बुधवार, 6 मार्च 2019

जैसलमेर*पुलिस थाना सदर द्वारा मंदबुद्धि व्‍यक्ति के परिवार का पता कर ''अपना घर'' स्‍वयं सेवी संस्‍थान जोधपुर में पहॅूचाया*

ओपरेशन मिलाप'' के तहत कार्यवाही*

जैसलमेर*पुलिस थाना सदर द्वारा मंदबुद्धि व्‍यक्ति के परिवार का पता कर ''अपना घर'' स्‍वयं सेवी संस्‍थान जोधपुर में पहॅूचाया*
       

  गांव हडडा की सरहद से एक मंद बंद्धि व्यक्ति जियाउददीन उर्फ मोहम्मद जियो पुत्र मोहम्मद रिजु उर्फ मोहम्मद रिजवान मुसलमान निवासी खुद (खुना) मुरलीगंज पुलिस थाना जदिया जिला सोपोल बिहार मिला पडौसी मुल्क से तनाव के चलते समस्त सावधानियों के मद्देनजर उक्त व्यक्ति का सयुक्त जॉच एजेसिंयों द्वारा जेआईसी में पुछताछ की गई व किसी भी गतिविधी में संदिग्ध न होने पर पुनः पुलिस थाना सदर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया।

           जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ किरन कंग  के निर्देशानुसारपुलिस थाना सदर में थानाधिकारी महेन्‍द्रसिंह मय टीम द्वारा ऑपरेशन मिलाप के तहत प्रयास कर उसके परिजनों का पता लगाकर संपर्क किया तो उसके वारिसानों ने बताया कि हम गरीब लोग है, इसका ईलाज करवाने में सक्षम नही है, यह पहले भी घर से निकल चुका है। तत्पश्चात थाना सदर द्वारा जोधपुर में एक स्वयं सेवी संस्था ’’अपना घर’’ से संपर्क किया गया तो संस्था के संचालक ने उक्त मंदबुद्धि का ईलाज  व देखभाल करने की बात कही जिस पर थाना स्टाफ के साथ उक्त मंदबुद्धि को अपना घर जोधपुर को रवाना किया गया।

: मुख्यमंत्री गहलोत ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र पहुंच लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

: मुख्यमंत्री गहलोत ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र पहुंच लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
बल के जवानों को सैनिक सम्मेलन में किया सम्बोधित
तनोट माता के दर्षन कर देष व राज्य में अमन-चेन खुषहाली की कामना की


जैसलमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर जिले के पाकिस्तान से लगती सीमा सुरक्षा बल की सीमा चैकी पर पहुंचकर सैन्य जवानों और अधिकारियों से रूबरू हुए । उन्होने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायेजा और तनोट माता के मन्दिर में पूजा अर्चना कर राज्य में अमन व चैन की कामना की । इससे पूर्व बाड़मेर से जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचनें पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीमा की सुरक्षा के लिये किये गये इन्तजामों की विस्तार से जानकारी दी ।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को सीमावर्ती जिले जैसलमेर का दौर कर बीएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान विधायक अमीन खान और मेवाराम जैन भी सीएम के साथ मौजूद रहें। जैसलमेर  दौरे के तहत सीएम अशोक गहलोत बबलियाववाल सीमा चैकी पर भी पहुचंकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और क्षेत्र के बीएसएफ के चेक पोस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर दौरे के तहत बबलियाववाल  में बीएसएफ चेक पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने देश के जवानों की तत्परता के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की और हर तरह की परिस्थिति में जागरूक, सतर्क, संवेदनशील रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाके में रहने वाले ग्रामीणों के साथ ही सरकार भी हर पल जवानों के साथ है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों को सम्बोधि किया और उनके साथ नास्ता भी किया इसके अलावा उन्होनंे बल के जवानों से उनकी समस्याओं के बारें में भी जानकारी ली । इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने तनोट देवी मन्दिर में जाकर पूजा -अर्चना कर देष व राज्य में अमन-चेन व खुषहाली की कामना की ।

*बाड़मेर में बीएसएफ के जवानों में मिले सीएम गहलोत, सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा*

बाड़मेर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे BSF सीमा चौकी , सैन्य जवानों और अधिकारियों से हो रहे हैं रूबरू, बॉर्डर के हालातों की ले रहे हैं जानकारी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी हैं साथ उपस्थित, मुख्यमंत्री जवानों के साथ करेंगे लंच, लंच के बाद सीएम गहलोत जैसलमेर के लिए होंगे रवाना।


 *बाड़मेर में बीएसएफ के जवानों में मिले सीएम गहलोत, सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा*

*बाड़मेर।* राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीमावर्ती जिले बाड़मेर के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान विधायक अमीन खान और मेवाराम जैन भी सीएम के साथ मौजूद रहें। बाड़मेर दौरे के तहत सीएम अशोक गहलोत गडरा रोड क्षेत्र के राणासर स्थित बीएसएफ के चेक पोस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर दौरे के तहत राणासर में बीएसएफ चेक पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने देश के जवानों की तत्परता के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की और हर तरह की परिस्थिति में जागरूक, सतर्क, संवेदनशील रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाके में रहने वाले ग्रामीणों के साथ ही सरकार भी हर पल जवानों के साथ है।

सीएम गहलोत ने कहा कि कारगिल युद्ध के वक्त भी सरकार सक्रिय रही थी और सरकार ने जवानों के परिवारों को संभालने के साथ ही बॉर्डर इलाके में भी कैंप किए थे, उस वक्त भी सरकार ने जवानों का हौसला बढ़ाया था। अकाल और सूखे के वक्त भी सरकार जनता के साथ रही। वहीं पा​किस्तान की ओर से किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन को लेकर उन्होंने कहा कि, इस तरह की हरकत का सेना ने जवाब करारा दिया है और आगे भी इस तरह का जवाब देना चाहिए।

झालावाड़ शहीद के परिजनों को प्रदान किया 27 लाख रुपए की सहायता राशि का स्वीकृति पत्र

झालावाड़ शहीद के परिजनों को प्रदान किया 27 लाख रुपए की 
सहायता राशि का स्वीकृति पत्र  

झालावाड़ 6 मार्च। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही में झालावाड़ जिले के लडानिया ग्राम के अमर शहीद पैराट्रूपर श्री मुकुट बिहारी मीणा की पत्नी को राज्य सरकार द्वारा शहीद के आश्रितों को देय पैकेज भूमि के एवज में 24 लाख रुपए के भुगतान किए जाने का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त शहीद के पिता को भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से 3 लाख रुपए की राशि पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में जमा कराए जाने की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई है। स्वीकृत 24 लाख की राशि शहीद की पत्नी के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से जमा होगी। वहीं 3 लाख रुपए की सहायता राशि शहीद के पिता के नाम से पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में जमा होगी।
सहायता राशि के स्वीकृति पत्र बुधवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पंचायत समिति अकलेरा के प्रधान कैलाश मीणा सहित सुरेश गुर्जर द्वारा शहीद की पत्नी अंजना मीणा एवं पिता जगन्नाथ मीणा को प्रदान किए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी सहित शहीद के परिजन उपस्थित रहे।
---00---
फसलीय ऋण हेतु कृषक करवाएं बायोमेट्रिक सत्यापन
झालावाड़ 6 मार्च। राजस्थान सरकार द्वारा ऋण माफी योजना 2019 एवं 2018 के तहत जिन कृषकों का बॉयोमेट्रिक सत्यापन नही हुआ है एवं जिन कृषकों के 30 नवम्बर, 2018 को कोई ऋण बकाया नही है, ऐसे कृषक शीध्र ही अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्रांे पर जाकर निःशुल्क आधार सत्यापन करवाएं। कृषकों द्वारा बॉयोमेट्रिक सत्यापन नही करवाने की स्थिति मे ऐसे कृषक सहकारी बैंकों से आगामी खरीफ फसल हेतु अप्रेल माह से अल्पकालीन फसलीय ऋण का लाभ नही ले सकंेगे। यह जानकारी केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक सत्यवीर सिंह ने दी।
---00---
अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में बैठक स्थगित
झालावाड़ 6 मार्च। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि नगर परिषद् झालावाड़ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्राप्त होने के संबंध में 7 मार्च, 2019 को आयोजित होने वाली बैठक आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। 
---00---
मुख्यमंत्री जनआवास योजना के फ्लेटों के लिए 
द्वितीय चरण की लॉटरी आज 
झालावाड़ 6 मार्च। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत 7 मार्च को प्रातः 11 बजे मुण्डेरी पुलिया के पास मुख्यमंत्री जनआवास योजना के फ्लेटों के लिए द्वितीय चरण की लॉटरी निकाली जाएगी। यह जानकारी नगर परिषद् आयुक्त ने दी।
---00---


जैसलमेर फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर,तीन मैच आयोजित

जैसलमेर  फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर,तीन मैच आयोजित



जैसलमेरA राज्य सरकार की सो दिवसीय कार्ययोजना अंततगत खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित की जारही चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मैच खेले गए।।फुटबॉल मैचों के रोमांच चरम पर आ गया। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि बुधवार को  जिला फुटबॉल संघ और लक्की क्लब ,दूसरा मैच सोनू और रूपदेव देवीकोट,और तीसरा मैच  आर सी पी और हमीरा के बीच खेला गया जिसमें जिला फुटबॉल संघ,आर सी पी और सोनू की टीमो ने अपने अपने मैच जीते। मैच रेफरी संजय चुरा, सवाई सिंह और नरपत सिंह थे ।इससे पूर्व फिजियोथेटिपिस्ट विनोद अंकल,अशोक सिंह देवीकोट,अल्लाउदीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच विधिवत शुरू करवाए।