ओपरेशन मिलाप'' के तहत कार्यवाही*
जैसलमेर*पुलिस थाना सदर द्वारा मंदबुद्धि व्यक्ति के परिवार का पता कर ''अपना घर'' स्वयं सेवी संस्थान जोधपुर में पहॅूचाया*
गांव हडडा की सरहद से एक मंद बंद्धि व्यक्ति जियाउददीन उर्फ मोहम्मद जियो पुत्र मोहम्मद रिजु उर्फ मोहम्मद रिजवान मुसलमान निवासी खुद (खुना) मुरलीगंज पुलिस थाना जदिया जिला सोपोल बिहार मिला पडौसी मुल्क से तनाव के चलते समस्त सावधानियों के मद्देनजर उक्त व्यक्ति का सयुक्त जॉच एजेसिंयों द्वारा जेआईसी में पुछताछ की गई व किसी भी गतिविधी में संदिग्ध न होने पर पुनः पुलिस थाना सदर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ किरन कंग के निर्देशानुसारपुलिस थाना सदर में थानाधिकारी महेन्द्रसिंह मय टीम द्वारा ऑपरेशन मिलाप के तहत प्रयास कर उसके परिजनों का पता लगाकर संपर्क किया तो उसके वारिसानों ने बताया कि हम गरीब लोग है, इसका ईलाज करवाने में सक्षम नही है, यह पहले भी घर से निकल चुका है। तत्पश्चात थाना सदर द्वारा जोधपुर में एक स्वयं सेवी संस्था ’’अपना घर’’ से संपर्क किया गया तो संस्था के संचालक ने उक्त मंदबुद्धि का ईलाज व देखभाल करने की बात कही जिस पर थाना स्टाफ के साथ उक्त मंदबुद्धि को अपना घर जोधपुर को रवाना किया गया।
जैसलमेर*पुलिस थाना सदर द्वारा मंदबुद्धि व्यक्ति के परिवार का पता कर ''अपना घर'' स्वयं सेवी संस्थान जोधपुर में पहॅूचाया*
गांव हडडा की सरहद से एक मंद बंद्धि व्यक्ति जियाउददीन उर्फ मोहम्मद जियो पुत्र मोहम्मद रिजु उर्फ मोहम्मद रिजवान मुसलमान निवासी खुद (खुना) मुरलीगंज पुलिस थाना जदिया जिला सोपोल बिहार मिला पडौसी मुल्क से तनाव के चलते समस्त सावधानियों के मद्देनजर उक्त व्यक्ति का सयुक्त जॉच एजेसिंयों द्वारा जेआईसी में पुछताछ की गई व किसी भी गतिविधी में संदिग्ध न होने पर पुनः पुलिस थाना सदर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ किरन कंग के निर्देशानुसारपुलिस थाना सदर में थानाधिकारी महेन्द्रसिंह मय टीम द्वारा ऑपरेशन मिलाप के तहत प्रयास कर उसके परिजनों का पता लगाकर संपर्क किया तो उसके वारिसानों ने बताया कि हम गरीब लोग है, इसका ईलाज करवाने में सक्षम नही है, यह पहले भी घर से निकल चुका है। तत्पश्चात थाना सदर द्वारा जोधपुर में एक स्वयं सेवी संस्था ’’अपना घर’’ से संपर्क किया गया तो संस्था के संचालक ने उक्त मंदबुद्धि का ईलाज व देखभाल करने की बात कही जिस पर थाना स्टाफ के साथ उक्त मंदबुद्धि को अपना घर जोधपुर को रवाना किया गया।