रविवार, 3 मार्च 2019

विंग कमांडर अभिनंदन की रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट, जांच में हुआ खुलासा

विंग कमांडर अभिनंदन की रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट, जांच में हुआ खुलासा
विंग कमांडर अभिनंदन की रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट, जांच में हुआ खुलासा

एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल जांच में यह सामने आया है कि उन्हें पैराशूट से जमीन पर लैंड करते वक्त रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से और पसली में चोट आई है. वह पाकिस्तान की हिरासत में 60 घंटे बिताने के बाद शुक्रवार रात भारत लौटे हैं.

आर्मी के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में हुई मेडिकल जांच में चोट की बात सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से में चोट है. माना जा रहा है कि यह चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी होगी.

सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद विंग कमांडर को कई मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ा रहा है. यह सब इसलिए किया जा रहा है कि जल्द से जल्द वे अपने काम पर लौट सकें.

जैसलमेर 18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम का संकल्प लेकर दिया संदेष

 जैसलमेर 18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम  का संकल्प लेकर दिया संदेष
 सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार के तहत मैराथन का आयोजन
 

  सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार के तहत दिनांक 03 मार्च 2019 को गड़ीसर चैराहा से जिले के  युवा मतदाताओं ने मैराथन के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने व पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने का संकल्प लिया । सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार सप्ताह के तहत मैराथन को खेल अधिकारी राकेष कुमार के निर्देषन में विकास अधिकारी पंचायत जैसलमेर किषन लाल विष्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर  रवाना
 किया ।
 जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिन जिले के युवा मतदाताओं ने18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम थीम पर संकल्प लिया तथा वोटर लिस्ट में नाम सत्यापन का संदेष दिया। स्वीप कार्यालय के बसन्त छंगाणी ने बताया कि मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताहिक कार्यक्रम के सातवें  दिन जिले के पुलिस विभाग,आई टी आई,डाईट, जिला खेल अधिकारी कार्यालयो से युवा मतदाताओं ने मतोत्सव का प्रचार-प्रसार किया । स्वीप कार्यालय के मांगीलाल सोनी, जयप्रकाष सारण, राजेन्द्रसिंह भाटी, सवाईलाल व षिवलाल उपस्थित रहे।

झालावाड मैराथॉन निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

झालावाड मैराथॉन निकाल मतदाताओं को किया जागरूक 


झालावाड 3 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन की सुविधा से आम मतदाता को अवगत कराने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा ‘‘मतदाता सत्यापन एवं सूचना कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत अनूठी पहल करते हुए 25 फरवरी से 3 मार्च तक जिले में ‘‘मतोत्सव-मत का अधिकार’’ सप्ताह का आयोजन किया गया। 
‘‘मतोत्सव-मत का अधिकार’’ सप्ताह के तहत आयोजित मतोत्सव के अन्तर्गत अंतिम दिन जिला खेल अधिकारी द्वारा ‘‘18 के हो गए हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम’’ थीम पर मिनी सचिवालय से राजकीय खेल संकुल तक मैराथॉन का आयोजन किया गया। मैरॉथान को उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामचरण शर्मा एवं न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय पारस कुमार जैन ने हरी झण्डी दिखाकर मिनी सचिवालय से रवाना किया। मैराथॉन मामा-भांजा, मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा, निर्भय सिंह सर्किल से होते हुए राजकीय खेल संकुल जाकर सम्पन्न हुई।
मैराथॉन में सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, पीटीएस के हैड कान्स्टेबल लालचन्द दांगी तथा पीटीएस के प्रशिक्षु जवानों ने भाग लिया। 

पुलवामा अटैक: कोटा के मुर्तजा ने की शहीदों के लिए 110 करोड़ की सहायोग राशि की पेशकश

पुलवामा अटैक: कोटा के मुर्तजा ने की शहीदों के लिए 110 करोड़ की सहायोग राशि की पेशकश


पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए लगातार देशवासी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मूलतया कोटा निवासी एवं मुबंई प्रवासी मुर्तजा अली ने शहीदों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 110 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की पेशकश की है. मुर्तजा ने पीएमओ में मेल करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का समय मांगा है.
पुलवामा अटैक: कोटा के मुर्तजा ने की शहीदों के लिए 110 करोड़ की सहायोग राशि की पेशकश

जानकारी के अनुसार साइंटिस्ट मुर्तजा के मेल के जवाब में पीएमओ ने उन्हें दो तीन दिन में मिटिंग फिक्स करने का जवाब भेजा है. मुर्तजा यह राशि शहीदों परिवारों की मदद के लिए अपनी टैक्सेबल आय से देंगे. मूर्तजा दिव्यांग हैं. वे जन्म से नेत्रहीन हैं. उन्होंने कोटा के कॉमर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उनका ऑटो मोबाइल का पुश्तैनी बिजनेस है. वे कोटा में स्टेशन क्षेत्र के रहने वाले हैं.

झालावाड़,विश्व वन्यजीव दिवस पर विद्यार्थियों ने ली वन्यजीव बचाने की शपथ

झालावाड़,विश्व वन्यजीव दिवस पर विद्यार्थियों ने ली वन्यजीव बचाने की शपथ


झालावाड़, 3 मार्च । विश्व वन्यजीव दिवस पर संकल्प अकेडमी झालावाड़ में सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वन्यजीव विशेषज्ञ अनिल रोजर्स ने बताया कि आने वाली पीढ़ी वन्यजीव संरक्षण की मुख्य सूत्रधार है अतः इन्हे जागरूक करना अतिआवश्यक है, मानव आबादी बढ़ने के साथ वन्यजीवों के प्राकृतिक स्थान ख्त्म होते जा रहे है हैं । साथ ही अवैध शिकार व पेडांे की कटाई एंव अवैध वन्यजीवों के व्यापार नें इनको खात्मे केे कगार पर ला दिया है । संकल्प अकेडमी के संचालक उदय भान सिंह ने कहा कि वन्यजीवांे के संरक्षण के लिए जो योगदान जिले के लिए अनिल रोजर्स ने दिया वो अभूतपूर्व है इन्होंनंे जिले को वन्यजीव संरक्षण के लिए देश प्रमुख स्थानों पर ला दिया है । इस दौरान अनिल रोजर्स व उदय भान सिंह ने बच्चों को वन्यजीव संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई ।