*जमीयत उलेमा ए राजस्थान की अमन इंसाफ कॉन्फ्रेंस में मानवेन्द्र सिंह को सदर ए मारवाड़ का खिताब*
*बाडमेर आपसी भाईचारा हमारी थार की पहचान मानवेन्द्र सिंह*
बाडमेर जमीयत उलेमा के राजस्थान के बैनर तले आज पचपदरा में देश की एकता ,अखंडता , शांति,भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने और नफरत ,भेदभाव और धर्म की राजनीति के खिलाफ अमन ए इंसाफ कार्यशाला का आयोजन मौलाना सय्यद महमूद मदनी के मुख्य आतिथ्य और कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,काबीना मंत्री साले मोहम्मद ,विधायक मदन प्रजापत,के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।।इस कार्यक्रम में बाडमेर जेसलमेर के सेकड़ो लोगो ने भाग लिया। कर्र्यक्रम में सभी वक्ताओं ने देश मे एकता और अखंडता को लेकर अपनेविचार रखे।।कर्नल मानवेन्द्र सिंह नेकहा की साम्प्रदायिक सद्भावना थार की संस्कृति है।।सदियों सेआप्सी सौहार्द बना हुआ हैं।।मानवेन्द्र सिंह को मंच से सदर ए मारवाड़ क खिताब दिया।
*बाडमेर आपसी भाईचारा हमारी थार की पहचान मानवेन्द्र सिंह*
बाडमेर जमीयत उलेमा के राजस्थान के बैनर तले आज पचपदरा में देश की एकता ,अखंडता , शांति,भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने और नफरत ,भेदभाव और धर्म की राजनीति के खिलाफ अमन ए इंसाफ कार्यशाला का आयोजन मौलाना सय्यद महमूद मदनी के मुख्य आतिथ्य और कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,काबीना मंत्री साले मोहम्मद ,विधायक मदन प्रजापत,के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।।इस कार्यक्रम में बाडमेर जेसलमेर के सेकड़ो लोगो ने भाग लिया। कर्र्यक्रम में सभी वक्ताओं ने देश मे एकता और अखंडता को लेकर अपनेविचार रखे।।कर्नल मानवेन्द्र सिंह नेकहा की साम्प्रदायिक सद्भावना थार की संस्कृति है।।सदियों सेआप्सी सौहार्द बना हुआ हैं।।मानवेन्द्र सिंह को मंच से सदर ए मारवाड़ क खिताब दिया।
सलाम
जवाब देंहटाएं