सोमवार, 4 मार्च 2019

लोकसभा चुनाव: इन 5 सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें, दो पर राजघरानों की साख पर दांव!

लोकसभा चुनाव: इन 5 सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें, दो पर राजघरानों की साख पर दांव!

लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान के 5 निर्वाचन क्षेत्रों में चर्चित चेहरे चुनावी मैदान में नजर आ सकते हैं. इनमें दो सीटों पर पूर्व राजघरानों की साख भी दांव पर लग सकती है. यहां पढ़ें, राजस्थान की इन पांच सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें...

 लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच सीटों पर चुनावी मैदान में चर्चित चेहरे नजर आ सकते हैं. इनमें दो सीटों पर पूर्व राजघरानों की साख भी दांव पर लगने की अटकलें सियासी गलियारों में लगाई जा रही है. दअरसल, इन पांचों सीटों पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर लगाए जा रहे कयासों को लेकर इन सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. इन सीटों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभग गहलोत, पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी, विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे को टक्कर देने वाले मानवेंद्र  सिंह, गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगवा नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और कोट के पूर्व राजघराने के सदस्य इज्येराज सिंह की दावेदारी के चर्चे हैं. यहां पढ़ें, राजस्थान की इन पांच सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें...

सिरोही : इमारत में पैंथर के घुसने से हड़कंप...

सिरोही : इमारत में पैंथर के घुसने से हड़कंप...

सिरोही. राजस्थान का हिल स्टेशन माउण्टआबू जो अपनी वदियों और फिजाओं के लिए मसुर है.जिसको देखने के लिए लोग दूर -दूर से आते है और अपने हॉलीडे को एंजॉय करते है.लेकिन कुछ दिनों से पैन्थर और भालू रिहायशी इलाको में घुमते नजर आ रहे है.वहीं बीती रात एक पैन्थर घर में ही घुस गया और बिना नुकसान पहुंचे वह से चला गया.यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

यह घटना ब्रह्माकुमारीज संस्था के पांडव भवन स्थित सुखधाम बिल्डिंग की है. जिसमें दरवाजे से होते हुए पेन्थर घर की अन्दर दाखिल हो गया. उस समय पहरेदारी कर रहे संस्था के सदस्यों ने देखा इसके बाद वह विचरण करते हुए बिना कोई नुकसान पहुंचाये चला गया.

 जानकारी के अनुसार हिल स्टेशन पर यू तो पैंथर के मूवमेंट की खबरें आती रहती है. 1 मार्च को देर रात करीब 1 बजे पैंथर  पांडव भवन के एक रूम में प्रवेश करता है. जहां वह कुछ ढूंढ़ता है. कुछ हलचल होने पर पैंथर तुरंत रूम से बाहर निकल कर जंगल की ओर भाग जाता है.  भालुओं के बाद अब पैंथर की आबादी क्षेत्र में आने की घटनाए बढ़  रही है.  माना जा रहा है की इस बार हुई काम बारिश के चलते जंगल में पानी कमी हो गई है. जिसके चलते जंगली जानवर पानी और खाने की तलाश में आबादी क्षेत्र में लगातार आ रहे है.  

रविवार, 3 मार्च 2019

विंग कमांडर अभिनंदन की रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट, जांच में हुआ खुलासा

विंग कमांडर अभिनंदन की रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट, जांच में हुआ खुलासा
विंग कमांडर अभिनंदन की रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट, जांच में हुआ खुलासा

एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल जांच में यह सामने आया है कि उन्हें पैराशूट से जमीन पर लैंड करते वक्त रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से और पसली में चोट आई है. वह पाकिस्तान की हिरासत में 60 घंटे बिताने के बाद शुक्रवार रात भारत लौटे हैं.

आर्मी के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में हुई मेडिकल जांच में चोट की बात सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से में चोट है. माना जा रहा है कि यह चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी होगी.

सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद विंग कमांडर को कई मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ा रहा है. यह सब इसलिए किया जा रहा है कि जल्द से जल्द वे अपने काम पर लौट सकें.

जैसलमेर 18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम का संकल्प लेकर दिया संदेष

 जैसलमेर 18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम  का संकल्प लेकर दिया संदेष
 सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार के तहत मैराथन का आयोजन
 

  सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार के तहत दिनांक 03 मार्च 2019 को गड़ीसर चैराहा से जिले के  युवा मतदाताओं ने मैराथन के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने व पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने का संकल्प लिया । सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार सप्ताह के तहत मैराथन को खेल अधिकारी राकेष कुमार के निर्देषन में विकास अधिकारी पंचायत जैसलमेर किषन लाल विष्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर  रवाना
 किया ।
 जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिन जिले के युवा मतदाताओं ने18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम थीम पर संकल्प लिया तथा वोटर लिस्ट में नाम सत्यापन का संदेष दिया। स्वीप कार्यालय के बसन्त छंगाणी ने बताया कि मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताहिक कार्यक्रम के सातवें  दिन जिले के पुलिस विभाग,आई टी आई,डाईट, जिला खेल अधिकारी कार्यालयो से युवा मतदाताओं ने मतोत्सव का प्रचार-प्रसार किया । स्वीप कार्यालय के मांगीलाल सोनी, जयप्रकाष सारण, राजेन्द्रसिंह भाटी, सवाईलाल व षिवलाल उपस्थित रहे।

झालावाड मैराथॉन निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

झालावाड मैराथॉन निकाल मतदाताओं को किया जागरूक 


झालावाड 3 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन की सुविधा से आम मतदाता को अवगत कराने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा ‘‘मतदाता सत्यापन एवं सूचना कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत अनूठी पहल करते हुए 25 फरवरी से 3 मार्च तक जिले में ‘‘मतोत्सव-मत का अधिकार’’ सप्ताह का आयोजन किया गया। 
‘‘मतोत्सव-मत का अधिकार’’ सप्ताह के तहत आयोजित मतोत्सव के अन्तर्गत अंतिम दिन जिला खेल अधिकारी द्वारा ‘‘18 के हो गए हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम’’ थीम पर मिनी सचिवालय से राजकीय खेल संकुल तक मैराथॉन का आयोजन किया गया। मैरॉथान को उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामचरण शर्मा एवं न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय पारस कुमार जैन ने हरी झण्डी दिखाकर मिनी सचिवालय से रवाना किया। मैराथॉन मामा-भांजा, मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा, निर्भय सिंह सर्किल से होते हुए राजकीय खेल संकुल जाकर सम्पन्न हुई।
मैराथॉन में सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, पीटीएस के हैड कान्स्टेबल लालचन्द दांगी तथा पीटीएस के प्रशिक्षु जवानों ने भाग लिया।