शनिवार, 2 मार्च 2019

बाड़मेर चोरी व नकबजनी की अन्र्तराज्य गैंग का पर्दाफास चार दस्तायाब

बाड़मेर चोरी व नकबजनी की अन्र्तराज्य गैंग का पर्दाफास चार दस्तायाब 
           

बाड़मेर श्रीमति राषी डोगरा डूडी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले मे चोरी व नकबजनी की बढती वारदातो के उपर अकूंष लगाने के लिए श्री रतनलाल भार्गव अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री विनोद कुमार छिपा वृताधिकारी बालोतरा के निर्देषन में श्री तेजुसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व मे बलदेवराम उ0नि0, पन्नाराम एएसआई, रावताराम एएसआई, अमरसिंह हैड कानि0 606, पेमाराम कानि0 586, मेहराराम कानि0 77, निम्बसिंह कानि0 220, डूंगराराम कानि0 928, दिनेष कुमार कानि0 1142, भंवरलाल कानि0 819, चन्द्रपालसिंह कानि0 869 मुकेष कुमार 1031, सुरेन्द्र कुमार कानि0 158, पेम्पसिंह कानि0 992 व जिला उदयपुर से कानि0 नरेन्द्रसिंह 539 की अलग अलग टीमे गठीत कर आवष्यक निर्देष प्रदान दिये गये थे। उक्त टीमो द्वारा आसुचना एवं तकनिकी सहायता  के माध्यम से तलाष पतारसी व सुरागरसी कर मुस्तबा सोमा पुत्र वगता जाति गरासिया उम्र 45 साल निवासी तलाब फली देवला पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर, मोहन पुत्र रामाराम जाति गरासिया उम्र 30 साल निवासी सेलथो की फली निवासी मालप पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही, शंकर पुत्र ओगाराम जाति गरासिया उम्र 32 साल निवासी बेरस फली मालेला पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही व लादूराम पुत्र मालाराम जाति गरासिया उम्र 25 साल निवासी कालम्बरी वरली पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की। उक्त मुस्तबाओ से पुछताछ पर निम्न वारदाते अलग-अलग सदस्यो द्वारा मिलकर रात्री मे बन्द मकान व मन्दिरो मे वारदाते करना स्वीकार किया। इनसे कई ओर भी वारदाते खुलने की सम्भावना है। इनके द्वारा महिलावास पीएस सिवाना, माताजी का मन्दिर गूंगा पीएस षिव, गरीबनाथ मन्दिर षिव बाड़मेर, माता राणी भटीयाणी मन्दिर जोगीदास का गांव पीएस झिझनियाली, काली डूंगरी मन्दिंर पीएस कोतवाली जैसलमेर, दस दुकानो के पास माताजी का मन्दिंर जैसलमेर, जैसलमेर शहर मे मन्दिर व बन्द मकानो मे, सिरादेवी मन्दिर बावड़ी फलौदी जोधपुर ग्रामिण, चामुण्डा माता मन्दिर तखतगढ के पास पाली, बन्द मकान फालना पाली, बन्द मकान सुमेरपुर पाली, बन्द मकान पिण्डवाड़ा सिरोही, मोटरसाईकिल चोरी पिण्डवाडा सिरोही, आमली रोड बन्द मकान मे पिण्डवाड़ा सिरोही, हनुमान मन्दिरं टोल नाके पास आबूरोड़ सिरोही़़, सनावड़ा गांव मन्दिर सिरोही, जैन मन्दिर सिरोही, बालवाला जैन मन्दिर सिरोही, माताजी का मन्दिर गोगुन्दा उदयपुर, गुजरात राज्य मे डीसा के पास गांव मे, सुरत रेल्वे स्टेषन के पास जैन मन्दिर, सुरत शहर मे दो जगह चोरीया करना स्वीकार किया है। इनके विरूद्व पूर्व मे भी चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज है।

बाड़मेर.*गांधी चौक में 4 मार्च को खुलेगा" शहीद सैलून",एकत्रित राशि दी जाएगी शहीदो के परिवारजनो को

*शहीदों के सम्मान में बाड़मेर के सेन समाज का अनूठा प्रयास*

बाड़मेर.*गांधी चौक में 4 मार्च को खुलेगा" शहीद सैलून",एकत्रित राशि दी जाएगी
शहीदो के परिवारजनो को*

बाड़मेर.गत 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए
सीआरपीएफ के 40 जवानों को देशभर में श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा देश
लगा हुआ है वहीं इस हमले का जवाब भी भारत सरकार द्वारा एयर स्ट्राइक कर
दिया गया है लेकिन शहीदों के सम्मान में अभी भी पूरा देश विभिन्न प्रकार
की कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं इसी कड़ी में भारत पाकिस्तान की सीमा पर
स्थित बाड़मेर जिले के सेन समाज के लोग अनोखे तरीके से शहीदों को
श्रद्धांजलि तथा उनके परिवार जनों के लिए मदद करने के लिए एक कार्यक्रम
आयोजित करेंगे।
4 मार्च को बाड़मेर शहर के गांधी चौक में सेन समाज द्वारा शहीद सैलून
खोलकर कर 11 कुर्सियां लगाई जाएगी जिसमें सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:00
बजे तक बाल कटिंग व सेविंग करने का काम किया जाएगा इस कार्यक्रम में आने
वाली राशि को शहीदों के परिवार जनों को भेजी जाएगी
बाड़मेर सेन समाज के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि 4 मार्च को शहर के गांधी
चौक में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक
अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है साथ ही सेन समाज की कई लोग इस
कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेकर अपनी हिस्सेदारी
रख रहे हैं

*थार एक्सप्रेस पाकिस्तान से 588 यात्री आये,ट्रेन पाकिस्तान से भारत नही पहुंची अभी

*थार एक्सप्रेस पाकिस्तान से 588 यात्री आये,ट्रेन पाकिस्तान से भारत नही पहुंची अभी*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

बाडमेर भारत पाकिस्तान के बीच पश्चिमी सरहद से चलने वाली थार एक्सप्रेस आज अभी तक भारत निहि पहुंची।हालांकि कन्फर्मेशन रेल वे को मिल गई है।।आज यात्रियों की अधिकता के कारण ट्रेन आने में देरी बताई जा रही है। सूत्रानुसार थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान से 588 यात्री भारत पहुंच रहे है जिसमे 138 भारतीय और 440 पाकिस्तान नागरिक है।।इस बार पाकिस्तान से बड़ी संख्या में यात्री भारत आये है इधर भारत से पाक गई थार एक्सप्रेस में 256 यात्री ही पकिस्तान गए जिसमे 80 भारतीय और 176 पाकिस्तान नागरिक है। भारत पाक के बीच चल रहे तनाव का असर पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों की संख्या पर पड़ा है।

SOG ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर 3 लोगों की हत्या और करोड़ों की डकैती की साजिश को किया नाकामयाब

SOG ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर 3 लोगों की हत्या और करोड़ों की डकैती की साजिश को किया नाकामयाब


जयपुर. एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नागौर और धौलपुर में दबिश देते हुए 8 शातिर बदमाशों को हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. एसओजी ने बदमाशों के पास से पांच पिस्टल, एक देसी कट्टा, कारतूस, मैगजीन और अन्य सामान भी बरामद किया है.

एसओजी की गिरफ्त में आए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह 3 लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले थे. साथ ही 3 करोड़ रुपये की डकैती भी डालने वाले थे. एसओजी ने मुखबीर की सूचना पर नागौर में दबिश देकर कुलदीप सिंह उर्फ केडी बन्ना को गिरफ्तार किया. कुलदीप को गिरफ्तार करने के बाद मौके पर मिली सूचना के आधार पर एसओजी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बस्तीराम, चंद्रशेखर, बुटाटी और चीकू को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए.


धौलपुर में हथियार सप्लाई कर की जानी थी जेल अधिकारी की हत्या
एसओजी के हत्थे चढ़े बदमाश कुलदीप ने बताया कि वह हथियार धौलपुर में शातिर बदमाश लक्ष्मण सिंह राजपूत को डिलीवर करने वाला था, जिस पर एसओजी की एक टीम धौलपुर पहुंची. वहां उन्होंने दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए लक्ष्मण सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया. आरोपी लक्ष्मण ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका जीजा रामदत्त ठाकुर भरतपुर की सेवर जेल में बंद है. वहां एक जेल अधिकारी उसे सुविधाएं मुहैया नहीं करवा रहा है, जिसके चलते जीजा ने ही उसे जेल अधिकारी को मारने के आदेश दिए हैं. जीजा के आदेश पर ही लक्ष्मण सिंह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जेल अधिकारी को मौत के घाट उतारने वाला था और इसके साथ ही शातिर बदमाश गगन पंडित की भी हत्या करने वाला था.


हत्या की वारदातों को अंजाम देने के बाद लक्ष्मण अपनी गैंग के साथ मिलकर धौलपुर में एक व्यापारी के यहां 3 करोड़ रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम देना चाहता था. एसओजी टीम ने आरोपी लक्ष्मण सिंह की निशानदेही पर उसकी गैंग में शामिल यज्ञदत्त, बनवारी लाल और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूछताछ में अनेक बड़े खुलासे होने की संभावना है. 

जोधपुर में लोडेड विदेशी पिस्टल के साथ दो खनन माफिया गिरफ्तार, बिना नंबर की गाड़ी भी बरामद

जोधपुर में लोडेड विदेशी पिस्टल के साथ दो खनन माफिया गिरफ्तार, बिना नंबर की गाड़ी भी बरामद


जोधपुर. ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान दो खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान इनके पास से लोडेड विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई है. इसके अलावा पुलिस ने माफियाओं के पास से बिना नंबर की कैंपर गाड़ी भी बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक राहुल बहराठ ने बताया कि 1 मार्च की अलसुबह भोपालगढ़ विकास अधिकारी त्रिलोक राम दैया पर अज्ञात हमलावरों द्वारा उनके घर पर ही  गोली चलाकर मारने का प्रयास किया गया था. लेकिन पिस्टल नहीं चलने के कारण हमलावर भोपालगढ़ विकास अधिकारी पर फायर नहीं कर सके और वहां से फरार हो गए. इसी के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में नाकाबंदी की जा रही थी. उसी दौरान बिना नंबर की कैंपर गाड़ी में सवार मेकराम और महेंद्र को पुलिस थाना भोपालगढ़ की टीम द्वारा रोका गया और उनकी तलाशी ली गई.


तलाशी के दौरान उनके पास से लोडेड विदेशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध बजरी खनन करते हैं, जिनके और भी कई पुलिस थानों में मारपीट व चोरी के मामले दर्ज हैं.


फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही भोपालगढ़ विकास अधिकारी के ऊपर अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए हमले के प्रयास में प्रयुक्त आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाशने में जुटी हुई है.