बुधवार, 13 सितंबर 2017

बाड़मेर जिला कलक्टर ने दिए गौरव पथ का कार्य रोकने के आदेश



बाड़मेर जिला कलक्टर ने दिए गौरव पथ का कार्य रोकने के आदेश
बाड़मेर, 13 सितंबर। जिला मुख्यालय पर गौरव पथ के निर्माण मंे गुणवत्ता युक्त सामग्री इस्तेमाल नहीं किए जाने एवं डिवाइडर की वजह से यातायात प्रभावित होने संबंधित शिकायतांे के बाद जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने यह कार्य रोकने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गौरव पथ के निर्माण एवं बड़ी साइज का डिवाइडर बनाने संबंधित काफी शिकायतांे के बाद कार्य रोकने के आदेश दिए गए है। इधर, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने भी बुधवार शाम कार्य स्थल पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने एवं सड़क की चौड़ाई कम होने के बावजूद बड़ी साइज का डिवाइडर बनाए जाने के संबंध मंे जिला कलक्टर को अवगत कराया।

जालोर 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित



जालोर 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

जालोर, 13 सितम्बर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के तहत 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एलएन सोनी ने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं में वार्ड पंचों के 13 रिक्त पदों पर उप चुनाव के तहत 13 सितम्बर बुधवार को नाम निर्देशन पत्रा वापस लेने के पश्चात् 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। एक वार्ड पंच के पद पर नाम निर्देशन पत्रा प्राप्त नहीं होने से पद रिक्त रहा।

उन्होंने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन में आहोर पंचायत समिति की चवरछा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में हस्तुदेवी व बांकली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 में कुकाराम, सायला पंचायत समिति की तूरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में हरिसिंह व तालियाणा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में तीजो देवी, भीनमाल पंचायत समिति की नांदिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 में रीमजान, सांचैर पंचायत समिति की लाछीवाड़ ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 में देवाराम व वार्ड संख्या 5 में दीवा, चितलवाना पंचायत समिति की वीरावा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 7 में गोरधनराम व खेजड़ियाली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 में उदा तथा रानीवाड़ा पंचायत समिति की सेवाड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में धनवन्ती देवी, भाटीप ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 में जगमालाराम व दहीपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 में वगताराम निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार जालोर पंचायत समिति की मेड़ाउपरला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 में वार्ड पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्रा प्राप्त नहीं होने से पद रिक्त रहा।

---000---

जिला स्तरीय मासिक जनसुनवाई का समय बदला



जालोर, 13 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिमाह द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई ‘‘जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर’’ के समय में बदलाव किया गया है। अब यह दोपहर 2 बजे के स्थान पर सुबह 11 बजे से होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिमाह द्वितीय गुरूवार को आयोजित आयोजित होने वाली जनसुनवाई के समय में संशोधन किया गया है। भविष्य में यह जनसुनवाई दोपहर 2 बजे के स्थान पर सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 14 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। कोई भी परिवादी निर्धारित समय पर कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पहुंचकर अपना परिवाद प्रस्तुत कर सकते हैं।

----000----

सांसद देवजी पटेल सोमवार को बैठक लेंगे



जालोर, 13 सितम्बर। सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 18 सितम्बर सोमवार को कलेक्टेªट सभागार मंे विभिन्न बैठकों का आयोजन होगा। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सांसद पटेल सवेरे 10 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक तथा दोपहर 3 बजे सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत होतीगांव के विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे।

---000---

मुख्यमंत्राी विद्युत सुधार अभियान के तहत गठित समिति की बैठक सोमवार को



जालोर, 13 सितम्बर। मुख्यमंत्राी विद्युत सुधार अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 18 सितम्बर सोमवार को सायं 5.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में होगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के अधीक्षण अभियंता बी.एल.दईया ने बताया कि बैठक में अभियान के तहत बिजली तंत्रा में ढांचागत सुधार, अच्छी गुणवता की बिजली उपलब्ध करवाने, बिजली संबंधी समस्याओं के तुरन्त समाधान एवं विद्युत छीजत कम करने, विभिन्न कार्यकारी एजेन्सियों व विभागों में समन्वय तथा अभियान के प्रबोधन व समीक्षा तथा प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया जायेगा।

---000---

25 सितम्बर को वाहन पंजीयन सेवाओं के लिए परिवहन कार्यालय रहेगा बंद



जालोर, 13 सितम्बर। परिवहन विभाग जालोर के क्षेत्राधिकार में 26 सितम्बर से ‘वाहन 4.0’ आॅनलाइन संचालन कार्य प्रारंभ करने के लिए 25 सितम्बर को वाहन पंजीयन संबंधी सेवाओं के लिए परिवहन कार्यालय बंद रहेगा ।

जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना ने बताया कि परिवहन विभाग के निर्देशानुसार परिवहन विभाग जालोर के क्षेत्राधिकार में ‘‘वाहन 4.0’’ का संचालन 26 सितम्बर से प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में 25 सितम्बर को वाहन पंजीयन संबंधी सेवाओं के लिए आमजन के लिए कार्यालय बंद रहेगा तथा पूर्व में किसी ने पंजीयन संबंधी कोई आवेदन किया है तो 18 सितम्बर तक निस्तारण करवा लेवें। उसके बाद आवेदन संबंधी कठिनाई के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे। 26 सितम्बर से परिवहन कार्यालय में आमजन को सेवाएं पुनः प्रारम्भ की जाएगी।

---000----

आठ उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित



जालोर, 13 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी ने वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर आठ डीलरों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित किए हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि भीनमाल प्रवर्तन अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार रंगाला ग्राम के डीलर देवाराम पुत्रा केसाजी व बावड़ी ग्राम डीलर ग्राम सेवा सहकारी समिति बावड़ी की ओर से वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमिमता बरतने तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल से प्राप्त शिकायत की भीनमाल प्रवर्तन अधिकारी द्वारा की गई जांच में कोडीध्वेचा डीलर गुलाम खां के विरूद्ध अनियमितता पाये जाने पर प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। तवाव के उचित मूल्य दुकानदार नारायणराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर तवाव ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था तुरन्त प्रभाव से हटाई गई है। रंगाला ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था खोखा ग्राम डीलर अब्दुर शकूर को, कोड़ीध्वेचा की वैकल्पिक व्यवस्था जैसवास उचित मूल्य दुकानदार दीपेन्द्र कुमार को, बावड़ी ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था नोसराम उचित मूल्य दुकानदार रमेश कुमार को एवं तवाव ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था तवाव ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार पुनमंिसंह को दी गई है। भैंसवाड़ा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार रमेश कुमार की मृत्यु हो जाने पर दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था माधोपुरा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार खसाराम को दी गई है।

उन्होंने बताया कि सांचैर प्रवर्तन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर कोड ग्राम डीलर ग्राम सेवा सहकारी समिति कोड, हाडेतर ग्राम डीलर ग्राम सेवा सहकारी समिति हाडेतर, सिद्धेश्वर ग्राम डीलर मफाराम व बावरला ग्राम डीलर शंकराराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया गया है। कोड ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था भडवल ग्राम डीलर ईश्वरलाल, हाडेतर की वैकल्पिक व्यवस्था लासडी ग्राम डीलर समीम खां, सिद्धेश्वर ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था कारोला ग्राम के डीलर बहादुरसिंह व बावरला ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था हाडेचा ग्राम के डीलर जालमसिंह को सौंपी गई हैं। पमाणा ग्राम के डीलर गोरधनदास की मृत्यु हो जाने के कारण पमाणा ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था ग्राम सेवा सहकारी समिति बिजरोल को सौंपी गई है। इसी प्रकार जालोर प्रवर्तन निरीक्षक तालियाना ग्राम की डीलर कुमारी पंकज/पुराराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था दुधवा उचित मूल्य दुकानदार दलपतसिंह पुत्रा कल्याणसिंह को दी गई है।

---000---

जैसलमेर बीसूका में मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य उपलब्धि अर्जित करें- जिला कलक्टर


जैसलमेर बीसूका में मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य उपलब्धि अर्जित करें- जिला कलक्टर 

जैसलमेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बीसूका कार्यक्रम से जुडें सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभी से ही मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की उपलब्धि अर्जित करें। यह सुनिष्चित करें एवं रेटिंग वाले सभी सुत्रों में नियमित रूप से ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित होती रहें। उन्होंनंे कहा कि राज्य सरकार बीस सूत्री कार्यक्रम को गंभीरता से ले रही है इसलिए इन सूत्रों में पूरी गुणवता का ध्यान रखें एवं पात्र लोगों को लाभान्वित कर राहत पंहुचावें।

जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनंे बैठक में रेटिंग वाले बिन्दुआंे की सूत्रवार प्रगति की समीक्षा की एवं जिन विभागों के ‘‘ बी, सी एवं डी ‘‘ श्रेणी थी उनको विषेष प्रयास कर ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित करने के निर्देष दिये।

उन्होंने सचिव नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे शहरी क्षेत्र में गरीब लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ईडब्ल्यूएस/एलआईजी आवास योजना के प्रस्ताव बनवाकर उच्च स्तर से इसकी स्वीकृति प्राप्त करें ताकि शहरी आवास निर्माण के क्षेत्र में समय रहते अच्छी उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होंने इस कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर मीना ने रूटीन टीकाकरण कार्य में भी अच्छी प्रगति नहीं होने पर निर्देष दिये कि वे लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिषत बच्चांे का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना सुनिष्चित करें एवं साथ ही संस्थागत प्रसव मंे बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें। उन्होंनें महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिये कि वे भी टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव में पूरा सहयोग करें साथ ही क्रियाषील आंगनवाडी केन्द्रों की संख्या में बढोतरी लावें।

उन्होंनंे अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण क्षेत्र में भी पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के निर्देष दियें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शहरी गरीब परिवारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए शहरी पोप योजना में अधिक से अधिक ऋण आवेदन पत्र तैयार कर उसकी स्वीकृति करावें।

समय पर भेजें मासिक सूचना

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीसूका के संबंध में प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 5 तारीख तक आयोजना अधिकारी को उपलब्ध करवा दें। आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने बैठक में बीसूका के माह अगस्त तक की विभागवार प्रगति से अवगत कराया।

-----000-----

पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव -2017

पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक में

उप चुनाव के लिए 2 प्रत्याषी रहे मैदान में

जैसलमेर, 13 सितम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम-2017 के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक (सामान्य महिला) में रिक्त पद पर होने वाले उप चुनाव के लिये नाम निर्देषन पत्र वापस लेने की तिथि बुधवार, 13 सितम्बर को निर्दलीय प्रत्याषी लक्ष्मी कंवर ने अपना नाम वापस ले लिया है।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर हसमंुख कुमार ने बताया कि जैसलमेर समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 में अब 2 प्रत्याषी चुनाव मैदान में रहें है जिसमें भारतीय जनता पार्टी की मंजू उर्फ मंजूला तथा इण्डियन नेषनल कांग्रेस की सुषीला है। उन्होंने बताया कि भाजपा की मंजूला को कमल एवं इण्डियन नेषनल कांग्रेस की सुषीला को हाथ चुनाव चिन्ह् आंवटित किया है।

----000----

ईवीएम मषीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेषन गुरूवार को

जैसलमेर, 13 सितम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार ईवीएम मषीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एनआईसी जैसलमेर कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूवार, 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। उन्होंनें जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेषनल कांग्रेस (ई), बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को पत्र पे्रषित कर आग्रह किया कि वे ईवीएम मषीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेषन के दौरान उपस्थित होवें।

----000----

जैसलमेर बीएडीपी में पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर  बीएडीपी में पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करावें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए इस कार्यक्रम से जुडें लाईन डिपार्टनेन्ट के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2015-16 और 2016-17 के जितने भी कार्य पूर्ण हो गए है उन सभी कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र ही जिला परिषद में पेष कर दें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि उनके जो भी बकाया कार्य उनको शीघ्र ही पूरा करवाकर पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें।

आधारभूत सुविधाएं विकसित करें

जिला कलक्टर, मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, उप वन संरक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर के साथ ही अन्य कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थें। उन्होंने बीएडीपी में विषेष रूप से आमजन से जुडें पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि वे इसमें विषेष रूचि दिखाकर कार्यो को निर्धारित की गई समयसीमा में पूर्ण करावें। उन्होंनें बैठक में वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 के कार्यो की प्रगति की लाईन डिपार्टमेन्ट वार विस्तार से समीक्षा की एवं कार्य देरी पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंनें कहा कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार का पैसा है इसलिए समय पर आंवटित धनराषि को खर्च कर आधारभूत सुविधाएं विकसित करावें।

जिला कलक्टर ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2016-17 तक के सभी कार्यो को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करवाकर पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंनें कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीएडीपी के कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखें एवं उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने बैठक में कार्यकारी एजेन्सीवार स्वीकृत कार्यो, पूर्ण कार्यो के साथ ही यूसी समायोजित की राषि के बारे में जानकारी दी वहीं कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे पूर्ण हुए कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र अतिषीघ्र पेष करें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, पीडब्लयूडी सुनील कालानी, विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, जैसलमेर धनदान देथा, सांकड़ा नारायणलाल सुथार, जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियन्ता पराग स्वामी, एस.डी. सोनी, उपस्थित थे।

---000---

सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मे कार्यो

को 30 अक्टूबर तक पूर्ण करावेंे - जिला कलक्टर


जैसलमेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों के साथ ही अन्य लाईन डिपार्टमेन्ट को निर्देष दिए कि वे इस योजना में वर्ष 2015-16 में स्वीकृत कार्यो को 30 सितम्बर तक एवं 2016-17 तक के सभी कार्याें को 30 अक्टूबर तक पूर्ण उनके पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंनें इस कार्य में किसी भी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतने के निर्देष दिये।

उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस योजना में व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्यो को समय पर पूर्ण करावें एवं कार्यो पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंने इस योजना में कार्यो में देरी नहीं करने की हिदायत दी एवं समय पर अनुषंषित कार्यो को पूर्ण करानें पर जोर दिया। उन्होंने अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिये कि एमपी व एमएलए लेड मे स्वीकृत कार्यो, उनकी तकनीकी स्वीकृति, वित्तीय स्वीकृति, कार्य चालू करने एवं पूर्ण करने की तिथि सहित पूरी सूचना प्रस्तुत करें। उन्होंने इस योजना में नई गाईड लाईन के अनुरूप कार्य कराने पर जोर दिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने बैठक में सांसद स्थानीय एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के वर्षवार कार्यो की स्वीकृति एवं पूर्ण हुए कार्यो की प्रगति से अवगत कराया।

अधिषाषी अभियंता जिला परिषद ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की वर्ष वार प्रगति की जानकारी दी।

----000----

मनरेगा में श्रमिकों के खातों का आधार सीडिंग शत्-प्रतिषत करावें - जिला कलक्टर

बकाया दायित्वों का भुगतान शीघ्र ही करने के निर्देष दिये

जैसलमेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे महानरेगा में श्रमिकों के खातों का शत्-प्रतिषत आधार सीडिंग करावें। उन्होंनंे आधार कन्सेन्ट बैंक प्रगति की समीक्षा की एवं विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इसके लिए बैंकर्स अधिकारियों के साथ बैठक कर शत्-प्रतिषत खातों को आधार आधारित लिंकेज कराने की कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर मीना ने कलक्टेªट सभागार में आयोजित मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे महानरेगा पर श्रमिकों के नियोजन में बढोतरी लाने के साथ ही बकाया दायित्वों का भुगतान पूर्ण कराने के निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव के साथ ही विकास अधिकारी एवं अन्य कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थें।

समय पर करें श्रमिको को भुगतान

उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे श्रमिकों को समय पर भुगतान करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि श्रमिकों को किसी भी सूरत में देरी से भुगतान न हो इस बात का विकास अधिकारी विषेष ध्यान रखें एवं विलम्ब होने पर संबंधित से क्षतिपूर्ति राषि का भुगतान करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे समीक्षा के दौरान विकास अधिकारी सांकडा को निर्देष दिये कि वे महानरेगा में विभिन्न बिन्दुओं पर विषेष ध्यान देकर प्रगति लावें ताकि जिले की रैंकिंग में बढोतरी हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना में अक्टूबर तक हो सभी आवासों का निर्माण

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुए आवासों में से 70 प्रतिषत आवासों की तृतीय किष्त सितम्बर के अन्त तक एवं शेष रहे 30 प्रतिषत आवासों की तृतीय किष्त अक्टूबर के अन्त तक जारी करने के सख्त निर्देष दिये। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि सभी आवास अक्टूबर माह के अन्त तक पूर्ण हा े जावें।

उन्होंने विकास अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि वे वर्ष 2017-18 में जितने आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है उनकी सितम्बर माह के अन्त तक स्वीकृति जारी करा दें एवं इन कार्यो को तीव्र गति से कराते हुए नवम्बर माह तक पूर्ण कराने पर जोर दिया। वहीं आदर्ष आवास के रूप में उनको विकसित कर उनके वहां शौचालय निर्माण करने एवं बिजली के कनेक्षन कराने पर भी बल दिया। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि यह फ्लेगषिप योजना है इसलिए सभी अधिकारी इसमें विषेष रूचि दिखाकर कार्यो को समय पर पूरा करें।

शत् प्रतिषत बीपीएल परिवार हो लाभान्वित

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि जितने भी बीपीएल परिवार है उन सभी को महानरेगा के तहत अपना काम अपना खेत योजना में कार्यो की स्वीकृति करने, टांका निर्माण एवं पषुबाडा स्वीकृति जारी करावें।

इन्होंनें दी जानकारी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी भार्गव ने बैठक में विकास अधिकारियों को महानरेगा के तहत अपूर्ण कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण कराने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महानरेगा के तहत 1745 कार्य चल रहें है जिन पर 25496 श्रमिक कार्यरत है। उन्होंनें बैठक के दौरान विलंबित भुगतान, बकाया दायित्वों, आधार सीडिंग, जाॅब कार्ड सत्यापन, जियो टेगिंग की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला।

----000----

बाड़मेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरी



बाड़मेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरी
बाड़मेर, 13 सितंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरी है। आमजन एवं जन प्रतिनिधियांे की सक्रिय भागीदारी से जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने वाले यह योजना सफल हो पाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत आयोजित जन प्रतिनिधियांे की एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि इस अभियान के जरिए जल संरक्षण मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना है। उन्हांेने कहा कि इसके तहत जल संरक्षण के कार्याें को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान को जन-जन का अभियान बनाते हुए इस प्रकार कार्य करें कि लक्ष्य के अनुरूप सफल हो सकें। उन्होंने अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियांे से कहा कि इस अभियान के तृतीय चरण का सर्वे संयुक्त रूप से किया जाए। उन्हांेने अभियान के तृतीय चरण का सर्वे कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने पंचायत समिति स्तर पर भी मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रशिक्षण आयोजित करवाने के निर्देश दिए। कार्यशाला मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे चिन्हित ग्राम पंचायतों के सरपंचांे, प्रधान एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे के साथ विभागीय अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह ने प्रोजेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण मंे रही कमियांे को दूर करते हुए जल संरक्षण के कार्याे को कार्य योजना मंे शामिल किया जाए। कार्यशाला के दौरान संभागियांे की ओर से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की गतिविधियांे की विस्तार से जानकारी देने के साथ योजना की क्रियान्विति से संबंधित शंका समाधान किया गया।

बूंद-बूंद बचाकर खेती करने के लिए किसान को मिलेंगे तीन लाख
बाड़मेर, 13 सितंबर। पानी की बूंद-बूंद बचाकर खेती को बढ़ावा देने के मकसद से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कृषि सिंचाई योजना शुरू की है। इस योजना का संचालन जलग्रहण विकास एवं प्रबंधन विभाग के माध्यम से किया जाएगा। इसके तहत किसानों को वाटर प्रबंधन, हाईब्रिड किस्मों का बीज खेत की मेड़बंदी तक का खर्चा दिया जाएगा। एक किसान इन कार्यों के लिए अधिकतम तीन लाख रुपए तक की मदद ले सकेगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि किसानांे को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत अपने खेत मंे टांका, तलाई, मेड़बंदी, फलदार जैविक खेती आदि कार्यों के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। एक हैक्टेयर में फलदार खेती, फसलों के बीज आदि के लिए अधिकतम 30 हजार एवं बारिश के पानी के प्रबंधन के लिए तीन लाख तक की सहायता का प्रावधान किया गया है। उनके मुताबिक स्वीकृत राशि में किसान को 5 से 10 फीसदी तक हिस्सा राशि जमा करानी होगी। एससी-एसटी के किसान को पांच प्रतिशत सामान्य श्रेणी के किसान को 10 फीसदी हिस्सा राशि जमा करानी होगी। योजना के अनुसार, स्कीम में प्रत्येक ब्लॉक 225 लाख रुपए का बजट जारी किया जाएगा। गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक में किसानों को मांग के अनुसार सिंचाई में पानी बचाने की इकाई स्थापित करने एवं अन्य कार्यों के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए ब्लॉक क्षेत्र में आवंटित बजट कम पड़ने पर कृषि विभाग की ओर से संचालित अन्य योजना अथवा मनरेगा में बजट स्वीकृत किया जाएगा।

सरपंच को करना होगा आवेदनः प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चयन के लिए सरपंच की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तर पर 10 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। किसान को कमेटी अध्यक्ष को आवेदन करना होगा। कमेटी की मीटिंग में किसान के आवेदन पर चर्चा की जाएगी। इसके आधार पर वाटर सैड विभाग के जेईएन के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कर बजट आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पालनहार योजना का भुगतान एक सप्ताह में करने के निर्देश
बाड़मेर,13 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि पालनहार योजना में लंबित भुगतान को एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें।

निदेशक डॉ. समित शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि पालनहारों का बायोमैट्रिक सत्यापन फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के अध्ययन प्रमाण-पत्र विद्यालयों से आ गए हैं, उन्हें नए पालनहार पोर्टल से तत्काल जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि 2 लाख 25 हजार बच्चे पालनहार योजना से जुड़े हैं, जिनका पालन-पोषण एवं शिक्षा की व्यवस्था इस योजना से होती है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 13 सितंबर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में होगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

प्रभारी मंत्री गोयल 23 को योजनाआंे की समीक्षा करेंगे
बाड़मेर, 13 सितंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 23 सितंबर को बाड़मेर जिला मुख्यालय विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

निजी सहायक दुर्गासिंह ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री 22 सितंबर को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 5.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे जेतारण के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।

रामसर एवं गडरारोड़ मंे स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला कल
बाड़मेर, 13 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने एवं पंचायत समिति स्तर पर अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए रामसर एवं गडरारोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे रामसर पंचायत समिति मुख्यालय एवं दोपहर 3.30 बजे गडरारोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर सभागार मंे स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला का आयोजन होगा। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे, ब्लाक स्तरी अधिकारियांे, पंचायत प्रारंभिक अधिकारियांे एवं ग्रामसेवकांे को आमंत्रित किया गया है।