सोमवार, 4 मार्च 2019

बाड़मेर ब्रहमा कुमारी आश्रम में मनाई षिव जयंति महोत्सव शिव जयंती संज्ञावाचक नही कत्र्तव्य रूप में मनाएं: गुप्ता

बाड़मेर ब्रहमा कुमारी आश्रम में मनाई षिव जयंति महोत्सव
शिव जयंती संज्ञावाचक नही कत्र्तव्य रूप में मनाएं: गुप्ता

स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हीरे तुल्य शिव जयंती महोत्सव का आयोजन जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा की अध्यक्षता एंव आश्रम प्रमुख बबिता बहिन, समाजसेवी रणवीर सिंह भादू, प्राचार्य डॉ ललिता मेहता के विशिष्ट आतिथ्य में मनाया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के कहा कि अज्ञान अंधकार के कारण आत्मा विकर्म करने के बाद दुख, अशांति की अनुभूति करती है। ऐसी तनावजन्य जिंदगी को सुखमय बनाने के लिए नियमित रूप से सत्यम् शिवम् सुंदरम् शिव परमात्मा के सत्य ज्ञान का अनुसरण करना चाहिए। ज्ञान के अभाव में मनुष्य ईश्वरीय वरदानों से वंचित रहता है। मनुष्य संकुचित विचारों से ऊपर उठकर आत्मचिंतन करे तो ईश्वरानुभूति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि परमपिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साधकों द्वारा संपूर्ण विश्व में प्रेम-सौहार्द्र के साथ मानवता का संदेश दिया जा रहा है। जिससे लोगों में वासुदेव कुटुम्बकम की भावना बलवती हो रही है। जो आज मानवता के लिए बेहद जरूरी है। हमें इनकी मुहिम में शामिल होकर विश्व के कल्याण में भागीदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा ने शिवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान बहिन बबिता ने शिव रात्रि के आध्यात्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि वर्तमान समय कलियुग अंत और सतयुग आरम्भ के संधिकाल का पहर चल रहा है। यही वह पुरूषोत्तम संगमयुग हैं जब परमात्मा शिव पुनः अवतरित होकर अज्ञान अंधकार रूपी घोर रात्रि का अंत करवाकर नव विश्व के प्रभात का पुनरोदय करते हैं। अतः हम सभी को उस परम पिता परमात्मा ज्योति स्वरूप शिव का ध्यान करना चाहिए। इस दौरान आश्रम प्रांगण में अतिथियों द्वारा झंडा रोहण कर दीप प्रज्वलित किया। वहीं शिव बाबा के जन्मोत्सव पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। डॉ राधा रामावत ने संस्थान कापरिचय दिया। स्वरूप पंवार, बिहारी पंवार एवं ऋतू बहिन ने बाबा के गीत सुना कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन हरीश सुथार ने किया। इस दौरान छगनलाल जाटोल, सुरेश शारदा, सुरेश जाटोल, डूंगरसिंह, पोकराराम सोनी, जगदीश भाई, भगवान दास ठारवानी, सुरेश माली, खेता राम माली, भगवान दास आसवानी, आनंद थोरी, गणेश बोस, ऋतू बहिन, विद्या बहिन, पार्वती बहिन, शीला बहिन, ममता बहिन सहित कई भक्त गण मौजूद रहें।

बाडमेर नकबजनी के प्रकरण में आरोपी दस्तयाब, 10 किलोग्राम ताम्बा तार बरामद करने में सफलता

बाडमेर  नकबजनी के प्रकरण में आरोपी दस्तयाब, 10 किलोग्राम ताम्बा तार बरामद करने में सफलता
   
    बाडमेर  पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्रीमति राषी डोगरा डूडी द्वारा जिले मे चोरी व नकबजनी की घटनाओं में लिप्त आरोपियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष बाड़मेर व वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निर्देषन में सुमन उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाब्ता की गठित टीम द्वारा प्रंकरण संख्या 23 दिनांक 03.03.19 धारा 457, 380 भादसं पुलिस थाना नागाणा में मुलजिम नरपतसिंह पुत्र उम्मेदसिंह जाति राजपूत निवासी मेकाणियों की ढाणी बान्दरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से चोरी का 10 किलोग्राम ताम्बा के तार बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। 

जैसलमेर में तीन और संदिग्ध दबोचे, आर्मी मूवमेंट की कर रहे थे रिकॉर्डिंग

जैसलमेर में तीन और संदिग्ध दबोचे, आर्मी मूवमेंट की कर रहे थे रिकॉर्डिंग
जैसलमेर में तीन और संदिग्ध दबोचे, आर्मी मूवमेंट की कर रहे थे रिकॉर्डिंग

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर संदिग्धों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. जैसलमेर में रविवार को लाठी इलाके में पकड़े गए एक संदिग्ध के बाद सोमवार को अब मोहनगढ़ इलाके में तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है. पकड़े गए तीनों संदिग्ध आर्मी के मूवमेंट की फोटोग्राफी कर रहे थे. मोहनगढ़ पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी है. बाद में इन्हें सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जाएगा. संदिग्धों के मोबाइल में संवेदनशील जानकारी बताई जा रही है. जैसलमेर में गत चार दिन में सात संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं.भारत-पाक बीच चल रहे तनाव के कारण पूरे बॉर्डर इलाके में हाई अलर्ट जारी है. लिहाजा पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सर्तक हैं. सोमवार को सुबह मोहनगढ़ के पीटीएम चौराहे के पास सेना का मूवमेंट हो रहा था. उसको तीन लोग अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करने लगे. सेना के अधिकारियों ने जब उनको ऐसा करते देख मना किया तो वे तीनों ही वहां से भागने लगे. शक होने पर सेना के अधिकारियों ने उनको अपने कब्जे में ले लिया और जैसलमेर स्थित सदर थाने के सुपुर्द कर दिया. वहां से उनको मोहनगढ़ थाने भिजवा दिया गया. मोहनगढ़ थाने में तीनों से कड़ाई से पूछताछ चल रही है.संदिग्धों के मोबाइल में संवेदनशील जानकारी बताई जा रही है. उनके मोबाइल में संदिग्ध व्हाट्सएप ग्रुप मिलने की भी जानकारी सामने आई है. व्हाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तानी लोगों के जुड़े होने की भी सूचना है. पकड़े गए लोगों में से एक युवक मिट्ठूराम मोहनगढ़ का बताया जा रहा है, जबकि दो अन्य पिता-पुत्र हैं. राजपाल और उसका पिता सरजीत सिंह गंगानगर के रहने वाले हैं. मिट्ठूराम के पाक विस्तापित होने की जानकारी सामने आ रही है. तीनों ही खेतों की रखवाली का कार्य करते हैं. तीनों से पुलिस और सेना के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. उसके बाद मोहनगढ पुलिस उनको जेआईसी को सौंपेगी.

लोकसभा चुनाव: इन 5 सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें, दो पर राजघरानों की साख पर दांव!

लोकसभा चुनाव: इन 5 सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें, दो पर राजघरानों की साख पर दांव!

लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान के 5 निर्वाचन क्षेत्रों में चर्चित चेहरे चुनावी मैदान में नजर आ सकते हैं. इनमें दो सीटों पर पूर्व राजघरानों की साख भी दांव पर लग सकती है. यहां पढ़ें, राजस्थान की इन पांच सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें...

 लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच सीटों पर चुनावी मैदान में चर्चित चेहरे नजर आ सकते हैं. इनमें दो सीटों पर पूर्व राजघरानों की साख भी दांव पर लगने की अटकलें सियासी गलियारों में लगाई जा रही है. दअरसल, इन पांचों सीटों पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर लगाए जा रहे कयासों को लेकर इन सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. इन सीटों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभग गहलोत, पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी, विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे को टक्कर देने वाले मानवेंद्र  सिंह, गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगवा नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और कोट के पूर्व राजघराने के सदस्य इज्येराज सिंह की दावेदारी के चर्चे हैं. यहां पढ़ें, राजस्थान की इन पांच सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें...

सिरोही : इमारत में पैंथर के घुसने से हड़कंप...

सिरोही : इमारत में पैंथर के घुसने से हड़कंप...

सिरोही. राजस्थान का हिल स्टेशन माउण्टआबू जो अपनी वदियों और फिजाओं के लिए मसुर है.जिसको देखने के लिए लोग दूर -दूर से आते है और अपने हॉलीडे को एंजॉय करते है.लेकिन कुछ दिनों से पैन्थर और भालू रिहायशी इलाको में घुमते नजर आ रहे है.वहीं बीती रात एक पैन्थर घर में ही घुस गया और बिना नुकसान पहुंचे वह से चला गया.यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

यह घटना ब्रह्माकुमारीज संस्था के पांडव भवन स्थित सुखधाम बिल्डिंग की है. जिसमें दरवाजे से होते हुए पेन्थर घर की अन्दर दाखिल हो गया. उस समय पहरेदारी कर रहे संस्था के सदस्यों ने देखा इसके बाद वह विचरण करते हुए बिना कोई नुकसान पहुंचाये चला गया.

 जानकारी के अनुसार हिल स्टेशन पर यू तो पैंथर के मूवमेंट की खबरें आती रहती है. 1 मार्च को देर रात करीब 1 बजे पैंथर  पांडव भवन के एक रूम में प्रवेश करता है. जहां वह कुछ ढूंढ़ता है. कुछ हलचल होने पर पैंथर तुरंत रूम से बाहर निकल कर जंगल की ओर भाग जाता है.  भालुओं के बाद अब पैंथर की आबादी क्षेत्र में आने की घटनाए बढ़  रही है.  माना जा रहा है की इस बार हुई काम बारिश के चलते जंगल में पानी कमी हो गई है. जिसके चलते जंगली जानवर पानी और खाने की तलाश में आबादी क्षेत्र में लगातार आ रहे है.