सोमवार, 4 मार्च 2019

लोकसभा चुनाव: इन 5 सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें, दो पर राजघरानों की साख पर दांव!

लोकसभा चुनाव: इन 5 सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें, दो पर राजघरानों की साख पर दांव!

लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान के 5 निर्वाचन क्षेत्रों में चर्चित चेहरे चुनावी मैदान में नजर आ सकते हैं. इनमें दो सीटों पर पूर्व राजघरानों की साख भी दांव पर लग सकती है. यहां पढ़ें, राजस्थान की इन पांच सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें...

 लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच सीटों पर चुनावी मैदान में चर्चित चेहरे नजर आ सकते हैं. इनमें दो सीटों पर पूर्व राजघरानों की साख भी दांव पर लगने की अटकलें सियासी गलियारों में लगाई जा रही है. दअरसल, इन पांचों सीटों पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर लगाए जा रहे कयासों को लेकर इन सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. इन सीटों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभग गहलोत, पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी, विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे को टक्कर देने वाले मानवेंद्र  सिंह, गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगवा नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और कोट के पूर्व राजघराने के सदस्य इज्येराज सिंह की दावेदारी के चर्चे हैं. यहां पढ़ें, राजस्थान की इन पांच सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें