रविवार, 3 मार्च 2019

अलवर: हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन और उसके पति पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर: हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन और उसके पति पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर: हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन और उसके पति पर लगाए गंभीर आरोप
राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़बास में संचालित एक राजकीय बालिका छात्रावास में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने वार्डन पर अभद्रता करने, घर का काम करवाने और वार्डन के पति व अन्य से जबरन दोस्ती करने का दबाव डालने के आरोप लगाए हैं. पुलिस के मुताबिक शिकायत में छात्राओं ने बताया कि वार्डन अश्लीलता करती है और अपने पति व एक अन्य से दोस्ती करने के लिए दबाव डालती है. छात्राओं ने प्रधानाचार्य को लिखा कि वार्डन नीलकमल कुछ छात्राओं को फुसलाकर अपने घर ले गई, वहां वार्डन का पति उनसे अभद्र करने लगा. छात्राओं ने अपने प्रार्थना-पत्र में लिखा है कि वार्डन का पति रामकेश शर्मा घर पर उनके साथ जबरदस्ती की और परेशान किया. बालिका ने आरोप लगाया कि आरोपी उससे दोस्ती करना चाहता था. बता दें कि प्रार्थना-पत्र में कई बालिकाओं ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं.

छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राओं ने शिकायत में बताया कि छात्राओं से वार्डन के पति ने प्रेम संबंध  बनाने के लिए दबाव बनाया. मामले की सूचना जब प्रशासन को मिली तो पुलिस एवं प्रशासन हरकत में आया और बिना किसी देरी के पुलिस टीम एवं पटवारी अजय कुमार छात्रावास पहुंचे, जहां पुलिस टीम एवं पटवारी को भी छात्राओं ने मामले से अवगत कराया.

मामले का खुलासा जब हुआ जब प्रधानाचार्य सुखीराम एवं अलवर जिला मिस्त्री मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष धीरूभाई हॉस्टल में वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के स्वदेश लौटने की खुशी में लड्डू बांटने के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद वहां मौजूद छात्राओं ने प्रधानाचार्य को लिखित शिकायत देकर वार्डन द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत से अवगत कराया.पीड़ित छात्राओं ने मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है, इसके बाद पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बालिकाओं के बयान दर्ज किए है और मामले की जांच शुरू कर दी. देर रात वार्डन नीलकमल एवं उसके पति नरेश यादव तथा रामकेश शर्मा के खिलाफ 2 बालिकाओं ने लिखित शिकायत दी. वहीं थाना प्रभारी रविन्द्र कविया ने बताया कि मामले को 354, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल मामले की जांच आरपीएस अधिकारी नेहा अग्रवाल को जांच सौंपी गई है.

शनिवार, 2 मार्च 2019

पाकिस्तान में मुझे शारीरिक नहीं, मानसिक यातनाएं दी गई- विंग कमांडर अभिनंदन

पाकिस्तान में मुझे शारीरिक नहीं, मानसिक यातनाएं दी गई- विंग कमांडर अभिनंदन

IAF Pilot Abhinandan Varthman (ANI Pic)
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान से लौटने के बाद अपना दर्द बयां किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के मुताबिक खबर दी है कि अभिनंदन ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अधिकारियों को बताया कि उन्हें पाकिस्तान में शारीरिक पीड़ा तो नहीं दी गई, लेकन उन्हें काफी मानसिक यातनाएं दी गई।


बुधवार को एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराते वक्त मिग-21 बिसन में सवार अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभिनंदन करीब 50 से ज्यादा घंटे तक पाकिस्तान की हिरासत में रहे। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले के उद्देश्य से जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन कर फायरिंग की। जिसका जवाब देने के लिए भारतीय लड़ाकू विमानों ने आसमान में उन्हें सीधी चुनौती दी। जिसके बाद पाकिस्तानी विमानों को भाग खड़ा होना पड़ा।


इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन से अस्पताल जाकर मुलाकात की। अभिनंदन शुक्रवार रात लगभग सवा नौ बजे अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते दिल्ली लौटे हैं।

ऐसे पाकिस्तान की सेना के हिरासत में आए अभिनंदन

विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के अधिकारियों की तरफ से उस वक्त पकड़ लिया गया था जब नियंत्रण रेखा के उस पार उनका मिग-21 बिसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान उन्होंने एक पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराया। लेकिन, जब वे पैराशूट का इस्तेमाल कर नीचे उतरे तो उन्हें पता चला कि वह पाकिस्तान के नियंत्रण वाले जम्मू कश्मीर में है और उन्हें पाकिस्तान सेना के हवाले कर दिया गया।

भारत वापस आने के बाद अब वायु सेना के पायलट अभिनंदन को ‘कूलिंग डाउन’ की प्रक्रिया के तहत गुजरना होगा और ये चीजें अभी कुछ दिनों तक लगातार जारी रह सकती है। इस अभ्यास के तहत उन्हें मेडिकल पर्यवेक्षण में रखा जाएगा और एयर फोर्स की तरफ से काउंसलिंग कराई जाएगी।

भारत पहुंचने के बाद अभिनंदन को शुरुआती जांच से गुजरना पड़ा। उनका शनिवार को कुछ और मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अब वायुसेना की पहली प्राथमिकता अभिनंदन के स्वास्थ्य को सामान्य हालत में लाने की है।

जैसलमेर कस्‍बा फलसूण्‍ड मुख्‍य बाजार में कपडा व्‍यापारी के साथ मारपीट करने वाले तीन मुल्‍जिम गिरफ्तार

पुलिस थाना फलसूण्‍ड जिला जैसलमेर द्वारा दुकानदार के मारपीट करने वालो के खिलाफ त्वरित कार्यवाही

 जैसलमेर कस्‍बा फलसूण्‍ड मुख्‍य बाजार में कपडा व्‍यापारी के साथ मारपीट करने वाले तीन मुल्‍जिम गिरफ्तार

 जैसलमेर दिनांक 28-02-2019 को कस्‍बा फलसण्‍ड के मुख्‍य बाजार में स्‍थित दुकान बीआर कलोथ स्‍टोर में घुसकर कपडा व्‍यापारी भोमाराम पुत्र बाबुराम दर्जी निवासी हेमसागर व बिच बचाव करने आये करनाराम पुत्र सांंगाराम दर्जी निवासी हेमसागर के साथ भूरदान चारण निवासी कजोई व दो अन्‍य ने मारपीट कर घायल कर दिया था जिस फलसूण्‍ड बाजार के व्‍यापारियों व दुकानदारों में भारी आक्रोश था दुकानदारों ने मुल्‍जिमानों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बाजार बंद करने की चेतावनी दी। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड वगतसिंह उपनिरीक्षक  मय जाब्‍ता द्वारा मुल्‍जिमानों की तलाश शुरु की तथा जिला साईबर टीम से सहयोग प्राप्‍त कर उक्‍त मुल्‍जिमानों को तकनिकी आधार पर ट्रेस कर तीनों मुल्‍जिमान भूरदान पुत्र सूरजमल दान चारण निवासी कजोई , रवि पुत्र मोहनदान चारण निवासी उंजला थाना पोकरण, नवीन चारण पुत्र कुमेरदान चारण निवासी भीखोडाई पुलिस थाना फलसूण्‍ड को घटना कारित करने के मात्र दो दिनों में गिरफ्तार कर दुकान में घुसकर मारपीट करने के संबंध में अनुसंधान शुरु किया गया। तथा मुल्‍जिानों द्वारा घटना में प्रयुक्‍त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। फलसूण्‍ड बाजार के व्‍यापारियों व दुकानदारों द्वारा मुल्‍जिमानों की तुरंत गिरफ्तारी करने पर फलसूण्‍ड पुलिस को धन्‍यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर चोरी व नकबजनी की अन्र्तराज्य गैंग का पर्दाफास चार दस्तायाब

बाड़मेर चोरी व नकबजनी की अन्र्तराज्य गैंग का पर्दाफास चार दस्तायाब 
           

बाड़मेर श्रीमति राषी डोगरा डूडी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले मे चोरी व नकबजनी की बढती वारदातो के उपर अकूंष लगाने के लिए श्री रतनलाल भार्गव अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री विनोद कुमार छिपा वृताधिकारी बालोतरा के निर्देषन में श्री तेजुसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व मे बलदेवराम उ0नि0, पन्नाराम एएसआई, रावताराम एएसआई, अमरसिंह हैड कानि0 606, पेमाराम कानि0 586, मेहराराम कानि0 77, निम्बसिंह कानि0 220, डूंगराराम कानि0 928, दिनेष कुमार कानि0 1142, भंवरलाल कानि0 819, चन्द्रपालसिंह कानि0 869 मुकेष कुमार 1031, सुरेन्द्र कुमार कानि0 158, पेम्पसिंह कानि0 992 व जिला उदयपुर से कानि0 नरेन्द्रसिंह 539 की अलग अलग टीमे गठीत कर आवष्यक निर्देष प्रदान दिये गये थे। उक्त टीमो द्वारा आसुचना एवं तकनिकी सहायता  के माध्यम से तलाष पतारसी व सुरागरसी कर मुस्तबा सोमा पुत्र वगता जाति गरासिया उम्र 45 साल निवासी तलाब फली देवला पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर, मोहन पुत्र रामाराम जाति गरासिया उम्र 30 साल निवासी सेलथो की फली निवासी मालप पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही, शंकर पुत्र ओगाराम जाति गरासिया उम्र 32 साल निवासी बेरस फली मालेला पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही व लादूराम पुत्र मालाराम जाति गरासिया उम्र 25 साल निवासी कालम्बरी वरली पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की। उक्त मुस्तबाओ से पुछताछ पर निम्न वारदाते अलग-अलग सदस्यो द्वारा मिलकर रात्री मे बन्द मकान व मन्दिरो मे वारदाते करना स्वीकार किया। इनसे कई ओर भी वारदाते खुलने की सम्भावना है। इनके द्वारा महिलावास पीएस सिवाना, माताजी का मन्दिर गूंगा पीएस षिव, गरीबनाथ मन्दिर षिव बाड़मेर, माता राणी भटीयाणी मन्दिर जोगीदास का गांव पीएस झिझनियाली, काली डूंगरी मन्दिंर पीएस कोतवाली जैसलमेर, दस दुकानो के पास माताजी का मन्दिंर जैसलमेर, जैसलमेर शहर मे मन्दिर व बन्द मकानो मे, सिरादेवी मन्दिर बावड़ी फलौदी जोधपुर ग्रामिण, चामुण्डा माता मन्दिर तखतगढ के पास पाली, बन्द मकान फालना पाली, बन्द मकान सुमेरपुर पाली, बन्द मकान पिण्डवाड़ा सिरोही, मोटरसाईकिल चोरी पिण्डवाडा सिरोही, आमली रोड बन्द मकान मे पिण्डवाड़ा सिरोही, हनुमान मन्दिरं टोल नाके पास आबूरोड़ सिरोही़़, सनावड़ा गांव मन्दिर सिरोही, जैन मन्दिर सिरोही, बालवाला जैन मन्दिर सिरोही, माताजी का मन्दिर गोगुन्दा उदयपुर, गुजरात राज्य मे डीसा के पास गांव मे, सुरत रेल्वे स्टेषन के पास जैन मन्दिर, सुरत शहर मे दो जगह चोरीया करना स्वीकार किया है। इनके विरूद्व पूर्व मे भी चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज है।

बाड़मेर.*गांधी चौक में 4 मार्च को खुलेगा" शहीद सैलून",एकत्रित राशि दी जाएगी शहीदो के परिवारजनो को

*शहीदों के सम्मान में बाड़मेर के सेन समाज का अनूठा प्रयास*

बाड़मेर.*गांधी चौक में 4 मार्च को खुलेगा" शहीद सैलून",एकत्रित राशि दी जाएगी
शहीदो के परिवारजनो को*

बाड़मेर.गत 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए
सीआरपीएफ के 40 जवानों को देशभर में श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा देश
लगा हुआ है वहीं इस हमले का जवाब भी भारत सरकार द्वारा एयर स्ट्राइक कर
दिया गया है लेकिन शहीदों के सम्मान में अभी भी पूरा देश विभिन्न प्रकार
की कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं इसी कड़ी में भारत पाकिस्तान की सीमा पर
स्थित बाड़मेर जिले के सेन समाज के लोग अनोखे तरीके से शहीदों को
श्रद्धांजलि तथा उनके परिवार जनों के लिए मदद करने के लिए एक कार्यक्रम
आयोजित करेंगे।
4 मार्च को बाड़मेर शहर के गांधी चौक में सेन समाज द्वारा शहीद सैलून
खोलकर कर 11 कुर्सियां लगाई जाएगी जिसमें सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:00
बजे तक बाल कटिंग व सेविंग करने का काम किया जाएगा इस कार्यक्रम में आने
वाली राशि को शहीदों के परिवार जनों को भेजी जाएगी
बाड़मेर सेन समाज के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि 4 मार्च को शहर के गांधी
चौक में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक
अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है साथ ही सेन समाज की कई लोग इस
कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेकर अपनी हिस्सेदारी
रख रहे हैं