब और शहीद पूनम सिंह क्लब के बीच मैत्री मैच का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में शनिवार शाम किया गया । यंग स्टार क्लब के कप्तान लवजीत गहलोत और पूनम सिंह क्लब के कप्तान सोहनपाल सिंह ने मैच से पहले खिलाड़ियों का कार्यक्रम अतिथि अधीक्षण अभियन्ता जीत सिंह भाटी,मनोहर सिंह कुंडा,अल्लाउदीन ,खुमान सिंह से परिचय करवाया।मैत्री मैच के दौरान राजेन्द्र सिंह चौहान,चन्दन सिंह भाटी,गुलाब सिंह,श्याम सिंह,युवराज सिंह,प्रतीक सोनी,राजू सैन, सूर्या, सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे। मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी अमित कुमार रहे।।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने ख़िलाडियो की हौसला अफजाई की।मैच रेफरी की भूमिका मांगीलाल सोलंकी ने अदा की।

बाड़मेर जमियत उलेमा राजस्थान की संभाग स्तरीय सभा पचपदरा में आयोजित

बाड़मेर जमियत उलेमा राजस्थान की संभाग स्तरीय सभा पचपदरा में आयोजित


बालोतरा, 30 मार्च। अमन की बुनियाद इंसाफ है, बिना अमन देष की तरक्की असंभव है। ये उदगार पूर्व सांसद एवं जमियत के नेषनल लीडर मौलाना सैयद महमूद मदनी ने व्यक्त किए। श्री मदनी पचपदरा बाडमेर रोड स्थित मदीना होटल परिसर में जमियत उलेमा राजस्थान की संभाग स्तरीय कांफ्रेस को संबोधित कर रहे थे।
श्री मदनी ने कहा कि हमें इतिहास का स्मरण करना चाहिए। इतिहास ये बताता है कि देष के स्वतंत्रता संग्राम व देष की प्रगति सम्प्रभूता स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहूति दी है और अपने खून से धरती को तिलक लगाया है। हमें भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए आवष्यकता पडने पर त्याग और बलिदान से परहेज नहीं करना चाहिए।
मौलाना मदनी ने मुसलमानों के लिए आरक्षण की वकालत करते हुए ये कहा कि सबके लिए समान अवसर, समान अधिकार और इंसाफ से देष मजबूत होगा अन्यथा देष में अषांति व हिंसा को रोकना संभव नहीं है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को नसीहत की कि वे खुद को काबिल बनाये, षिक्षा से सुसिज्जत करें और देष भावना के साथ कडी मेहनत में जुड जाएं। प्रतिस्पर्धा के जमाने में सफलता ये ही मूल मंत्र है।
सभा को संबोधित करते हुए जमियत उलेमा के प्रदेष महासचिव मौलाना अब्दुल वाहिद खत्री ने कहा कि आज देष में नफरत, मानवीय हिंसा और भेदभाव चरम पर है। ये देष के सामाजिक ढांचे के लिए खतरनाक है। धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव से देष की षांति खतरे में पड गई है। गुर्जर और स्वर्ण समुदाय को सिर्फ एक दिन में आरक्षण देना और मुस्लिम समुदाय को लगातार नजर अंदाज करना भेदभाव का ज्वलंत उदाहरण है। संपूर्ण नागरिकों की भागीदारी से संपूर्ण विकास संभव है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अविलंब मुसलमानों को आरक्षण दे। श्री खत्री ने मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत पर मुसलमानों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया। 
सभा को संबोधित करते हुए राज्य के कबिना मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी कमियों को दूर किया जाएगा। कांग्रेस 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और हम सबके विकास में विष्वास रखते है। सभा को कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने भी संबोधित किया। सभा में श्री फतेह मोहम्मद खान, पाटौदी प्रधान रषीदा बानो, मौलाना मो उमर, मौलाना हबीबुल्लाह, मौलाना बरकतुल्लाह व राज्य भर से आए बडी तादाद में जमियत उलेमा के पदाधिकारीगण मंच पर मौजूद थे। जोधपुर संभाग से आए हजारों लोंगो ने इस विषाल कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन के बाद जमियत के प्रदेषाध्यक्ष कारी मोहम्मद अमीन साहब ने देष की अमन षांति और भाईचारे के लिए दुआ करवाईं।

मानवेन्द्र सिंह को सदर ए मारवाड़ का खिताब* *बाडमेर आपसी भाईचारा हमारी थार की पहचान मानवेन्द्र सिंह*

*जमीयत उलेमा ए राजस्थान की अमन इंसाफ कॉन्फ्रेंस में मानवेन्द्र सिंह को सदर ए मारवाड़ का खिताब*

*बाडमेर आपसी भाईचारा हमारी थार की पहचान मानवेन्द्र सिंह*

बाडमेर जमीयत उलेमा के राजस्थान के बैनर तले आज पचपदरा में देश की एकता ,अखंडता , शांति,भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने और नफरत ,भेदभाव और धर्म की राजनीति के खिलाफ अमन ए इंसाफ कार्यशाला का आयोजन मौलाना सय्यद महमूद मदनी के मुख्य आतिथ्य और कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,काबीना मंत्री साले मोहम्मद ,विधायक मदन प्रजापत,के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।।इस कार्यक्रम में  बाडमेर जेसलमेर के सेकड़ो लोगो ने भाग लिया। कर्र्यक्रम में सभी वक्ताओं ने देश मे एकता और अखंडता को लेकर अपनेविचार रखे।।कर्नल मानवेन्द्र सिंह नेकहा की साम्प्रदायिक सद्भावना थार की संस्कृति है।।सदियों सेआप्सी सौहार्द बना हुआ हैं।।मानवेन्द्र सिंह को मंच से सदर ए मारवाड़ क खिताब दिया।