सोमवार, 4 मार्च 2019

जैसलमेर में तीन और संदिग्ध दबोचे, आर्मी मूवमेंट की कर रहे थे रिकॉर्डिंग

जैसलमेर में तीन और संदिग्ध दबोचे, आर्मी मूवमेंट की कर रहे थे रिकॉर्डिंग
जैसलमेर में तीन और संदिग्ध दबोचे, आर्मी मूवमेंट की कर रहे थे रिकॉर्डिंग

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर संदिग्धों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. जैसलमेर में रविवार को लाठी इलाके में पकड़े गए एक संदिग्ध के बाद सोमवार को अब मोहनगढ़ इलाके में तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है. पकड़े गए तीनों संदिग्ध आर्मी के मूवमेंट की फोटोग्राफी कर रहे थे. मोहनगढ़ पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी है. बाद में इन्हें सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जाएगा. संदिग्धों के मोबाइल में संवेदनशील जानकारी बताई जा रही है. जैसलमेर में गत चार दिन में सात संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं.भारत-पाक बीच चल रहे तनाव के कारण पूरे बॉर्डर इलाके में हाई अलर्ट जारी है. लिहाजा पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सर्तक हैं. सोमवार को सुबह मोहनगढ़ के पीटीएम चौराहे के पास सेना का मूवमेंट हो रहा था. उसको तीन लोग अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करने लगे. सेना के अधिकारियों ने जब उनको ऐसा करते देख मना किया तो वे तीनों ही वहां से भागने लगे. शक होने पर सेना के अधिकारियों ने उनको अपने कब्जे में ले लिया और जैसलमेर स्थित सदर थाने के सुपुर्द कर दिया. वहां से उनको मोहनगढ़ थाने भिजवा दिया गया. मोहनगढ़ थाने में तीनों से कड़ाई से पूछताछ चल रही है.संदिग्धों के मोबाइल में संवेदनशील जानकारी बताई जा रही है. उनके मोबाइल में संदिग्ध व्हाट्सएप ग्रुप मिलने की भी जानकारी सामने आई है. व्हाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तानी लोगों के जुड़े होने की भी सूचना है. पकड़े गए लोगों में से एक युवक मिट्ठूराम मोहनगढ़ का बताया जा रहा है, जबकि दो अन्य पिता-पुत्र हैं. राजपाल और उसका पिता सरजीत सिंह गंगानगर के रहने वाले हैं. मिट्ठूराम के पाक विस्तापित होने की जानकारी सामने आ रही है. तीनों ही खेतों की रखवाली का कार्य करते हैं. तीनों से पुलिस और सेना के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. उसके बाद मोहनगढ पुलिस उनको जेआईसी को सौंपेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें