सोमवार, 11 सितंबर 2017

जैसलमेर अवैध शराब बेचने वालोे के खिलाफ कार्यवाही एक गिरफ्तार

 
 जैसलमेर अवैध शराब बेचने वालोे  के खिलाफ कार्यवाही एक गिरफ्तार       


अवेैध शराब अपने कब्जा के खिलाफ पुलिस ने छेड रखा है, अभियान
    ज्गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला, जैसलमेर के आदेशानूसार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगो की ज्यादा से ज्यादा गिरफतारी करने के आदेश प्रसारित किये गये है। जिस पर श्री मुलाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय पुलिस जाब्ता ने दिनांक 10.09.17 को दौराने हल्का गस्त के मुखबिर ईतलानूसार सरहद मेहराजोत से मुलिजम रूगनाथसिंह पुत्र विजयसिंह राजपूत नि0 मेहराजोत को गिरफतार कर उसके कब्जा से देशी मदिरा शराब ढोला मारू के 132 पव्वे व 24 बोतल बीयर  बरामद की जाकर के मुलजिम को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज करवाया, जिसमें बाद अनुसंधान व बरामदगी के मुलिजम रूगनाथसिंह को दिंनाक 11.09.17 को पेश अदालत किया गया । 

जैसलमेर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक आज

जैसलमेर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक आज 
राज्य योग निरीक्षक भागीरथ पुरुषार्थी लेंगे बैठक 

जैसलमेर।  पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक  मंगलवार 12 सितम्बर 2017 को सवेरे 7:30 बजे स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में आयोजित की जाएगी । पतजंलि योग समिति के जिलाध्यक्ष चूनी लाल पंवार ने बताया की  पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प से राज्य योग निरीक्षक भाई भागीरथ पुरुषार्थी जैसलमेर की पावन धरा पर पधार रहै है । जिलाध्यक्ष पंवार ने पतंजलि के पांचों संगठनो के जिला प्रभारी, सहजिलाप्रभारी, योग प्रचारक, मीडिया प्रभारी,  तहसील प्रभारी,  प्रखंड प्रभारी, योगशिक्षक, सहयोग शिक्षक, कार्यकर्ता, और सभी योगनिष्ठ योगी भाई बहिन से अपील की हे की वह खुद व परिवार सहित ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधाकर  मीटिंग को सफल बनाये तथा अपने साथ ज्यादा से ज्यादा आमजनों को लाने का प्रयास करें एवं नियमित योगशिविर का रजिस्टर भी साथ में लायें। कार्यवाहक जिला संयोजक मनोज भाटिया ने कहा कि जो भाई बहिन योग प्रचारक बनना चाहते है वो अपने साथ बायोडाटा अवश्य लाएं उनका मौखिक व शारीरिक साक्षात्कार लिया जायेगा। योग प्रचारक की कार्यविधि के साथ साथ आगे के लिए मार्गदर्शित किया जाएगा ।

बाड़मेर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करेंगे ‘‘ब्लू व्हेल चौलेन्ज गेम’’ के खतरों के प्रति जागरूक



बाड़मेर,अवधिपार ऋण जमा कराने की योजना की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई
बाड़मेर, 11 सितंबर। केन्द्रीय सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों के ओवर ड्यू हुए ऋण को जमा कराने की तिथि 31 दिसंबर, 2017 तक बढ़ा दी गई है।

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि इस योजना से ऐसे ऋणियों एवं किसानों को फायदा होगा, जो किन्हीं कारणों से अपने ऋणों का समय पर नहीं चुका पाए थे। ऐसे किसानों के लिए एक मुश्त समझौता योजना लागू की थी और यह योजना 30 जून तक लागू थी। अब ऐसे किसान जो 31 दिसम्बर तक ऋण का चुकारा करेंगे उन्हें दो से 9 प्रतिशत तक ब्याज दर में फायदा मिलेगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि 30 जून के बाद ऐसे ऋणी जो अपने अवधिपार ऋण जमा करा चुके हैं तथा योजना के दायरे में आते हैं, उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में ऋण के अवधिपार होने की दिनांक से राशि चुकाने की दिनांक तक ऋण स्वीकृति पत्र में अंकित ब्याज दर या 10 प्रतिशत ब्याज दर, जो भी कम हो, साधारण ब्याज वसूल किया जाएगा। इस योजना से प्रदेश के लगभग 1 लाख 65 हजार किसानों को फायदा होगा और 300 से 400 करोड़ रुपये की किसानों को राहत मिलेगी। उन्हांेने बताया कि इस योजना के तहत वे सभी कृषि एवं अकृषि ऋण सम्मिलित किए गए हैं, जो कि एक अप्रेल, 2013 या इससे पहले ही अवधिपार हो चुके हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करेंगे ‘‘ब्लू व्हेल चौलेन्ज गेम’’

के खतरों के प्रति जागरूक

बाड़मेर, 11 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे ‘‘ब्लू व्हेल चौलेन्ज गेम’’ के खतरों के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता अभियान चलाएं।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस.के.जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार ने वाट्स एप, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम आदि को निर्देश देते हुए ब्लू व्हेल गेम को प्रतिबंधित कर दिया है। अतः इस गेम के खतरों से बच्चों को जागरूक करने के लिए सभी जिला सेवा प्राधिकरणों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पैरा लीगल वॉलंटियर, लीगल अवेयरनैस टीम, पैनल एडवोकेट्स, एनजीओ, एफटीएस सहित अन्य संबंधित व्यक्तियों के सहयोग से लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं। जैन ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और स्कूल प्रबन्धन का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अजमेर मुख्यमंत्राी के विशेष प्रयासों से मिली राहत जिले के 40 हजार परिवारों को मिलेगी शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर



अजमेर मुख्यमंत्राी के विशेष प्रयासों से मिली राहत

जिले के 40 हजार परिवारों को मिलेगी शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

स्वच्छता सम्मान दिवस समारोह मंगलवार को होगा सूचना केन्द्र में

अजमेर, 11 सितम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के विशेष प्रयासों से अजमेर जिले की एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। केन्द्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त अभियान में बेसलाईन सर्वे से वंचित परिवारों को भी अब प्रोत्साहन राशि देने के आदेश जारी कर दिये है। इस निर्णय से जिले के 40 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इन परिवारों कोे लगभग 50 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान हो सकेगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण करने के उपरान्त भी बेसलाइन सर्वे में नाम नहीं होने के कारण अजमेर जिले में लगभग 40,000 पात्रा परिवारों का शौचालय निर्माण हेतु देय प्रोत्साहन राशि का भुगतान अटका हुआ था। जिससे ग्रामीण जन परेशान थे। जिले की यह समस्या जब मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे की जानकारी में आयी तो उन्होंने स्वयं रूचि लेकर केन्द्र सरकार में उच्च स्तर पर विशेष प्रयास किये । मुख्यमंत्राी के प्रयासों के कारण वंचित परिवारों को बेसलाइन सर्वे में जोड़ने की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान कर दी है। इससे जिले के 40 हजार परिवारों को लाभ होगा। उन्हें 12,000 प्रोत्साहन राशि प्रति लाभार्थी की दर से लगभग 50 करोड़ रूपये का लम्बे समय से बकाया भुगतान होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रा के गरीब परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।

स्वच्छता सम्मान दिवस समारोह मंगलवार को होगा सूचना केन्द्र में

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मंगलवार 12 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र अजमेर के सभागार में मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले के सांसद राज्यसभा, मंत्राीगण, जिले के समस्त विधायक, समस्त प्रधान, समस्त जिला परिषद सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन सुश्री वंदना नोगिया करेगी। कार्यक्रम में पात्रा लाभार्थियों को आॅनलाईन भुगतान किया जाकर इस भुगतान प्रक्रिया का शुभारम्भ किया जाएगा एवं साथ ही स्वच्छता के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छताग्रहियों का सम्मान भी किया जाएगा।







युवाओं को रोजगार में राजस्थान होगा देश में अव्वल - डाॅ.यादव

श्रम,नियोजन, कौशल, उद्यमिता मंत्राी ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

अधिकारियों को दिए संवेदनशील होकर काम करने के निर्देश

कहा, लगातार तरक्की कर रहा है प्रदेश

अजमेर, 11 सितम्बर। राज्य के श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता तथा कारखाना व बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के मंत्राी डाॅ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। युवाओं को हुनरमंद बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में राजस्थान में शानदार कार्य हो रहा है। शीघ्र ही हम इस क्षेत्रा में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होंगे। उन्होंने श्रमिकों को राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए।

राज्य के श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता तथा कारखाना व बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के मंत्राी डाॅ. जसवंत सिंह यादव ने आज सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि राज्य के युवा रोजगार के क्षेत्रा में आगे बढ़े और आत्मनिर्भर बनें। इसके लिए राजस्थान राज्य आजीविका एवं कौशल विकास निगम के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। इसी तरह प्रत्येक माह लगने वाले रोजगार मेलों में भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारी यह प्रयास करें कि कोई भी हुनरमंद युवा किसी कारणवश रोजगार से वंचित ना रहे। इसके लिए स्थानीय एवं बाहरी सभी तरह की कम्पनियों से सम्पर्क साधा जाए। कैम्पस प्लेसमेंट से भी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा से लाभ निकलवाने के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाएं।

उन्होंने श्रम विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है। श्रमिकों को उनके पुत्रा, पुत्रियों के शिक्षण, विवाह एवं दुर्घटना बीमा सहित राज्य की सर्वाधिक लाभाकारी योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से भी जोड़ा गया है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अजमेर जिले का कोई भी पात्रा व्यक्ति इन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डाॅ. यादव ने कारखाना एवं बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के अधिकारियों कि उनके क्षेत्रा में आने वाले विभिन्न उद्यमों का प्रभावी निरीक्षण कर नियमों का पालन एवं श्रमिकों के हित सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सतत भागीदारी निभाएं। राजस्थान में युवाओं के उत्थान की दिशा में शानदार काम हो रहा है।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में 99 लाख 86 हजार के 9 विकास कार्य स्वीकृत
अजमेर, 11 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के अनुशंसा पर 99 लाख 86 हजार रूपए के 9 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि दयानन्द काॅलेज ब्यावर रोड अजमेर में एक बाॅस्केट बाॅल ग्राउंड निर्माण कार्य पर 7 लाख 26 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। जबकि अजमेर वाड़ संख्या 43 में तोपदड़ा मेन सड़क निर्माण कार्य पर 11 लाख 50 हजार रूपए, वार्ड संख्या 35 में मेयो लिंक रोड पर इन्द्रा दिक्षित के मकान से एस्केप चैनल की गली में सड़क निर्माण कार्य पर 6 लाख रूपए, वार्ड़ संख्या 34 में गूजर धरती में महिला स्नानगृह निर्माण कार्य पर 5 लाख रूपए, वार्ड संख्या 34 में संगम काॅलोनी में सड़क निर्माण कार्य पर 10 लाख 10 हजार रूपए, वार्ड संख्या 24 में कपिलनगर अजमेर में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 20 लाख रूपए, वार्ड संख्या 21 में संस्कार काॅलोनी में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 15 लाख रूपए, वार्ड संख्या 19 में मूलचंद हलवाई वाली गली से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 13 लाख रूपए एवं वार्ड संख्या 18 में सीसी रोड एवं नाले का निर्माण कार्य पर 12 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है।



औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 12 एवं 14 सितम्बर को
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन श्रीनगर में 12 तथा भिनाय में 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार में किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री. सी.बी.नवल ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र 12 सितम्बर को पंचायत समिति श्रीनगर एवं 14 सितम्बर को पंचायत समिति भिनाय के सभा भवन में प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में में उद्योग विभाग, राजस्थान वित निगम खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्याम से संबंधित, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, हस्तशिल्पियों के पंजीयन, बुनकरों के पंजीयन, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। इसमें सभी उद्यमी, बेरोजगार युवक, दस्तकार व बुनकर लाभान्वित हो सकते है।


उचित मूल्य की दुकानों की होगी दो स्तरों पर जांच - जिला कलक्टर
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उचित मूल्य की दुकानों की दो स्तरों पर जांच कराने के निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने कहा कि जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों की जांच कर दो स्तरों पर स्टाॅक का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। प्रथम स्तर पर पटवारी द्वारा तथा द्वितीय स्तर पर नायब तहसीलदार, तहसीलदार, जिला रसद अधिकारी, विकास अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षक एवं उपखण्ड अधिकारी स्तर पर की जाएगी। इसके अन्तर्गत एक सितम्बर को रिकाॅर्ड के अनुसार तथा मौके पर उपलब्ध सामग्री का मिलान कर भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जांच के दौरान निर्धारित प्रपत्रा में निरीक्षणकर्ता द्वारा समस्त सूचनाएं भरी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अजमेर जिले की चार तहसीलों अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद एवं पीसांगन का सैटलमेंट सर्वे कृत्रिम उपग्रह की सहायता से किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर ग्राउंड कंट्रोल यूनिट की स्थापना की जाएगी। उपग्रह के द्वारा तैयार किए गए मानचित्रा का अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से राजस्व नक्शे बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी आपकी बेटी योजना के लाभान्वितों को प्रोत्साहन की राशि जारी की जाए। अजमेर जिले में 279 नजूल सम्पत्तियों का निस्तारण किया जाए। उनमे से अजमेर में 207, किशनगढ़ में 52 तथा सरवाड़ में 20 नजूल सम्पत्ती है। रिजनल काॅलेज के पास निर्मित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट का उपयोग पूरी क्षमता के साथ करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। चैरसियावास से आने वाले नाले को एक सप्ताह में सिवरेज ट्रीटमंेट प्लाण्ट तक जोड़ेने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, जिला भामाशाह अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।







डीआरडीए भवन में संचालित होगा वन स्टोप सेन्टर
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में अपराजिता-वन स्टोप क्राइसिस मेनेजमेंट सेन्टर फोर वूमेन - सखी की प्रबंध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें सेंन्टर को डीआरडीए भवन में स्थित सीडीपीओ ब्लाॅक में अस्थायी रूप से संचालित करने के निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने कहा कि अपराजिता-वन स्टोप क्राइसिस मेनेजमेंट सेन्टर फोर वूमेन -सखी का संचालन अस्थायी तौर पर डीआरडीए भवन में खाली हुए सीडीपीओ ब्लाॅक में किया जाएगा। इससे पीड़ीत महिलाओं को राहत प्राप्त होगी। केन्द्र के संचालन के लिए प्राप्त निविदाओं को अनुमोदन के लिए निदेशालय स्तर पर भिजवाने के निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सुफियान चैहान, महिला एवं बाल विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा, सीडीपीओ श्री नितेश यादव उपस्थित थे।

जालोर ढाणियों एवं व्यक्तिगत उपभोक्ताओं तक जल्द नियमित बिजली सप्लाई चालू करें:कलक्टर सोनी



 जालोर ढाणियों एवं व्यक्तिगत उपभोक्ताओं तक जल्द नियमित बिजली सप्लाई चालू करें:कलक्टर सोनी
µजिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा सहित अन्य जरूरी सेवाओं की समीक्षा
जालोर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कहा कि विद्युत विभाग अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रा के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू करने के बाद अब दूरस्थ ढाणियों एवं व्यक्तिगत उपभोक्ताओं तक नियमित बिजली सप्लाई जल्द चालू करना सुनिश्चित करें। सोनी सोमवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य जरूरी सेवाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रा में बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता बीएल दहिया ने बताया कि जिले के सभी गांवों में मुख्य फीडर से सप्लाई प्रारंभ कर दी है। कलक्टर सोनी ने निर्देशित किया कि अब दूसरे चरण में ढाणियों एवं व्यक्तिगत कनेक्शनों को सुचारू कर जल्द से जल्द हर उपभोक्ता के घर नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को बरसाती पानी से टूटी सड़कों की मरम्मत कर सभी गांवों में शीघ्र सम्पर्क सुचारू ढंग से बहाल करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह तीन गांवों में सम्पर्क बहाल कर दिया। शेष गांवों में भी सड़क सम्पर्क जल्द सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

सोनी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों एवं स्वाइन फ्लू की आशंका के मध्यनजर सभी गांवों में पुनः एक राउंड स्क्रीनिंग कराकर एंटी लार्वा सहित अन्य एहतिहाती उपाय कर अगली बैठक में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें। महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद भरने के लिए रिक्त पदों का पुनः विज्ञापन निकालें। पूर्व में आवेदन करने वालों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं रखें। पुराने आवेदनों पर भी विचार करें और पात्रा होने पर नियुक्ति दें। उन्होंने कहा कि संबंधित अटल सेवा केन्द्रों पर विज्ञापन की प्रति चस्पा करें और रिक्त आवेदन पत्रा उपलब्ध कराएं।

कलक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जवाई बांध से पानी की निकासी की मात्रा एवं उस निकास से जालोर जिले में पड़ने वाले असर के संबंध में निरन्तर पाली के अधिकारियों से सम्पर्क रखते हुए जिला प्रशासन को अवगत कराते रहें। साथ ही अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त जिन बांधों में अभी तक तात्कालिक मरम्मत नहीं हुई है उसे शीघ्र पूरा करें।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने बताया कि आईसीटी लेब के भौतिक सत्यापन एवं आॅनलाइन शिक्षण को स्कूल की समय सारणी में शामिल करने के लिए सभी संस्था प्रधानों को निर्देश जारी कर दिए हैं। कलक्टर ने अगली बैठक में निर्देशों की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) को पिछले साल एवं इस वर्ष के नामांकन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि वास्तविक नामांकन बढ़ोतरी की समीक्षा की जा सके। साथ ही जागरूक की ढाणी स्कूल में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं होने के संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रमसा एडीपीसी को तीन अपूर्ण शादरे छात्रावासों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं निर्माण की प्रगति से अवगत कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उनकी ओर से दिए प्रमाण पत्रा के मुताबिक 30 सितम्बर से पहले काम पूरा हो जाए ।

अवैध बजरी खनन रोकने के लिए चलेगा अभियान

जिले में अवैध बजरी खनन एवं अधिक राॅयल्टी वसूलने की मिल रही शिकायतों के संबंध में कलक्टर सोनी ने कहा कि खनन विभाग पुलिस एवं परिवहन विभाग से समन्वय कर सप्ताह में कम से कम एक बार सघन अभियान चलाएं। अगले सोमवार को होने वाली बैठक में इसकी प्रगति से अवगत कराना होगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए जिससे जिले में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा नहीं हो सकी। बैठक में उप वन संरक्षक अनिता, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

दो दिवसीय रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन जयपुर में 19 व 20 को
जालोर, 11 सितम्बर। जालोर, पाली व सिरोही जिलों के रक्षा पेंशनरों व डिफेंस सिविलियन्स की पेंशन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए 19 व 20 सितम्बर को जयपुर में दो दिवसीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.एस.भाटी ने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर करण सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जालोर, सिरोही व पाली व उसके आस-पास के क्षेत्रों में निवास कर रहे रक्षा पेंशनरों तथा डिफेंस सिविलियन्स की पेंशन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए कन्ट्रोलर जनरल अकाउन्ट्स नई दिल्ली द्वारा 19 व 20 सितम्बर को प्रातः 10 बजे सप्त शक्ति आॅडिटोरियम, साउथ वेस्टर्न कमाण्ड जयपुर में दो दिवसीय पेंशन अदालत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी रक्षा पेंशनर्स जिन्हें उनकी पेंशन से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हैं वे निर्धारित प्रारूप में दस्तावेजों की प्रतियों के साथ हिन्दी या अंग्रेजी में अपना आवेदन आर के राजपूत, अदालत अधिकारी डीपीडीओ कार्यालय ए-82 उर्मिला मार्ग, अनुमान नगर वैशाली नगर जयपुर-30200 को भिजवाये। उन्होंने पेंशनरों से अनुरोध किया है कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ निश्चित तिथि को प्रातः 8.30 बजे पेंशन अदालत में भाग लेवें।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 11 सितम्बर। जालोर शहर में 12 सितम्बर मंगलवार को 11केवी शिवाजी नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 से प्रातः 10 बजे बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि जालोर शहर में 12 सितम्बर मंगलवार को नवरात्रा पर्व को देखते हुए विद्युत रख-रखाव व मरम्मत का कार्य किया जायेगा जिसके कारण 11 केवी शिवाजी नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रा की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे बाधित रहेगी।

---000---